Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 21, 2024 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 422 अंक टूटा, निफ्टी 23400 के नीचे हुआ बंद, अदाणी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 168.60 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:US कोर्ट में अदाणी पर लगे आरोपों से बाजार में निराशा देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरकर बंद हुए। मेटल, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादागिरावट रहा। PSE, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 422.59  अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्

 Stock Market Live Updates:UPL का शेयर आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। दरअसल UPL को लेकर आज दो खबरें हैं। पहला राइट्स इश्यू और दूसरा एडवांटा डील को लेकर।
Stock Market Live Updates:UPL का शेयर आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। दरअसल UPL को लेकर आज दो खबरें हैं। पहला राइट्स इश्यू और दूसरा एडवांटा डील को लेकर।
NOVEMBER 21, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

US कोर्ट में अदाणी पर लगे आरोपों से बाजार में निराशा देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, रियल्टी को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरकर बंद हुए। मेटल, एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रहा। PSE, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

dani Enterprises, Adani Ports, SBI Life Insurance, Britannia Industries और SBI निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Power Grid Corp, UltraTech Cement, Hindalco Industries, Tata Steel और Grasim Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटा है।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एनर्जी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटे। वहीं रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी चढे। जबकि आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 168.60 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 21, 2024 / 3:13 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

    वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800 पर रजिस्टेंस और 23,300 पर सपोर्ट है। 23,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,420 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 23,350 और उसके बाद अगला लक्ष्य 23,300 पर रखें। आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,600 पर सपोर्ट है। 51,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 50,400 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 50,100 और उसके बाद 49,600 होना चाहिए।

      NOVEMBER 21, 2024 / 2:55 PM IST

      GOLDMAN SACHS ON INDIA: निफ्टी 50 के लिए 3 महीने का लक्ष्य 24,000

      भारतीय बाजार पर गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि 2024 में MSCI इंडिया अर्निंग ग्रोथ 12% अनुमान है। 2025 में MSCI इंडिया अर्निंग ग्रोथ 13% अनुमान है जबकि 2026 में MSCI इंडिया अर्निंग ग्रोथ 16% अनुमान है। गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी 50 के लिए 3 महीने का लक्ष्य 24,000 पर रखा है। जबकि निफ्टी 50 के लिए 12 महीने का लक्ष्य 27,000 पर रखा है।

        NOVEMBER 21, 2024 / 2:50 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Enviro Infra Engineers IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट में प्रीमियम रॉकेट

        घरेलू स्टॉक में भारी गिरावट के बावजूद आईपीओ खुलने से पहले एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की ग्रे मार्केट में सेहत काफी तगड़ी दिख रही है। इसका 650 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से यह 27 रुपये यानी 18.24 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। एक दिन पहले यह 32 रुपये यानी 21.62 फीसदी की जीएमपी पर था।

          NOVEMBER 21, 2024 / 2:42 PM IST

          Stock Market Live Updates:TVS MOTOR ने लॉन्च की TVS IQUBE के 3 वेरिएंट

          कंपनी ने नेपाल में नई 2.2 KWH TVS IQUBE के 3 वेरिएंट लॉन्च की है।

            NOVEMBER 21, 2024 / 2:42 PM IST

            Stock Market Live Updates:NATCO PHARMA ने नई दवा के लिए US FDA में अर्जी दी

            नई दवा के लिए US FDA में अर्जी दी है। ओरल सॉल्यूशन के लिए EVRYSDI (Risdiplam) दवा की अर्जी दी है। रीढ़ और मांसपेशियों से जुड़े दर्द की दवा के लिए ANDA अर्जी दी है।

              NOVEMBER 21, 2024 / 1:53 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Indian Hotels पर जेफरीज की राय

              विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इंडियन होटल्स का मैनेजमेंट FY30 तक निरंतर ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए मजबूत लक्ष्य लेकर चल रहा है। कंपनी ने पिछले दिशा-निर्देशों को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिससे नए लक्ष्यों को लेकर भरोसा बढ़ा है। कंपनी का लक्ष्य है कि FY30 तक हर सप्ताह औसतन एक नया होटल खोला जाए।

                NOVEMBER 21, 2024 / 1:33 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:कंपनी सभी कानूनी नियमों का पालन करती है- अदाणी ग्रुप

                US कोर्ट में लगे आरोप पर अदाणी ग्रुप की सफाई में कहा कि कंपनी सभी कानूनी नियमों का पालन करती है। मामले में संभावित कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा। US कोर्ट में लगे आरोप आधारहीन है।

                  NOVEMBER 21, 2024 / 1:27 PM IST

                  Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50300, 50500 और 50800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50000, 49800 और 49500 के स्तर पर नजर आये।

                    NOVEMBER 21, 2024 / 1:12 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: पेटीएम पर बर्नस्टीन की राय

                    इंटरनेशनल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पर अपने बुलिश रुख को दोहराया है। बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 23 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम पर चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है, जो फर्म के सरवाइवल रिस्क्स के बारे में चर्चा से फर्म के लिए बुल एंड बियर केस सिनेरियो की चर्चा में बदल गया है।

                      NOVEMBER 21, 2024 / 1:05 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                      वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800 पर रजिस्टेंस और 23,300 पर सपोर्ट है। 23,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,420 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 23,350 और उसके बाद अगला लक्ष्य 23,300 पर रखें। आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,600 पर सपोर्ट है। 51,000 के स्टॉप-लॉस के साथ 50,400 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 50,100 और उसके बाद 49,600 होना चाहिए।

                        NOVEMBER 21, 2024 / 12:44 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की बाजार पर राय

                        जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,100 पर रजिस्टेंस और 23,200, 22,500 पर सपोर्ट है। निफ्टी को 23,500 से नीचे बेचें, 23,750 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,200 का लक्ष्य रखें।विज्ञान सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,800, 51,300 पर रजिस्टेंस और 49,800, 49,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 49,800 से नीचे बेचें, 50,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,000 का लक्ष्य रखें।

                          NOVEMBER 21, 2024 / 12:31 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                          सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000, 24,300 पर रजिस्टेंस और 23,300, 23,000, 22,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 28 नवंबर की एक्सपायरी के लिए 215 रुपये पर 23,500 कॉल और 218 रुपये पर 23,500 पुट खरीदकर निफ्टी में लॉन्ग स्ट्रैडल रणनीति पर काम कर सकते हैं। MTM के 4,500 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाया जा सकता है, 19,266 रुपये के अधिकतम लाभ के टारगेट के साथ एक्सपायरी तक पोजीशन को होल्ड करें या MTM के 4,500 रुपये पार करने पर बुक करें।

                            NOVEMBER 21, 2024 / 12:21 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप कंपनियों की मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपये कम हुई

                            US कोर्ट में गौतम अदाणी के खिलाफ आरोप तय होने से अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन में 20 परसेंट का लोअर सर्किट लगा है। साथ ही अदाणी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट और ACC भी 11 से 15% फिसले है। उधर अदाणी ग्रीन की सब्सिडियरी ने डॉलर बॉन्ड का इश्यू वापस लिया है। आज की गिरावट में अदाणी ग्रुप कंपनी की मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपये कम हुई। इसमें ADANI ENT, ADANI PORTS का मार्केट कैप ज्यादा गिरा है।

                              NOVEMBER 21, 2024 / 12:02 PM IST

                              TRAI SEPT DATA: टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर में 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक गंवाए

                              TRAI से सितंबर महीने का सब्सक्राइबर डाटा जारी किया है जिसके मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर में 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक गंवाए। AIRTEL ने सितंबर में 14 लाख ग्राहक गंवाए जबकि VODA-IDEA ने सितंबर में 15 लाख ग्राहक गंवाए है। वहीं JIO ने सितंबर में करीब 79 लाख ग्राहक गंवाए है। इन सबके मुकाबले में BSNL ने सितंबर में 8 लाख ग्राहक जोड़े है।

                                NOVEMBER 21, 2024 / 11:55 AM IST

                                Stock Market Live Updates: UPL पर HSBC की राय

                                HSBC ने एग्रोकेमिकल सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। HSBC का कहना है कि UPL का राइट्स इश्यू करीब आ रहा है और बोर्ड ने इसकी शर्तों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा Advanta में प्राइवेट इक्विटी निवेश को HSBC ने एक अच्छी खबर बताया है। राइट्स इश्यू और यह निवेश UPL के कर्ज को कम करने और इसके मूल्यांकन को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम हैं।

                                  NOVEMBER 21, 2024 / 11:38 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि ICICI लोम्बार्ड अपनी Q4 की कंबाइंड रेशियो गाइडेंस 101.5% को हासिल करने के ट्रैक पर है। हालांकि, लंबे समय तक चलने वाली पॉलिसियों को लेकर अगर कोई नियामकीय बदलाव होता है तो यह प्रभावित हो सकता है। कंपनी फिलहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर इन प्रभावों को कम करने के उपायों पर काम कर रही है, जो Q3 के अंत तक पूरे होने की उम्मीद है।

                                    NOVEMBER 21, 2024 / 11:23 AM IST

                                    MOODY’S ON ADANI GROUP: ADANI GROUP कंपनियों के लिए क्रेडिट निगेटिव

                                    मूडीज ने अदाणी ग्रुप के लिए कहा है कि US कोर्ट का वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप तय करना ADANI GROUP के लिए क्रेडिट निगेटिव है। ADANI GROUP के वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप तय होना ग्रुप के लिए क्रेडिट निगेटिव है।

                                      NOVEMBER 21, 2024 / 11:02 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:एडवांटा में 12.5% बेचेगी UPL, शेयर में बढ़त

                                      UPL ने सब्सिडियरी Advanta Enterprises में साढ़े 12% हिस्सेदारी बेचने के लिए अल्फावेब ग्लोबल से करार किया है। 35 करोड़ डॉलर में सौदा होगा । साथ ही कंपनी 360 रुपये प्रति शेयर के भाव पर राइट्स इश्यू से 3377 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

                                        NOVEMBER 21, 2024 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: NBCC को 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                        कंपनी को 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए ऑर्डर मिला है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए ऑर्डर मिला है।

                                          NOVEMBER 21, 2024 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Shriram Finance की मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को भी ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 4,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि श्रीराम फाइनेंस का मध्यम अवधि का लोन ग्रोथ 15-20% के दायरे में रहने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि अनुकूल आर्थिक माहौल के कारण यह 15% से अधिक की दर से अपने लोन बुक को बढ़ाने में सक्षम रही है। कंपनी का अनुमान है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) स्थिर रहेगा और 16% से अधिक का ROE बनाए रखा जाएगा।

                                            NOVEMBER 21, 2024 / 10:15 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:Mangal Compusolutionके शेयर की ₹45 पर हुई फ्लैट एंट्री

                                            मंगल कम्पूसॉलूशन के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 34 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 45 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 45.00 रुपये पर ही एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इसके बाद आईपीओ निवेशकों को एक और झटका तब लगा जब टूटकर यह 42.75 रुपये (Mangal Compusolution Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5 फीसदी घाटे में हैं।

                                              NOVEMBER 21, 2024 / 10:06 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:TCS पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                              मॉर्गन स्टेनली ने टीसीएस को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 4,660 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक, TCS के मैनेजमेंट ने डिमांड को लेकर सतर्कता जताई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में मजबूती भी देखी है। कंपनी का लक्ष्य 26-28% के EBIT मार्जिन बैंड को बनाए रखना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतर यूटिलाइजेशन, कर्मचारी पिरामिड, और रेवेन्यू प्रोडक्टिविटी में सुधार प्रमुख फैक्टर्स होंगे।

                                                NOVEMBER 21, 2024 / 9:53 AM IST

                                                INDIAN BANKS ON ADANI GROUP: ADANI GROUP पर PSBs का 88,100 करोड़ रुपये का एक्सपोजर

                                                भारतीय PSU बैंकों का एक्सपोजर 88,100 करोड़ रुपये है। ADANI GROUP पर PSBs का 88,100 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। कुल कर्ज में PSU बैंक का एक्सपोजर 36.5% पर रहा।

                                                  NOVEMBER 21, 2024 / 9:50 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:ADANI GREEN ने प्रस्तावित डॉलर डोमिनेटेड बॉन्ड वापस लिया

                                                  प्रस्तावित डॉलर डोमिनेटेड बॉन्ड वापस लिया है। कंपनी ने US कोर्ट में डेवलपमेंट को देखते हुए फैसला लिया है। US कोर्ट ने बोर्ड सदस्यों पर आरोप लगाए हैं।

                                                    NOVEMBER 21, 2024 / 9:39 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:फंड फ्लो एक्शन

                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 19 नवंबर को 3,411 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,783.89 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

                                                      NOVEMBER 21, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Market Open: सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 23400 के नीचे खुला

                                                      सेंसेक्स 425.83 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 77,152.55, के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 156.50 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 23,362.00. के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      Tech Mahindra, TCS, Hindalco, Bharti Airtel, HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं एसबीआई, NTPC, Dr Reddy's Labs, Britannia और ONGC निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

                                                        NOVEMBER 21, 2024 / 9:05 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 71.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 77,649.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 200.15 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 23,718.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          NOVEMBER 21, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हाल ही में आई गिरावट के बाद बाजार आज थोड़ा ऊपर बंद हुआ। शुरुआती बढ़त और कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में सकारात्मक रुख के बावजूद, कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में आई तेज बिकवाली ने सारी बढ़त को खत्म कर दिया। सेक्टोरल रुझान मिलेजुले रहे। रियल्टी, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि मेटल और एनर्जी लाल निशान में बंद हुए। उतार-चढ़ाव के बीच ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 0.50 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं।

                                                          निफ्टी की चाल दर्शाती है कि मंदी के दौर में बाजार पर मंदड़ियों का बोलबाला है, जो हर उछाल को शॉर्ट करने के मौके के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इंडेक्स के लिए "उछाल पर बिकलावी" के रुख को तब तक बनाए रखने की सलाह होगी जब तक कि बाजार के रुख में बदलाव की पक्की पुष्टि न हो जाए। इस समय बाजार में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं।

                                                            NOVEMBER 21, 2024 / 8:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            HDFC बैंक के चलते एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक 200 DMA को होल्ड कर रहा है, ऊपर ट्रेड कर रहा है। पहला सपोर्ट 50,400-50,500 (मंगलवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,000-50,100 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 50,900-51,000 (मंगलवार का हाई) पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,250-51,400 (ऑप्शन के मुताबिक)पर है। वहीं निफ्टी बैंक में दोनों तरफ की ट्रेड के लिए तैयार रहें। 150-200 अंक का स्विंग पकड़ने की कोशिश करें।

                                                              NOVEMBER 21, 2024 / 8:52 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,575-23,625 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,732-23,780 (ऑप्शन जोन, मंगलवार का हाई) पर है। वहीं पहला ट्रेड- जहां रैली फेल हो वहां बेचें और स्टॉपलॉस 23,780 पर रखें। पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (मंगलवार को हाई) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 23,330-23,400 (ऑप्शन जोन) पर है। सिर्फ और सिर्फ तभी खरीदें जब 23,400 होल्ड हो, उसके लिए 23,330 पर स्टॉपलॉस लगाए। सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। पोजीशन कम रखें, जल्द मुनाफा भी वसूलें।

                                                                NOVEMBER 21, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                Global Market:NVIDIA के Q3 नतीजे

                                                                कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 3508 करोड़ डॉलर पर रही है जबकि इसके 3316 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान लगाया गया था। जबकि Q4 में $3750 करोड़ आय का अनुमान लगाया गया है। Q3 में अकाउंट रिसीवेबल्स करीब दो गुना हुए। जनवरी 2024 के $1000 करोड़ से बढ़कर $1760 करोड़ पर रहा।

                                                                  NOVEMBER 21, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कारोबारी सत्र के अधिकांश भाग में बुल्स कमांडिंग स्थिति में रहे। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम घंटों में आई अचानक गिरावट (भू-राजनीतिक झटके) ने बाजार की अधिकांश बढ़त को साफ कर दिया और निफ्टी सिर्फ 64.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,518.50 पर बंद हुआ। 200DMA के आसपास, निफ्टी ने DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ट्रेंड रिवर्सल के लिए 23,800 से ऊपर एक मजबूत और टिकाऊ चाल जरूरी है। जबकि 23,300 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

                                                                    NOVEMBER 21, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                    Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                    एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 142.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 38,033.22 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.37 फीसदी गिरकर 22,604.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,716.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3,362.77 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      NOVEMBER 21, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:टेलीकॉम कंपनियों को SC से राहत

                                                                      टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। Cenvat credits मंजूरी से जुड़े दिल्ली HC के फैसले को बरकरार रखा है। इंडस टावर की देनदारी में `3700 करोड़ की कमी आएगी।

                                                                        NOVEMBER 21, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: डॉ रेड्डीज को US FDA से 7 आपत्तियां मिलीं

                                                                        डॉ रेड्डीज की मुश्किलें बढ़ी है। हैदराबाद के Bollaram API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से 7 आपत्तियां मिलीं है। 13 से 19 नवंबर के बीच प्लांट की जांच हुई थी।

                                                                          NOVEMBER 21, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:एडवांटा में 12.5% बेचेगी UPL

                                                                          UPL ने सब्सिडियरी Advanta Enterprises में साढ़े 12% हिस्सेदारी बेचने के लिए अल्फावेव ग्लोबल से करार किया है। 35 करोड़ डॉलर में सौदा होगा। साथ ही कंपनी 360 रुपये प्रति शेयर के भाव पर राइट्स इश्यू से 3377 करोड़ रुपये जुटाएगी।

                                                                            NOVEMBER 21, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ आज बाजार महाराष्ट्र और झारखंड के EXIT पोल पर करेगा रिएक्ट

                                                                            ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ आज बाजार महाराष्ट्र और झारखंड के EXIT पोल पर रिएक्ट करेगा।  फिलहाल गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है।  करीब 70 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन एशियाई बाजारों में दबाव दिख रहा है।  इधर अमेरिकी बाजारों में कल निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी । AI की मजबूत डिमांड से  NVIDIA का रेवेन्यू दो गुना बढ़ा है।

                                                                              NOVEMBER 21, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:19 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              19 नवंबर को उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 23,500 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। आज भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 77,578.38 पर और निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 23,518.50 पर बंद हुआ

                                                                                NOVEMBER 21, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।