Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 25, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 993 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,200 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहे सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। आज ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2-4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

Stock Market Highlights:महायुति की जीत से बाजार में जोश देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, PSE इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा जबकि रियल्टी, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में तेजी आई। वहीं फार्मा, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स

Stock Market Highlights:महायुति की जीत से बाजार में जोश देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:महायुति की जीत से बाजार में जोश देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
NOVEMBER 25, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर लेकर हुए बंद

महायुति की जीत से बाजार में जोश देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, PSE इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा जबकि रियल्टी, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में तेजी आई। वहीं फार्मा, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 992.74 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 24,221.90 के स्तर पर बंद हुआ।

ONGC, Shriram Finance, Bharat Electronics, Adani Enterprises और L&T निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं JSW Steel, Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra और Sun Pharma निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। आज ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2-4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

    NOVEMBER 25, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Updates:SHREE CEMENT पर रजिस्टरार ऑफ कंपनी की रिपोर्ट, कॉरपोरेट गवर्नेंस की गड़बड़ी नहीं

    सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक SHREE CEMENT पर रजिस्टरार ऑफ कंपनी की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में कॉरपोरेट गवर्नेंस की गड़बड़ी नहीं है। RoC की फाइंडिंग्स पर DG MCA रिपोर्ट सौंपेगा। बता दें कि I-T जांच के बाद MCA ने जांच के आदेश दिए थे।

      NOVEMBER 25, 2024 / 3:21 PM IST

      Stock Market Live Updates:अदाणी मामले में जांच की खबर को लेकर कोई जानकारी नहीं थी-TOTALENERGIES

      TOTALENERGIES ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अदाणी मामले में जांच की खबर को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। TotalEnergies की Adani Green में 19.75% हिस्सेदारी है जबकि TotalEnergies की Adani Total में 37.4% हिस्सेदारी है।

        NOVEMBER 25, 2024 / 2:55 PM IST

        Stock Market Live Updates: LKP Securities के रूपक डे की निफ्टी पर राय

        LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि पिछले 38 दिनों में निफ्टी में 3000 प्वाइंट का करेक्शन देखने को मिला। जबकि पिछले दो दिनों में निफ्टी में 1100 प्वाइंट की रैली देखने को मिली। इस रैली की स्ट्रेंथ दिखाती है कि रैली अभी जारी रह सकती है। शॉर्ट टर्म में तेजी बरकरार रह सकती है। लिहाजा जिनका निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन है उन्हें अपनी पोजीशन होल्ड करनी चाहिए। वर्तमान लेवल पर से आगे 24500 का रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ 23950 पर इसमें सपोर्ट दिख रहा है। कुछ दिनों तक इसमें कंसोलिडेशन दिख सकता है। उसके बाद एक अपवर्ड ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

          NOVEMBER 25, 2024 / 2:47 PM IST

          Stock Market Live Updates:दिल्ली में CNG, PNG के दाम बढ़ाने के आसार कम- सूत्रों

          सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दिल्ली में CNG, PNG के दाम बढ़ाने के आसार कम है । JAN में दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान संभव है। सरकार कंपनियों से कीमत का ब्रेकअप मांग सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिटेलर्स मोटी मार्जिन कमा रहे हैं। CNG, PNG कीमतों पर सरकार की पैनी नजर है।जनवरी में दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान संभव है। चुनाव तक CNG और PNG के दाम बढ़ने के आसार कम है।

            NOVEMBER 25, 2024 / 2:38 PM IST

            Stock Market Live Updates: सिटी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की राय

            रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को ‘buy’ की रेटिंग दी है। विश्लेषकों ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,530 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि शुक्रवार के बंद भाव से इस स्टॉक्स 21 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि शेयर के लिए रिस्क -रिवॉर्ड अनुकूल हो गया है। जिससे शेयर निवेश के नजरिए से अच्छा लग रहा है।सिटी ने रिलायंस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद जताई है जिसका मुख्य कारण चीन की घटती निर्यात प्रतिस्पर्धा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि टेलीकॉम सेगमेंट में जियो टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी और डेटा प्राइस को बढ़ाने के अवसरों से फायदा उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है।

              NOVEMBER 25, 2024 / 2:18 PM IST

              Stock Market Live Updates:आखिरी आधे घंटे में MSCI रीबैलेंसिंग

              MSCI की आज आखिरी आधे घंटे में रीबैलेंसिंग होगा। करीब 20 हजार करोड़ का इनफ्लो संभव है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक अकेले HDFC BANK में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हो सकती है। वोल्टास, एल्केम लैब, BSE समेत 5 शेयरों की MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में एंट्री करेगा।

                NOVEMBER 25, 2024 / 2:13 PM IST

                Stock Market Live Updates:LTIMINDTREE ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करार किया

                AI इनोवेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करार किया है। ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए AI इनोवेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का करार किया है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करार किया है।

                  NOVEMBER 25, 2024 / 1:54 PM IST

                  Stock Market Live Updates:SBI Card पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                  मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अक्टूबर में इसका स्पेंडिंग मार्केट शेयर काफी हद तक स्थिर रहा और करीब 15.8 फीसदी रहा। अक्टूबर के स्पेंडिंग आंकड़े बताता है कि कंपनी पर RBI के नोटिफिकेशन का असर अभी भी बना हुआ है।

                    NOVEMBER 25, 2024 / 1:36 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:महायुति की जीत पर मोतीलाल ओसवाल

                    मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हरियाणा और महाराष्ट्र इलेक्शन से BJP को बूस्ट मिला है। अब सरकार का फोकस कैपेक्स पर हो सकता है। पहली छमाही में सरकारी खर्च सालाना आधार पर फ्लैट रहे थे। चुनाव और रुरल स्पेंडिंग में रिकवरी से डिमांड सुधरेगा। शादियों के सीजन से भी डिमांड रिकवरी को बूस्ट मिलेगा। पिछले साल की तुलना में इस साल 30 फीसदी ज्यादा शादियां हैं।

                      NOVEMBER 25, 2024 / 1:22 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:पारस डिफेंस के शेयर में लगा 5% का अपरसर्किट

                      पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 25 नवंबर को अपर सर्किट लगा और शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 1,025 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक आधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम्स टेस्टिंग फैसिलिटी खोला है। यह भारत में अंतरिक्ष और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हाइपरस्पेक्ट्रल और दूसरे ऑप्टिकल सिस्टम्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए सबसे आधुनिक सेंटर बनने वाला है। इस साल अब तक इस शेयर में करीब 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

                        NOVEMBER 25, 2024 / 1:14 PM IST

                        Stock Market Live Updates: महायुति की महाजीत पर मैक्वायरी

                        मैक्वायरी का कहना कि सरकार हर महीने 1500 रुपए महिलाओं के खातों में डालती है। अब हर महीने 2100 रुपए महिलाओं के खातों में डालने का वादा किया गया है। 2019 के 59.3 फीसदी की तुलना में इस बार 65.2 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है। इसके चलते महाराष्ट्र का वित्तीय घाटा 3 फीसदी के लक्ष्य ऊपर जा सकता है। वित्तीय लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार को कैपेक्स घटाना होगा।

                          NOVEMBER 25, 2024 / 12:49 PM IST

                          Stock Market Live Updates:महायुति की महाजीत पर कोटक सिक्योरिटी

                          कोटक का कहना है कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र की जीत से सेटिंमेंट सुधरेंगे। अब मोदी सरकार का डेवलपमेंट एजेंडा आगे बढ़ेगा। इससे फिस्कल कंसोलिडेशन पर खास असर नहीं होगा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में सरकारी खर्च बढ़ने की उम्मीद है। अब नए रिफॉर्म के बजाय नीतियों को लागू करने पर फोकस होगा। बाजार के वैल्युएशन अब भी ज्यादा हैं। आगे अर्निंग ग्रोथ में और कटौती संभव है। सुस्त ग्रोथ, कमजोर कंज्प्शन और महंगाई बाजार के लिए बड़े रिस्क हैं। चुनावी जीत से थोड़े वक्त के लिए ही सही सेंटिमेंट पर सुधार मुमकिन है।

                            NOVEMBER 25, 2024 / 12:34 PM IST

                            Stock Market Live Updates:RVNL का शेयर 10% ऊपर

                            रेल विकास निगम लिमिटेड को ईस्टर्न रेलवे से 838 करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिलने से भी सपोर्ट मिला है। इसी के चलते रेलव विकास निगम के शेयर 10 फीसदी से अधिक उछल गए। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी कालीपहाड़ी और प्रधानखुटा के बीच 55.2 किमी में भूमि कार्य, पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम करेगी। यह काम तीन साल में पूरा करना है।

                              NOVEMBER 25, 2024 / 12:26 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:NTPC पर ब्रोकरेज की राय

                              विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 440 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिजली की मांग में तेजी, शाम के दौरान कमी और डेट से जुड़े लाभ के चलते यह स्टॉक आकर्षक दिख रहा है। उसने कहा स्टॉक में आगे तेज उछाल के लिए बहुत अधिक अभी फैक्टर्स नहीं हैं, लेकिन नीचे की ओर जाने का भी कोई कारण नहीं दिखता। शेयर अभी भी FY25 अर्निंग्स के 16x और EV/EBITDA के 10x पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुताबिक है।

                                NOVEMBER 25, 2024 / 12:22 PM IST

                                Stock Market Live Updates:सोने-चांदी में गिरावट

                                सोने-चांदी में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। MCX पर सोने में `1,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है जबकि MCX पर चांदी में 1,900रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।

                                  NOVEMBER 25, 2024 / 12:09 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ओबेरॉय रियल्टी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को भी इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 2,060 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट को अनुकूल आर्थिक माहौल के चलते मांग में मजबूती की उम्मीद है। ASP बढ़ोतरी से प्री-सेल्स ग्रोथ में इजाफा होना चाहिए। प्रोजेक्ट्स ने 3-4 सालों में 30-40% की ASP ग्रोथ देखी है। लक्जरी सेगमेंट पर इसका अधिक फोकस अभी भी बना हुआ है, जो मजबूत मार्जिन में मदद करता है

                                    NOVEMBER 25, 2024 / 11:56 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:इंफोसिस और टीसीएस पर आशीष क्याल बुलिश

                                    वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने मध्यम अवधि के लिए जगसनपाल फार्मा और इंफोसिस को खरीदने का सुझाव दिया है। मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जगसनपाल फार्मा की कीमतों ने पहले ही राउंडिंग बॉटम का ब्रेकआउट दे दिया है और वर्तमान में नेकलाइन जोन के फिर से टेस्ट कर रहा है, जबकि इंफोसिस ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक में खरीदारी के नए दौर का संकेत है।आशीष पूरे आईटी सेक्टर के लेकर बुलिश हैं। टीसीएस पर भी वे शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए तेजी का नजरिया रखते हैं। आशीष क्याल के मुताबिक निकट भविष्य में आईटीसी की कीमतें 485 रुपये से 460 रुपये के बीच कंसोलीडेट हो सकती हैं। उनका कहना है कि अभी आईटीसी से दूर रहने की सलाह होगी। स्टॉक में किसी खरीदारी के पहले कंसोलीडेशन का इंतजार कर लेना चाहिए।

                                      NOVEMBER 25, 2024 / 11:27 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: डीएलएफ पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्री-सेल्स 10-12% सीएजीआर की दर से बढ़ने की उम्मीद है। EBITA मार्जिन के उसे 36-38% तक विस्तार होने का अनुमान है। RoI फिलहाल में में 7.5% है और बिना किसी बदलाव के इसे 3-4 साल में डबल डिजिट होना चाहिए।

                                        NOVEMBER 25, 2024 / 11:10 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:ट्रैक्टर इंडस्ट्री पर HSBC की राय

                                        HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्री में से महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,390 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं उसने Escorts Kubota के शेयर को 'रेड्यूस' की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,180 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। HSBC ने कहा कि उसे बांधों और जलाशयों में पानी के ऊंचे स्तर और ला नीना के कारण वित्त वर्ष 25-27 के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री में मजबूत ग्रोथ की संभावना है।

                                          NOVEMBER 25, 2024 / 11:01 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:वैल्यूएशन अब भी हाई लेवल पर- प्रमोद गुब्बी

                                          Marcellus Investment Managers के प्रमोद गुब्बी ने बताया कि अभी मार्केट के लिए डाउनसाइड रिस्क ज्यादा दिख रहा है। इसका मतलब है कि मार्केट में गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि वैल्यूएशन (Valuation) अब भी ज्यादा है। उधर, कंपनियों की अर्निंग्स (Earnings) में जल्द उछाल आने की संभावना नहीं दिख रही। उधर, अमेरिका में अगर बॉन्ड यील्ड हाई बनी रहती है तो विदेशी निवेशकों के रुख में बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसे में हमें मार्केट की चाल बदलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

                                            NOVEMBER 25, 2024 / 10:46 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: सिटी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की राय

                                            रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को ‘buy’ की रेटिंग दी है। विश्लेषकों ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,530 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि शुक्रवार के बंद भाव से इस स्टॉक्स 21 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि शेयर के लिए रिस्क -रिवॉर्ड अनुकूल हो गया है। जिससे शेयर निवेश के नजरिए से अच्छा लग रहा है।सिटी ने रिलायंस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद जताई है जिसका मुख्य कारण चीन की घटती निर्यात प्रतिस्पर्धा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि टेलीकॉम सेगमेंट में जियो टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी और डेटा प्राइस को बढ़ाने के अवसरों से फायदा उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है।

                                              NOVEMBER 25, 2024 / 10:37 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: BitCoin में $10 हजार का निवेश बना $2048 करोड़

                                              क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक करीब 14 साल पहले बिटक्वॉइन के भाव 15 जुलाई 2010 को 0.04865 डॉलर पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 14 साल में यह 201106544.72% ऊपर उछलकर दो दिन पहले 23 नवंबर 2024 को 9,655.50 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 97,867.35 डॉलर के भाव पर है जो रिकॉर्ड हाई से 1.79 फीसदी डाउनसाइड है।

                                                NOVEMBER 25, 2024 / 10:30 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:सरकारी बैंकों में जोरदार उछाल

                                                सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला है। PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और SBI तीन से 4% उछले है। वही दूसरी सरकारी कंपनियों में OMCs, डिफेंस और रेलवे शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। BPCL और HPCL 5% उछले है।

                                                  NOVEMBER 25, 2024 / 10:16 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:NTPC पर Bernstein की राय

                                                  Bernstein ने एनटीपीसी को Outperform रेटिंग की राय दी है और लक्ष्य 440 रुपये का रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पावर डिमांड बढ़ने से कंपनी को फायदा मिलेगा। शाम के समय पावर शॉर्टेज और डेट कॉस्ट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा शेयर में तेजी के और ज्यादा लीवर्स नजर नहीं आ रहे। लेकिन, शेयर में गिरावट के और कारण भी नहीं दिख रहा। स्टॉक FY25 अर्निंग्स के लिए 16x पर ट्रेड कर रहा, EV/EBITDA 10x पर है।

                                                    NOVEMBER 25, 2024 / 9:52 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: फंड एक्शन

                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 22 नवंबर को 1200 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,722 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

                                                      NOVEMBER 25, 2024 / 9:52 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: अमेरिकी बाजार

                                                      शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही और सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मजबूत आर्थिक गतिविधि के आंकड़ों से राहत मिली है जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 426.16 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 44,296.51 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 20.63 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 5,969.34 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 31.23 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 19,003.65 पर पहुंच गया।

                                                        NOVEMBER 25, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Market Open:सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,200 के ऊपर खुला

                                                        महाराष्ट्र में BJP की जीत और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शानदार बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 1231.13 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 80,358.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 381.40 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24,275.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          NOVEMBER 25, 2024 / 9:04 AM IST

                                                          Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के ऊपर

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 908.45 अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 80,025.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 369.70 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 24,288.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            NOVEMBER 25, 2024 / 9:00 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक जल्द ही नया शिखर लगा सकता है। निफ्टी बैंक ने पूरी गिरावट में आउटपरफॉर्म किया है। शुक्रवार को निफ्टी बैंक 20 DEMA पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक को 500-1000 अंक ऊपर भी ले सकते हैं। हर छोटी गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। निफ्टी बैंक पर अब पोजीशनल SL 51,000 का होगा। 52,000 के ऊपर अगर निकले तो बारी काम शॉर्ट पूरा करेंगे।

                                                              NOVEMBER 25, 2024 / 9:00 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि 500 अंक के गैपअप पर क्या करें? पहले 15 मिनट कुछ भी नहीं करें। पहले 15 मिनट में कॉल लेंगे तो फंस सकते हैं। बाजार में मुनाफावसूली का इंतजार करें। एक बार मुनाफावसूली खत्म हो वहां पर खरीदारी करें। जहां भी खरीदारी करें, पहले घंटे का लो अब SL लगाएं। पोजीशनल लॉन्ग सौदों पर अब 24,000 का SL लगाएं (20 DEMA)। अगर आज बाजार हाई पर बंद हो तो बिंदास कैरी भी करें। 24,200-24,500 पर भारी कॉल राइटिंग है। इस एक्सपायरी में 24,800-25,000 भी संभव है।

                                                                NOVEMBER 25, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                                एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 8.30 बजे के आसपास गिफ्ट NIFTY 282.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 38,868.68 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी चढ़कर 23,014.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 19,249.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 3,275.41 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  NOVEMBER 25, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:दबाव में डॉलर इंडेक्स?

                                                                  इस बीच डॉलर इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है।डॉलर इंडेक्स 108 के स्तर के नीचे फिसला है। गिरावट के बाद भी लगातार 8वें हफ्ते तेजी रही। सितंबर 2023 के बाद 8वें हफ्ते डॉलर इंडेक्स में तेजी जारी रही थी।

                                                                    NOVEMBER 25, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:आज निफ्टी 300-400 अंकों की बढ़त पर खुल सकता है- राजेश पालवीय

                                                                    एक्सिस सिक्योरिटीज के तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजेश पालवीय ने कहा, "भाजपा की चुनावी जीत एनडीए सरकार के लिए पॉजिटिव सरप्राइज है और इससे बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया होने की संभावना है।"पलवीय को लगता है कि आज के कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में में निफ्टी में 300-400 अंकों की बढ़त देखने को मिलेगी, जिससे इंडेक्स 24,000 अंक से ऊपर जा सकता है। अगर यह तेजी बरकरार रहती है, तो निफ्टी तत्काल अवधि में 24,250-24,300 के स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद 24,300 से ऊपर की एग्रेसिव शॉर्ट कवरिंग इसे 100-डे मूविंग एवरेज की ओर ले जा सकती है। जिसके चलते इसका अगला टारगेट 24,700 हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में 24,400 को पार करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

                                                                      NOVEMBER 25, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:500 अंकों की बढ़त के साथ खुल सकता बाजार- अनुज सिंघल

                                                                      अनुज की राय है कि सोमवार को बाजार कम से कम 500 अंकों की बढ़त के साथ खुल सकता है। बाजार में अब करेक्शन खत्म हो गया है। बाजार अब सीधा ऑलटाइम हाई की तरफ बढ़ता दिखेगा। सोमवार को बाजार 24400-24500 पर खुल सकता है। ध्यान रखें कि बुल मार्केट में जब भी करेक्शन खत्म होता है को बाजार 3 हफ्ते भी नहीं लगते वापस ऑलटाइम हाई लगाने में। इस साल के दिसंबर में ही निफ्टी हमें ऑलटाइम हाई लगाता दिख सकता है। साल 2024 को हम वापस ऑलटाइम हाई पर समाप्त करेंगे। इस मार्केट में शॉर्ट करने की कोशिश मत करिए अब लॉन्ग रहिए।

                                                                        NOVEMBER 25, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:Elixir इक्विटीज के डायरेक्टर दीपन मेहता की बाजार पर राय

                                                                        दीपन मेहता का कहना है कि चुनाव नतीजें सेंटिमेंट को बेहतर करने वाले हैं। लेकिन अर्निंग ग्रोथ और हाई वैल्युएशन की चिंता अभी भी कायम है। ऐसे में बाजार में अभी भी सतर्क रहने की सलाह होगी। ट्रेडरों को उछाल पर बिकवाली की ही सलाह होगी। बाजार के कल के रिवर्सल के टिकने की संभावना नहीं है। ऐसा नहीं लगता है सिर्फ इन नतीजों की वजह से बाजार फिर से ऑलटाइम हाई पर चला जाएगा। अगले कुछ महीनों में बाजार में और बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है।

                                                                          NOVEMBER 25, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: महाराष्ट्र में महायुति की भारी जीत से बाजार गदगद

                                                                          महाराष्ट्र में महायुति की भारी जीत से बाजार गदगद हुआ। गिफ्ट निफ्टी में करीब 400 प्वाइंट का बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ही निफ्टी के 24300 के करीब खुलने के संकेत मिल रहे है। एशिया में भी रौनक है। अमेरिकी बाजार भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।

                                                                            NOVEMBER 25, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:क्रूड और सोने में मजबूती

                                                                            कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकला । यूक्रेन-रूस टेंशन बढ़ने से पिछले हफ्ते करीब 6 परसेंट भागा है। उधर सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ने से कॉमेक्स गोल्ड 2700 डॉलर के ऊपर निकला है।

                                                                              NOVEMBER 25, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:सेंसेक्स में JSW स्टील की जगह जोमैटो

                                                                              सेंसेक्स में JSW स्टील की जगह जोमैटो लेगा। वही BSE 100 इंडेक्स में जियो फाइनेंशियल, सुजलॉन एनर्जी, संवर्धन मदरसन, PB फिनटेक जैसे शेयर शामिल होगे। 23 दिसंबर से लागू बदलाव होगे।

                                                                                NOVEMBER 25, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।