Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर लेकर हुए बंद
महायुति की जीत से बाजार में जोश देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, PSE इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा जबकि रियल्टी, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में तेजी आई। वहीं फार्मा, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 992.74 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 24,221.90 के स्तर पर बंद हुआ।
ONGC, Shriram Finance, Bharat Electronics, Adani Enterprises और L&T निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं JSW Steel, Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra और Sun Pharma निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। आज ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2-4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।