Blue Star Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट की उठा-पटक के बीच ब्लू स्टार के शेयरों में बिकवाली की आंधी चली जिसमें यह 1% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अभी भी रेड जोन में हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इसे लेकर बुलिश है और इसकी कवरेज शुरू की है लेकिन अभी तो न्यूट्रल रेटिंग ही दी है। इसी वजह से निवेशकों ने अधिक जोश नहीं दिखाया। फिलहाल बीएसई पर यह 1.14% की गिरावट के साथ ₹1764.45 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.39% फिसलकर ₹1760.00 तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 9 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है।
Blue Star पर क्यों है Motilal Oswal फिदा?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जिक्र किया है कि ब्लू स्टार की देश के एयर कंडीशनर (AC) सेगमेंट में लगातार हिस्सेदारी बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2014 में यह 7% से उछलकर वित्त वर्ष 2025 में 14% पर पहुंच गया। अब कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक इसे 15% तक ले जाने का है। वहीं कॉमर्शियल रेफ्रिजेरेशन बिजनेस के मामले में यह लीडर है और डीप फ्रीजर्स और मॉड्यूल कोल्ड रूम में इसका 31% मार्केट पर कब्जा है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कंपनी की यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट रेवेन्यू कमजोर गर्मियों के चलते इस वित्त वर्ष 3% गिर सकता है लेकिन मांग में फुल रिकवरी के चलते वित्त वर्ष 2027 में 19% और वित्त वर्ष 2028 में 18% की रफ्तार से बढ़ सकता है। साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने ऑपरेटिंग मार्जिन के भी हाई-सिंगल डिजिट में होने का अनुमान जाहिर किया है जिसमें धीरे-धीरे सुधार होगा।
इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ब्लू स्टार का ध्यान अब हाई वैल्यू सेगमेंट्स की तरफ अधिक है। यह डेटा सेंटर्स, फैक्ट्रीज और कुछ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर नजर रखे हुए हैं जिसें अधिक प्रॉफिट और कैश फ्लो जेनेरेशन की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि हेल्दी ऑर्डर बुक के साथ-साथ वित्त वर्ष 2027 में 8.6% और वित्त वर्ष 2028 में 8.9% के सेगमेंट मार्जिन के साथ ब्लू स्टार का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच सालाना 15% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकता है।
ब्लू स्टार के लिए एक और अहम सेगमेंट प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इडस्ट्रियल सिस्टम्स (PEIS) भी है जिसकी वित्त वर्ष 2021-2025 में ओवरऑल रेवेन्यू में 4% और ओवरऑल ईबीआईटी में 8% हिस्सेदारी रही। हालांकि इस दौरान कंपनी का ईबीआईटी मार्जिन वित्त वर्ष 2021 में 15% से गिरकर वित्त वर्ष 2025 में 9% पर आ गया। मोतिलाल ओसवाल का अनुमान है कि PEIS सेगमेंट की रिकवरी को प्राइवेट कैपेक्स में सुधार के साथ-साथ हेल्थकेयर और डेटा सिक्योरिटी में मांग से स्पीड पकड़ेगी। ब्रोकरेज फर्म ने FY26-28 के दौरान रेवेन्यू के 10% की रफ्तार और मार्जिन के 11% से 13% तक पहुंचने का अनुमान है।
ब्लू स्टार के शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?
अभी ब्लू स्टार का शेयर वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित EPS के मुकाबले 48 गुना और वित्त वर्ष 2028 की अनुमानित ईपीएस के मुकाबले 38 गुना भाव पर है जबकि पिछले दस साल का औसत 46x रहा है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अभी यह काफी सही भाव पर मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने ब्लू स्टार की न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस ₹1,950 फिक्स किया है। हालांकि बुल केस में यह ₹2,240 तक चढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।