Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 26, 2024 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 106 अंक टूटा, निफ्टी 24,200 के नीचे हुआ बंद, ऑटो, पावर शेयर गिरे

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: 2 दिनों की तेजी के बाद  बाजार दायरे में कारोबार कर रहा और निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी आई। IT, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिराव

Stock Market LIVE Updates:हिताची एनर्जी पर नुवामा का कहना है कि इस पावर ग्रिड प्रोजेक्ट की वैल्यू 25,000 करोड़ रुपए संभव है।
Stock Market LIVE Updates:हिताची एनर्जी पर नुवामा का कहना है कि इस पावर ग्रिड प्रोजेक्ट की वैल्यू 25,000 करोड़ रुपए संभव है।
NOVEMBER 26, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

2 दिनों की तेजी के बाद बाजार दायरे में कारोबार कर रहा और निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी आई। IT, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Britannia Industries, Asian Paints, Shriram Finance, Bharat Electronics, Infosys निफ्टी के टॉप गेन रहें। वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, UltraTech Cement, Sun Pharma और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-1.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    NOVEMBER 26, 2024 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Updates:ऑटो और फार्मा में मुनाफावसूली

    ऑटो शेयरों में आज बिकवाली का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेढ़ परसेंट फिसला है। बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और आयशर 3% तक फिसले है। साथ ही फार्मा में भी दबाव दिख रहा है। वहीं FMCG और IT सेक्टर बाजार को सहारा दे रहे हैं। मैरिको और बाटा साढ़े तीन परसेंट से ज्यादा उछले है।

      NOVEMBER 26, 2024 / 3:20 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में जोरदार तेजी

      त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में आज 26 नवंबर को करीब 16 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 838.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, स्टॉक ने आज 885 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया।कंपनी की मजबूत ग्रोथ संभावनाओं के कारण इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।जुलाई-सितंबर तिमाही में त्रिवेणी टर्बाइन के शानदार प्रदर्शन ने शेयर के प्रति सेंटीमेंट को काफी हद तक मजबूत किया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड क्लोजिंग ऑर्डर बुक के साथ-साथ अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और EBITDA दर्ज किया।

        NOVEMBER 26, 2024 / 2:53 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी की निफ्टी पर राय

        YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी ने कहा कि 11 परसेंट के करेक्शन के बाद निफ्टी में जो रिकवरी आई है वह बड़ी साइजेबल है। दो दिनों में हमने तकरीबन 1000 प्वाइंट्स की रैली देखी। अब इस दो दिनों की रैली को इंडेक्स पचाने की कोशिश करेगा। इसकी वजह से हल्का सा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। इसमें ट्रेडिंग रेंज हल्का ऊपर की तरफ शिफ्ट हुई है। इसमें 23900 पर सपोर्ट दिख रहा है। मुझे लगता है इसमें हल्के कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी 24500 के ऊपर भी जाता हुआ नजर आ सकता है।

          NOVEMBER 26, 2024 / 2:44 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:SHILPA MEDICARE को Recombinant Human Albumin के फेज-3 ट्रायल के लिए मिली मंजूरी

          Recombinant Human Albumin के फेज-3 ट्रायल के लिए Subject Expert कमिटी से मंजूरी मिली है। Subject Expert कमिटी ने फेज-1 ट्रायल के नतीजे स्वीकार्य किए है।

            NOVEMBER 26, 2024 / 2:15 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52300, 52400 और 52500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52100, 52000 और 51,900 के स्तर पर एक्टिव नजर आये

              NOVEMBER 26, 2024 / 2:10 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:हिताची एनर्जी पर नुवामा की राय

              हिताची एनर्जी पर नुवामा का कहना है कि इस पावर ग्रिड प्रोजेक्ट की वैल्यू 25,000 करोड़ रुपए संभव है। कंसोर्शियम में हिताची का ऑर्डर 4000-6000 करोड़ रुपए हो सकता है। कंपनी का बैकलॉग ऑर्डर 8,910 करोड़ करोड़ रुपए है। अगले 24 से 26 महीने में मजबूत आय ग्रोथ संभव है। कंपनी को पावर ग्रिड से मिला पहला HVDC ऑर्डर है। कंपनी को आगे कई HVDC ऑर्डर की उम्मीद है। सरकार का 2023 तक 500 GW ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य है। इससे भी कंपनी को फायदा होगा।ब्रोकरेज ने हिताची एनर्जी इंडिया पर अपनी खरीद की सलाह को दोहराते हुए प्रति शेयर 16,500 रुपये का टारगेट दियाजो वर्तमान स्तर से 41.5 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।

                NOVEMBER 26, 2024 / 1:50 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Reliance Industries पर जेफरीज की राय

                ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में सालाना आधार पर सुधार की उम्मीद है। सिंगापुर GRM के बेहतर होने की उम्मीद इसलिए है क्योंकि 1 एमबीपीडी की क्लोजर की घोषणा की गई है, जिससे कंपनी को मुनाफे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा होम ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन एडिशन में जियो का मजबूत ट्रैक्शन इसे 5G मॉनेटाइजेशन के लिए अच्छी स्थिति में रखता है। 2025 में जियो की लिस्टिंग की संभावना दिख रही है। अक्टूबर में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन मजबूत रहा, लेकिन स्थायी सुधार में 2 तिमाही लग सकती है।

                  NOVEMBER 26, 2024 / 1:44 PM IST

                  Stock Market Live Updates:HCLTECH ने लॉन्च किया एंटरप्राइज डाटा सेक्योरिटी सर्विसेज

                  INTEL के साथ मिलकर एंटरप्राइज डाटा सेक्योरिटी सर्विसेज लॉन्च किया है।

                    NOVEMBER 26, 2024 / 1:21 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:मैक्वायरी ने क्यों दिया स्विगी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

                    मैक्वायरी ने इसकी कवरेज अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका 325 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इश्यू प्राइस से भी काफी नीचे है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसके ग्रोथ की गुंजाइश काफी शानदार है लेकिन मुनाफे का रास्ता काफी चुनौतियां भरा दिख रहा है।

                      NOVEMBER 26, 2024 / 1:10 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:BHEL, हिताची एनर्जी का पावर ग्रिड से करार, शेयर 8% भागा

                      हिताची में आज 8 परसेंट की तेजी आई है। दरअसल कंपनी का पावर ग्रिड के साथ रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन लाइन का करार हुआ है। इसमें BHEL भी शामिल है। कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन लाइन का करार किया है। गुजरात के खावड़ा, महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिंग स्टेशन बनेंगे। 800kV, 6,000 MW, 1,200 km HVDC का करार किया है।

                        NOVEMBER 26, 2024 / 12:51 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों पर क्या है गुरमीत चड्ढा की राय

                        गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार काफी ओवर शोल्ड था। उसके बाद अच्छी खबर के बाद इसमें जोरदार तेजी आई। लेकिन अब ये थोड़ा कंसोलीडेट करेगा। अब बाजार में रुझान चेंज हो सकता है। अब पोर्टफोलियो में ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़े शेयरों को जोड़ना होगा।डिफेंस शेयरों पर अपनी राय देते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि इस सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में पुराना फ्लेवर फिर वापस आ सकता है। इस सेक्टर में जिन कंपनियों की ऑर्डर पाइप लाइन और अर्निंग मजबूत होगी उनमें ही तेजी देखने को मिलेगी। डिफेंस सेक्टर में गुरमीत को जेन टेक्नोलॉजी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स काफी पसंद है। कैपिटल गुड्स शेयरों पर फोकस रहना चाहिए क्योंकि अब केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की तरफ से भी कैपेक्स पर फोकस बढ़ता दिख सकता है।

                          NOVEMBER 26, 2024 / 12:30 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:स्विगी पर क्या है यूबीएस की राय

                          यूबीएस ने ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए स्विगी की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 515 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं और यह अपने कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के मुकाबले करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। यूबीएस के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में जोमाटो के मुकाबले स्विगी मार्जिन और स्केल के अंतर को कम कर रही है। वहीं क्विक कॉमर्स में इसे शानदार संकेत दिए तो हैं लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।

                            NOVEMBER 26, 2024 / 12:10 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:L&T FINANCE ने Amazon Fin के साथ मल्टी ईयर करार किया

                            L&T FINANCE ने Amazon Fin के साथ मल्टी ईयर करार किया है। कंपनी ने लोन प्रोडक्ट ऑफर करने के लिए Amazon Fin के साथ मल्टी ईयर पार्टनरशिप करार किया है। कंपनी Amazon के ऐप और वेबसाइट पर लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी।

                              NOVEMBER 26, 2024 / 11:50 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री पर HSBC की राय

                              सितंबर 2024 में रिकवरी के बाद, अक्टूबर महीने में क्रेडिट कार्ड खर्च की ग्रोथ में गिरावट देखी गई। नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में इंडस्ट्री के स्तर पर सालाना आधार पर 54% की गिरावट आई। लेंडर्स, बढ़ते जोखिमों के चलते, नए कार्ड जारी करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री की 3 सबसे बड़ी कंपनियों ने 78% नए कार्ड जारी किए। SBI कार्ड के नेट कार्ड जारी करने की दर में सुधार।

                                NOVEMBER 26, 2024 / 11:27 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:रियल एस्टेट सेक्टर पर Jefferies की राय

                                ब्रोकरेज ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में रेजिडेंशियल मार्केट में तेजी देखी गई और बिक्री 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सेलिंग प्राइस 20% से अधिक बढ़ा, जिससे सूचीबद्ध कंपनियों को फायदा हुआ। दूसरी छमाही मेंबिक्री मूल्य 20% से अधिक बढ़ा, जिससे सूचीबद्ध कंपनियों को फायदा हुआ। बड़े और नए लॉन्च की योजना। FY25 के लिए लगभग 25% प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद। रियल्टी इंडेक्स अपने शिखर से 11% नीचे; कुछ स्टॉक्स में इससे भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल इस सेक्टर में हमारे टॉप पिक्स- गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), और DLF हैं।

                                  NOVEMBER 26, 2024 / 11:05 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:सरकार सिविलियन विमानों के लिए SPV गठित करेगी सरकार

                                  सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सरकार सिविलियन विमानों के लिए SPECIAL PURPOSE VEHICLE (SPV) बनाएगी। सिविलियन एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगा। सिविलियन विमानों पर SPV इकोसिस्टम तैयार करेगी। सूत्रों के मुताबिक SPV में HAL, NAL जैसी Cos की भागीदारी होगी। 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का लक्ष्य है। सिविलियन विमानों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

                                    NOVEMBER 26, 2024 / 10:55 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर पर Jefferies की राय

                                    सितंबर तिमाही के दौरान धीमी रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन का दबाव देखा गया। 12 में से 6 कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमानों से कम रहे। खास तौर से होनासा, डाबर (इन्वेंट्री में सुधार), नेस्ले (कमजोर वॉल्यूम) और ब्रिटानिया (मार्जिन में गिरावट) के नतीजों ने बाजार को निराश किया। शहरी मांग की कमजोर स्थिति स्टॉक्स पर दबाव डाल रही है। फिलहाल इस सेक्टर में हमारे टॉप पिक्स- कोलगेट, मैरिको, और GCPL हैं।

                                      NOVEMBER 26, 2024 / 10:41 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्रीज (MFI) पर HSBC की राय

                                      माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्रीज (MFI) लोन पर नई लिमिट्स से एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ में कमी आ सकती है। लोन पर नई लिमिट्स से क्रेडिट लागत बढ़ने की संभावना, खासकर निकट भविष्य में। उम्मीद है कि तीसरी तिमाही के दौरान सेक्टर में कुछ स्पष्टता देखने को मिलेगी। बैंकों के स्वामित्व वाले MFI लेंडर्स यहां बेहतर स्थिति में होंगे

                                        NOVEMBER 26, 2024 / 10:25 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों में तेजी

                                        जेपी मॉर्गन के कवरेज शुरू करने से डिफेंस शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। HAL और BEL के शेयर करीब 2% चढ़े है। वहीं मझगांव डॉक, कोचिन शिपयॉर्ड, GRSE में 5 से 6% का उछाल आया है।

                                          NOVEMBER 26, 2024 / 10:18 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:IT और रियल्टी में रौनक

                                          IT और रियल्टी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर INDEX 1 परसेंट से ज्यादा चढ़े है। इन्फोसिस 2% से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही टेक महिंद्रा, LTIM, बिड़लासॉफ्ट भी डेढ़ से 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो और फार्मा में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                                            NOVEMBER 26, 2024 / 10:01 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:रियल एस्टेट पर Jefferies की राय

                                            जेफरीज ने रियल एस्टेट सेक्टर पर अपनी रिचर्स नोट में कहा है कि मार्केट में फेस्टिव सीजन की वह से तेजी आई। अक्टूबर में बिक्री 6 महीने में सबसे ज्यादा रही है। वैल्यू बिक्री 20% से ज्यादा पर ट्रेंड कर रहा, मिक्स और प्राइसिंग से फायदा होगा। कई बड़े नए लॉन्च योजना में हैं, दूसरी छमाही में लिस्टेड प्लेयर्स कई बड़े लॉन्च करने वाले हैं। FY25 में लिस्टेड कंपनियों से 25% प्री-सेल्स हासिल करने की उम्मीद है। रियल्टी इंडेक्स शिखर से करीब 11% नीचे है, चुनिंदा स्टॉक्स इससे भी ज्यादा टूटे है। Jefferies ने रियल एस्टेट सेक्टर में Godrej Properties, Macrotech Developers (Lodha) और DLF सबसे पसंदीदा स्टॉक्स में शामिल किया है।

                                              NOVEMBER 26, 2024 / 9:35 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ की बाजार पर राय

                                              स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौड़ का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,550 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। 24,000-24,100 के आसपास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें, 23,800 के स्टॉप लॉस के साथ, 24,500 और 24,550 का लक्ष्य रखें।प्रवेश गौड़ का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,600 पर रजिस्टेंस और 51,800, 51,200 पर सपोर्ट है। 52,000-52,100 के आसपास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदने पर विचार करें, 51,700 पर स्टॉप-लॉस के साथ 52,600 का लक्ष्य रखें।

                                                NOVEMBER 26, 2024 / 9:18 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:आनंद राठी के मेहुल कोठारी की बाजार पर राय

                                                आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,300, 24,500 पर रजिस्टेंस और 24,200, 24,000 पर सपोर्ट है। 24,365 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,265 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,550 का लक्ष्य रखें।मेहुल कोठारी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000 पर रजिस्टेंस और 52,000, 51,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 52,300 से ऊपर खरीदें, 51,800 पर स्टॉप-लॉस रखें, लक्ष्य 53,300 रखें।

                                                  NOVEMBER 26, 2024 / 9:17 AM IST

                                                  Market Open:सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 पर खुला

                                                  बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 258.65 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 80,364.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 63.35 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,285.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                    NOVEMBER 26, 2024 / 9:08 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:अक्टूबर में 5.3% बढ़े घरेलू हवाई यात्री

                                                    अक्टूबर में घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 5% से ज्यादा बढ़ा है। इंडिगो का मार्केट शेयर 63% से बढ़कर 63.3% पर आया। जबकि स्पाइसजेट की हिस्सेदारी में भी हल्का सुधार देखने को मिला। वहीं एयर इंडिया ग्रुप के मार्केट शेयर में हल्का दबाव दिखा।

                                                      NOVEMBER 26, 2024 / 9:05 AM IST

                                                      Market At pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 367.32 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 80,504.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100.65 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,322.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                        NOVEMBER 26, 2024 / 8:56 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बार-बार ये बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है। सभी टेक्निकल संकेतों पर बैंक निफ्टी “Strong buy” हो गया है। एक ही दिक्कत है, अब बैंक निफ्टी में SL काफी नीचे है। 20 DEMA 51,200 पर है जो यहां से 1000 अंक नीचे है।इसका अगला रजिस्टेंस 52,400-52,500 पर है। 52,500 के ऊपर सीधे 53,000 की चाल संभव है। जबकि इसका सपोर्ट 51,800-52,000 पर है। लॉन्ग रहें, अब ट्रेलिंग SL को बढ़ाकर 51,800 पर ले आएं। खरीदारी का नया जोन 52,000-52,200 पर है इसके लिए 51,800 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                          NOVEMBER 26, 2024 / 8:52 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 (कल का congestion जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,420-24,550 (कॉल राइटर्स जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,100-24,150 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,950-24,050 (20 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 24,000 (क्लोजिंग) का SL लगाएं । अगर कोई बड़ा गैपअप नहीं हुआ तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,150-24,200 पर है। नए लॉन्ग सौदों का सख्त SL 23,950 पर लगाए। अभी के लिए बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं, 20 DEMA के नीचे बंद होने का इंतजार करें। अगर 20 DEMA के नीचे बंद हुए तो टेक्सचर बदल जाएगा।

                                                            NOVEMBER 26, 2024 / 8:37 AM IST

                                                            Crude Oil: दबाव में आया क्रूड

                                                            कच्चे तेल का भाव एक दिन में 3% गिरा है। ब्रेंट का भाव $73 के नीचे फिसला है जबकि WTI का भाव $69 के नीचे फिसला है। इसराइल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर संभव है। 1 दिसंबर को OPEC+ देशों की बैठक होगी। OPEC+ जनवरी से उत्पादन बढ़ाने को रोक सकता है ।

                                                              NOVEMBER 26, 2024 / 8:36 AM IST

                                                              Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                              इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 8.30 बजे के आसपास गिफ्ट NIFTY 64.00अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 38,260.38 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.63 फीसदी गिरकर 22,803.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,240.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 3,271.57 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                NOVEMBER 26, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि राज्य चुनावों के नतीजों ने बाजार के सेंटीमेंट को मजबूती दी। कैपेक्स के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सरकारी खर्च में तेजी की गुंजाइश बढ़ गई। आज की रैली व्यापक आधार वाली रही। नए ऑर्डर में उछाल की उम्मीद में इंफ्रा,कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल जैसे कैपेक्स से जुड़े सेक्टरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अच्छे मानसून, त्यौहार और शादियों सीजन के कारण दूसरी छमाही की संभावनाएं अच्छी बनी हुई हैं,जिससे दूसरी तिमाही में हुई आय में गिरावट का प्रभाव कम हो सकता है।

                                                                  NOVEMBER 26, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: आइसक्रीम बिजनेस का डीमर्जर करेगी HUL

                                                                  HUL में वैल्यू अनलॉकिंग हुई। कंपनी आइसक्रीम बिजनेस की अलग से लिस्टिंग कराएगी। डीमर्जर को बोर्ड से मिली सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। शेयरहोल्डरों को शेयर मिलेंगे।

                                                                    NOVEMBER 26, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सकारात्मक घरेलू संकेतों के कारण इंडेक्स ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन इसके बाद यह बाकी दिन सीमित दायरे में रहा और 314.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,221.90 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और रियल्टी सबसे ज्यादा तेजी में रहे। मिड और स्मॉलकैप में 1.61 फीसदी और 2.03 फीसदी की बढ़त हुई। इन इंडोक्सों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 इंडेक्स ने फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है,लेकिन DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ ये ब्रेकआउट बहुत उत्साहजनक नहीं है। आने वाले दिनों में होने वाली गतिविधि, पैटर्न ब्रेकआउट की सफलता या विफलता की पुष्टि करेगी।

                                                                      NOVEMBER 26, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:जोमैटो का `8500 Cr का QIP लॉन्च

                                                                      जोमैटो का 8500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ। ढाई परसेंट डिस्काउंट पर करीब 266 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है।

                                                                        NOVEMBER 26, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत, 2022 से पहले की बैंक गारंटी माफ

                                                                        वोडाफोन को सरकार से बड़ी राहत मिली है। 24 हजार 700 करोड़ की बैंक गारंटी खत्म होगी। कैबिनेट ने 2022 से पहले स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली सभी कंपनियों की बैंक गारंटी माफ की है। साथ ही करीब 8000 करोड़ के रेलवे से जुड़े मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट को भीमंजूरी मिली है।

                                                                          NOVEMBER 26, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: 25 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में 25 नवंबर को दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही और निफ्टी आज 24200 से ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 992.74 अंक या 1.25 फीसदी बढ़कर 80,109.85 पर और निफ्टी 314.60 अंक या 1.32 फीसदी बढ़कर 24,221.90 पर बंद हुआ।

                                                                            NOVEMBER 26, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।