Stock Market Highlights: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद
2 दिनों की तेजी के बाद बाजार दायरे में कारोबार कर रहा और निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी आई। IT, FMCG, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.79 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80,004.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27.40 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,194.50 के स्तर पर बंद हुआ।
Britannia Industries, Asian Paints, Shriram Finance, Bharat Electronics, Infosys निफ्टी के टॉप गेन रहें। वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, UltraTech Cement, Sun Pharma और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, पावर, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-1.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।