Stocks to Watch: गुरुवार 13 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 18 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 13 नवंबर को शेयर बाजार में Tata Steel, IRCTC, SpiceJet, Vedanta और Pfizer समेत 18 कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। कई कंपनियों ने तिमाही में मजबूत मुनाफा दिखाया है, जबकि कुछ को घटती रेवेन्यू और मार्जिन का झटका लगा है। देखें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
Tata Steel का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,183 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹759 करोड़ से 319% अधिक है।

Stocks to Watch: गुरुवार 13 नवंबर के सेशन में 18 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। टाटा ग्रुप से लेकर स्पाइसजेट और IRCTC तक, कई दिग्गजों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं। इनमें कुछ कंपनियों ने जबरदस्त मुनाफा दिखाया है, तो कुछ को घाटे का झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से 18 स्टॉक्स रहेंगे फोकस में।

Tata Steel

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Steel का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,183 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹759 करोड़ से 319% अधिक है और CNBC-TV18 के अनुमान ₹2,880 करोड़ से 10.5% ज्यादा रहा। कंपनी का रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹58,689 करोड़ हुई, जबकि EBITDA 45% बढ़कर ₹8,897 करोड़ पहुंचा।


SpiceJet

किफायती विमानन कंपनी SpiceJet ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में घाटे में इजाफा दर्ज किया है। कंपनी को ₹621 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ। कंपनी का रेवेन्यू भी 13.4% घटकर ₹792 करोड़ रह गया। SpiceJet ने बताया कि ग्राउंडेड फ्लीट से जुड़ी लागत और रुपये की कमजोरी ने नतीजों पर असर डाला है।

IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) का नेट प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹342 करोड़ पहुंच गया। कुल रेवेन्यू 7.7% बढ़कर ₹1,146 करोड़ हो गया और EBITDA 8.3% की बढ़त के साथ ₹404 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान EBITDA मार्जिन 35.2% रहा, जो पिछले साल के 35% से थोड़ा बेहतर है।

Pfizer

Pfizer का शुद्ध मुनाफा 19.4% बढ़कर ₹189 करोड़ हो गया, जबकि आय 9.1% बढ़कर ₹642.3 करोड़ पर पहुंची। कंपनी का EBITDA 21.5% बढ़कर ₹229.8 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 35.8% हो गया, जो पिछले साल 32.1% था।

Vedanta Limited

अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली Vedanta Limited के डिमर्जर मामले में NCLT ने सुनवाई पूरी कर ली है और अब फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। सरकार ने डिमर्जर योजना पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मामला ट्रिब्यूनल में पहुंचा। आदेश की घोषणा बाद में की जाएगी।

PNC Infratech

PNC Infra का शुद्ध मुनाफा 160% उछलकर ₹215.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹83.4 करोड़ था। हालांकि, आय 21% घटकर ₹1,127 करोड़ रह गई। कंपनी को तिमाही में ₹162 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन मिला, जिससे मुनाफे में उछाल आया। EBITDA 29.1% गिरा और मार्जिन घटकर 22.4% पर आ गया।

Indraprastha Gas Limited (IGL)

IGL का शुद्ध मुनाफा 4.5% बढ़कर ₹372 करोड़ रहा। कंपनी की आय 2.8% बढ़कर ₹4,022 करोड़ रही, लेकिन EBITDA 13.6% घटकर ₹442 करोड़ पर आ गया। मार्जिन भी 13.1% से घटकर 11% रह गया।

Man Infraconstruction

Man Infra का शुद्ध मुनाफा 27% बढ़कर ₹60 करोड़ पहुंचा, जबकि पिछले साल यह ₹47.2 करोड़ था। कंपनी की आय 35.4% घटकर ₹148.7 करोड़ रह गई। EBITDA 28.9% बढ़कर ₹36.7 करोड़ हुआ और मार्जिन 12% से दोगुना होकर 24.7% पहुंच गया।

Afcons Infrastructure

इन्फास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infra का मुनाफा 22.5% घटकर ₹105 करोड़ रह गया। कंपनी का रेवेन्यू 1% बढ़कर ₹2,988.3 करोड़ रही। EBITDA 4.6% घटकर ₹328.7 करोड़ हुआ और मार्जिन घटकर 11% रह गया, जो पिछले साल 11.6% था।

Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals (GNFC)

GNFC का शुद्ध मुनाफा 70.4% बढ़कर ₹179 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹105 करोड़ था। आय 2.7% बढ़कर ₹1,968 करोड़ हो गई और EBITDA दोगुना होकर ₹185 करोड़ पहुंच गया। कंपनी का मार्जिन 4.7% से बढ़कर 9.4% हो गया।

Himatsingka Seide

Himatsingka Seide का शुद्ध मुनाफा 93% उछलकर ₹42 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी की ऑपरेशनल आय 9.3% घटकर ₹629.5 करोड़ रही, लेकिन अन्य आय ₹6 करोड़ से बढ़कर ₹78 करोड़ हो गई। कुल खर्च घटने से मुनाफे में सुधार हुआ। हालांकि, EBITDA 29% गिरकर ₹98.6 करोड़ रहा और मार्जिन घटकर 15.7% पर आ गया।

Data Patterns

डिफेंस Data Patterns ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62% बढ़कर ₹49 करोड़ रहा। आय ₹91 करोड़ से बढ़कर ₹307 करोड़ पहुंची और EBITDA में 97% की वृद्धि दर्ज की गई।

Gabriel India

Gabriel India का शुद्ध मुनाफा 9.7% बढ़कर ₹69 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹62.9 करोड़ था। रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹1,180 करोड़ रहा और EBITDA 14.3% बढ़कर ₹112.7 करोड़ पहुंचा। कंपनी का मार्जिन लगभग स्थिर रहा और 9.6% पर बना रहा।

Best Agrolife

एग्रोकेमिकल कंपनी Best Agrolife ने सितंबर तिमाही में कमजोर प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31% घटकर ₹516.8 करोड़ रहा। वहीं, मुनाफा 59% गिरकर ₹38.9 करोड़ पर आ गया। EBITDA मार्जिन 19.7% से घटकर 15% पर आया। हालांकि कंपनी ने इन्वेंटरी 24% घटाकर लागत नियंत्रण में सुधार किया है।

Repco Home Finance

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की Repco Home Finance का नेट प्रॉफिट ₹106.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹115.1 करोड़ से 7.1% कम है। कंपनी की कुल आय 4.2% बढ़कर ₹441.9 करोड़ रही, जबकि कुल खर्च ₹303.3 करोड़ रहा। प्रॉफिट बिफोर टैक्स ₹138.6 करोड़ और EPS ₹17.53 दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही ₹17.26 से थोड़ा अधिक है।

TGV SRAAC Limited

TGV SRAAC का नेट प्रॉफिट ₹37.09 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹32.89 करोड़ से 12.7% अधिक है। कंपनी की कुल आय 17.1% बढ़कर ₹503.18 करोड़ रही, जबकि खर्च ₹452.35 करोड़ रहा। EBITDA में सुधार के साथ प्रॉफिट बिफोर टैक्स ₹49.88 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹44.58 करोड़ था। कंपनी का EPS ₹3.47 रहा, जो पिछले साल ₹3.08 से बेहतर है।

HG Infra Engineering

HG Infra Engineering का नेट प्रॉफिट 35.4% घटकर ₹52.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹80.7 करोड़ था। कंपनी की Revenue लगभग स्थिर रही और मामूली बढ़कर ₹904.5 करोड़ रही, जबकि EBITDA 5.9% घटकर ₹206.2 करोड़ दर्ज किया गया। कंपनी का मार्जिन 24.3% से घटकर 22.8% रह गया, जो लागत दबाव का संकेत देता है।

KNR Constructions

KNR Constructions का शुद्ध मुनाफा 76.3% घटकर ₹104.65 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹441.47 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से रेवेन्यू 66.8% घटकर ₹646.5 करोड़ रह गई, जबकि पिछले साल यह ₹1,944.8 करोड़ थी। गिरावट का मुख्य कारण कम प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और पिछले साल की एकमुश्त आय (one-time income) का न होना रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।