Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरावट पर बंद हुए
नवंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% गिरावट पर बंद हुए। IT, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, PSE, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। PSU बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1190.34 अंक यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।
SBI Life Insurance, HDFC Life, Infosys, M&M, HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Shriram Finance, SBI, Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।