Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 04, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 942 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में सभी सेक्टर

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 78,782.24, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.00 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23,990.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बिकवाली रही जबकि इंफ्रा, मेटल शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  941.88 अंक यानी  1.18  फीसदी

 Stock Market LIVE Updates:Waaree Energies, M&M, Reliance Industries, Infosys और HDFC Bank एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों में से एक है।
Stock Market LIVE Updates:Waaree Energies, M&M, Reliance Industries, Infosys और HDFC Bank एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों में से एक है।
NOVEMBER 04, 2024 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बिकवाली रही जबकि इंफ्रा, मेटल शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 78,782.24, के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.00 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 23,990.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 04, 2024 / 3:21 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:ब्रेंट का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

    BRENT का भाव $75/bbl तक पहुंचा है। BRENT क्रूड में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई।

      NOVEMBER 04, 2024 / 3:17 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23800, 23900 और 24000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23800, 23700 और 23600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51600 और 51700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51000, 50800 और 50500 के स्तर पर नजर आये।

        NOVEMBER 04, 2024 / 3:10 PM IST

        Stock Market Live Updates:JIO की 2025 में IPO लाने की योजना- सूत्र

        REUTERS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक JIO की 2025 में IPO लाने की योजना है।RELIANCE JIO TELECOM का IPO आ सकता है। भारत का सबसे बड़ा IPO जियो ला सकता है। JIO का IPO अगले साल आ सकता है।

          NOVEMBER 04, 2024 / 3:06 PM IST

          SPARC Q2: घाटा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर `107 करोड़ रुपये पर रहा

          दूसरी तिमाही में कंसो घाटा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर `107 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `21 करोड़ रुपये से घटकर `13 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA घाटा `91 करोड़ रुपये से बढ़कर `103 करोड़ रुपये पर रहा।

            NOVEMBER 04, 2024 / 2:41 PM IST

            Stock Market Live Updates:SOLAR INDUSTRIES को मिला 399 करोड़ रुपये का ऑर्डर

            डिफेंस प्रोडक्ट्स सप्लाई के लिए `399 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है।

              NOVEMBER 04, 2024 / 2:39 PM IST

              EXIDE Q2: मुनाफा 269 करोड़ रुपये से घटकर 231 करोड़ रुपये पर आया

              कंसो मुनाफा 269 करोड़ रुपये से घटकर 231 करोड़ रुपये पर आया जबकि कंसो EBITDA 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 472करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 10.8% से घटकर 10.6% पर आया। कंसो आय `4,372 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,450 करोड़ रुपये पर रहा।

                NOVEMBER 04, 2024 / 2:18 PM IST

                TUBE INVESTMENTS Q2: मुनाफा 266 करोड़ रुपये से घटकर 207 करोड़ रुपये पर रहा

                कंसो मुनाफा 266 करोड़ रुपये से घटकर 207 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4,306 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,925 करोड़ रुपये पर रही। वहीं कंसो EBITDA 563 करोड़ रुपये से घटकर `491 करोड़ रुपये पर आया। इस बीच कंसो EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 10% पर आया।

                  NOVEMBER 04, 2024 / 2:06 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Premier Energies में 4% की तेजी

                  प्रीमियर एनर्जीज में 4 फीसदी की तेजी आई। कंपनी के दो सब्सिडियरी कंपनियों- प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर दो प्रमुख इंडिपेंटेंड पावन जेनरेशन कंपनियों और अन्य से मिले हैं। कंपनी ने बताया कि इसमें 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर मॉड्यूल के लिए और 47 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर सेल के लिए मिला है।

                    NOVEMBER 04, 2024 / 1:39 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Gensol Engineering को महाराष्ट्र में मिला ₹780 करोड़ का सोलर PV प्रोजेक्ट

                    जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर 4 नवंबर को इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक उछला। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे महाराष्ट्र में एक दिग्गज पब्लिक सेक्टर यूटिलिटी से 780 करोड़ रुपये का सोलर पीवी प्रोजेक्ट हासिल हुआ है। इसके चलते शेयरों में खरीद बढ़ी है।नए मिले लार्ज टर्नकी EPC (engineering, procurement, and construction) ऑर्डर में 150 MWac ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर PV पावर प्लांट का डेवलपमेंट शामिल है। इसके अलावा STU सबस्टेशन के लिए एसोसिएटेड पावर इवैक्यूएशन इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट भी है।

                      NOVEMBER 04, 2024 / 1:21 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:ऑयल सेक्टर पर ब्रोकरेज की राय

                      ऑयल सेक्टर पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के बेयरेशन रुझान ने इस तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर 6 फीसदी तक तोड़ दिए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation-BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation-HPCL) के लिए सितंबर तिमाही उम्मीद से कमजोर रही। गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा जिसका EBITDA उम्मीद से 21 फीसदी कमजोर रहा जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 6 फीसदी और भारत पेट्रोलियम का 4 फीसदी कम रहा।

                        NOVEMBER 04, 2024 / 1:11 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: NBCC को 65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                        कंपनी को 65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सब्सिडियरी HSCL को 65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                          NOVEMBER 04, 2024 / 1:00 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:AFCONS INFRA को भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर मिला

                          भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर मिला। कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए 1006 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

                            NOVEMBER 04, 2024 / 12:48 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: भारती एयरटेल पर डीएएम कैपिटल की राय

                            डीएएम कैपिटल के अनुसार, भारती एयरटेल के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में प्रति वर्ष 2% से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अगले दशक में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ग्रोथ 7% प्रति वर्ष से अधिक रहने का अनुमान है। होम ब्रॉडबैंड मल्टीईयर ग्रोथ के लिए तैयार है और B2B बिजनेस लगातार विस्तार कर रहा है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के भारतीय कारोबार के लिए अनुमानित रेवेन्यू और EBITDA CAGR क्रमशः 12% और 15% रहने की उम्मीद है। भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में एयरटेल अफ्रीका का योगदान केवल 1.5% है।

                              NOVEMBER 04, 2024 / 12:16 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Azad Engineering का शेयर 13% चढ़ा

                              Azad Engineering के शेयर में आज 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल कंपनी को मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये का एक लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट मिला है।यह समझौता मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हमारे पुराने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।" कंपनी को यह ऑर्डर अगले 5 साल में पूरा करना है।

                                NOVEMBER 04, 2024 / 11:46 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:बजाज ऑटो का शेयर 5% टूटा

                                बजाज ऑटो के शेयरों में 4 नवंबर को 5 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला। इसकी वजह रही अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स। अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,79,707 यूनिट रही। एक साल पहले बिक्री 4,71,188 यूनिट रही थी। डॉमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 3,03,831 यूनिट रही, जो एक साल पहले 3,29,618 यूनिट थी।

                                  NOVEMBER 04, 2024 / 11:23 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:MCX का शेयर 4% टूटा

                                  MCX के शेयरों में 4 नवंबर को 4 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई दी। एक्सचेंज ने अक्टूबर महीने में अपने एवरेज डेली टर्नओवर में बड़ी गिरावट दर्ज की और यह 3 महीने के लो पर आ गया।इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव है। पिछले महीने MCX का एवरेज डेली टर्नओवर मंथली बेसिस पर 21.2 प्रतिशत कम होकर 9.36 लाख करोड़ रुपये रह गया। सितंबर में यह 12.03 लाख करोड़ रुपये था।

                                    NOVEMBER 04, 2024 / 11:12 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:सन फार्मा में तेज गिरावट

                                    अमेरिकी अदालत से Leqselvi का लॉन्च रुकने से सनफार्मा में तेज गिरावट आई। शेयर करीब 4% फिसला है। कंपनी ने फैसले के खिलाफ अपील का इरादा जताया है।

                                      NOVEMBER 04, 2024 / 11:01 AM IST

                                      INDIA PMI DATA: अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 से बढ़कर 57.5 पर आया

                                      महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 से बढ़कर 57.5 पर आया है। सितंबर के 8 महीने के निचले स्तर से PMI सुधरा है। अक्टूबर में भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.5 पर आया।

                                        NOVEMBER 04, 2024 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:रियल्टी, PSUs में सबसे ज्यादा गिरावट

                                        रियल्टी और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसले है। साथ ही मेटल, कैपिटल गुड्स और FMCG सेक्टर भी एक परसेंट से ज्यादा नीचे आए है।

                                          NOVEMBER 04, 2024 / 10:41 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:बाजार में गिरावट बढ़ी

                                          बाजार में गिरावट बढ़ी है और निफ्टी ने अक्टूबर का निचला स्तर तोड़ा है। अक्टूबर के 24,073 का निचला स्तर तोड़ा है। निफ्टी 3 महीने के निचले स्तर पर फिसला है। INDIA VIX में करीब 8% की तेजी आई है।

                                            NOVEMBER 04, 2024 / 10:20 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:एफकॉन्स इंफ्रा का शेयर ₹463 के शेयर 8% डिस्काउंट पर लिस्ट

                                            एफकॉन्स इंफ्रा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 8 फीसदी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी घाटे में हैं। आईपीओ की बात करें तो इसे मिला-जुला रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो पूरा भर भी नहीं पाया था। आईपीओ के तहत 463 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 430.05 रुपये और NSE पर 426.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी करीब 8 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े।

                                              NOVEMBER 04, 2024 / 10:06 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बाजार में चौतरफा बिकवाली

                                              हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पौने तीन सौ प्वाइंट फिसलकर 24000 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी नीचे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। डर का INDEX INDIA VIX 6% से ज्यादा चढ़ा।

                                                NOVEMBER 04, 2024 / 9:54 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

                                                आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 53,000, 53,500 पर रजिस्टेंस और 50,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,800-51,900 के बीच खरीदें, 51,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 52,800 का लक्ष्य रखें।आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 25,000 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। 24,325-24,350 के बीच निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,185 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,700 का लक्ष्य रखें।

                                                  NOVEMBER 04, 2024 / 9:39 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की निफ्टी-बैंक निफ्टी पर राय

                                                  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,498, 24,653 पर रजिस्टेंस और 24,074, 23,893 पर सपोर्ट है। निफ्टी में 24,172 से नीचे बिकवाली करें। 24,500 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,800 (कैश लेवल ) का लक्ष्य बनाए। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 52,100, 52,355 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,382 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 51,300 से नीचे बेचें, 51,600 पर स्टॉप-लॉस रखें, 51,000 और 50,382 का लक्ष्य रखें।

                                                    NOVEMBER 04, 2024 / 9:18 AM IST

                                                    Market Open:सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 24200 के आसपास खुला

                                                    बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 504.89 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 79,199.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 155.30 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24,149.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      NOVEMBER 04, 2024 / 9:05 AM IST

                                                      Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार फ्लैट कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स 14.14 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 79,709.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 19.00 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        NOVEMBER 04, 2024 / 8:58 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:एफआईआई और डीआईआई एक्शन

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1 नवंबर को 211.93 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 377.33 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                          NOVEMBER 04, 2024 / 8:55 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:US बॉन्ड यील्ड में बढ़त

                                                          सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 232 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.38 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 84 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.20 फीसदी पर पहुंच गया है।

                                                            NOVEMBER 04, 2024 / 8:48 AM IST

                                                            Global Market Cues:अमेरिकी बाजार

                                                            वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेज़ॅन के मजबूत नतीजों ने अक्टूबर में अमेरिकी नौकरियों की ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट के असर को संतुलित कर दिया। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.73 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 42,052.19 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.35 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 5,728.80 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 144.77 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 18,239.92 पर बंद हुआ।

                                                              NOVEMBER 04, 2024 / 8:47 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,172 (गुरुवार का निचला स्तर) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,073 (सीरीज का निचला स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 24,372 (गुरुवार का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,450-24,500 (एक्सपायरी हफ्ते का हाई) पर है। 5 दिन तक रोज निफ्टी 24,450-24,500 से फिसला है। जबतक 24,500 के ऊपर बंद नहीं होते, टेक्सचर खराब है। अभी बाजार का टेक्सचर “Sell on rally” है। रैली के फेल होने का इंतजार करें और तब बेचें। खरीदारी के लिए स्क्रीन पर स्थिरता का इंतजार करें। अगर 24,200 बचे तो 24,150 के SL के साथ खरीदारी करें।

                                                                NOVEMBER 04, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर है। निफ्टी बैंक ने अक्टूबर के निचले स्तरों को बचाया और पॉजिटिव क्लोजिंग भी दी। पहला सपोर्ट 51,300-51,350 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,000-51,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 52,005-52,220 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,500-53,000 पर है। निफ्टी बैंक का बेसिक टेक्सचर “Buy on dips” का है। गिरावट खत्म होने का इंतजार करें और दिन के निचले स्तर का SL लगाकर खरीदारी करें। रैली फेल होने पर बिकवाली करें, दिन के हाई का SL लगाएं।

                                                                  NOVEMBER 04, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: एशियाई बाजार

                                                                  इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी चढ़कर 22,816.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 20,524.93 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.57 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 3,285.00 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    NOVEMBER 04, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                    Niva Bupa Health Insurance IPO:7 नवंबर को खुलेगा ₹2200 करोड़ का इश्यू

                                                                    निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का 2,200 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक 6 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर तक को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को हो सकती है।

                                                                      NOVEMBER 04, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: फोकस में क्रूड

                                                                      OPEC+ देशों ने उत्पादन बढ़ोतरी के फैसले को टाला है। दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने के फैसले को 1 और महीने के लिए टाला है। उत्पादन 1.8 LK BPD बढ़ाने का प्लान था। जानकारों का मानना है सेंटिमेंट पॉजिटिव हैं। 2025 में ब्रेंट $60/ बैरल पहुंच सकता है । Citi, JPMorgan के अनुसार ब्रेंट का भाव $60/ बैरल संभल सकता है।

                                                                        NOVEMBER 04, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:हीरो मोटो की बिक्री 18.3% बढ़ी

                                                                        फेस्टिव सीजन से हीरो मोटो की बिक्री को बूस्ट मिला है। अक्टूबर में कंपनी के कुल सेल्स में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है। करीब पौने 7 लाख गाड़ियां बिकीं है। Royal Enfield के सेल्स में 31% का उछाल आया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में ओला की बिक्री में 74 परसेंट का उछाल आया। वहीं TVS Motor ने भी कमाल किया।

                                                                          NOVEMBER 04, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:अक्टूबर में बढ़ी गाड़ियों की बिक्री

                                                                          अक्टूबर में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है। करीब 4% मारुति की कुल सेल्स बढ़ी । वही M&M ने 20% ज्यादा गाड़ियां बेची। टाटा मोटर्स की सेल्स उम्मीद से बेहतर रही। वहीं ह्युंडई की सेल्स में 2% की बढ़त आई।

                                                                            NOVEMBER 04, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: क्रूड में मजबूती, सोने में नरमी

                                                                            कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है। इजरायल पर ईरानी अटैक की आशंका से 75 डॉलर के पास ब्रेंट पहुंचा। उधर बॉन्ड और डॉलर में मजबूती से सोने में नरमी आई है। COMEX GOLD 2750 डॉलर के नीचे आया है।

                                                                              NOVEMBER 04, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।