Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 12, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 के ऊपर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 84,466.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: बिहार एक्जिट पोल से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही। IT, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 84,466.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी

Stock Market Highlight: बिहार एक्जिट पोल से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: बिहार एक्जिट पोल से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।
NOVEMBER 12, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ

बिहार एक्जिट पोल से बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुआ।मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही। IT, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 84,466.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 25,875.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 12, 2025 / 3:23 PM IST

    Stock Market Live Update: बोनान्ज़ा के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, नितिन जैन की राय

    Groww ने आज शेयर बाजार में पदार्पण किया और अपने 100 रुपये के मूल्यांकन बैंड के ऊपरी स्तर से लगभग 12% ऊपर सूचीबद्ध हुआ, जो निवेशकों की मजबूत मांग को दर्शाता है।इंट्राडे के दौरान शेयर ने 124 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में निवेशकों की उल्लेखनीय रुचि देखी गई और कुल 17.60 गुना अभिदान दर्ज किया गया।कंपनी के मजबूत राजस्व और लाभ वृद्धि, साथ ही इसके अभिनव डिजिटल व्यवसाय मॉडल को देखते हुए, इसकी दीर्घकालिक क्षमता को लेकर आशावाद है।

      NOVEMBER 12, 2025 / 3:04 PM IST

      Welspun Living Q2 Result: मुनाफा घटा, रेवेन्यू में भी दिखा दबाव

      कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर ₹201 करोड़ से घटकर ₹13 करोड़ रह गया। वहीं, कुल कमाई ₹2,873 करोड़ से घटकर ₹2,441 करोड़ हो गई। EBITDA मार्जिन 12.5% से घटकर 6.3% पर आ गया, जो दर्शाता है कि इनपुट कॉस्ट और कमजोर मांग ने मुनाफे पर दबाव डाला।

        NOVEMBER 12, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market Live Update: PI INDUSTRIES पर जेफरीज की राय

        जेफरीज ने PI INDUSTRIES पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4315 रुपये दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सालाना आधार पर रेवेन्यू में 16% की कमी है। , लेकिन अनुमान से 8% ज्यादा है। घरेलू रेवेन्यू में 13% की कमी लेकिन यह अनुमान से नीचे है। FY26 के लिए सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दिया। नए प्रोडक्ट में 27% की ग्रोथ रहा। फार्मा ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज रहा।

          NOVEMBER 12, 2025 / 2:47 PM IST

          Stock Market Live Update:Expo Engineering and Projectsको 14.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

          एक्सपो इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हल्दिया रिफाइनरी से 14,53,40,862.98 रुपये का कार्य आदेश मिला है। एक्सपो इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स का शेयर 2.71 रुपये या 3.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

            NOVEMBER 12, 2025 / 2:41 PM IST

            Stock Market Live Update:टाटा पावर पर ब्रोकरेजेज की राय

              मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर के शेयर के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 28% की तेजी का अनुमान है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 475 रुपये, और ICICI सिक्योरिटीज ने 465 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मोतीलाल ओसवाल और JM फाइनेंशियल के अनुसार, अगर नवंबर के अंत तक मुंद्रा प्लांट को लेकर कोई समाधान निकल आता है, तो यह स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है।

              NOVEMBER 12, 2025 / 2:39 PM IST

              Stock Market Live Update:बाजार के फोकस में आज रही इंश्योरेंस कंपनियां

              बाजार के फोकस में आज इंश्योरेंस कंपनियां हैं। मोतीलाल ओसवाल के VNB में 25% का उछाल, कुल APE 16% बढ़ा। सॉलवेंसी रेश्यो 198% से बढ़कर 208% पर आया।कंपनी ने FY26 ग्रोथ गाइडेंस 15-17% बरकरार रखा।

                NOVEMBER 12, 2025 / 2:29 PM IST

                Stock Market Live Update:पैनेशिया बायोटेक को 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऑर्डर मिला

                पैनेशिया बायोटेक को PAHO से एक दीर्घकालिक समझौते के तहत डिप्थीरिया-टेटनस-पर्टुसिस-हेपेटाइटिस बी-हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (DTP-HepB-Hib) वैक्सीन (पेंटावैलेंट) - लिक्विड (एकल खुराक) की आपूर्ति हेतु एक पुरस्कार अधिसूचना प्राप्त हुई है, जो 31 दिसंबर, 2027 तक वैध है।

                कंपनी को कुल मिलाकर कैलेंडर वर्ष 2026 और 2027 के दौरान लगभग 4.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) का ईज़ीफाइव-टीटी वैक्सीन की आपूर्ति के लिए पुरस्कार मिला है। पैनेशिया बायोटेक का मूल्य 1.25 रुपये या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 397.65 रुपये पर था।

                  NOVEMBER 12, 2025 / 2:26 PM IST

                  Stock Market Live Update:H1B वीजा पर ट्रंप के पॉजिटिव बयान, IT शेयरों में तूफानी तेजी

                  H1B वीजा पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों IT शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़कर 200 DMA के बेहद करीब पहुंचा है। IT में टेक महिंद्रा, टाटा एलेक्सी और LTIM 3% से ज्यादा उछले है।

                    NOVEMBER 12, 2025 / 2:00 PM IST

                    Keystone Realtors Q2: मुनाफा 66 करोड़ रुपये से घटकर 8.5 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा 66 करोड़ रुपये से घटकर 8.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 533 करोड़ रुपये से घटकर 499 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 80 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 15% से बढ़कर 3% पर रहा।

                      NOVEMBER 12, 2025 / 1:58 PM IST

                      Eris Lifesciences Q2: मुनाफा और आय दोनों बढ़ी

                      मुनाफा 92 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 741 करोड़ रुपये से बढ़कर 792 करोड़ रुपये पर रही।

                        NOVEMBER 12, 2025 / 1:43 PM IST

                        CENTURY PLY Q2: मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये पर रहा

                        मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,184 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,386 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 111 करोड़ रुपये से बढ़कर 174 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 9.4% से बढ़कर 12.6% पर रहा।

                          NOVEMBER 12, 2025 / 1:21 PM IST

                          Stock Market Live Update:पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5% की गिरावट

                          पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को लगभग 5% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने सितंबर तिमाही में रेवेन्यू और मुनाफे में दोहरे अंकों की गिरावट दर्ज की, हालाँकि मार्जिन स्थिर रहा। कंपनी ने तिमाही के लिए ₹409 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹508.2 करोड़ से 19.4% कम है।

                          रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹2,221 करोड़ से 15.7% घटकर ₹1,872.3 करोड़ रह गया।एबिटडा भी पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹13.8% घटकर ₹541.3 करोड़ रह गया। हालाँकि, परिचालन मार्जिन एक वर्ष पहले के 28.3% से थोड़ा सुधरकर 28.9% हो गया।

                            NOVEMBER 12, 2025 / 1:12 PM IST

                            JYOTHY LAB Q2: मुनाफा 105 करोड़ रुपये से घटकर 88 करोड़ रुपये पर

                            मुनाफा 105 करोड़ रुपये से घटकर 88 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 733 करोड़ रुपये से बढ़कर 736 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 139 करोड़ रुपये से घटकर 118 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 19% से घटकर 16.1% पर रहा।

                              NOVEMBER 12, 2025 / 12:47 PM IST

                              Stock Market Live Update: Online travel का शेयर 4 सत्रों में 35% उछला

                              यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को 20% तक की बढ़ोतरी हुई, जिससे लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद मंगलवार को भी शेयर में 14% की बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही, पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयरों में 35% की बढ़ोतरी हुई है।

                              सितंबर तिमाही में, यात्रा ऑनलाइन का शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना होकर ₹14.2 करोड़ हो गया, जो आधार तिमाही के ₹7.3 करोड़ से 94.5% अधिक है। कंपनी का राजस्व पिछले साल की इसी तिमाही के ₹236.4 करोड़ से 48.4% बढ़कर ₹350.8 करोड़ हो गया।

                                NOVEMBER 12, 2025 / 12:12 PM IST

                                Stock Market Live Update: टोरेंट पावर, फोर्टिस, PI इंडस्ट्रीज टूटे

                                दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद टोरेंट पावर, फोर्टिस और PI इंडस्ट्रीज में कमजोरी देखने को मिला। तीनों शेयर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से THERMAX में भी मुनाफावसूली हावी हुई। शेयर करीब 4 परसेंट लुढ़का।

                                  NOVEMBER 12, 2025 / 12:06 PM IST

                                  Stock Market Live Update: Marathon Nextgen Realty ने पनवेल में आवासीय विकास परियोजना शुरू की

                                  मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी ने पनवेल में अपनी प्रमुख टाउनशिप, मैराथन नेक्सज़ोन के तीसरे चरण के शुभारंभ की घोषणा की। "द निर्वाण कलेक्शन" नामक यह नया चरण लगभग 3 एकड़ में फैला है, जिसका अनुमानित RERA कार्पेट एरिया लगभग 4.90 लाख वर्ग फुट है और अनुमानित सकल विकास मूल्य 600 करोड़ रुपये से अधिक है। मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी का शेयर 7.25 रुपये या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 588.80 रुपये पर था।

                                    NOVEMBER 12, 2025 / 12:04 PM IST

                                    Stock Market Live Update: इंट्रा-डे में निफ्टी 25,900 के पार निकला

                                    बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। इंट्रा-डे में निफ्टी 25,900 के पार निकला। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।

                                      NOVEMBER 12, 2025 / 12:01 PM IST

                                      HESTER BIOSCIENCES Q2: मुनाफा बढ़ा, आय में तेजी

                                      कंसो मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो EBITDA 19 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये पर रही। कंसो आय `83 करोड़ रुपये से घटकर 71 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA 19 करोड़ रुपये से घटकर `12करोड़ रुपये पर आया। मार्जिन 22.9% से घटकर 16.5% पर आया।

                                        NOVEMBER 12, 2025 / 11:38 AM IST

                                        Stock Market Live Update: KPIT Technologies के शेयरों में 2.06% की तेजी

                                        KPIT Technologies के शेयर बुधवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 11:11 बजे, स्टॉक का भाव 1,237.50 रुपये प्रति शेयर था, जो पिछले भाव से 2.06 प्रतिशत ज्यादा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।कंपनी के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, सितंबर 2025 में खत्म हुए क्वार्टर के लिए रेवेन्यू 1,587.71 करोड़ रुपये रहा।

                                          NOVEMBER 12, 2025 / 11:24 AM IST

                                          Stock Market Live Update:नई Tata Motors Ltd की धांसू लिस्टिंग

                                          कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत शेयर BSE पर 330.25 रुपये और NSE पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ। नई लिस्ट हुई टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट गई। इसके बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था। 11 नवंबर को शेयर BSE पर 407.50 रुपये पर बंद हुआ।

                                            NOVEMBER 12, 2025 / 11:01 AM IST

                                            Markets@11 AM: सेंसेक्स 570 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के ऊपर

                                            सेंसेक्स 572.35 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 84,443.67 पर और निफ्टी 168.70 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,863.65 पर पहुँच गया। लगभग 2270 शेयरों में तेजी आई, 1231 शेयरों में गिरावट आई और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                              NOVEMBER 12, 2025 / 10:55 AM IST

                                              Stock Market Live Update: 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Groww

                                              आज BSE पर इसकी ₹114.00 और NSE पर ₹112.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 14% का लिस्टिंग गेन (Groww Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                NOVEMBER 12, 2025 / 10:54 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Kirloskar Oil Enginesके शेयरों में 15% की तेजी

                                                किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को 15% तक की वृद्धि हुई। यह वृद्धि मंगलवार को बाज़ार बंद होने के बाद घोषित सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद हुई। यह इस साल मई के बाद से शेयर में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है। किर्लोस्कर ऑयल ने तिमाही के दौरान 34% की वृद्धि दर्ज की और पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹1,194 करोड़ से बढ़कर ₹1,604 करोड़ हो गई। इस वृद्धि का श्रेय B2B बिक्री को दिया गया, जिसमें पावर जेनरेशन और इंडस्ट्रियल सेगमेंट का भी योगदान रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 40% अधिक रहा।

                                                  NOVEMBER 12, 2025 / 10:43 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Antara और Cloudphysician की साझेदारी

                                                  Max India की सहायक कंपनी, Antara Assisted Care Services Limited ने बेंगलुरु में Antara के Bannerghatta केयर होम में AI-आधारित पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने के लिए Cloudphysician के साथ साझेदारी की है। यह सिस्टम अस्पताल से छुट्टी के बाद स्वास्थ्य लाभ और पुनर्वास करा रहे वरिष्ठ नागरिकों को 24/7 निगरानी प्रदान करता है।

                                                    NOVEMBER 12, 2025 / 10:37 AM IST

                                                    ADVANCED ENZYME Q2: मुनाफा बढ़ा, आय में तेजी

                                                    मुनाफा 33 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.3 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 146 करोड़ रुपये से बढ़कर 184.5 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 42.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 29% से बढ़कर 32.5% पर रहा।

                                                      NOVEMBER 12, 2025 / 10:31 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Shreeji Global FMCG का शेयर 20% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                                      आईपीओ के तहत ₹125 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹100.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं बल्कि उनकी पूंजी ही 20% घट गई। भारी डिस्काउंट पर एंट्री के बाद शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की। उछलकर यह ₹101.25 (Shreeji Global FMCG Share Price) के पर पहुंच गया, फिर भी आईपीओ निवेशक अभी 16.80% घाटे में हैं।

                                                      पूरी खबर यहां पढें- Shreeji Global FMCG IPO Listing: लिस्टिंग पर 20% डूबी पूंजी, रिकवरी के बावजूद 'सेठजी' नहीं दिला पाए मुनाफा

                                                        NOVEMBER 12, 2025 / 10:28 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:आईओएल केमिकल्स के शेयरों में 13% की बढ़ोतरी, Q2 में मुनाफा बढ़ा

                                                        आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को 13% तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए सभी प्रमुख मानकों में मजबूत वृद्धि के साथ शानदार आय दर्ज की।कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 56.3% बढ़कर ₹30 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹19.2 करोड़ था। रेवेन्यू ₹525.8 करोड़ से 8% बढ़कर ₹567.5 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA एक साल पहले के ₹41.6 करोड़ से 37% बढ़कर ₹57 करोड़ हो गया।

                                                          NOVEMBER 12, 2025 / 10:17 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में गिरावट, मुनाफे में 72% की गिरावट

                                                          गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर जो मंगलवार को लगभग 6% की बढ़त के साथ बंद हुए थे, बुधवार, 12 नवंबर को गिरावट के साथ खुले। कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपने अफ्रीकी परिचालन में कमज़ोरी और मार्जिन पर दबाव के कारण निराशाजनक प्रदर्शन की सूचना दी। कंपनी का समेकित राजस्व साल-दर-साल 5.9% बढ़कर ₹929 करोड़ से ₹984 करोड़ हो गया।हालांकि, EBITDA 6.9% घटकर ₹64.8 करोड़ रह गया, जबकि मार्जिन एक साल पहले के 7.5% से घटकर 6.6% रह गया।शुद्ध लाभ साल-दर-साल 71.5% की भारी गिरावट के साथ ₹28.1 करोड़ से ₹8 करोड़ रह गया।

                                                            NOVEMBER 12, 2025 / 9:34 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि तकनीकी रूप से निफ्टी ने अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज,20-DEMA, को फिर से हासिल कर लिया है, जो 25,600 के आसपास है। इस स्तर से ऊपर बने रहने से निफ्टी के लिए 25,800-26,000 की ओर बढ़ने का रास्ता खुल सकता है। जबकि इससे नीचे जाने पर मुनाफावसूली आ सकती है। आगे बाजार को बैंकिंग और आईटी शेयरों से सपोर्ट मिलेगा। ट्रेडरों को सलाह है कि वे मौजूदा वोलैटिलिटी के बीच बेहतर रिस्क मैनेजमेंट के साथ अलग सेक्टरों में रोटेशनल बाइंग के मौके तलाशें और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करें।

                                                              NOVEMBER 12, 2025 / 9:28 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                              जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि दिल्ली विस्फोट से जुड़ी चिंताओं के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा अब तक के सबसे लंबे फेडरल शटडाउन को समाप्त करने वाले विधेयक को पारित करने जैसे अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी हुई और यह दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। खास बात यह है कि दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम अपने अंत के करीब है और ब्रॉडर मार्केट के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के चलते इसके पॉजिटिव रुख के साथ समाप्त होने की उम्मीद है। आईटी, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी सेकटर में बढ़त के कारण आज तेजी बरकरार रही।

                                                              निवेशकों की नजर अब आगामी घरेलू महंगाई के आंकड़ों पर है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इसमें नरमी आने की उम्मीद है। ऐसे में आरबीआई की नितियों में और नरमी की संभावना बढ़ रही है। तीसरी तिमाही में अर्निंग्स में मजबूत सुधार की उम्मीद है। तीसरी तिमाही की अर्निंग्स को कई अनुकूल घरेलू फैक्टर्स का फायदा मिलेगा। हालांकि, काफी हद तक बाजार का रुख अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर निर्भर करेगा।

                                                                NOVEMBER 12, 2025 / 9:26 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने ऑटोडेस्क के साथ साझेदारी की

                                                                एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने आज प्रक्रिया और विनिर्माण उद्योगों में एआई-आधारित डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए ऑटोडेस्क के साथ साझेदारी की घोषणा की। अपने सस्टेनेबिलिटी सेगमेंट में इस सहयोग के तहत, एलटीटीएस ऑटोडेस्क के डिजिटल इंजीनियरिंग और क्लाउड-आधारित विनिर्माण समाधानों को गुजरात के वडोदरा स्थित अपने मौजूदा उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में एकीकृत करेगा।

                                                                  NOVEMBER 12, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:निफ्टी 25800 के पार, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा

                                                                  12 नवंबर को भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ खुले और निफ्टी 25,800 के ऊपर बंद हुआ।सेंसेक्स 418.39 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 84,289.71 पर और निफ्टी 127.65 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,822.60 पर बंद हुआ। लगभग 1256 शेयरों में तेजी आई, 669 शेयरों में गिरावट आई और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                  निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि मारुति सुजुकी और ट्रेंट में गिरावट दर्ज की गई।

                                                                    NOVEMBER 12, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:अमेरिकी सरकार के फिर से खुलने पर बाज़ार की नज़र के बीच तेल की कीमतों में मामूली बदलाव

                                                                    पिछले सत्र में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बुधवार को कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया। इस उम्मीद के बीच कि अब तक के सबसे लंबे समय तक चले अमेरिकी सरकारी बंद के अंत से दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल उपभोक्ता देश में मांग बढ़ सकती है।

                                                                    मंगलवार को 1.7% की बढ़त के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 8 सेंट या 0.12% गिरकर 65.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। पिछले सत्र में 1.5% की बढ़त के बाद अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 7 सेंट या 0.11% गिरकर 60.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी सरकार के फिर से खुलने पर बाज़ार की नज़र के बीच तेल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया।

                                                                    पिछले सत्र में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बुधवार को तेल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया। इस उम्मीद के बीच कि अब तक के सबसे लंबे समय तक चले अमेरिकी सरकारी बंद के अंत से दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल उपभोक्ता देश में मांग बढ़ सकती है।

                                                                    मंगलवार को 1.7% की बढ़त के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 8 सेंट या 0.12% गिरकर 65.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 7 सेंट या 0.11% घटकर 60.97 डॉलर प्रति बैरल रह गया, जबकि पिछले सत्र में इसमें 1.5% की वृद्धि हुई थी।

                                                                      NOVEMBER 12, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एचएफसीएल के 74.9 लाख शेयर खरीदे

                                                                      कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने फाइबर ऑप्टिक केबल बनाने वाली कंपनी के 74.9 लाख शेयर (चुकता इक्विटी के 0.5% के बराबर) 78.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं, जिसकी कुल कीमत 58.8 करोड़ रुपये है।

                                                                      शेयर ने 28 नवंबर, 2024 और 29 अगस्त, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 135.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 68.58 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 42.41 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 14.16 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                        NOVEMBER 12, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अशोक लीलैंड, होनासा कंज्यूमर सहित अन्य कंपनियाँ आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

                                                                        टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, अशोक लीलैंड, होनासा कंज्यूमर, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, केयर रेटिंग्स, आदित्य इन्फोटेक, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, इन्फो एज (इंडिया), पी एन गाडगिल ज्वैलर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, स्पाइसजेट, स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज, ट्रैवल फूड सर्विसेज और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी।

                                                                          NOVEMBER 12, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                          SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि 58,300-58,400 का रेंज Bank Nifty के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा। अगर इंडेक्स 58,400 के ऊपर टिकता है तो यह 59,000 की ओर बढ़ सकता है। वहीं, 57,700-57,600 का लेवल शॉर्ट टर्म में प्रमुख सपोर्ट जोन बना रहेगा।

                                                                            NOVEMBER 12, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                            HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, अंडरलाइंग ट्रेंड अब भी बुलिश है यानी गिरावट आने के बावजूद बाजार की बड़ी दिशा ऊपर की ओर बनी हुई है। अगले हफ्ते के लिए निफ्टी का अगला टारगेट 26,000-26,100 का रेंज हो सकता है। वहीं, तुरंत सपोर्ट 25,500 के पास दिख रहा है।

                                                                              NOVEMBER 12, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:अदानी सीमेंट और कूलब्रुक सीमेंट डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए रोटोडायनामिक हीटर का उपयोग करेंगे

                                                                              अदानी सीमेंट और कूलब्रुक ने भारत के आंध्र प्रदेश स्थित बोयारेड्डीपल्ली इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में सीमेंट डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए क्रांतिकारी रोटोडायनामिक हीटर तकनीक के दुनिया के पहले व्यावसायिक उपयोग के लिए अपने वितरण समझौते की घोषणा की है।

                                                                                NOVEMBER 12, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: 11 नवंबर को एफआईआई और डीआईआई की कैसी रही खरीदारी

                                                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई/एफआईआई) ने 803 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे। इस बीच, अस्थायी एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार, 11 नवंबर, 2025 को 2188 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।

                                                                                डीआईआई ने 14,833 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,645 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, एफआईआई ने 14,487 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 15,291 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

                                                                                इस साल अब तक, एफआईआई 2.47 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 6.52 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                  NOVEMBER 12, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:डॉलर में नरमी और फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने में तेजी जारी रही

                                                                                  बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में सोने में तेजी दर्ज की गई। कमजोर डॉलर और अमेरिकी सरकार के कामकाज फिर से शुरू करने तथा आर्थिक आंकड़ों के प्रवाह से अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएँ मजबूत होने की उम्मीदों के चलते सोने में तेजी आई।

                                                                                  मंगलवार को 23 अक्टूबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुँचने के बाद, हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 4,133.99 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.6% बढ़कर 4,140.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

                                                                                    NOVEMBER 12, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: टेनेको क्लीन एयर ने 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले एंकर बुक के ज़रिए 1,080 करोड़ रुपये जुटाए

                                                                                    अमेरिका स्थित टेनेको समूह समर्थित ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता टेनेको क्लीन एयर इंडिया ने आईपीओ लॉन्च से एक दिन पहले, 11 नवंबर को 58 एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपये जुटाए।

                                                                                    कंपनी 3,600 करोड़ रुपये का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 12 नवंबर को सभी निवेशकों के लिए खोल रही है और 14 नवंबर को बंद हो रहा है। इसका मूल्य दायरा 378-397 रुपये प्रति शेयर है। यह पूरी तरह से प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स द्वारा बिक्री के लिए पेश किया गया प्रस्ताव है, इसलिए कंपनी को इस प्रस्ताव से कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी।

                                                                                      NOVEMBER 12, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                                                      Centrum Broking के नीलेश जैन के मुताबिक, कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है और 25,800 के ऊपर ब्रेकआउट निफ्टी को 26,000 की ओर ले जा सकता है। उनका कहना है कि सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 25,450 के आसपास आ गया है। इससे मौजूदा माहौल में 'बाय ऑन डिप्स' रणनीति बेहतर बनती है।

                                                                                        NOVEMBER 12, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                                        HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी 25,600 के 20-डे DEMA रेजिस्टेंस के ऊपर बंद हुआ है। यह 26,100 के हालिया गिरावट स्तर से 50% रिकवरी कर चुका है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी मजबूती से 25,800 के ऊपर निकलता है, तो मौजूदा डाउनट्रेंड खत्म हो सकता है और आगे की तेजी के रास्ते खुल सकते हैं।

                                                                                          NOVEMBER 12, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                                          Global Market Cues: खत्म होगा शटडाउन?

                                                                                          लगातार 42वें दिन अमेरिका में शटडाउन जारी है। अमेरिकी सीनेट ने विधेयक को पारित किया। सरकार काम फिर से शुरू करने के लिए विधेयक पारित किया। आज मंजूरी के लिए हाउस के सामने बिल रखा जाएगा। ड्यूश बैंक ने जॉब रिपोर्ट अगले हफ्ते आने की उम्मीदहै।

                                                                                            NOVEMBER 12, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:टाटा स्टील और एशियन पेंट के नतीजे आज

                                                                                            आज निफ्टी कंपनी टाटा स्टील और एशियन पेंट के नतीजे आएंगे। एशियन पेंट का मुनाफा 25% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन और वॉल्यूम में भी सुधार की उम्मीद है। साथ ही अशोक लेलैंड और HAL समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                                              NOVEMBER 12, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:BSE का मुनाफा 61% बढ़ा

                                                                                              दूसरी तिमाही में BSE का मुनाफा 61% बढ़ा। रेवेन्यू में भी 44% की बढ़त दिखी। हालांकि ऊंचे regulatory contribution की वजह से मार्जिन पर हल्का दबाव दिखा।। वहीं दूसरी ओर लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में कमजोरी की वजह से मैक्स फाइनेंशियल का मुनाफा 96% घटा।

                                                                                                NOVEMBER 12, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:घाटे से मुनाफे में आई बायोकॉन

                                                                                                दूसरी तिमाही में बायोकॉन को 16 करोड़ के घाटे के मुकाबले 84 करोड़ का मुनाफा हुआ। रेवेन्यू भी 20% ऊपर है। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं PI INDUSTRIES का प्रॉफिट 19% घटा । वॉल्यूम में भी दबाव दिखा।

                                                                                                  NOVEMBER 12, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                                  बिहार एग्जिट पोल से बाजार भी गदगद हुआ। गिफ्ट निफ्टी डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा है। एशिया से भी सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिका में भी डाओ रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक में मामूली दबाव दिखा। इस बीच दूसरी तिमाही में टाटा पावर के नतीजे फीकी रहें। मुनाफे और रेवेन्यू में करीब एक परसेंट का दबाव दिखा। मार्जिन भी कम हुआ। वहीं टोरेंट पावर का प्रॉफिट 50% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                                                    NOVEMBER 12, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।