Shreeji Global FMCG IPO Listing: लिस्टिंग पर 20% डूबी पूंजी, रिकवरी के बावजूद 'सेठजी' नहीं दिला पाए मुनाफा

Shreeji Global FMCG IPO Listing: श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी 'सेठजी' ब्रांड नाम से खड़े और पिसे मसाले, दाल, आटा इत्यादि की बिक्री करती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Shreeji Global FMCG IPO Listing: श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी 'सेठजी' ब्रांड नाम से खड़े और पिसे मसाले, दाल, आटा इत्यादि की बिक्री करती है। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Shreeji Global FMCG IPO Listing: 'सेठजी' ब्रांड नाम से मसाले इत्यादि बेचने वाली श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयरों की आज NSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹125 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹100.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं बल्कि उनकी पूंजी ही 20% घट गई। भारी डिस्काउंट पर एंट्री के बाद शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की। उछलकर यह ₹105(Shreeji Global FMCG Share Price) के पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। दिन के आखिरी में यह ₹101.00 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 19.20% घाटे में हैं।

Shreeji Global FMCG IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी ग्लोबल का ₹85 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-7 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.64 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 5.06 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.91 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 68 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹5.67 करोड़ फैक्ट्री प्रेमिसेज, ₹29.01 करोड़ प्लांट और मशीनरी और कोल्ड स्टोरेज, ₹4.05 करोड़ अंदरूनी खपत के लिए सोलर पावर, ₹33.54 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।


Shreeji Global FMCG के बारे में

श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी 'सेठजी' ब्रांड नाम से खड़े और पिसे मसाले, दाल, आटा इत्यादि की बिक्री करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चना, जीरा, धनिया, मूंगफली, सौंफ, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर इत्यादि हैं। साथ ही यह यूएई सो धनिया और मेडागास्कर लौंग भी आयात करती है। इसके अलावा यह श्रीलंका से कम फैट वाला सूखा नारियल, वियतनाम से स्टार ऐनीज, सिगार कैसिया, ब्रोकन कैसिया, स्प्लिट कैसिया और सिंगापुर से मिलिंग गेहूं भी मंगाती है जिन्हें बाद में यह अपने यहां प्रोसेस करती है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.05 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹5.47 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹12.15 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 11% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹650.85 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो अप्रैल-अगस्त 2025 में कंपनी को ₹9.20 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹251.18 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। अगस्त 2025 के आखिरी में कंपनी का टोटल कर्ज ₹29.55 करोड़ था तो रिजर्व और सरप्लस ₹22.80 करोड़ पड़े थे।

Groww IPO Listing: ₹114 पर शुरू हुआ ग्रो के शेयरों का सफर, धड़ाधड़ खरीदारी से और भागे ऊपर

Emmvee IPO: ₹2900 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स ने दी यह टिप

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।