Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 06, 2024 / 3:45 PM IST

Closing Bell - ट्रंप की जीत को बाजार की सलामी, सेंसेक्स, निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद

Closing Bell - बाजार में जोरदार तेजी के बीच सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखाई दिये। ऑयल एंड गैस, बिजली, कैपिट गुड्स इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई। आईटी इंडेक्स में 4 महीनों की सबसे बड़ी तेजी दिखाई दी। ये इंडेक्स 4 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ गये

Closing Bell - आज भारतीय बाजारों ने ट्रंप की जीत को सलामी दी। भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 6 नवंबर को 24,500 के आसपास मजबूत नोट पर बंद हुआ। निफ्टी पर सबसे अधिक लाभ पाने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, एचसीएल टेक और इंफोसिस शामिल रहे। जबकि गिरने वाल शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एचयूएल के स्टॉक्स शाम

बाजार ने आज के बढ़त के साथ खुलने के बाद लगातार अपनी तेजी को बरकरार रखा है। आईटी स्टॉक्स से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है
बाजार ने आज के बढ़त के साथ खुलने के बाद लगातार अपनी तेजी को बरकरार रखा है। आईटी स्टॉक्स से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है
NOVEMBER 06, 2024 / 3:45 PM IST

Currency Check - रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

भारतीय रुपये में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली। भारतीय रुपया मंगलवार के 84.10 के मुकाबले बुधवार को नए रिकॉर्ड निचले स्तर 84.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 06, 2024 / 3:43 PM IST

    Market Close - निफ्टी 271 प्वाइंट चढ़कर 24,484 पर, सेंसेक्स 902 प्वाइंट चढ़कर 80,378 पर बंद

    ट्रंप की जीत को बाजार की सलामी मिली। सेंसेक्स, निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी नजर आई। IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखाई दी। रियल्टी, तेल-गैस, PSE शेयरों में उछाल नजर आया। एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी 271 प्वाइंट चढ़कर 24,484 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 902 प्वाइंट चढ़कर 80,378 पर बंद हुआ।

      NOVEMBER 06, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- Astra Micro ने Manjeera Digital के साथ किया करार

      एस्ट्रा माइक्रो ने नया ज्वाइंट वेंचर किया है। एस्ट्रा माइक्रो (Astra Micro) ने मंजीरा डिजिटल सिस्टम्स (Manjeera Digital Systems) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किया है।

        NOVEMBER 06, 2024 / 3:27 PM IST

        Stock Market Live Updates- Intellect Design का दूसरी तिमाही का मुनाफा घटा

        इंटलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) का दूसरी तिमाही का मुनाफा घट गया। कंपनी का मुनाफा Q2 में सालाना आधार पर 25% घटकर 52.8 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70.4 करोड़ रुपये रहा था

          NOVEMBER 06, 2024 / 3:25 PM IST

          Stock Market Live Updates- JTL Industries को जम्मू में मिला करोड़ों का ऑर्डर

          जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) को जम्मू में करोड़ों का काम मिला है। कंपनी को 265 करोड़ रुपये का काम मिला। कंपनी को जल जीवन मिशन, जम्मू के लिए सबसे लोएस्ट बिडर घोषित किया गया

            NOVEMBER 06, 2024 / 3:21 PM IST

            Stock Market Live Updates- Thangamayil Jewellery को दूसरी तिमाही में हुआ घाटा

            थंगमाइल ज्वेलरी (Thangamayil Jewellery) को दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है। कंपनी को इस बार 17.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 8.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

              NOVEMBER 06, 2024 / 3:17 PM IST

              Stock Market Live Updates- GRANULES INDIA का Q2 का मुनाफा घटकर 97.2 करोड़

              GRANULES INDIA के Q2 नतीजे कमजोर रहे। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 102 करोड़ रुपये से घटकर 97.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 1,189.4 करोड़ रुपये से घटकर 966.6 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 213 करोड़ रुपये से घटकर 203 करोड़ रुपये रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 18% से बढ़कर 21% रही

                NOVEMBER 06, 2024 / 3:11 PM IST

                डॉनल्ड ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी, जानिए क्या कहती है JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट

                ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा उछला है। आज के कारोबारी सत्र में इन्फोसिस, TCS और HCL टेक 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। ट्रंप का जीतना IT पर कैसा असर डालेगा इस पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है। यहां हम JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट का एनालिसिस कर रहे हैं। ट्रंप की जीत पर JM फाइनेंशियल का कहना है कि इस जीत से डॉलर मजबूत होगा। इसके IT के मार्जिन सुधरेंगे। हालांकि वीजा को लेकर सख्ती से IT की लागत बढ़ सकती है। ट्रंप के राज में US में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती संभव है। टैक्स में कमी होने से US कंपनियां खर्च बढ़ाएंगी। इससे IT सेक्टर को फायदा होगा। ट्रंप का जोर ग्रोथ बढ़ाने और दरें कम करने पर है। US में ग्रोथ बढ़ना IT के लिए अच्छा रहेगा। ट्रंप की जीत पर एलारा कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप की जीत डॉलर के लिए अच्छा है। इससे टेक कंपनियों को फायदा होगा। इमर्जिंग बाजारों से पैसा निकल सकता है। क्रूड के लिए ट्रंप की जीत निगेटिव है। वहीं, बेस मेटल, इंडस्ट्रियल और डेट के लिए न्यूट्रल है।

                  NOVEMBER 06, 2024 / 3:09 PM IST

                  ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ग्लोबल महंगाई में गिरावट आएगी -एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा

                  एनर्जी एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के नए प्रेसीडेंट होंगे। डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए को देखते हुए लगता है कि आगे एनर्जी सेक्टर में भारी बदलाव आएगा। अमरिका में ट्रंप की जीत से उनके अमेरिकी समर्थक तो खुश होंगे ही, इसके साथ ही चीन, रूस और ईरान भी खुश होंगे। इसके अलावा ट्रंप की जीत से सऊदी अरब, यूएई और वेनेजुएला भी खुश हैं। पिछले चार साल से रिन्यएबल एनर्जी को जिस तरह से महिमा मंडित करते हुए क्रूड को खलनायक बनाने की कोशिश हुई थी उसमें अब बदलाव आएगा। अब तेल क्षेत्र में फिर से निवेश बढ़ेगा। आगे तेल की कीमते 65 डॉलर के आसपास रहेंगी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ग्लोबल महंगाई में गिरावट आएगी।

                    NOVEMBER 06, 2024 / 2:54 PM IST

                    Commodity Market : कच्चा तेल एक दिन में 1% गिरा, चीन के NPC की बैठक पर भी बाजार की नजर

                    Crude Price : क्रूड की चाल सुस्त हो गई है। कच्चा तेल एक दिन में 1 फीसदी गिरा है। 5 दिन की तेजी के बाद क्रूड में गिरावट आई है। गिरावट के बाद भी ब्रेंट 74 डॉलर के ऊपर कायम है। WTI क्रूड में भी 71 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। MCX पर क्रूड का भाव 6100 रुपए के नीचे फिसला है। क्रूड में गिरावट के बड़े कारणों पर नजर डालें तो US राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों से पहले गिरावट आई है। चीन के NPC की बैठक पर भी बाजार की नजर है। 8 नवंबर तक चीन के NPC की बैठक चलेगी। 7 नवंबर को US फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा बाजार को अमेरिका में दरें 0.25 फीसदी घटने की उम्मीद है। राफेल तूफान से गल्फ ऑफ मेक्सिको में उत्पादन गिरा है।

                      NOVEMBER 06, 2024 / 2:44 PM IST

                      Stock Market Live Updates- PB Fintech पर इक्वल वेट रेटिंग के बाद स्टॉक 2% चढ़ा

                      मॉर्गन स्टैनले ने पीबी फिनटेक को 1375 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल-वेट कॉल दी है। इसकी रेवेन्यू ग्रोथ और एडजस्टेड EBITDA उम्मीद से काफी बेहतर रही। तिमाही आधार पर इसका एडजस्टेड EBITDA मार्जिन स्थिर रहा। हालांकि इसका वैल्यूएशन महंगा है लेकिन अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ से नियर टर्म में इसे सपोर्ट मिल सकता है।

                        NOVEMBER 06, 2024 / 2:40 PM IST

                        Stock Market Live Updates- IT इंडेक्स में करीब 4 महीने की बड़ी तेजी

                        बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। IT इंडेक्स में करीब 4 महीने की बड़ी तेजी नजर आई। निफ्टी IT इंडेक्स 4% ज्यादा चढ़ गया।

                          NOVEMBER 06, 2024 / 2:35 PM IST

                          Stock Market Live Updates- Manappuram Finance का शेयर गिरा, ब्रोकरेज ने दी इक्वल-वेट रेटिंग

                          मॉर्गन स्टैनले ने मणप्पुरम फाइनेंस को 170 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने सितंबर तिमाही के नतीजे और सस्ते वैल्यूएशन पर वित्त वर्ष 2025 के ईपीएस के अनुमान में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि लोन की सुस्त ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2026-27 के ईपीएस के अनुमान में 1-2 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसकी सब्सिडियरी थिंक इंवेस्टर इंटेरेस्ट पर आरबीआई के प्रतिबंध के चलते इसे वापसी में समय लग सकता है।

                            NOVEMBER 06, 2024 / 2:24 PM IST

                            Stock Market Live Updates- RITES का Q2 मुनाफा घटा

                            राइट्स (RITES) का दूसरी तिमाही में मुनाफा घट गया। सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 110 करोड़ रुपये से घटकर 83 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 582 करोड़ रुपये से घटकर 541 करोड़ रुपये रही

                              NOVEMBER 06, 2024 / 2:16 PM IST

                              Stock Market Live Updates- GAIL में मॉर्गन स्टैनले की ओवरवेट रेटिंग, स्टॉक 5% से ज्यादा चढ़ा

                              मॉर्गन स्टैनले ने गेल को 258 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट कॉल दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसका कारोबार लगातार आगे बढ़ रहा है तो इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है। वहीं जेफरीज ने 240 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। सालाना आधार पर इसका EBITDA सितंबर तिमाही में 7 फीसदी बढ़ा लेकिन उम्मीद से कम रही। नई पाइपलाइन से इसका मार्केट में दबदबा बढ़ेगा। जेफरीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-27 में इसका EBITDA सालाना 9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। शेयर रिकॉर्ड हाई से 20 फीसदी नीचे हैं तो निवेश का शानदार मौका बन रहा है।

                                NOVEMBER 06, 2024 / 2:07 PM IST

                                Sensex Today - दोपहर 2 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                आज दोपहर 2 बजे के आस-पास सेंसेक्स 933.07 अंक या 1.17 प्रतिशत ऊपर 80,409.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 278.60 अंक या 1.15 प्रतिशत ऊपर 24,491.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2640 शेयर बढ़े। जबकि 771 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 68 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                  NOVEMBER 06, 2024 / 1:59 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- PM मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी

                                  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जोरदार सफलता हासिल करने के बाद PM मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। भारतीय प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक जीत पर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने 'X' पर लिखा कि हम भारत- US के संबंध और मजबूत करेंगे। मोदी ने कहा कि वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करेंगे। ग्लोबल शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। हम मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता को बढ़ावा देंगे। US के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करेंगे। जीत पर मेरे दोस्त ट्रंप को दिल से बधाई।

                                    NOVEMBER 06, 2024 / 1:49 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- Berger Paints का स्टॉक 2% उछला, नोमुरा ने घटाई रेटिंग

                                    ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बर्जर पेंट्स को 500 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। कमजोर सितंबर तिमाही के साथ-साथ वॉल्यूम और सेल्स ग्रोथ के अनुमान से कम होने के चलते ही ब्रोकरेज ने यह रुझान दिखाया है। वहीं मॉर्गन स्टैनले ने इसे 466 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट कॉल दी है। सितंबर तिमाही में रेवेन्यू और मार्जिन उम्मीद से कम रही और EBITDA मार्जिन तो मैनेजमेंट के लक्ष्य के लोअर एंड पर आ गई। अब आगे की बात करें तो मैनेजमेंट का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ में सुधार दिख सकता है।

                                      NOVEMBER 06, 2024 / 1:39 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- हीरो मोटोकॉर्प ने नई मोटरसाइकिल और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया

                                      दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता ने EICMA 2024 में नई मोटरसाइकिलों और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक श्रृंखला का अनावरण किया। कंपनी ने 2025 की दूसरी छमाही तक कई यूरोपीय और यूके बाजारों में प्रवेश करने की अपनी योजना की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वह अपनी रेंज का विस्तार करने की भी योजना बना रही है। इनमें उच्च क्षमता वाली प्रीमियम इंटरनल कम्बशन इंजिन (ICE) मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

                                        NOVEMBER 06, 2024 / 1:32 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Titan पर ब्रोकरेज ने दी इक्वल-वेट रेटिंग

                                        मॉर्गन स्टैनले ने टाइटन को 3532 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक रेवेन्यू की ग्रोथ तो मजबूत रही लेकिन अनुमान के मुकाबले नतीजे में मार्जिन की गिरावट ने चौंका दिया। हालांकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही के मजबूत होने की उम्मीद है। एक और ब्रोकरेज जेफरीज ने इसे 3400 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कस्टम ड्यूटी के चलते इसके मार्जिन को झटका लगा और ओवरऑल सितंबर तिमाही सुस्त रही लेकिन डिमांड को लेकर मैनेजमेंट के पॉजिटिव रुझान से सपोर्ट मिल रहा है।

                                          NOVEMBER 06, 2024 / 1:24 PM IST

                                          Stock Market Live Updates-मेरा हर पल अमेरिका के लिए है- जीत के बाद डॉनल्ड ट्रंप

                                          अपनी जीत के बाद डॉनल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। जीत के बाद पहली बार संबोधन में उन्होंने समर्थकों को धन्यवाद दिया। हम सबने एक शानदार जीत दर्ज की है। इससे पहले हमने ऐसी शानदार जीत नहीं देखी। ये जीत हमारे आत्मविश्वास की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम पॉपुलर वोट में भी आगे रहे हैं। मेरा हर पल अमेरिका के लिए है। सीनेट में भी रिपब्लिकन ने जीत दर्ज किया है। अमेरिका के स्वर्णिम युग की वापसी होगी। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति J.D. Vance को बधाई। हम US की इकोनॉमी को बेहतर बनाएंगे। इस जीत में एलॉन मस्क ने काफी सहयोग किया। मस्क के सहयोग से लोगों तक जुड़ने में मदद मिली है।

                                            NOVEMBER 06, 2024 / 1:12 PM IST

                                            Markets@1 | निफ्टी 24,400 से ऊपर, सेंसेक्स 700 अंक के पार, रुपया 84.24 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर

                                            1 बजे के आसपास सेंसेक्स 725.71 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 80,202.34 पर और निफ्टी 213 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 24,426.30 पर दिख रहा है। आज करीब 2522 शेयरों में तेजी है। 851 शेयरों में गिरावट और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                              NOVEMBER 06, 2024 / 12:58 PM IST

                                              Stock Market Live Updates-कच्चा तेल एक दिन में 1 फीसदी गिरा

                                              क्रूड की चाल सुस्त हो गई है। कच्चा तेल एक दिन में 1 फीसदी गिरा है। 5 दिन की तेजी के बाद क्रूड में गिरावट आई है। गिरावट के बाद भी ब्रेंट 74 डॉलर के ऊपर कायम है। WTI क्रूड में भी 71 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। MCX पर क्रूड का भाव 6100 रुपए के नीचे फिसला है।

                                                NOVEMBER 06, 2024 / 12:41 PM IST

                                                Stock Market Live Updates-डॉनल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार किया: FOX NEWS

                                                FOX NEWS के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रंप US के 47वें राष्ट्रपति होंगे। US राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार हो गई है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। थोड़ी देर में डॉनल्ड ट्रंप का संबोधन होने वाला है। ट्रंप समर्थकों को संबोधित करेंगे। इस बीच डाओ फ्यूचर्स में करीब 700 प्वाइंट की तेजी आई है।

                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 12:35 PM IST

                                                  गेल इंडिया के मैनेजमेंट ने कहा, तीसरी तिमाही में वित्त वर्ष 2025 के मार्केटिंग मार्जिन लक्ष्य में करेंगे बदलाव

                                                  गेल इंडिया के मैनेजमेंट ने कहा है कि तीसरी तिमाही में वित्त वर्ष 2025 के मार्केटिंग मार्जिन लक्ष्य में बदलाव करेंगे। अप्रैल-सितंबर के बीच मार्केटिंग मार्जिन लक्ष्य का 73 फीसदी हासिल किया है। अप्रैल-सितंबर में 3,300 करोड़ मार्केटिंग मार्जिन हासिल किया है। दूसरी तिमाही में मार्केटिंग वॉल्यूम में 3 mscmd की गिरावट दिखी है। दूसरी तिमाही में पावर डिमांड कम होने के कारण मार्केटिंग, ट्रांसमिशन वॉल्यूम घटा है। वित्त वर्ष 2025 में 8,000-9,000 करोड़ के कैपेक्स की योजना है। अक्टूबर-मार्च के लिए ज्यादा कैपेक्स रहेगा। नए टैरिफ के लिए 31 मार्च तक रेगुलेटरी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 1 अप्रैल 2025 से नया टैरिफ लागू करने की उम्मीद है।

                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 12:27 PM IST

                                                    GUJARAT PIPAVAV Q2 : मुनाफा सालाना आधार पर 93 करोड़ रुपए से घटकर 76 करोड़ रुपए पर रहा

                                                    दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव का मुनाफा सालाना आधार पर 93 करोड़ रुपए से घटकर 76 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, कंपनी की आय 253 करोड़ रुपए से घटकर 227 करोड़ रुपए पर रही है। EBITDA 151.3 करोड़ रुपए से घटकर 132.5 करोड़ रुपए पर और EBITDA मार्जिन 60 फीसदी से घटकर 58.4 फीसदी पर रहा है। कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर है।

                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 12:15 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates-मजबूत नतीजों के दम पर 3% से ज्यादा भागा Mazagon Dock का शेयर

                                                      दूसरी तिमाही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के नतीजे शानदार रहे हैं। इस अवधि में कंपनी की आय 51 फीसदी और मुनाफा 76 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन भी 9.6 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी पर रहा है। दूसरी तिमाही  तक कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 40 हजार करोड़ रही है। इस डिफेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 76 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 585 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 51 फीसदी बढ़कर 2,757 करोड़ रुपये पर रही है। इस तिमाही में  कंपनी का एबिटडा पिछले वर्ष की समान अवधि के 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये पर रहा है। बुधवार के कारोबार में मझगांव डॉक के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला, जिसमें एनएसई पर शेयर 3.10 फीसदी उछलकर 4,327.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 4,283 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 11:59 AM IST

                                                        October Services PMI : अक्टूबर में सर्विसेज PMI 57.7 से बढ़कर 58.5 पर आई

                                                        अक्टूबर में भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि में सुधार हुआ और यह सितंबर के 57.7 फीसदी से बढ़कर 58.5 पर पहुंच गई है। देश की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि भी सितबर के नौ महीने के निचले स्तर 56.5 से बढ़कर अक्टूबर में 57.5 पर पहुंच गई है। जिसके चलते अक्टूबर में कंपोजिट PMI भी सितंबर के 58.3 से बढ़कर 59.1 के स्तर पर आ गई है। बता दें की कंपोजिट PMI, सर्विसेज पीएमआई और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का योग होता है। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नौ महीनों में पहली बार 60 से नीचे चला गया है। लेकिन यह लंबी अवधि के औसत से ऊपर रहा है।

                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 11:34 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- Infosys ने Southwark Council के साथ की पार्टनरशिप

                                                          डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए इंफोसिस (Infosys) ने साउथवार्क काउंसिल के साथ साझेदारी की है। साउथवार्क काउंसिल (Southwark Council) ने निवासियों, कॉलेजों और स्कूलों के लिए डिजिटल शिक्षण मंच प्रदान करने के लिए इंफोसिस के साथ साझेदारी की है। इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड डिजिटल समावेशन प्लेटफॉर्म निवासियों को महत्वपूर्ण डिजिटल और रोजगार कौशल हासिल करने में मदद करेगा।

                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 11:16 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- SPICEJET 15 नवंबर से 8 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी

                                                            स्पाइसजेट (SPICEJET) ने अपनी घरेलू उड़ानों के नेटवर्क का विस्तार करने का फैसला किया है। कंपना का कहना है कि वह 15 नवंबर से 8 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी।

                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 11:05 AM IST

                                                              Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                              आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 497.42 अंक या 0.63 प्रतिशत नीचे 79,974.05 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 152.70 अंक या 0.68 प्रतिशत ऊपर 24,366.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2386 शेयर बढ़े। जबकि 874 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 98 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 10:54 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- अक्टूबर में कंपोजिट PMI 58.3 से बढ़कर 59.1

                                                                इंडिया पीएमआई डेटा (INDIA PMI DATA) की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में कंपोजिट PMI 58.3 से बढ़कर 59.1 के स्तर पर रही। वहीं अक्टूबर में सर्विसेज PMI 57.7 से बढ़कर 58.5 के स्तर पर आ गई

                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 10:42 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- Tata Mutual Fund ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.06% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                  टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन से मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) में 0.06 प्रतिशत हिस्सेदारी 933.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हासिल की है। इसकी कुल राशि जो 35 करोड़ रुपये है।

                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 10:31 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 3% की तेजी

                                                                    बाजार में तेजी बढ़ी। निफ्टी 24,400 के पार निकला। IT शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है।

                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 10:17 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- HINDUSTAN ZINC में OFS के जरिए सरकार 2.5% हिस्सा बेचेगी

                                                                      आज नॉन-रिटेल के लिए कंपनी का OFS आयेगा। OFS के जरिए सरकार 2.5% हिस्सा बेचेगी। इसका बेस साइज 1.25% है। ग्रीन शू ऑप्शन 1.25% है। OFS का फ्लोर प्राइस 505 रुपये/शेयर तय किया है। मौजूदा भाव से 10% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस रखी गई है। कल रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा। सितंबर तक सरकार का कंपनी में 29.54% हिस्सा रहा है।

                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 10:03 AM IST

                                                                        Sensex Today - सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                        आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 508.59 अंक या 0.64 प्रतिशत नीचे 79,985.22 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 164.40 अंक या 0.68 प्रतिशत ऊपर 24,377.70 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2464 शेयर बढ़े। जबकि 652 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 109 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 9:53 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- POLYCAB को 4,100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                                          पॉलीकैब को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को 4,100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। BSNL से 4,100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस के लिए 4,100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। 3 साल के कंस्ट्रक्शन और 10 साल के मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर मिला।

                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- ROUTE MOBILE पर रहेगा फोकस

                                                                            रूट मोबाइल कंपनी ने L&T मेट्रो रेल हैदराबाद और Billeasy के साथ करार किया। RCS बेस्ड टिकटिंग सिस्टम, गूगल वॉलेट सर्विस के लिए करार किया गया है।

                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 9:28 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के नतीजे आज

                                                                              टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, आधार हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टील एंड पावर, ब्लू स्टार, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गंधार ऑयल रिफाइनरी, जीई पावर इंडिया, गुजरात पिपावाव पोर्ट, ग्रैन्यूल्स इंडिया, गुजरात गैस, जेबी केमिकल्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, राइट्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टीमलीज सर्विसेज, थंगमायिल ज्वैलरी और ट्राइडेंट 6 नवंबर को तिमाही नतीजे की घोषणा करेंगे

                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- आज के लिए बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें 52500-53000 पर भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। इंडेक्स में 51500-52000 जोन में पुट राइटर्स का दबदबा है। जबकि 51700-51500 जोन में 10/20/50DEMA दिख रहा है। वीरेंद्र ने कहा कि इसमें खरीदारी करें। पहले बेस तक गिरावट में भी खरीदारी करें। इसमें 52577-52609 का लेवल अहम है, ये कॉल राइटर्स जोन भी है। पहले रेजिस्टेंस पर ट्रेड की समीक्षा करें। ये थोड़ा मुश्किल जोन है। पहला रेजिस्टेंस पार हुआ तो दूसरा रेजिस्टेंस भी पार होगा।

                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- 5 पैसे कमजोर खुला रुपया

                                                                                  भारतीय रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। रुपया 5 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 84.11/$ के मुकाबले 84.16/$ पर खुला

                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- आज के लिए निफ्टी पर रणनीति

                                                                                    Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज बड़ा दिन है। निफ्टी भी अमेरिकी चुनावों पर रिएक्ट करेगा। आज के लिए पहले बेस के ऊपर तक गिरावट में खरीदारी करें, अगर 23958 का लेवल टूटे तभी शॉर्ट करें। वीरेंद्र ने आगे कहा कि कुछ वक्त से 10 DEMA पार नहीं हो सका है। लिहाजा 24288-24341 के लेवल अहम हैं। इसमें 24288/24341 पर ट्रेड की समीक्षा करें। अगर पार हुआ तो पहले रेजिस्टेंस और 100 DEMA तक उछाल संभव है। अगर 24288/24341 पार नहीं हुआ तो पहले बेस तक गिरावट संभव है। 24447/24500 के ऊपर निकलने पर ही निफ्टी का स्ट्रक्चर बदलेगा।

                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- आज 6 नवंबर के लिए बाजार का ट्रेड सेट अप

                                                                                      Market Trade setup: कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में स्मार्ट रिबाउंड ने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स को दिन के निचले स्तर से 1.55 फीसदी की रिकवरी करने में मदद की और यह पिछले दिन के निचले स्तर 23,800 के ऊपर टिके रहने के बाद 5 नवंबर को लगभग एक फीसदी की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,800 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी की गिरावट 23,500 के स्तर की ओर बढ़ती नजर आ सकती है। बुलिश पियर्सिंग पैटर्न का फॉर्मेशन,जो अहम ड्राइवर है,बाजार की भावना को सुधार सकता है। हालांकि, जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,500 (अहम रजिस्टेंस लेवल) से ऊपर नहीं बंद होता तब तक बाजार में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।

                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी के 24000 से नीचे फिसलने पर गिरावट बढ़ सकती है - एलकेपी सिक्योरिटीज

                                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी को लगातार दूसरे दिन ऐतिहासिक स्विंग लो के आसपास सपोर्ट मिला है। तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली चार्ट पर पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न बना है। ये तेजी की वापसी का संकेत है। इसके अलावा डेली आरएसआई पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस तेजी के संकेत दे रहा है। अब जब तक निफ्टी 24,000 से ऊपर टिका रहेगा तब तक गिरावट पर खरीद की रणनीति ट्रेडरों को फायदा पहुंचा सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी 24,750-24,800 रेंज की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, निफ्टी के 24000 से नीचे फिसलने पर गिरावट बढ़ सकती है।

                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- आज 6 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                          प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कल के कारोबारी सत्र में वोलैटिलिटी का बोलबाला रहा। ट्रेडिंग सेशन के पहले हिस्से में मंदी हावी रही और इंडेक्स नीचे की ओर फिसला। हालांकि, बाद में बैंकिंग काउंटरों ने तेज उछाल दिखाया और इंडेक्स पिछले सत्र के निचले स्तर से ऊपर की ओर चला गया। इसके चलते डबल बॉटम पैटर्न बना। मेटल स्टॉक भी जल्दी ही पार्टी में शामिल हो गए। इससे इंडेक्स को और ताकत मिली। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 217.95 अंकों की बढ़त के साथ 24,213.30 पर पहुंच गया। मिड और स्मॉलकैप में भी तेजी रही लेकिन इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट पर, निफ्टी 50 ने आरएसआई और 150 डीएमए के सपोर्ट में सकारात्मक विचलन के साथ पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। अब 23,800 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट होगा और ऊपर की तरफ 24,370 पर रजिस्टेंस होगा।

                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- कल 5 नवंबर को कैसा रहा भारतीय बाजारों का हाल

                                                                                            कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में कल मंगलवार को भारतीय इक्विटी इंडेक्सों ने पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई की। 5 नवंबर को निफ्टी 24,200 के आसपास मजबूत नोट पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 फीसदी बढ़कर 79,476.63 पर और निफ्टी 197.20 अंक या 0.82 फीसदी बढ़कर 24,192.50 पर बंद हुआ। कल लगभग 2337 शेयरों में तेजी आई, 1448 शेयरों में गिरावट आई और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। FMCG और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। कल बैंक, मेटल, ऑटो और तेल-गैस शेयरों में 1-2 फीसदी की तेजी आई। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

                                                                                            निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में JSW स्टील,टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक शामिल हैं। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोल इंडिया, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और ITC शामिल रहे।

                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- MANKIND PHARMA का मुनाफा बढ़ा

                                                                                              सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 501 करोड़ रुपये से बढ़कर 653.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,708.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,076.5 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 682.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 850 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 25.2% से बढ़कर 27.6% रही

                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- NTPC के बोर्ड से 79738 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

                                                                                                कंपनी के बोर्ड से 79738 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। 3 सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निवेश किया जायेगा। नबीनगर प्रोजेक्ट पर 29,948 करोड़ रुपये निवेश होगा। नबीनगर में 800 MW के 3 यूनिट लगाई जाएगी। गाडरवारा प्रोजेक्ट पर 20,446 करोड़ रुपये निवेश होगा। गाडरवारा में 800 MW के 2 यूनिट लगाई जाएगी। तेलंगाना पावर प्रोजेक्ट पर 29,345 करोड़ रुपये निवेश होगा। तेलंगाना में 800 MW के 3 यूनिट लगाई जाएगी

                                                                                                  NOVEMBER 06, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- कमला जीतीं तो बाजार पर क्या असर हो सकता है

                                                                                                  अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस जीतीं तो मौजूदा पॉलिसी में नए बदलाव की उम्मीद कम है। लेदर, कपड़ा एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए पॉजिटिव रहेगा। दवा की कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है। IT, इमिग्रेशन की नीतियों में बदलाव की उम्मीद नहीं रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम ही रहेगी

                                                                                                    NOVEMBER 06, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- ट्रंप जीते तो बाजार पर क्या असर हो सकता है

                                                                                                    राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के जीतने पर चीन के सामानों पर टैरिफ बढ़ सकता है। टैरिफ बढ़ने का भारत पर कुछ कम असर होगा। टैरिफ बढ़ने से अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है। फार्मा एक्सपोर्ट पर बुरा असर पड़ सकता है। H1-B का रिजेक्शन बढ़ सकता है। इसके साथ IT पर असर होगा। कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है

                                                                                                      NOVEMBER 06, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- US के राष्ट्रपति चुनाव

                                                                                                      अमेरिकी चुनावों पर नजर डालें तो इंडियाना, केंटकी डॉनल्ड ट्रंप की जीत संभव है। वेस्ट वर्जीनिया से भी डॉनल्ड ट्रंप की जीत संभव है। इंडियाना में 11, केंटकी में 8 इलेक्टोरल वोट हैं। वेस्ट वर्जीनिया में भी 4 इलेक्टोरल वोट हैं। केंटकी ने 2000 के बाद रिपब्लिकन को वोट दिया है। 2000 के बाद वेस्ट वर्जीनिया से रिपब्लिकन ही जीते हैं। फ्लोरिडा ने 2000, 2004 में बुश को वोट दिया था। फ्लोरिडा ने 2008 में ओबामा को वोट दिया था। 2016, 2000 में डॉनल्ड ट्रंप भी फ्लोरिडा से जीते थे

                                                                                                        NOVEMBER 06, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- Hindustan Zinc का ऑफर फॉर सेल आज खुलेगा

                                                                                                        आज नॉन रिटेल के लिए Hindustan Zinc का ऑफर फॉर सेल खुलेगा। सरकार 2.5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। इसका फ्लोर प्राइस 505 रुपए है। कंपनी की करीब 5000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है

                                                                                                          NOVEMBER 06, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- Swiggy का आज खुलेगा IPO

                                                                                                          ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का आज IPO खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए है। कंपनी की 11 हजार 327 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने 5,085 करोड़ रुपए लगाए। इसमें Fidelity, Amundi, BlackRock और Schroders जैसे ग्लोबल नामों के अलावा SBI, ICICI Pru , Kotak, Mirae जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड शामिल हैं

                                                                                                            NOVEMBER 06, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

                                                                                                            आज निफ्टी में शामिल टाटा स्टील, पावरग्रिड और अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आएंगे। दूसरी तिमाही में टाटा स्टील का घाटा कम हो सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। वहीं गुजरात गैस और JSPL समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा

                                                                                                              NOVEMBER 06, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- डॉक्टर रेड्डीज के भी दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर

                                                                                                              दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 9% से ज्यादा घट गया। मार्जिन पर भी 3% से ज्यादा का दबाव देखने को मिला। रेवेन्यू और EBITDA में बढ़त नजर आई। लेकिन आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे

                                                                                                                NOVEMBER 06, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- 6 नवंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।