Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 10, 2025 / 3:47 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,250 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 328.72 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 82,500.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,285.35 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं बैंकिंग, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। IT, डिफेंस इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ कारोबार के अंत में सेंसेक्स 328.72 अंक यान

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
OCTOBER 10, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं बैंकिंग, ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। IT, डिफेंस इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 328.72 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 82,500.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,285.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 10, 2025 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Update:ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ को 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से हार्ड किल एंटी-ड्रोन सिस्टम की आपूर्ति के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

      OCTOBER 10, 2025 / 3:00 PM IST

      Stock Market Live Update: INDUS TOWERS ने UAE में नई सब्सिडियरी को बोर्ड मंजूरी दी

      UAE में नई सब्सिडियरी को बोर्ड मंजूरी दी है। कंपनी अफ्रिकन मार्केट में निवेश करेगी।

        OCTOBER 10, 2025 / 2:58 PM IST

        Stock Market Live Update: MAN INDUSTRIES के लिए SAT ने SEBI का आदेश रोका

        SEBI ने Securities Market में कारोबार रोकने का आदेश दिया था। SAT ने SEBI का आदेश रोका है। पेनाल्टी राशि का 50% डिपॉजिट कराने का आदेश दिया है।

          OCTOBER 10, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market Live Update: TATA ELXSI पर AVENDUS ने दी बिकवाली की राय

          टाटा एलेक्सी ने AVENDUS ने SELL कॉल दी है और शेयर का टारगेट के लिए 4690 रुपये का टारगेट दिया है। FY26 और FY27 के लिए रेवेन्यू अनुमान 2% घटाया। FY26 में NON-TRANSPORTATION सेगमेंट से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कम बेस के चलते FY27 में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कम बेस के चलते FY27 में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। FY26 EBITDA मार्जिन अनुमान 77 bps घटकर 22.7% रहने की आशंका है। Q4FY25 & Q1FY26 में बड़ी डील्स के चलते ग्रोथ को सपोर्ट संभव है।

            OCTOBER 10, 2025 / 2:51 PM IST

            Stock Market Live Update:बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

            PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच एक फोन कॉल से बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ निफ्टी 22 सितंबर के बाद 25300 के पार निकला है। बैंक निफ्टी 500 प्वाइंट के उछाल के साथ OUTPERFORM कर रहा है । मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है ।

              OCTOBER 10, 2025 / 2:40 PM IST

              Stock Market Live Update:रुपया 24 पैसे बढ़कर कारोबार कर रहा

              भारतीय रुपया गुरुवार के 88.79 के बंद भाव के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 88.55 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

                OCTOBER 10, 2025 / 2:36 PM IST

                Stock Market Live Update:वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में TARC की बिक्री 565 करोड़ रुपये रही

                कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 565 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल की। ​​364 करोड़ रुपये की मजबूत बिक्री संग्रह के साथ, कुल व्यावसायिक नकदी प्रवाह 652 करोड़ रुपये हो गया।

                  OCTOBER 10, 2025 / 2:33 PM IST

                  Stock Market Live Update:सितंबर में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा

                  सितंबर में 57 लाख नए SIP खाते खोले गए। सितंबर में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। सितंबर में 44 लाख SIP खाते मैच्योर/बंद हुए। सितंबर में SIP इनफ्लो `29,361 करोड़ रुपे पर रहा। AMFI CHIEF ने कहा कि कमोडिटी ETF में और अधिक संभावनाओं की समीक्षा है। सिल्वर ETF में नेट इनफ्लो रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सितंबर में सिल्वर ETF इनफ्लो `5,342 करोड़ रुपये पर रहा।

                    OCTOBER 10, 2025 / 2:03 PM IST

                    Stock Market Live Update: US से मिली डोज, भारतीय CDMO की मौज!

                    भारतीय CDMO कंपनियों के लिए अच्छी खबर आई। US सीनेट ने BIOSECURE ACT को मंजूरी दी है। चीन के CDMO कंपनियों पर अंकुश लगेगा। DIVIS में 5 परसेंट का उछाल हुआ। NEULAND, पीरामल फार्मा, सिंजीन भी 2 से 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा।

                      OCTOBER 10, 2025 / 1:48 PM IST

                      Stock Market Live Update: नॉलेज मरीन को 127 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                      नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा नदी) की क्षमता वृद्धि के अंतर्गत 4 कटर सक्शन ड्रेजर और सहायक इकाइयों (कार्य नौकाओं + आवास नौकाओं) की खरीद हेतु कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। यह कार्य आदेश 18 महीनों की अवधि में पूरा किया जाएगा और इसकी लागत 1,27,12,00,000 रुपये है।

                        OCTOBER 10, 2025 / 1:38 PM IST

                        Sep Mutual Fund Data: नेट इक्लिटी इंफ्लो 30,405 करोड़ रुपये पर रहा

                        नेट इक्लिटी इंफ्लो 30,405 करोड़ रुपये पर रहा। महीने दर महीने आधार पर नेट इक्लिटी इनफ्लो 33,417 करोड़ रुपये से घटकर 30,405 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कुल AUM 75.18 लाख करोड़ से बढ़कर `75.61 लाख करोड़ पर आया। लार्ज कैप फंड इनफ्लो 2,835 करोड़ रुपये से घटकर 2,319 करोड़ रुपये पर जबकि स्मॉलकैप फंड इनफ्लो 4,993 करोड़ रुपये से घटकर 4,363 करोड़ रुपये, ETF इनफ्लो `7,244 करोड़ रुपये से बढ़कर `8,151 करोड़ रुपये, कॉरपोरेट बॉन्ड फंड आउटफ्लो `825 करोड़ रुपये से बढ़कर1,444 करोड़ रुपये, न्यू फंड ऑफर इनफ्लो `2,904 करोड़ रुपये से घटकर 1,959करोड़ रुपये पर रहा।

                          OCTOBER 10, 2025 / 1:28 PM IST

                          Stock Market Live Update:Kumiai Chemicals ने PI INDUSTRIES में सालाना गाइडेंस बढ़ाया

                          Kumiai Chemicals ने अपना सालाना गाइडेंस बढ़ाया। एग्री केमिकल्स बिक्री में बढ़ोतरी की वजह से गाइडेंस बढ़ाया है।

                            OCTOBER 10, 2025 / 1:27 PM IST

                            Stock Market Live Update:Capacit'e Infraprojects को 542.37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                            कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को आईआईटी बॉम्बे से करों को छोड़कर कुल 542.37 करोड़ रुपये के अनुबंध मूल्य का एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है। कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर 7.10 रुपये या 2.54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 286.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                              OCTOBER 10, 2025 / 12:52 PM IST

                              Stock Market Live Update: PREMIER ENERGIES पर जेपी मॉर्गन की राय

                              जेपी मॉर्गन ने PREMIER ENERGIES के शेयर पर Neutral रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 1019 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सोलर सेल क्षमता में आगे भी बेहतर ग्रोथ संभव है। सोलर सेल की नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव आए। सब ठीक रहा तो FY27 में 100 GW सेल क्षमता हासिल होगी। देश में सोलर सेल की क्षमता काफी कम है। ओवर सप्लाई से टैरिफ/DCR/ALMM का फायदा नहीं मिलेगा। घरेलू सोलर सेल मैन्युफैक्चरर के मार्जिन पर असर होगा।

                                OCTOBER 10, 2025 / 12:48 PM IST

                                Stock Market Live Update:नतीजों के बाद TCS में मुनाफावसूली

                                उम्मीद से बेहतर Q2 नतीजों के बाद TCS में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रहा । शेयर करीब आधा परसेंट नीचे कामकाज कर रहा। ब्रोकरेज की मिली-जुली राय रही। वही टाटा एलेक्सी भी रिजल्ट के बाद फिसला है।

                                  OCTOBER 10, 2025 / 12:17 PM IST

                                  Stock Market Live Update: ग्लोबल इंजन मेंटेनेंस इंडिया ने रैम्को एविएशन का चयन किया

                                  रैम्को सिस्टम्स अपने अगली पीढ़ी के एविएशन सॉफ्टवेयर को ग्लोबल इंजन मेंटेनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GEM) में लागू करेगा, जो कि ग्लोबल इंजन मेंटेनेंस एलएलसी यूएसए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो CFM56-7B/-5B/-3 पूर्ण MRO समाधानों में वैश्विक अग्रणी है। रैम्को का उन्नत सॉफ्टवेयर समाधान GEM को इंजन से USM चक्र का डिजिटल प्रबंधन करने में सक्षम बनाएगा, जिससे तेज़ टर्नअराउंड समय, बेहतर सामग्री उपलब्धता और किटिंग, और बेहतर ट्रेसेबिलिटी और नियामक अनुपालन सुनिश्चित होगा।

                                    OCTOBER 10, 2025 / 12:06 PM IST

                                    Stock Market Live Update:RailTel Corporation of India को 18.22 करोड़ रुपये का आशय पत्र (LoI) मिला

                                    कंपनी को CEG - सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस, कर्नाटक से 18.22 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए आशय पत्र (LoI) प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर में मौजूदा KSWAN 2.0 राउटर और स्विच के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद शामिल है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 3.65 रुपये या 0.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 387.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                      OCTOBER 10, 2025 / 11:22 AM IST

                                      Stock Market Live Update: एवेन्यू सुपरमार्ट्स और यूरो प्रतीक सेल्स 11 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।

                                      एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 42.80 रुपये या 0.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,349.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने 4 सितंबर, 2025 और 3 मार्च, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,916.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 3,337.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.53 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 30.34 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका बाजार पूंजीकरण 283,036.35 करोड़ रुपये है।

                                      यूरो प्रतीक सेल्स का भाव 0.00 रुपये या 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 263.35 रुपये पर था। शेयर ने 23 सितंबर, 2025 और 29 सितंबर, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 279.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 224.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 5.8 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 17.12 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका बाजार पूंजीकरण 2,691.44 करोड़ रुपये है।

                                        OCTOBER 10, 2025 / 10:51 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Lloyds Enterprises की निवेश वाली कंपनी ने शुरू किया प्री-कमर्शियल गोल्ड प्रोडक्शन

                                        Lloyds Enterprises Limited (LEL) ने घोषणा की कि उसकी निवेश वाली कंपनी, Geomysore Services India Pvt Ltd (GMSI) ने Jonnagiri Process Plant में प्री-कमर्शियल प्रोडक्शन ट्रायल (PCOD) शुरू कर दिया है। यह भारत के गोल्ड माइनिंग सेक्टर में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। GMSI 12 सालों से डेवलपमेंट के अधीन थी और अब यह स्वतंत्र भारत में प्रोडक्शन स्टेज तक पहुंचने वाली पहली ऑपरेटिंग माइंस में से एक है। यह माइन आंध्र प्रदेश में स्थित है और इसके पास सभी आवश्यक रेगुलेटरी अप्रूवल हैं, जिसमें 2043 तक वैलिड एनवायरमेंटल क्लीयरेंस भी शामिल है।

                                          OCTOBER 10, 2025 / 10:31 AM IST

                                          Stock Market Live Update:एम एंड बी इंजीनियरिंग को 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                          कंपनी को प्री-इंजीनियरिंग स्टील बिल्डिंग के निर्माण, आपूर्ति और निर्माण के लिए 98 करोड़ रुपये का एक बड़ा घरेलू ऑर्डर मिला है। एम एंड बी इंजीनियरिंग का शेयर 11.45 रुपये या 3.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 377.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                            OCTOBER 10, 2025 / 10:15 AM IST

                                            Stock Market Live Update:PSU बैंक और रियल्टी में रफ्तार

                                            PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। SBI का शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन मेटल्स में बिकवाली, इंडेक्स करीब सवा परसेंट नीचे आया

                                              OCTOBER 10, 2025 / 9:56 AM IST

                                              Stock Market Live Update:Sona Comstar ने NEURA Robotics के साथ MOU किया

                                              कंपनी ने भारत और अन्य बाजारों में उन्नत तकनीकों के संयुक्त विकास और रोबोट व ह्यूमनॉइड्स के औद्योगीकरण के लिए न्यूरा रोबोटिक्स GmbH के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स का शेयर 15.30 रुपये या 3.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 445 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                OCTOBER 10, 2025 / 9:54 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: निफ्टी 25250 के पार

                                                बैंकिंग शेयरों के दम पर सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23 सितंबर के बाद निफ्टी 25250 के पार निकला। बैंक निफ्टी करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट उछला आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है

                                                  OCTOBER 10, 2025 / 9:27 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:एलेकॉन इंजीनियरिंग, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल सहित अन्य कंपनियाँ आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

                                                  एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, यश हाईवोल्टेज, जीके एनर्जी, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम, एएए टेक्नोलॉजीज, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, इवोक रेमेडीज, इंटेंस टेक्नोलॉजीज, ओसवाल ओवरसीज और प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज 10 अक्टूबर को अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी।

                                                    OCTOBER 10, 2025 / 9:21 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: सेंसेक्स की चाल सपाट, निफ्टी 25,150 के पार

                                                    मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 94.68 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 82,266.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 23.15 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 25,204.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      OCTOBER 10, 2025 / 9:06 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:प्री- ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                      प्री- ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 206.26 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 82,073.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 13.35 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ25,180.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        OCTOBER 10, 2025 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:रुपया की फ्लैट चाल

                                                        शुक्रवार को भारतीय रुपया 88.79 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला, जबकि गुरुवार को यह 88.79 पर बंद हुआ था।

                                                          OCTOBER 10, 2025 / 8:53 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: TCS भारत में कई AI और सॉवरेन डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक नई इकाई शुरू करेगी

                                                          भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बुनियादी ढांचे के निर्माण में अपने निवेश को दोगुना कर रही है। आईटी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि वह "बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने के लिए कई एआई और सॉवरेन डेटा सेंटर" स्थापित करने की योजना बना रही है।

                                                            OCTOBER 10, 2025 / 8:41 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:Rubicon Research का आईपीओ पहले दिन 51% सब्सक्राइब हुआ

                                                            रुबिकॉन रिसर्च का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आज, 9 अक्टूबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुला। 1,377.50 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को पहले दिन 51 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम को लगभग 85 लाख शेयरों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित आकार 1.64 करोड़ शेयरों का था। खुदरा निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से का 135 प्रतिशत हिस्सा बुक किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने अपने लिए रखे गए हिस्से का 47 प्रतिशत सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने आरक्षित हिस्से का 26 प्रतिशत हिस्सा बुक किया है।

                                                              OCTOBER 10, 2025 / 8:40 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा की राय

                                                              सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ्टी इस दायरे में रहेगा, उतार-चढ़ाव भरा रेंजबाउंड कारोबार जारी रहने की उम्मीद है।उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास मंडराता रहेगा। इसके आस-पास कई स्तरों पर सपोर्ट मौजूद है। ऊपर की ओर,जब तक 25,200-25,250 का रेजिस्टेंस पार नहीं हो जाता, तब तक मंदड़ियों की पकड़ मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।

                                                              एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि ट्रेडरों को 'गिरावट पर खरीदारी' करनी चाहिए तथा नए लॉन्ग पोजीशन के बारे में तभी सोचना चाहिए जब निफ्टी 25250 अंक से ऊपर टिकने में कामयाब रहे।

                                                                OCTOBER 10, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:गाजा समझौते के बाद जोखिम प्रीमियम में कमी के बीच तेल की कीमतों में मामूली बदलाव

                                                                शुक्रवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में तेल की कीमतों में मामूली बदलाव आया, जबकि पिछले सत्र में इसमें 1% से ज़्यादा की गिरावट आई थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इज़राइल और हमास द्वारा गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना के पहले चरण पर सहमति बनने के बाद बाजार में युद्ध जोखिम प्रीमियम में कमी आई।

                                                                ब्रेंट क्रूड वायदा 9 सेंट या 0.1% बढ़कर 65.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 12 सेंट या 0.2% बढ़कर 61.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

                                                                  OCTOBER 10, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: SBI Life और Axis Max Life के अच्छे बिजनेस अपडेट

                                                                  इस बीच सितंबर में SBI Life और Axis Max Life के अच्छे बिजनेस अपडेट दिए है।annualised premium equivalent यानी APE डबल डिजिट में बढ़ी। वहीं दूसरी ओर LIC के APE में 4% की गिरावट देखने को मिली।

                                                                    OCTOBER 10, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                    HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, 'Nifty का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। अगर यह 25,200 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो अगले कुछ सेशंस में यह 25,450 तक जा सकता है। फिलहाल इसका इमीडिएट सपोर्ट 25,000 पर है।'

                                                                      OCTOBER 10, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की राय

                                                                      Kotak Securities के श्रीकांत चौहान के मुताबिक, '25,200 - 25,250 का जोन फिलहाल निफ्टी बुल्स के लिए बड़ी रुकावट है। अगर Nifty इस जोन के ऊपर निकलता है, तो यह हाल के हाई 25,450 या 25,500 तक जा सकता है।

                                                                        OCTOBER 10, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                        निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,100-25,150 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,050 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,400-25,500 पर है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें या फिर 25,050 की गिरावट पर खरीदें। इस बीच में खरीदारी करने की जोन नहीं है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें तो 25,200 का SL होगा। 25,050 तक की गिरावट पर खरीदें तो 25,000 का SL होगा। अगर 25,200 फेल हो तो 25,250 के SL के साथ शॉर्ट करें।

                                                                          OCTOBER 10, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                          निफ्टी बैंक की अब एक रेंज है- 54,800-55,500 पर । तेजी के लिए 55,500 के ऊपर निकलना जरूरी है। 54,800 के नीचे बैंक निफ्टी कमजोर होगा। इस रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करने की जरूरत है। रेंज के निचले स्तर के पास खरीदें और हाई पर बेचें।

                                                                            OCTOBER 10, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                                                            जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि 25,030-25,000 तक की अनुमानित गिरावट पूरी हो चुकी और अब एक हायर स्विंग की जरूरत है। हालांकि, जब तक निफ्टी 25,182-25,225 के ऊपर नहीं जाता, तब तक मंदी के 24,982 की ओर बढ़ने का डर बना हुआ। वहीं, यह 25,200 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25,460 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी ने अब 25,200 और 24,900 के बीच एक बड़ा ट्रेड़िग रेंज बना लिया है।

                                                                              OCTOBER 10, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अटकलों के कम होते ही येन एक साल में सबसे तेज़ साप्ताहिक गिरावट की ओर

                                                                              शुक्रवार को येन एक साल में सबसे तेज़ साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर था, क्योंकि निवेशक इस साल ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी की तेज़ी से घटती संभावनाओं को लेकर चिंतित थे, जबकि जापान के संभावित अगले प्रधानमंत्री की टिप्पणियों से बाज़ार की घबराहट कम नहीं हुई।

                                                                              एशियाई बाजारों में शुरुआती घंटों में येन पिछली बार 153.12 प्रति अमेरिकी डॉलर पर स्थिर था, जो मध्य फ़रवरी के बाद से अपने सबसे कम स्तर के आसपास मँडरा रहा था। जापानी मुद्रा इस हफ़्ते लगभग 4% की गिरावट की ओर अग्रसर है, जो पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत के बाद से इसकी सबसे बड़ी गिरावट है।

                                                                              यूरो पिछली बार 1.15635 डॉलर पर था, जो गुरुवार को दो महीने के निचले स्तर के पास स्थिर था और इस हफ़्ते 1.5% की गिरावट की ओर अग्रसर है, जो 11 महीनों में इसकी सबसे तेज़ गिरावट है क्योंकि फ़्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल ने एकल मुद्रा पर दबाव डाला है।

                                                                              डॉलर सूचकांक, जो छह अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का मूल्यांकन करता है, 99.4 पर है, जो लगभग दो महीने का उच्चतम स्तर है। यह सूचकांक 1.7% की बढ़त की ओर अग्रसर है, जो एक साल में इसकी सबसे बड़ी उछाल है।

                                                                                OCTOBER 10, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:LG IPO ने बनाया रिकॉर्ड

                                                                                LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO ने रिकॉर्ड बनाया। पहली बार IPO में कुल बिड 4 लाख करोड़ के पार हुआ।

                                                                                  OCTOBER 10, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                  भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की लगातार तीसरे दिन कैश में खरीदारी रही। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग देखने को मिली। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्का दबाव दिखा। वहीं अमेरिकी INDIES में गिरावट दिखी। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को थोड़े नीचे रहे। फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल ने कोई नया नीतिगत संकेत नहीं दिया। निवेशक पुराने डेटा पर निर्भर हैं। फेड की सितंबर बैठक के मिनट्स, जो बुधवार को जारी हुए, में महंगाई की चिंताएं दिखीं। हालांकि, बाजार आक्रामक ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहा है । निवेशक बोर्ड गवर्नर माइकल बैर और सैन फ्रांसिस्को फेड अध्यक्ष मैरी डेली के बयानों पर ध्यान देंगे।

                                                                                    OCTOBER 10, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।