Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 11, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के नीचे हुआ बंद, ऑटो, बैंक शेयर फिसले

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा M&M, TCS, ICICI Bank, Cipla और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर हैं। वहीं Trent, Hindalco Industries, HCL Tec

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.20  अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlights: सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ।
OCTOBER 11, 2024 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा।

M&M, TCS, ICICI Bank, Cipla और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर हैं। वहीं Trent, Hindalco Industries, HCL Technologies, Tech Mahindra and ONGC टॉप गेनर रहें।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, बैंक, पावर, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, फार्मा, मीडिया इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 11, 2024 / 3:21 PM IST

    Stock Market Live Updates:SUDARSHAN CHEM ने Heubach Grp का Global Pigment कारोबार खरीदेगी

    Heubach Grp का Global Pigment कारोबार खरीदेगी। 1,180 Cr में Global Pigment कारोबार खरीदेगी। 3-4 महीने में अधिग्रहण पूरे होने की उम्मीद है।

      OCTOBER 11, 2024 / 2:59 PM IST

      Stock Market Live Updates:CONCOR का Q2 कुल वॉल्यूम बढ़ा

      सालाना आधार पर Q2 कुल वॉल्यूम 12.3 Lk TEU से बढ़कर 13 Lk TEU पर रहा। Q2 उत्पादन 5.9% बढ़कर 13.03 Lk TEU पर रहा। Q2 EXIM उत्पादन 3.7% बढ़कर 10.05 Lk TEU पर रहा। Q2 घरेलू उत्पादन 14% बढ़कर 2.97 Lk TEU पर आ गया है।

        OCTOBER 11, 2024 / 2:57 PM IST

        Stock Market Live Updates:नतीजों के बाद Ashoka Metcast का शेयर में लगा अपरसर्किट

        Ashoka Metcast के शेयरों में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज 20 फीसदी की अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 894.29 फीसदी बढ़कर 3.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसके बिक्री भी इस दौरान शानदार रही और यह 142.47 फीसदी बढ़कर 14.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशक खुश दिखाई दिए, जिसके बाद इस शेयरों में खरीदारी बढ़ गई।

          OCTOBER 11, 2024 / 2:45 PM IST

          Stock Market Live Updates:STOCK INDEX FUTURES शुरू करने पर चीन का विचार

          BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक विदेशी निवेशकों के लिए चीन की ओर कदम संभव है। STOCK INDEX FUTURES शुरू करने पर चीन का विचार किया है। चीन STOCK INDEX FUTURES पर अध्ययन कर रहा है। चीन ने कहा कि निवेशकों के लिए STOCK INDEX FUTURES संभव है।

            OCTOBER 11, 2024 / 2:34 PM IST

            Stock Market Live Updates:मजबूत डॉलर ने भरा आईटी शेयरों में जोश

            रुपए के मुकाबले मजबूत डॉलर ने IT शेयरों में जोश भर दिया है। HCL टेक लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा है। लेकिन नतीजों के बाद TCS करीब 2 परसेंट टूटा है।

              OCTOBER 11, 2024 / 2:19 PM IST

              Stock Market Live Updates:बीईएल में 325-330 रुपए का स्तर मुमकिन- मितेश ठक्कर

              टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर डिफेंस शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि डिफेंस शेयर 30-40 फीसदी के करेक्शन के बाद पहली बार इस तरह के संकेत दे रहे हैं कि उनमें बॉटम बनने की प्रक्रिया चालू हो गई है। मितेश के लगता है कि बीईएल का शेयर बॉटम आउट हो गया है। इस स्टॉक में उनकी धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने की सलाह है। मितेश का मानना है कि जब ये स्टॉक 295-300 रुपए का स्तर पार कर जाएगा तो इसमें नई तेजी आएगी और ये स्टॉक 325-330 रुपए तक जाता दिख सकता है।

                OCTOBER 11, 2024 / 1:58 PM IST

                JUST DIAL Q2:मुनाफा बढ़ा, आय में दिखा इजाफा

                मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर `154 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय `260 करोड़ रुपये से बढ़कर `285 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 18.7% से बढ़कर 28.8% पर आया। EBITDA मार्जिन 28.7% से बढ़कर 28.8% पर आया।

                  OCTOBER 11, 2024 / 1:54 PM IST

                  Stock Market Live Updates:टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा होंगे

                  टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा होंगे । टाटा ट्रस्ट ने नया उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। मुंबई में टाटा ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया है। सर्वसम्मति से नोएल टाटा के नाम का फैसला लिया है।

                    OCTOBER 11, 2024 / 1:27 PM IST

                    Stock Market Live Update:अच्छे नतीजों के बाद IREDA का शेयर 3% भागा

                    इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक बढ़ गए। दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद निवेशकों की इस सरकारी कंपनियों के शेयरों में दिलचस्पी बढ़ गई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 36% बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये हो गया। अधिक रेवेन्यू से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

                      OCTOBER 11, 2024 / 1:15 PM IST

                      Stock Market Live Update:कमिंस पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                      कमिंस पर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में क्या है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज की कंचन नौटियाल ने कहा कि इस ब्रोकरेज फर्म ने कमिंस की रेटिंग घटाकर sell कर दी है और 2900 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25 फीसदी महंगे हो जाएंगे। दूसरे प्रतिस्पर्धी हाई केवीए जेनसेट्स में अधिक एसकेयू (SKUs) पेश कर रहे हैं। कंपनी के निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव आ रहा है ऐर मध्य अवधि की ग्रोथ धीमी पड़ रही है

                        OCTOBER 11, 2024 / 12:52 PM IST

                        Stock Market Live Update: TCS पर जेफरीज की राय

                        विदेशी ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 4,735 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान नॉर्थ अमेरिका में कमजोर ग्रोथ और मार्जिन में गिरावट देखी गई, लेकिन BFSI में रिकवरी की संभावना है। BSNL डील के रैंप डाउन से मार्जिन में सुधार हो सकता है।

                          OCTOBER 11, 2024 / 12:39 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Bandhan Bank पर जेफरीज की राय

                          ब्रोकरेज ने बंधन बैंकके शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक में पार्था सेनगुप्ता की MD और CEO के रूप में नियुक्ति को सकारात्मक माना जा रहा है। पार्था सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल में भी काम किया है, जो बैंक के लिए एक अहम बाजार है। बैंक को CGFMU क्लेम के तहत ₹320 करोड़ मिलेंगे, जिसमें ₹230 करोड़ की रिकवरी भी शामिल है। इससे मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, बैंक का वैल्यूएशन भी आकर्षक लग रहा है।

                            OCTOBER 11, 2024 / 12:29 PM IST

                            Stock Market Live Updates:Kotak Mahindra Bank पर क्या है यूबीएस की राय

                            यूबीएस ने कोटक महिंद्रा बैंक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1800 रुपये से 1950 रुपये कर दिया है। हालांकि इसकी न्यूट्रल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक को नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) और करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) से साइक्लिकल चैलेंजेज से जूझना पड़ रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके अलावा बढ़ती लागत भी परेशान कर रही है। यूबीएस जिन बैंकों को कवर कर रहा है, उनमें से कोटक महिंद्रा बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर अधिक संवेदनशील है।

                              OCTOBER 11, 2024 / 12:24 PM IST

                              Stock Market Live Updates:BRENT क्रूड 1% से ज्यादा फिसला, रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

                              डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। एक डॉलर का भाव पहली बार `84/$ के पार निकली है। इस बीच ब्रेंट $79/bbl के नीचे फिसला है। ब्रेंट का भाव $79/bbl के नीचे फिसला है। BRENT क्रूड 1% से ज्यादा फिसला है।

                                OCTOBER 11, 2024 / 11:59 AM IST

                                Stock Market Live Updates:TCS पर नोमुरा की राय

                                ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 4,150 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान TCS के रेवेन्यू में मामूली और मार्जिन में अहम गिरावट देखी गई। हालांकि, BSNL डील के चलते Q2 में ग्रोथ को बढ़ावा मिला।

                                  OCTOBER 11, 2024 / 11:39 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:AHLUWALIA CONTRACTS को 1,095 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                  DLF City Centre से 1,095 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गुरुग्राम में कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर मिला है।

                                    OCTOBER 11, 2024 / 11:38 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: ब्रेंट ऊपरी स्तर से फिसला

                                    BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर फैसला नहीं लिया है। इजराइल कैबिनेट से कार्रवाई पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इस खबर के बाद ब्रेंट ऊपरी स्तर से फिसला है।

                                      OCTOBER 11, 2024 / 11:14 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:उत्तराधिकारी चयन पर टाटा ट्रस्ट की बैठक आज होगी

                                      BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक टाटा ट्रस्ट आज उत्तराधिकारी पर चर्चा करेगा। उत्तराधिकारी चयन पर टाटा ट्रस्ट की बैठक होगी। मुंबई में टाटा ट्रस्ट की बैठक आज होगी।

                                        OCTOBER 11, 2024 / 10:57 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:Ashoka Buildcon को बीएमसी से मिला 918 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                        कंपनी को 918 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। BMC से 918 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                                          OCTOBER 11, 2024 / 10:49 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Credit Access पर नोमुरा की राय

                                          ब्रोकरेज ने क्रेडिट एक्सेस के शेयर की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से घटाकर 'रिड्यूस' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले महीनों में महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में विधानसभा चुनावों के चलते इसके कारोबार की गति धीमी हो सकती है। सके साथ ही डिस्बर्समेंट और एयूएम ग्रोथ में गिरावट देखी जा रही है। एमएफआई सेक्टर में कई चुनौतियां हैं, और नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) के बढ़ने की वजह से इंटरेस्ट आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

                                            OCTOBER 11, 2024 / 10:24 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:ख्याति ग्लोबल की फीकी एंट्री ने किया निराश

                                            Khyati Global Venturesके शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 15 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 105.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.06 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Khyati Global Listing Gain) मिला।

                                              OCTOBER 11, 2024 / 10:16 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:GOLDMAN SACHS ने डाउनग्रेड, कमिंस 5% नीचे

                                              GOLDMAN SACHS ने कमिंस को डाउनग्रेड कर बिकवाली की सलाह दी है। कमिंस का शेयर 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। GOLDMAN SACHS बोला CPCB-IV ट्रांजिशन के बाद डीजल जेनसेट 15-25% महंगे है। मांग में सुस्ती और सख्त इमिशन नियमों से भी मुश्किलें आगे बढ़ेगी।

                                                OCTOBER 11, 2024 / 10:10 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:TCS पर HSBC की राय

                                                ब्रोकरेज ने टीसीएस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 4,540 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टीसीएस के Q2 परिणामों में धीमी डिमांड रिकवरी देखी गई, लेकिन कंपनी को सेक्टर में सबसे अच्छी तरह से प्रबंधित माना जा रहा है।

                                                  OCTOBER 11, 2024 / 9:56 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:इंडस टावर्स पर सिटी की राय

                                                  सुप्रीम कोर्ट द्वारा एजीआर बकाया की पुनर्गणना के लिए दूरसंचार कंपनियों की याचिका को खारिज किए जाने के बाद से इंडस टावर्स के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।सिटी ने इंडस टावर्स पर 500 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपनी 'buy' कॉल को बरकरार रखा। इसका मतलब है कि सिटी को इस स्टॉक में यहां से 32 फीसदी तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है।

                                                    OCTOBER 11, 2024 / 9:17 AM IST

                                                    Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                    बाजार की शुरुआत सपाट रही है। सेंसेक्स 131.85 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 81,475.57 के स्तर परकारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 24,969.50 के स्तर परकारोबार कर रहा है।

                                                      OCTOBER 11, 2024 / 9:03 AM IST

                                                      Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 141.94 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,753.35 के स्तर परकारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 8.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,006.65 के स्तर परकारोबार कर रहा है।

                                                        OCTOBER 11, 2024 / 8:54 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: डॉलर इंडेक्स में गिरावट

                                                        लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में शीघ्र कटौती की संभावना बढ़ने के बाद अमेरिकी डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले दो महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.86 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          OCTOBER 11, 2024 / 8:47 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: FII और DII फंड फ्लो

                                                          विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 10 अक्टूबर को अपनी बिकवाली बढ़ा दी। कल उन्होंने 4,926 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीद बढ़ा दी तथा उन्होंने इसी दिन 3,878 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                            OCTOBER 11, 2024 / 8:45 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                            शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ खुला, लेकिन बढ़त को बनाए नहीं रख सका और एक दायरे के भीतर कारोबार करते हुए 25 अंकों की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 1500 की गिरावट को वापस लेने की प्रक्रिया में है। जतिन का मानना ​​है कि यह वापसी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में निफ्टी अगले कारोबारी सत्रों में 25350 - 25500 की ओर बढ़ता दिख सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए मौजूदा कंसोलीडेशन फेज का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में किया जाना चाहिए। निफ्टी के लिए 24900 - 24850 पर मजबूत सपोर्ट है।

                                                              OCTOBER 11, 2024 / 8:21 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                              एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 21.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 39,612.82 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.16 फीसदी चढ़कर 22,921.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3,261.77 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                OCTOBER 11, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                Curde Oil: क्रूड में उबाल

                                                                मीडिल ईस्ट संकट और US में मिल्टन तूफान के चलते कच्चे तेल में 3 परसेंट का उछाल आया है। ब्रेंट 79 डॉलर के पार निकला। WTI में भी $75 के ऊपर कारोबार कर रहा है। US के फ्लोरिडा से मिल्टन तूफान टकराया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के बयान से सपोर्ट मिल रहा है।इजरायल ने कहा कि ईरान को घातक, आश्चर्यजनक जवाब देंगे। इधर चीन और अमेरिका में डिमांड बढ़ने की भी आशंका से कीमतों में मजबूती आई है।

                                                                  OCTOBER 11, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने वीकली क्लोजिंग के दिन मजबूती के साथ शुरुआत की और सुबह की बढ़त को बढ़ाया भी। लेकिन एक बार फिर ऊपरी स्टरों पर टिकने में कामयाबी नहीं मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा जहां मिडकैप लाल निशान में बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। कुल मिला कर इंडेक्स के लिए स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के लिए 24,900 पर सपोर्ट और 25,200 पर रजिस्टेंस कायम है। इस दायरे के किसी भी तरफ ब्रेकआउट से बाजार की तस्वीर साफ होगी।

                                                                    OCTOBER 11, 2024 / 8:02 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:बंधन बैंक को RBI को मंजूरी

                                                                    बंधन बैंक के MD & CEO पद पर पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता की नियुक्ति को RBI से मंजूरी मिली है। कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल का कार्यकाल गिना जाएगा।

                                                                      OCTOBER 11, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले

                                                                      दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले रहे। तिमाही आधार पर डॉलर रेवेन्यू में 2.2 परसेंट की बढ़ोतरी रही लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहा। मार्जिन 24.7% से घटकर 24.1% हुआ। भारतीय कारोबार से आय को सपोर्ट मिला। लेकिन नॉर्थ अमेरिका में कमाई साढ़े 3 परसेंट घटी है। डिमांड आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट सतर्क है।

                                                                        OCTOBER 11, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 10 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        10 अक्टूबर को भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी रही और निफ्टी 25,000 के आसपास कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के अत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ। लगभग 2152 शेयरों में तेजी आई, 1585 शेयरों में गिरावट आई और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

                                                                          OCTOBER 11, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।