Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार कामकाज करता नजर आया और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, मेटल, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा।
M&M, TCS, ICICI Bank, Cipla और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर हैं। वहीं Trent, Hindalco Industries, HCL Technologies, Tech Mahindra and ONGC टॉप गेनर रहें।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, बैंक, पावर, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं आईटी, मेटल, फार्मा, मीडिया इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ।