Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 27, 2025 / 3:47 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी 25950 के ऊपर हुआ बंद, PSU बैंक शेयरों रही तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.96 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 84,778.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 170.9 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 25,966.05 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। SBI Life Insurance, Bharti Airtel, Reliance Industries, SBI, Eternal निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bharat Electronics, Kotak Mahindr

 Stock Market Highlight:  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
OCTOBER 27, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSU बैंक, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

SBI Life Insurance, Bharti Airtel, Reliance Industries, SBI, Eternal निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bharat Electronics, Kotak Mahindra Bank, Infosys, Adani Ports, Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.96 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 84,778.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 170.9 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 25,966.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 27, 2025 / 3:24 PM IST

    SRF Q2: मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `3,424 करोड़ रुप से बढ़कर `3,640करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 538 करोड़ रुपये से बढ़कर `774करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.7% से बढ़कर 21.3% पर रहा। जबकि Q2 में केमिकल कारोबार का बेहतर प्रदर्शन रहा। एक अनिश्चित ग्लोबल माहौल का सामना कर रहे हैं। साल का अंत बेहतर रहने का भरोसा है।

      OCTOBER 27, 2025 / 3:20 PM IST

      Stock Market Live Update:Huhtamaki India के एमडी ने दिया इस्तीफा

      Huhtamaki India ने घोषणा की कि श्री धनंजय सालुंखे ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी में उनका अंतिम कार्य दिवस 15 जनवरी, 2026 होगा। कंपनी की ओर से SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत की गई फाइलिंग के अनुसार, यह इस्तीफा 15 जनवरी, 2026 से प्रभावी है।

        OCTOBER 27, 2025 / 3:03 PM IST

        Stock Market Live Update:यूएसएफडीए ने कोहेन्स की एफडीएफ यूनिट-1 को आधिकारिक कार्रवाई संकेतित के रूप में वर्गीकृत किया

        कंपनी को यूएसएफडीए से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें हैदराबाद के नाचराम स्थित तैयार खुराक फॉर्मूलेशन निर्माण सुविधा (एफडीएफ यूनिट-1) के निरीक्षण वर्गीकरण को "आधिकारिक कार्रवाई संकेतित (ओएआई)" के रूप में निर्धारित किया गया है।

        कंपनी यूएसएफडीए के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और एक व्यापक सुधार कार्यक्रम शुरू किया है तथा सुविधा को पूरी तरह से वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया है। नाचराम स्थित एफडीएफ यूनिट-1 सुविधा का संचालन सामान्य रूप से जारी है।

          OCTOBER 27, 2025 / 3:01 PM IST

          Stock Market Live Update: रुपये में गिरावट बढ़ी

          भारतीय रुपया शुक्रवार के 87.85 के बंद भाव के मुकाबले 36 पैसे गिरकर 88.21 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

            OCTOBER 27, 2025 / 2:28 PM IST

            Stock Market Live Update:Stylam Ind और AICA Kogyo के बीच डील जल्द संभव- CNBC-TV18 EXCLUSIVE

            Stylam Ind और AICA Kogyo के बीच डील जल्द संभव है। AICA Kogyo जापान की कंपनी है। Stylam Ind में AICA Kogyo 51% से ज्यादा हिस्सा ले सकती है । Stylam के प्रोमोटर से AICA Kogyo 25% हिस्सा खरीद सकती है । AICA Kogyo 2,200-2,500/Sh के भाव पर हिस्सा ले सकती है। बाकी हिस्सा ओपन ऑफर के जरिए AICA Kogyoले सकती है

              OCTOBER 27, 2025 / 2:25 PM IST

              TATA INVEST Q2: मुनाफा 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 148करोड़ रुपये पर रहा

              कंपनी का मुनाफा 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 148करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `142 करोड़ रुपये से बढ़कर `154 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 133 करोड़ रुपये से बढ़कर `144 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 93.5% से घटकर 93.3% पर रहा।

                OCTOBER 27, 2025 / 2:23 PM IST

                Stock Market Live Update:वारी एनर्जीज़ को 692 मेगावाट सौर मॉड्यूल के ऑर्डर मिले

                वारी एनर्जीज़ को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन के व्यवसाय में लगे प्रसिद्ध ग्राहकों से 220 मेगावाट, 210 मेगावाट और 140 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।

                इसके अलावा, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, वारी सोलर अमेरिकाज़ को भी एक प्रसिद्ध ग्राहक से 122 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोगिता पैमाने पर सौर और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का विकासकर्ता और मालिक-संचालक है।

                  OCTOBER 27, 2025 / 1:52 PM IST

                  Stock Market Live Update:PTC इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                  GOLDMAN SACHS ने इस स्टॉक को 24725 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में सालाना 123 फीसदी EPS ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी के डिफेंस कारोबार में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।

                    OCTOBER 27, 2025 / 1:27 PM IST

                    SUPREME IND Q2: मुनाफा 207 करोड़ रुपये से घटकर 165 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा 207 करोड़ रुपये से घटकर 165 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 320 करोड रुपये से घटकर 297 करोड़ रुपये पर रही। वहीं आय `2,273 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,394 करोड़ रुपये पर रही। 11/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

                      OCTOBER 27, 2025 / 1:22 PM IST

                      Stock Market Live Update: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अदानी सीमेंट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                      कंपनी ने विशेष टैंक कंटेनरों का उपयोग करके थोक सीमेंट के रेल-आधारित परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अदानी सीमेंट के साथ दो रणनीतिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 2.85 रुपये या 0.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 539.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                        OCTOBER 27, 2025 / 1:17 PM IST

                        Stock Market Live Update:बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने f RailTel Corporation of India का कार्य आदेश रद्द किया

                        अपरिहार्य कारणों से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 209.78 करोड़ रुपये का कार्य आदेश रद्द कर दिया है। कंपनी को यह कार्य आदेश 13 सितंबर, 2025 को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत बिहार में शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन के कार्यान्वयन हेतु प्राप्त हुआ था।

                        रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 3.75 रुपये या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 366.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                        इस शेयर ने क्रमशः 10 जून, 2025 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 478.80 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 265.30 रुपये को छुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 23.41 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 38.22 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          OCTOBER 27, 2025 / 12:58 PM IST

                          Stock Market Live Update:रियल्टी, PSU बैंक, तेल और गैस में मजबूती

                          रियल्टी, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। तीनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। साथ ही कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में रफ्तार बढ़ी। वहीं IT, मेटल और NBFCs में रौनक देखने को मिला, लेकिन डिफेंस और FMCG में हल्का दबाव नजर आ रहाहै।

                            OCTOBER 27, 2025 / 12:56 PM IST

                            Stock Market Live Update:Bharat Rasayanने शेयर विभाजन और बोनस निर्गम को मंज़ूरी दी

                            बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 41,55,268 इक्विटी शेयरों (पूरी तरह से चुकता) को 5 रुपये अंकित मूल्य वाले 83,10,536 शेयरों में विभाजित करने की मंज़ूरी दे दी है, और 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को भी मंज़ूरी दे दी है।भारत रसायन का शेयर भाव 773.40 रुपये या 6.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,000.00 रुपये पर था।

                            इस शेयर ने 7 नवंबर, 2024 और 29 मई, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 12,550.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 8,807.45 रुपये को छुआ।वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.35 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 24.89 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                              OCTOBER 27, 2025 / 12:28 PM IST

                              CHENNAI PETRO Q2: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

                              कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। तिमाही आधार पर 40 करोड रुपये घाटे के मुकाबले `719 करोड रुपये मुनाफा हुआ। आय 14,812 करोड रुपये से बढ़कर 16,327 करोड रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 0.66% से बढ़कर 7% पर आया।

                                OCTOBER 27, 2025 / 12:25 PM IST

                                Stock Market Live Update: डॉ. लाल पैथ लैब्स बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

                                निदेशक मंडल 31 अक्टूबर, 2025 को बोनस शेयर जारी करने, सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों और दूसरे अंतरिम लाभांश (यदि कोई हो) की घोषणा पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। डॉ. लाल पैथ लैब्स का शेयर 70.50 रुपये या 2.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,115.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                शेयर ने क्रमशः 19 सितंबर, 2025 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,542.60 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,295.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.07 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 35.72 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                  OCTOBER 27, 2025 / 12:02 PM IST

                                  AGR DUES CASE IN SC: AGR मामले में सरकार फिर विचार कर सकती है

                                  सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी की। सॉलिसिटर जनरल ने कहा VI के पास 20 Cr ग्राहक है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कंपनी में निवेश किया है। सॉलिसिटर जनरल का सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव किया। कोर्ट के सहमति से इसे लागू कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई कारण नहीं कि सरकार दोबारा विचार न करें। सरकार विचार करे तो रोकने का कोई कारण नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि AGR मामले में सरकार फिर विचार कर सकती है।

                                    OCTOBER 27, 2025 / 12:00 PM IST

                                    Stock Market Live Update:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को 1,102.91 करोड़ रुपये की कर राहत मिली

                                    अपीलीय आदेश के माध्यम से, कंपनी को अपने पक्ष में निर्णय लिए गए मुद्दों के कारण 1,102.91 करोड़ रुपये की कर राहत मिली है, जबकि विवादित कर और ब्याज 1,194.07 करोड़ रुपये है। कंपनी आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के समक्ष शेष 91.16 करोड़ रुपये के विवादित कर का मुकदमा लड़ेगी।

                                      OCTOBER 27, 2025 / 11:52 AM IST

                                      Stock Market Live Update:एक्सिस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी की राय

                                      कॉमेक्स गोल्ड ने पिछले हफ़्ते अपनी नौ हफ़्तों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया, और इस हफ़्ते के अंत में राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक से पहले मुनाफ़ाखोरी के बीच 3% से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति ने सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की माँग पर असर डाला, क्योंकि दोनों पक्षों के शीर्ष वार्ताकार मलेशिया में दो दिनों की चर्चा के बाद प्रारंभिक सहमति पर पहुँच गए।

                                      इस वार्ता में निर्यात नियंत्रण, फेंटेनाइल की तस्करी, कृषि व्यापार और शिपिंग शुल्क जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच, बाज़ारों ने इस हफ़्ते केंद्रीय बैंकों के फ़ैसलों पर अपना ध्यान केंद्रित किया, और फ़ेडरल रिज़र्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ़ जापान से नीतिगत घोषणाएँ होने की उम्मीद है।

                                      पिछले हफ़्ते उम्मीद से कम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आँकड़ों के बाद, फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, जबकि ECB और BOJ दोनों द्वारा अपनी नीतिगत दरों को स्थिर रखने की संभावना है। इसके अलावा, रिकॉर्ड ऊँचे दामों के बीच भारत में कमज़ोर भौतिक माँग ने सोने की अपील को और कम कर दिया है।

                                      घरेलू बाजार में 1,17,000 रुपये के स्तर पर मजबूत समर्थन और 1,24,000 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध देखा जा रहा है।

                                        OCTOBER 27, 2025 / 11:49 AM IST

                                        Stock Market Live Update:सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा की राय

                                        सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,000 स्ट्राइक हाइएस्ट कॉल ओपन इंटरेस्ट के रूप में उभरा है, जो एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन को दर्शाता है जहां कॉल राइटर सक्रिय रूप से अपनी पोजीशनों का बचाव कर रहे हैं। नीचे की ओर, 25,500 की स्ट्राइक पर हाइएस्ट पुट ओपन इंटरेस्ट है जो इस स्तर पर मजबूत सपोर्ट का संकेत है क्योंकि पुट राइटरों ने पोजीशन जोड़ना जारी रखा है जो इस जोन से ऊपर जाने की बाजार की क्षमता में भरोसे को दिखाता है।

                                          OCTOBER 27, 2025 / 11:47 AM IST

                                          Stock Market Live Update:एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर की निफ्टी पर राय

                                          एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी के 25,950 से ऊपर जाने से 26,200-26,400 की ओर तेज़ी से उछाल आ सकता है। जबकि, 25600 की ओर गिरावट से नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ने की संभावना है। बाजार के स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो पता चलता है कि 25,660 का पिछला हाई अब मज़बूत सपोर्ट का काम कर रहा है,जिससे मार्केट का ब्रॉडर सेटअप बुलिश बना हुआ है।हालांकि, कुछ बाजार जानकारों का अनुमान है कि आगे चलकर निफ्टी 25,500-26,000 के दायरे में स्थिर रहेगा। डेरिवेटिव सेगमेंट में,ऑप्शंस ओपन इंटरेस्ट (OI) सेटअप इंडेक्स के लिए निकट-अवधि के दायरे को और मजबूत करता है।

                                            OCTOBER 27, 2025 / 11:47 AM IST

                                            Stock Market Live Update: SPICEJET विंटर सीजन में रोजाना 250 उड़ानों की सेवा देगी

                                            कंपनी विंटर सीजन में रोजाना 250 उड़ानों की सेवा देगी। कंपनी विंटर सीजन में गर्मी के मुकाबले दोगुना उड़ान सेवा देगी। सर्दियों में रोजाना 250 उड़ानों की सेवा देगी।

                                              OCTOBER 27, 2025 / 11:03 AM IST

                                              Stock Market Live Update: Coforge पर जेपी मॉर्गन की राय

                                              जेपी मॉर्गन ने भी Coforge को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹2,500 प्रति शेयर कर दिया है। यह पिछले बंद भाव से 42% तक के अपसाइड की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में मार्जिन और कैश फ्लो पर जो चुनौतियों का सामना किया था, इस बार उन्हीं क्षेत्रों में मजबूत सुधार किया है। कंपनी का 14% ऑपरेटिंग मार्जिन, अनुमान से 50 बेसिस पॉइंट बेहतर रहा।

                                              जेपी मॉर्गन ने बताया कि कंपनी की तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) कमाई में ग्रोथ 5.9% (कॉनस्टेंट करेंसी आधार) पर उम्मीद के अनुरूप रही, हालांकि कंपनी का डील TCV लगातार पांचवीं तिमाही $500 मिलियन से नीचे बना हुआ है । ब्रोकरेज के अनुसार, डिमांड में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं और H2FY26 में कंपनी को मजबूत डील विन्स और मजबूत पाइपलाइन के चलते तेज ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी प्रबंधन ने FY26 के लिए 14% EBIT मार्जिन का लक्ष्य दोहराया है।

                                                OCTOBER 27, 2025 / 10:57 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Knowledge Marine को 385.76 करोड़ रुपये का LOI मिला

                                                नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स को वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से जीटीटीपी (ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम) अनुपालन के अंतर्गत बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक ग्रीन टग (60 टन ग्रीन टग) के साथ-साथ वीओसीपीए में मैनिंग, संचालन, रखरखाव और संपूर्ण तकनीकी प्रबंधन के लिए एक 60 टन बोलार्ड पुल क्षमता वाले इलेक्ट्रिक टग को किराए पर लेने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है। उक्त आशय पत्र का मूल्य 15 वर्षों की अवधि के लिए करों सहित 385.76 करोड़ रुपये है।

                                                नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स का शेयर 168.80 रुपये या 7.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,444.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                इस शेयर ने क्रमशः 24 सितंबर, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,650.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,265.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.74 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 93.26 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                  OCTOBER 27, 2025 / 10:26 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Epack Prefab Technologies को 129.94 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                  कंपनी को अवाडा वेंचर्स से 129.94 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में महाराष्ट्र के नागपुर के बुटीबोरी स्थित एक ग्लास फैक्ट्री के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की डिज़ाइन, फैब्रिकेशन और आपूर्ति शामिल है।ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का शेयर 10.20 रुपये या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 258.20 रुपये पर बंद हुआ।

                                                  शेयर ने क्रमशः 24 अक्टूबर, 2025 और 7 अक्टूबर, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 278.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 179.40 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.12 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 43.92 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                    OCTOBER 27, 2025 / 10:07 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:एम्फैसिस ने निरंतर उद्यम परिवर्तन के लिए एकीकृत एआई प्लेटफ़ॉर्म, नियोआईपीटीएम लॉन्च किया

                                                    एम्फैसिस ने एम्फैसिस नियोआईपी के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफ़ॉर्म है, जो निरंतर उद्यम परिवर्तन और विशिष्ट प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के लिए डिज़ाइन किए गए कई एम्फैसिस.एआई नवीन समाधानों को एकीकृत करता है।

                                                      OCTOBER 27, 2025 / 10:05 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:रेमंड, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, एसआरएफ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज सहित अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

                                                      इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, बाटा इंडिया, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, ग्लोटिस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, केफिन टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रेमंड, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, एसआरएफ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, और वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस आज अपनी तिमाही आय जारी करेंगी।

                                                        OCTOBER 27, 2025 / 9:51 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:पीएल कैपिटल के सलाहकार प्रमुख, विक्रम कासट की राय

                                                        जब तक निफ्टी 25700 के ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजड़ियों का नियंत्रण बना रहेगा और उनका पलड़ा भारी रहेगा। साथ ही, 26104 का स्विंग हाई निकट भविष्य में तत्काल प्रतिरोध स्तर होगा। 26104 के ऊपर जाने पर निफ्टी 26277 के सर्वकालिक उच्च स्तर की ओर बढ़ेगा।

                                                          OCTOBER 27, 2025 / 9:49 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: Godrej Properties को मुंबई के वर्ली में गोदरेज ट्रिलॉजी के पहले चरण के लिए रेरा (RERA) की मंज़ूरी मिली

                                                          गोदरेज प्रॉपर्टीज को मुंबई के वर्ली में स्थित अपने आगामी आवासीय विकास, गोदरेज ट्रिलॉजी, के लिए महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) से परियोजना पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है।

                                                          इस परियोजना में लगभग 2.63 एकड़ के भूखंड पर तीन टावर विकसित किए जाएँगे। इस परियोजना की अनुमानित सकल राजस्व क्षमता 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

                                                          गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 27.90 रुपये या 1.22 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,315.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                          शेयर ने 18 दिसंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,034.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,869.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 23.71 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.84 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                            OCTOBER 27, 2025 / 9:47 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:Ola Electric Mobility के शेयर में आई 2.59% की गिरावट

                                                            Ola Electric Mobility के शेयर सोमवार को सुबह 9:17 बजे 51.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.59 प्रतिशत की गिरावट है। यह स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

                                                              OCTOBER 27, 2025 / 9:45 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:अच्छे नतीजों के बाद SBI लाइफ का शेयर 3% भागा

                                                              अच्छे नतीजों के बाद SBI लाइफ का शेयर भागा है। 3 परसेंट से ज्यादा चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। ऊधर कमजोर नतीजों से SBI कार्ड वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं खराब Q2 से ZEN TECH में 5 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई।

                                                                OCTOBER 27, 2025 / 9:45 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:बाजार में बुल्स का जोश HIGH

                                                                मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में बुल्स का जोश HIGH पर रहा निफ्टी 100 प्वाइंट की तेजी के साथ 25900 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर चढ़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                                  OCTOBER 27, 2025 / 9:40 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स को 195 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                                  कंपनी को आइवरी कोस्ट स्थित टर्मिनल इंडस्ट्रियल पॉलीवैलेंट डी सैन पेड्रो से 195 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर आइवरी कोस्ट बंदरगाह पर कन्वेयर बेल्ट सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए है।

                                                                    OCTOBER 27, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 के ऊपर

                                                                    पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत सकारात्मक हुई। सेंसेक्स 226.48 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 84,432.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 66.10 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 25,861.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      OCTOBER 27, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: MCX ने लॉन्च किया बुलियन इंडेक्स का ऑप्शंस

                                                                      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने 27 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी MCX ICOMDEX बुलियन इंडेक्स (MCX BULLDEX ) पर मासिक विकल्प अनुबंध लॉन्च करने की घोषणा की है। MCX BULLDEX® कीमती धातुओं के सेगमेंट का एक गतिशील प्रतिनिधित्व है, जो MCX गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर्स अनुबंधों से बना है।

                                                                        OCTOBER 27, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 118.56 अंक यानी 0.14फीसदी की गिरावट के साथ 84,093.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 10.90 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 25,784.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                          OCTOBER 27, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: गोदरेज प्रॉपर्टीज को मुंबई के वर्ली में गोदरेज ट्रिलॉजी के पहले चरण के लिए रेरा (RERA) की मंज़ूरी मिली

                                                                          गोदरेज प्रॉपर्टीज को मुंबई के वर्ली में स्थित अपने आगामी आवासीय विकास, गोदरेज ट्रिलॉजी, के लिए महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) से परियोजना पंजीकरण प्रमाणपत्र मिल गया है।

                                                                          इस परियोजना में लगभग 2.63 एकड़ के भूखंड पर तीन टावर विकसित किए जाएँगे। इस परियोजना की अनुमानित कुल राजस्व क्षमता 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

                                                                            OCTOBER 27, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                            HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अगर इसमें और कमजोरी आती है, तो 25,600-25,500 का स्तर अहम सपोर्ट बन सकता है। यह अगले हफ्ते के लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ का मौका दे सकता है। उन्होंने कहा कि तत्काल रेजिस्टेंस 25,950 पर है।

                                                                              OCTOBER 27, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:बैंक निफ्टी पर चॉइस ब्रोकिंग की राय

                                                                              बैंक निफ्टी पर चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि इस इंडेक्स के लिए 57,700-57,900 के बीच मजबूत सपोर्ट और 58,200-58,400 पर रेजिस्टेंस है। इंडेक्स के इसी रेंज में पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। 58400 से ऊपर की मजबूत चाल बैंक निफ्टी के लिए आगे की तेजी के रास्ते खोल सकती है। जबकि, 57,830 से नीचे की गिरावट हल्की मुनाफावसूली ट्रिगर कर सकती है।

                                                                                OCTOBER 27, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:एशियाई बाजारों में तेजी; निक्केई 50,000 के पार

                                                                                जापान का निक्केई 225 सोमवार को पहली बार 50,000 के स्तर को पार कर गया, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति और वॉल स्ट्रीट से मजबूत गति का स्वागत किया। बेंचमार्क सूचकांक 2% से अधिक बढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 1.61% की वृद्धि हुई।

                                                                                  OCTOBER 27, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:24 अक्टूबर को एफआईआई ने 621 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, डीआईआई ने 173 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

                                                                                  विदेशी निवेशकों (एफआईआई/एफपीआई) ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर, 2025 को भारतीय इक्विटी में 621 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार बनाए, यह जानकारी एक्सचेंज के अनंतिम आंकड़ों से मिली है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 173 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर शुद्ध खरीदार बने रहे।

                                                                                  डीआईआई ने 12,476 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,303 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, एफआईआई ने 11,768 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,147 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

                                                                                  इस साल अब तक, एफआईआई 2.39 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 5.90 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                    OCTOBER 27, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:हेलमेट निर्माता Studds Accessories ने आरएचपी दाखिल किया, 30 अक्टूबर को शुद्ध ओएफएस के ज़रिए आईपीओ लॉन्च करेगी

                                                                                    हरियाणा स्थित हेलमेट निर्माता स्टड्स एक्सेसरीज़ ने 30 अक्टूबर को अपनी आरंभिक शेयर बिक्री सार्वजनिक सदस्यता के लिए खोलने का फैसला किया है। यह अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला तीसरा मेनबोर्ड आईपीओ होगा, इसके साथ ही ओर्कला इंडिया और लेंसकार्ट सॉल्यूशंस भी शामिल हैं।

                                                                                    इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में प्रमोटरों और अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा 77.86 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

                                                                                      OCTOBER 27, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                      SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि 57,900-58,000 का जोन बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए तात्कालिक रेजिस्टेंस (resistance) की तरह काम करेगा। अगर इंडेक्स 58,000 के ऊपर मजबूती दिखाता है, तो यह रिकवरी 58,500 तक जारी रह सकती है। वहीं नीचे की तरफ 57,200-57,100 का जोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट (support) रहेगा। सुदीप शाह के मुताबिक, शुक्रवार के 25,718 के लो के आधार पर सोमवार के सत्र में 25,700-25,800 का जोन Nifty के लिए अहम सपोर्ट रहेगा। ऊपर की ओर 25,850 पहला रेजिस्टेंस स्तर होगा। इसके बाद 25,900-25,950 का कंजेशन जोन और 26,000 का बड़ा रेजिस्टेंस सामने आएगा।

                                                                                        OCTOBER 27, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:सोने में दबाव

                                                                                        अगस्त के मध्य के बाद पहली साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद सोने में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर प्रगति के कारण सुरक्षित निवेश की माँग कम हो गई।

                                                                                        सर्राफा 1.3% तक गिरकर लगभग 4,058 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

                                                                                        राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कई राजनयिक कार्यक्रमों के लिए एशिया दौरे के दौरान, अमेरिका और चीन ने संकेत दिया कि वे एक व्यापक समझौते के करीब हैं। इस समझौते से कुछ आर्थिक जोखिम और भू-राजनीतिक तनाव कम हो सकते हैं, जिसने कीमती धातु को मज़बूत किया है।

                                                                                          OCTOBER 27, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:Lenskart का आईपीओ 31 अक्टूबर को दलाल स्ट्रीट पर आएगा, कुल प्रस्तावित राशि 7,278 करोड़ रुपये होने का अनुमान

                                                                                          चश्मा उत्पाद निर्माता लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, जिसे सॉफ्टबैंक, एडीआईए, टेमासेक और केदारा कैपिटल जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, अगले सप्ताह 31 अक्टूबर को अपना पहला सार्वजनिक निर्गम खोलने के लिए तैयार है। आईपीओ का अनुमानित आकार लगभग 7,278 करोड़ रुपये और मूल्यांकन 72,719 करोड़ रुपये है।

                                                                                            OCTOBER 27, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:Milky Mist को 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंज़ूरी मिली

                                                                                            मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद बनाने वाली इरोड स्थित मिल्की मिस्ट डेयरी फ़ूड लिमिटेड को पूंजी बाजार नियामक सेबी से 2,035 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंज़ूरी मिल गई है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी।

                                                                                            इस आईपीओ में 1,785 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएँगे और प्रमोटर शेयरधारकों सतीशकुमार टी और अनीता एस द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएँगे। कंपनी ने 357 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की भी गुंजाइश रखी है, जिसके लागू होने पर नए इश्यू का आकार आनुपातिक रूप से कम हो जाएगा।

                                                                                              OCTOBER 27, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                              मार्केट के टेक्निकल आउटलुक पर बात करते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि शुरुआत में निफ्टी में साइडवेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर गिरावट 25,830/25,780 तक सीमित रहती है तो 26,186 की ओर वापसी के प्रयास होते दिख सकते हैं। किसी वर्टिकल राइज की उम्मीद कम है। अगर वापसी के प्रयास 26,000 के स्तर को पार करने में विफल रहते हैं, तो फिर से गिरावट शुरू हो सकती है और यह 25,590-25,400 के स्तर तक पहुंच सकती है।

                                                                                                OCTOBER 27, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि ट्रेडरों द्वारा लगातार हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी पूरे आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान कमजोर रहा। निचले स्तर पर, यह 25,850 के शुरुआती सपोर्ट से नीचे फिसल गया, जिससे 25,700 की ओर गिरावट देखने को मिली। अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, हालांकि, उसके बाद एक टिकाऊ तेजी संभव है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,850 पर रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 26,000-26,200 का लेवल देखने को मिल सकता है।

                                                                                                  OCTOBER 27, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: व्यापार वार्ता और फेड की बैठक की संभावना के बीच डॉलर येन के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

                                                                                                  वैश्विक व्यापार वार्ताओं और केंद्रीय बैंक की बैठकों से भरे इस व्यस्त सप्ताह की शुरुआत में, सोमवार को अमेरिकी डॉलर येन के मुकाबले दो सप्ताह से भी ज़्यादा के उच्च स्तर पर पहुँच गया।

                                                                                                  येन के मुकाबले डॉलर 0.2% मज़बूत होकर 153.12 पर पहुँच गया, जो 10 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। डॉलर सूचकांक, जो चुनिंदा समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को मापता है, 98.94 पर थोड़ा ही स्थिर रहा।

                                                                                                  यूरो 1.1628 डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि आम मुद्रा 178.13 येन तक मज़बूत होकर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गई। स्टर्लिंग 0.05% मज़बूत होकर 1.3316 डॉलर पर पहुँच गया।

                                                                                                  क्षेत्रीय शेयरों में बढ़त के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूज़ीलैंड डॉलर में भी तेज़ी आई। ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.3% मज़बूत होकर 0.6535 डॉलर पर और कीवी 0.2% बढ़कर 0.5761 डॉलर पर पहुँच गया।

                                                                                                  क्रिप्टोकरेंसी में, बिटकॉइन 1.4% बढ़कर 114,921.04 डॉलर पर पहुंच गया और ईथर 2.5% बढ़कर 4,167.08 डॉलर पर पहुंच गया।

                                                                                                    OCTOBER 27, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की रूपरेखा पर सहमति बनने के बाद तेल की कीमतों में तेज़ी

                                                                                                    अमेरिका और चीन के आर्थिक अधिकारियों द्वारा व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार किए जाने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में तेज़ी आई। इससे यह आशंका कम हुई कि दुनिया के दो सबसे बड़े तेल उपभोक्ताओं के बीच टैरिफ और निर्यात प्रतिबंधों से वैश्विक आर्थिक विकास पर असर पड़ सकता है।

                                                                                                    ब्रेंट क्रूड वायदा 46 सेंट या 0.7% बढ़कर 66.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 46 सेंट या 0.75% बढ़कर 61.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। पिछले हफ़्ते रूस पर अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के कारण क्रमशः 8.9% और 7.7% की वृद्धि के बाद, अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 46 सेंट या 0.75% बढ़कर 61.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

                                                                                                      OCTOBER 27, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update:DRL का मुनाफा बढ़ा, मार्जिन पर दबाव

                                                                                                      दूसरी तिमाही में ज्यादातर पैमाने पर डॉक्टर रेड्डीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे । कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा। रेवेन्यू में भी 10% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन पर 3% का दबाव दिखा।

                                                                                                        OCTOBER 27, 2025 / 7:39 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update:कैसी है आज एशियाई बाजार की चाल

                                                                                                        आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 76.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 50,489.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.86 फीसदी चढ़कर 28,006.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 26,393.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3,972.01के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                          OCTOBER 27, 2025 / 7:39 AM IST

                                                                                                          Market on Friday: शुक्रवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                          मेटल और दूरसंचार कंपनियों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बिकवाली के बीच, भारतीय बाज़ार ने छह दिनों से चली आ रही बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और निफ्टी को 25,700 के करीब खींच लिया।

                                                                                                          सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच, बाज़ार की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन खरीदारी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई और दिन चढ़ने के साथ बिकवाली का दौर जारी रहा, जिससे निफ्टी दिन के निचले स्तर 25,718.20 पर आ गया।

                                                                                                          बंद होने पर, सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,211.88 पर और निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर कारोबार कर रहे हैं।

                                                                                                          निफ्टी पर सिप्ला, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, मैक्स हेल्थकेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

                                                                                                          क्षेत्रों की बात करें तो धातु और दूरसंचार सूचकांकों में 1-1% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, निजी बैंक और टिकाऊ उपभोक्ता सामान सूचकांकों में 0.5-1% की गिरावट दर्ज की गई।

                                                                                                            OCTOBER 27, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 2.7% घटा

                                                                                                            दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे अनुमान के करीब रहे। मुनाफा करीब पौने 3 परसेंट घटा है। NIM पर हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन ब्याज से कमाई 4 परसेंट से ज्यादा बढ़ी है। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग में भी कमी आई।

                                                                                                              OCTOBER 27, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update:RIL-Meta Platforms के JV की शुरुआत

                                                                                                              RELIANCE INTELLIGENCE ने META PLATFORMS के साथ भारत में Reliance Enterprise Intelligence नाम से JV शुरू की । ज्वाइंट वेंचर में REIL की 70% तो META की 30% हिस्सेदारी होगी। कंपनी में 855 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश किया है।

                                                                                                                OCTOBER 27, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                                भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में खरीदारी जारी है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 25% के करीब पहुंचा। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर चढ़ा। एशिया में भी मजबूती देखने को मिल रही है । जापान का निक्केई पहली बार 50000 के पार निकला। वहीं महंगाई आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजारों में भी रौनक रही। S&P लाइफ हाई पर पहुंचा। 30 अक्टूबर को ट्रंप-शी जिनपिंग की बैठक से पहले अमेरिका-चीन के बीच सुलह के संकेत मिल रहे है। US TREASURY SECRETARY बोले चीन पर 100% टैरिफ का फैसला टाला है। चीन US किसानों से एग्री प्रोडक्ट खरीदेगा।

                                                                                                                  OCTOBER 27, 2025 / 7:30 AM IST

                                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।