Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 29, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, निफ्टी 24450 के ऊपर हुआ बंद, बैंक, रियल्टी शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 80,369.03 केस्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 127.70 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही जबकि PSE, रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई। मेटल, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 363.99  अंक यानी

 Stock Market Highlights:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई।
Stock Market Highlights:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई।
OCTOBER 29, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही जबकि PSE, रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई। मेटल, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।

SBI, Bharat Electronics, SBI Life Insurance, HDFC Life, ICICI Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं w Tata Motors, Dr Reddy's Labs, Maruti Suzuki, Hero MotoCorp और Bajaj Auto निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बैंक, रियल्टी, पावर, कैपिटलगुड्स इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बमद हुए। जबकि आईटी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 80,369.03 केस्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 127.70 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 29, 2024 / 3:27 PM IST

    SBI Card Q2: मुनाफा 602 करोड़ रुपये से घटकर 404 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 602 करोड़ रुपये से घटकर 404 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4087 करोड़ रुपये से बढ़कर 4421 करोड़ रुपये पर आई। NII `3482 करोड़ रुपये से बढ़कर `3633 करोड़ रुपये पर रहा। प्रोविजनिंग `1100 करोड़ रुपये से बढ़कर `1212 करोड़ रुपये पर रहा।

      OCTOBER 29, 2024 / 3:23 PM IST

      Stock Market Live Updates: Cipla का मुनाफा बढ़ा

      जुलाई-सितंबर के दौरान Cipla का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 1155 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,305 करोड़ रुपये पर है। CNBC-TV18 पोल में इसे 1,208 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसी तरह कंसोलिडेटेड आय भी साल-दर-साल ग्रोथ के साथ 7,151 करोड़ रुपये रही। । पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 6,678 करोड़रुपये रही। इसे 6,968 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

        OCTOBER 29, 2024 / 3:21 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: Sun Pharma पर सीएलएसए की राय

        विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सन फार्मा में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की सितंबर तिमाही में बिक्री अनुमानों के मुताबिक रही, जबकि ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) अनुमान से बेहतर रहे, जो R&D खर्चों में कमी के कारण हुआ। gRevlimid और स्पेशियलिटी के मजबूत प्रदर्शन के चलते अमेरिका में इसकी ग्रोथ अच्छी रही। भारत में भी वॉल्यूम 11 फीसदी की दर से बढ़ा। FY25 के लिए R&D गाइडेंस को धीमी क्लीनिकल ट्रायल के कारण कम किया गया। इसके अलावा कंपनी Leqselvi के लॉन्च के लिए तैयार है और Specialty में अधिक डील पूरे करने की अच्छी स्थिति में है, जो इसकी ग्रोथ संभावनाओं को मजबूत करता है।

          OCTOBER 29, 2024 / 3:18 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Federal Bank पर यूबीएस की राय

          UBS ने फेडरल बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। दूसरी तिमाही में Federal Bank का शुद्ध मुनाफा कम क्रेडिट लागत के कारण अनुमान से बेहतर रहा, जबकि बैंक का एसेट क्वालिटी भी स्थिर रहा। बैंक के मैनेजमेंट ने FY25 के लिए अपने गाइडेंस को बरकरार रखा है। अगर बैंक की ओर से NIM को बेहतर बनाने की दिशा में कोई स्पष्ट रणनीति आती है, तो इसके शेयरों के लिए एक ट्रिगर का काम कर सकता है।

            OCTOBER 29, 2024 / 2:57 PM IST

            Stock Market Live Updates:FirstSource पर नोमुरा की राय

            ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। FY25 के लिए कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 19.5-20.5% कर दिया है और आगामी सालों के लिए अर्निंग प्रति शेयरर (EPS) में भी मामूली सुधार की संभावना जताई है।

              OCTOBER 29, 2024 / 2:29 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:GE, HAL को जेट ईंजन की सप्लाई मार्च से होगी शुरू

              सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के तहत HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्षमण रॉय ने बताया कि HAL को जेट इंजन सप्लाई जल्द शुरू होने वाली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक HAL को जेट इंजन की सप्लाई मार्च से शुरू हो जाएगी। वादे के मुताबिक GE, HAL को जेट ईंजन की सप्लाई करेगी।

                OCTOBER 29, 2024 / 2:15 PM IST

                Stock Market Live Updates: BEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                मॉर्गन स्टैनली ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए 364 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की FY25 में रेवेन्यू 15% रहने का अनुमान है, जबकि अगले 5 सालों में यह 15% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ रेट को बनाए रखने की स्थिति में है। BEL के पास ऑर्डर इनफ्लो की संभावनाएं भी मजबूत बनी हुई हैं।

                  OCTOBER 29, 2024 / 1:48 PM IST

                  V-GUARD INDUSTRIES Q2:मुनाफा 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1134 करोड़ रुपये से बढ़कर 1294 करोड़ रुपये पर आई। शेयर का एबिटडा 93 करोड़ रुपये से बढ़कर `111 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 8.2% से बढ़कर 8.6% पर आया।

                    OCTOBER 29, 2024 / 1:22 PM IST

                    Adani Ports Q2: मुनाफा 1747 करोड़ रुपये से बढ़कर `2445 करोड़ रुपये पर रहा

                    कंसो मुनाफा 1747 करोड़ रुपये से बढ़कर `2445 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `6646 करोड़ रुपये से बढ़कर `7067 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `3879 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `4369करोड़ रुपये पर आई। EBITDA मार्जिन 58.4% से बढ़कर 61.8% पर रहा।

                      OCTOBER 29, 2024 / 1:19 PM IST

                      Canara Bank Q2: मुनाफे और ब्याज से आय में बढ़ोतरी

                      साल-दर-साल आधार पर बैंक के मुनाफे और ब्याज से आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 11.35 तक बढ़ा है। NII की बात करें तो इसमें भी साल-दर-साल आधार पर 4.6% की ग्रोथ दिखी है।

                        OCTOBER 29, 2024 / 1:10 PM IST

                        Stock Market Live Updates:Maruti Suzuki को कंपनी के साथ मर्जर को बोर्ड मंजूरी मिली

                        Suzuki Motor Gujarat के मर्जर को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी के साथ मर्जर को बोर्ड मंजूरी मिली है।

                          OCTOBER 29, 2024 / 12:47 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Spandana Sphoorty पर नुवामा की राय

                          नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज नेट (Nuvama Institutional Equities) ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 900 रुपये से 42 फीसदी घटाकर 520 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने इसके पीछे सितंबर तिमाही में दिखे तनाव को मुख्य कारण बताया। नुवामा का मानना है कि MFI सेक्टर में तनाव अगले कुछ तिमाहियों तक जारी रह सकता है और इसमें कुछ राहत चौथी तिमाही या उसके बाद ही देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने लगातार दो तिमाही में स्पंदना स्फूर्ति के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए इसकी रेटिंग को 'Buy' से घटाकर 'Sell' कर दिया है।

                            OCTOBER 29, 2024 / 12:33 PM IST

                            Symphony Q2: मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये पर रहा

                            कंसो मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `275 करोड़ रुपये से बढ़कर `315करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA `41 करोड़ रुपये से बढ़कर `64 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 14.9% से बढ़कर 20.3% पर रहा।

                              OCTOBER 29, 2024 / 12:13 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: LIC Housing Finance पर सीएलएसए की राय

                              ब्रोकरेज फर्म CLSA ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग बढ़ाकर अपग्रेड कर दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस घटाकर 700 रुपये किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का NII और PPoP में 6%-7% की कमी रही, लेकिन कम क्रेडिट लागत के कारण शुद्ध लाभ अनुमान से 7% अधिक दर्ज किया गया। हालांकि कंपनी के स्प्रेड में कमी देखी गई है, लेकिन एसेट क्वालिटी में सुधार कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत है।

                                OCTOBER 29, 2024 / 11:48 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:ऑटो और फार्मा दोनों इंडेक्स करीब 2% फिसले

                                ऑटो और फार्मा दोनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। ग्लेनमार्क और टाटा मोटर्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। साथ ही मेटल, FMCG और IT में भी नरमी आई है।

                                  OCTOBER 29, 2024 / 11:37 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:सुजलॉन एनर्जी पर नुवामा इंस्टीट्यूशन की राय

                                  ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने 254 मेगावॉट का काम पूरा किया जो इसके 275 मेगावॉट के अनुमान से कम रहा। इस पर बारिश का असर पड़ा। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 16 फीसदी के अनुमान की तुलना में 14 फीसदी रही। इसे ESOP (एंप्लॉयीज स्टॉक ओनरशिप प्लान), एसएपी (सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन), कॉरपोरेट ऑफिसों के लीज इत्यादि पर खर्च से झटका लगा। इसके चलते कंपनी का मुनाफा अनुमान से 30 फीसदी कम रहा।

                                    OCTOBER 29, 2024 / 11:24 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: भारती एयरटेल में मुनाफावसूली

                                    अच्छे नतीजों के बाद भारती एयरटेल में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर करीब 3% नीचे गिरा है। टैरिफ बढ़ने से बढ़ी रेवेन्यू ग्रोथ, Avg Revenue Per User 10.4% बढ़कर 233 रुपये पर पहुंचा है। वहीं अफ्रीका में एकमुश्त घाटे की वजह से मुनाफे में दबाव दिखा।

                                      OCTOBER 29, 2024 / 11:17 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: TCS ने आयरलैंड के पेंशन विभाग के साथ 15 साल का करार किया

                                      आयरलैंड के पेंशन विभाग के साथ 15 साल का करार किया है। आयरलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल प्रोटेक्शन के साथ करार किया है। टेक्नोलॉजी सपोर्ट के लिए 15 साल का करार किया है। आयरलैंड की डिपार्टमेंट ऑफ सोशल प्रोटेक्शन को तकनीकी सहयोग मुहैया करायगी।

                                        OCTOBER 29, 2024 / 11:08 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Ambuja Cements पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                        Stock Market LIVE Updates:गोल्डमैन सैक्स ने अंबुजा सीमेंट्स पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के कंसोलिडेटेड वॉल्यूम में साल-दर-साल 8% की वृद्धि हुई है। तिमाही आधार पर रियलाइजेशन 1% ज्यादा रहा। ये अल्ट्राटेक और डालमिया से बेहतर रहा।

                                          OCTOBER 29, 2024 / 10:47 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Danish Power के शेयर ने 50% प्रीमियम पर मारी एंट्री

                                          NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 126 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 380 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 570.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 50 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Danish Power Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                            OCTOBER 29, 2024 / 10:39 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:United Heat Transfer के शेयरों की 3% प्रीमियम पर एंट्री

                                            यूनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयरों की आज NSE SME पर 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह फ्लैट हो गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 83 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 60.95 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 3.30 फीसदी का लिस्टिंग गेन (United Heat Transfer Listing Gain) मिला।

                                              OCTOBER 29, 2024 / 10:27 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर

                                              निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 250 प्वाइंट सुधरा है।

                                                OCTOBER 29, 2024 / 10:26 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Danish Power के शेयर ने 50% प्रीमियम पर मारी एंट्री

                                                NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 126 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 380 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 570.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 50 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Danish Power Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                                  OCTOBER 29, 2024 / 10:04 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:JSW Energy ने POSCO ग्रुप के साथ करार किया

                                                  कोरिया की कंपनी POSCO ग्रुप के साथ करार किया है । इंडिया में स्टील प्लांट डेवलप करने के लिए करार किया। 50 लाख टन/सालाना क्षमता वाले प्लांट डेवलप करने के लिए करार किया है। प्लांट की शुरुआती क्षमता 50 लाख टन सालाना होगी।

                                                    OCTOBER 29, 2024 / 10:02 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Ambuja Cements पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट्स पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से कहीं अधिक थे। उम्मीद से बेहतर रियलाइजेशन से स्टैंडअलोन और कंसोलिडेशन वॉल्यूम को फायदा हुआ। कंसोल ओपेक्स थोड़ा अधिक रहा। EBITDA/t सितंबर तिमाही में 780/टन रहा जो कि 697/टन के अनुमान से अधिक रहा।

                                                      OCTOBER 29, 2024 / 9:21 AM IST

                                                      Swiggy IPO: ऑफर फॉर सेल के तहत अब कम शेयरों की होगी बिक्री

                                                      स्विगी ने 28 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास आईपीओ के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दिया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले महीने 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 5 नवंबर को खुलेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स भी ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचेंगे।

                                                        OCTOBER 29, 2024 / 9:19 AM IST

                                                        Market Open: बाजार गिरावट पर खुला, Federal Bank का शेयर 4% चढ़ा

                                                        मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 256.46 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 79,760.26 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि 83.75 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,255.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                          OCTOBER 29, 2024 / 9:05 AM IST

                                                          Market At pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 66.55 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 79,938.49 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि 97.90 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,241.30. के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                            OCTOBER 29, 2024 / 8:50 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय बाजारों ने बैंकिंग काउंटरों लीडरशिप में इस छोटे सप्ताह की तेजी के साथ शुरुआत की और पूरे कारोबारी सत्र में तेजी में रहा। हालांकि ट्रेडिंग सेशन के अंतिम घंटे में बिकवाली आई। जिसने सूचकांक की बढ़त को कम कर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 158.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,339.15 पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा तेजी रही। मिड और स्मॉलकैप भी 0.83 फीसदी और 1.20 फीसदी बढ़े और बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे।

                                                            निफ्टी ने एक आज एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार में अनिर्णायकता का संकेत है। अगर निफ्टी 24,600 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है। जबकि,निचले स्तर पर 24,100-24,180 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

                                                              OCTOBER 29, 2024 / 8:38 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे आज

                                                              निफ्टी की 4 कंपनियां मारुति, सिप्ला, ADANI ENTERPRISES और ADANI PORTS के आज नतीजे आएंगे। मारुति का मुनाफा 2% बढ़ सकता है। मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। वायदा में 5 कंपनियां रिजल्ट का ऐलान करेंगी ।

                                                                OCTOBER 29, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 38,819.51 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.78 फीसदी गिरकर 22,744.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 20,855.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3,328.90 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  OCTOBER 29, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                                  निफ्टी के आज 4 कंपनियों - Adani Enterprises, Adani Ports, Cipla और Maruti Suzuki के नतीजे जारी होने वाले हैं. वायदा बाजार से Canara Bank, Concor, SBI Card, Voltas और Marico के नतीजे जारी होंगे। वहीं, कैश मार्केट से भी APL Apollo, Deepak Fertilisers, Five-Star Business Finance, Genus Power, Godrej Agrovet, Marico, HUDCO, MTAR Technologies, V-Guard, Voltas समेत अन्य कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                                                    OCTOBER 29, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: NTPC ग्रीन के IPO को मंजूरी

                                                                    NTPC ग्रीन के IPO को SEBI की मंजूरी मिली है। इश्यू से कंपनी 10000 करोड़ जुटाना चाहती है। इधर स्विगी का भी 6 नवंबर को IPO खुल सकता है।

                                                                      OCTOBER 29, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से कम

                                                                      दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर मुनाफे में करीब 14 परसेंट की कमी आई। हालांकि रेवेन्यू का आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा है। पौने 8 परसेंट का उछाल दर्ज किया। वहीं ARPU 211 रुपए से बढ़कर 233 रुपए हुआ।

                                                                        OCTOBER 29, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 5 पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन की बाजार पर राय

                                                                        5 पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन का कहना है कि कैश सेगमेंट में हाल ही में एफआईआई की बिकवाली और इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजीशन ने पिछले सप्ताह की गिरावट में योगदान दिया। हालांकि, शुक्रवार को एफआईआई ने आंशिक रूप से इन पोजीशन को कवर किया, जिससे इस एक्सपायरी सप्ताह में बाजार में तेजी लौटने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी इस हफ्ते हमें 24,470 और 24,700 की ओर ऊपर बढ़ता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,000-23,800 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                          OCTOBER 29, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:28 अक्टूबर को कैसी रही भारतीय बाजार की चाल

                                                                          28 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.40 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 24,339.20 पर बंद हुआ।

                                                                            OCTOBER 29, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: IGL के आय-मुनाफे में उछाल, मार्जिन पर दबाव

                                                                            दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक IGL का मुनाफा बढ़ा। साढ़े 7 परसेंट की बढ़ोतरी हुई। रेवेन्यू में भी 5% का उछाल आया, लेकिन मार्जिन उम्मीद से कम रही है और 2 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई।

                                                                              OCTOBER 29, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।