Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 31, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 553 अंक टूटा, निफ्टी 24,200 के आसपास हुआ बंद, आईटी, बैंक शेयरों में दबाव

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,205.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:अक्टूबर एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, बैंकिंग, FMCG शेयरों में दबाव रहा जबकि ऑटो, रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, इंफ्रा, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक

 Stock Market LIVE Updates: टाटा पावर के नतीजे ऑपरेशनली बेहतर आए है। पावर डिमांड कम रहने से रेवेन्यू अनुमान से कम है
Stock Market LIVE Updates: टाटा पावर के नतीजे ऑपरेशनली बेहतर आए है। पावर डिमांड कम रहने से रेवेन्यू अनुमान से कम है
OCTOBER 31, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

अक्टूबर एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, बैंकिंग, FMCG शेयरों में दबाव रहा जबकि ऑटो, रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, इंफ्रा, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,205.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बिकवाली आई। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

    OCTOBER 31, 2024 / 3:15 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51800, 51900 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51600, 51500 और 51400 के स्तर पर नजर आये।

      OCTOBER 31, 2024 / 3:02 PM IST

      Stock Market Live Updates: DCM Shriram के शेयरों में 10% की दमदार रैली

      डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में आज 31 अक्टूबर को 10 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली देखी गई। । दरअसल, FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16,654 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,210.15 रुपये और 52-वीक लो 840.15 रुपये है।

        OCTOBER 31, 2024 / 2:56 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:अक्टूबर में DIIs की खरीदारी 1 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

        घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। ये DII की अब तक की सबसे अधिक मासिक खरीदारी है। DII की ये खारीदारी उस स्थिति में हुई है जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार बिकवाली जारी रखे हुए हैं। अक्टूबर महीने के दौरान FIIs ने 85,000 करोड़ रुपये ($11 बिलियन) की कुल निकासी के साथ बिकवाली जारी रखी है। वहीं, साल 2024 में घरेलू संस्थागत निवेशकों का निवेश लगभग 4.41 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि इस साल में अभी दो महीने और बाकी हैं।हाल के DII आंकड़े इक्विटी की ओर बढ़ते रुझान का संकेत दे रहे हैं। इक्विटी बाजार में म्यूचुअल फंड के माध्यम से रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।

          OCTOBER 31, 2024 / 2:43 PM IST

          Stock Market Live Updates:संवत 2081 में किन सेक्टरों में पैसा बनेगा?

          नीलेश शाह ने कहा कि उन्होंने पहले ही पीएसयू, एसएमई, माइक्रोकैप और कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में कम फ्लोटिंग स्टॉक काउंटरों में वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के बारे में चेतावनी दी थी। आखिरकार,अब इन स्टॉक्स में करेक्शन हुआ है। नीलेश शाह का कहना है कि अभी कुछ सेक्टरों में वैल्यूएशन महंगे हैं। शेयरों के चुनते समय हमें मोमेंटम के बजाय क्वालियी, महंगे वैल्यूएशन के बजाय सही वैल्युएशन और कम फ्लोटिंग स्टॉक कंपनियों के बजाय हाई फ्लोटिंग स्टॉक्स पर नज़र रखनी चाहिए। हमें अब प्राइवेट बैंक, आईटी, फार्मा, टेलीकॉम, कंज्यूमर स्टेपल और सीमेंट सेक्टर में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।

            OCTOBER 31, 2024 / 2:42 PM IST

            Stock Market Live Updates:एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी की बाजार पर राय

            एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24450, 24550 पर अहम रजिस्टेंस और 24250, 24150 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24250 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 24150 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 24500 का लक्ष्य बनाएं।क्षितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52000, 52200 पर अहम रजिस्टेंस और 51,600, 51,300 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 51,500 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 51,100 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 52,200 का लक्ष्य बनाएं।

              OCTOBER 31, 2024 / 2:08 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:ACME Solar Holdings के शेयर की 275-289 रुपये का प्राइस बैंड तय

              ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस रखा है। यह आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 8 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2900 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के तहत 2395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

                OCTOBER 31, 2024 / 2:01 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:Swiggy IPO का एंकर बुक 25 गुना भरा

                स्विगी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ की शुरुआत अच्छी रही है। फूड और ग्रोसरी डिलीवरी दिग्गज की एंकर बुक में ग्लोबल और घरेलू दोनों निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीओ के एंकर बुक के लिए कुल 14 बिलियन डॉलर की बोलियां मिली हैं। यानी इस आईपीओ का एंकर बुक 25 गुना ज्यादा भरा है।

                  OCTOBER 31, 2024 / 1:26 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Voltas पर एचएसबीसी की राय

                  ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोल्टास का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ग्रोथ प्रोजेक्ट्स बिजनेस में मार्जिन सामान्यीकरण के कारण हुआ। वोल्टास अपनी वॉल्यूम-ग्रोथ रणनीति और प्रोडक्ट एक्सपैंशन के माध्यम से बाजार में हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

                    OCTOBER 31, 2024 / 1:11 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: L&T पर Bernstein की राय

                    ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,891 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने एक और तिमाही में मजबूत एग्जिक्यूशन और वर्किंग कैपिटल पोजीशन बनाए रखी। पिछले साल के ऊंचे बेस के कारण ऑर्डर इनफ्लो में कमी आई है, लेकिन मैनेजमेंट ने गाइडेंस को बरकरार रखा है।

                      OCTOBER 31, 2024 / 12:48 PM IST

                      Stock Market Live Updates: Blackstone दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म EPL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है

                      ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म ईपीएल लिमिटेड में हिस्सेदारी बेच सकती है। पहले इस कंपनी का नाम एस्सेल प्रोपैक था। ब्लैकस्टोन की इस संभावित डील में कुछ कंपनियों की दिलचस्पी देखने को मिली है। इस मामले से जुड़े चार लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। Blackstone ने 5 साल से ज्यादा वक्त पहले EPL में निवेश किया था। ईपीएल में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 51.47 फीसदी है।

                        OCTOBER 31, 2024 / 12:44 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: Dabur पर सीएलएसए की राय

                        CLSA ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 582 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। डाबर के भारत बिजनेस में पेय पदार्थों में गिरावट देखी गई। कमजोर ऑपरेटिंग मार्जिन के चलते FY25-27 की अनुमानित आय में 7-8% की कटौती की गई है।

                          OCTOBER 31, 2024 / 12:24 PM IST

                          Stock Market Live Updates: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी की बाजार पर राय

                          एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24450, 24550 पर अहम रजिस्टेंस और 24250, 24150 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24250 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 24150 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 24500 का लक्ष्य बनाएं।क्षितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52000, 52200 पर अहम रजिस्टेंस और 51,600, 51,300 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 51,500 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 51,100 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 52,200 का लक्ष्य बनाएं।

                            OCTOBER 31, 2024 / 12:11 PM IST

                            Stock Market Live Updates:जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत की बाजार पर राय

                            जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान एस सावंत के मुताबिक निफ्टी के लिए 24500, 24800 पर अहम रजिस्टेंस और 24000, 23800 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 24000 के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर निफ्टी बेचें, 24500 का स्टॉप-लॉस रखें।विज्ञान एस सावंत के मुताबिक निफ्टी बैंक के लिए 52600, 53300 पर अहम रजिस्टेंस और 50800, 50200 पर सपोर्ट है। उनकी सलाह है कि 52000 के आसपास मिलने पर बैंक निफ्टी 50800 के लक्ष्य के लिए बेचें, 52600 का स्टॉप-लॉस रखें।

                              OCTOBER 31, 2024 / 12:09 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Biocon पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                              गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में Sales/EBITDA में सालाना आधार पर 4-8% की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन अनुमानों से कम। बायोलॉजिक्स सेगमेंट में 19% की ग्रोथ रही, जबकि जेनरिक्स में कमजोरी का असर पड़ा।

                                OCTOBER 31, 2024 / 11:50 AM IST

                                Stock Market Live Updates: SHILPA MEDICARE को बंगलुरु इकाई को US FDA से 4 आपत्तियां मिली

                                बंगलुरु इकाई को US FDA से 4 आपत्तियां मिली है। बंगलुरु यूनिट-VI को फॉर्म 483 के साथ 4 आपत्तियां मिली । 24-30 अक्टूबर के बीच इकाई की जांच हुई थी।

                                  OCTOBER 31, 2024 / 11:32 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Voltas पर एचएसबीसी की राय

                                  ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोल्टास का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट ग्रोथ प्रोजेक्ट्स बिजनेस में मार्जिन सामान्यीकरण के कारण हुआ। वोल्टास अपनी वॉल्यूम-ग्रोथ रणनीति और प्रोडक्ट एक्सपैंशन के माध्यम से बाजार में हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

                                    OCTOBER 31, 2024 / 11:13 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:सिप्ला 7% से ज्यादा उछला

                                    गोवा प्लांट को US FDA की ओर से कोई एक्शन नहीं होने से सिप्ला में तूफानी तेजी देखने को मिली। सिप्ला का शेयर 7% से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है।

                                      OCTOBER 31, 2024 / 10:43 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: L&T के अच्छे नतीजे के बाद शेयर 6% से ज्यादा दौड़ा

                                      L&T के नतीजों को बाजार की सलामी दी है। शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल आया है। दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा है। ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए है। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिए। वहीं नोमूरा भी बोला मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव है।

                                        OCTOBER 31, 2024 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में भारी बिकवाली

                                        IT शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला है। परसिस्टेंट, ऑरेकल, एम्फैसिस में 4% तक की गिरावट आई है। वहीं FMCG और ऑटो में भी दबाव दिख रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स और फार्मा में आज रौनक देखने को मिल रही है।

                                          OCTOBER 31, 2024 / 10:21 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Tata Power पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 577 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का जनरेशन, T&D और ग्रीन प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा। मैनेजमेंट का FY26 तक 5GW RE कैप्टिव जनरेशन कमीशन करने का प्लान है।

                                            OCTOBER 31, 2024 / 9:58 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Cipla पर सिटी की राय

                                            विदेशी ब्रोकरेज फर्म CITI ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,830 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि USFDA ने सिप्ला की गोवा फैसिलिटी को VAI के रूप में क्लासिफाई किया है, जिससे जेनेरिक एब्रेक्सेन को मंजूरी मिल सकती है। यह डेवलपमेंट कंपनी की पाइपलाइन के लिए सकारात्मक है।

                                              OCTOBER 31, 2024 / 9:57 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: L&T पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                              Morgan Stanley ने L&T के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,857 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर, रेवेन्यू, कोर मार्जिन और नेट वर्किंग कैप सहित मोर्चों पर प्रदर्शन पॉजिटिव है। पहली छमाही में कोर ऑर्डर ₹1.17 लाख करोड़ रहे, जो कमजोर सरकारी खर्च के बावजूद पॉजिटिव संकेत हैं।

                                                OCTOBER 31, 2024 / 9:21 AM IST

                                                Market Open:सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 24300 पर खुला

                                                बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 131.98 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 79,815.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 30.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,310.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                  OCTOBER 31, 2024 / 9:12 AM IST

                                                  Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 147.23 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,089.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 147.23 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,156.80.के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                    OCTOBER 31, 2024 / 8:49 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                    बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट 51,600-51,700 (10 DEMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 51,200-51,300 (100 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,900-52,000 (50 DEMA) पर है। सबसे अहम रजिस्टेंस 52,220-52,350 (इस हफ्ते का हाई) पर है। तभी ट्रेड करें जब जीवन में आपके पास दिवाली के दिन कुछ और अच्छा करने को नहीं हो। नहीं तो सिस्टम बंद करें और परिवार के साथ दिवाली बनाएं।

                                                      OCTOBER 31, 2024 / 8:38 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी कल निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पहला सपोर्ट 24,250-24,300 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,135-24,1421(इस हफ्ते का निचला स्तर) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 24,400-24,450 (ऑप्शन जोन) पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 24,500 (last 3 days top) पर है। जबतक 24500 पार नहीं हो तबतक हर रैली में बिकवाली करें। सभी शॉर्ट सौदों का SL- 24,500 पर है । सिर्फ और सिर्फ तभी खरीदें जब निफ्टी 24,250 को बचाए और स्टॉपलॉस 24,125 पर लगाए।

                                                        OCTOBER 31, 2024 / 8:13 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                        रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला और मिले-जुले संकेतों के बीच करीब 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी एक दायरे में रहा और अंततः निचले स्तर पर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर अधिकांश सेक्टरों में गिरावट आई। बैंकिंग, फार्मा और IT सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी को 24,500 के रजिस्टेंस को पार करने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि दिग्गज शेयरों में मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। इस समय बैंकिंग और आईटी के दिग्गज शेयरों पर फोकस करने की सलाह होगी। इस स्तर से ऊपर निर्णायक ब्रेक मिलने से बाजार का ऊपर जाने का रास्ता साफ होगा। ऐसा नहीं होने पर कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। इस समय ट्रेडर्स को डिफेंसिव नजरिया बनाए रखने और चुनिंदा स्टॉक चुनने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

                                                          OCTOBER 31, 2024 / 8:04 AM IST

                                                          Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                          इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 110.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 39,127.10 के आसपास दिख रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 20,470.23 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,269.82 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                            OCTOBER 31, 2024 / 7:46 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:बायोकॉन के नतीजे कमजोर

                                                            बायोकॉन के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। मुनाफा 84% घटा है जबकि EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं रेवेन्यू करीब 4% बढ़ा है। सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे हैं।

                                                              OCTOBER 31, 2024 / 7:44 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:टाटा पावर के नतीजे मिले-जुले

                                                              टाटा पावर के नतीजे ऑपरेशनली बेहतर आए है। पावर डिमांड कम रहने से रेवेन्यू अनुमान से कम है, लेकिन EBITDA और मुनाफा उम्मीद से कहीं बेहतर रही है। मार्जिन में 4% से ज्यादा का उछाल आया है।

                                                                OCTOBER 31, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: 30 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                30 अक्टूबर को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,350 पर आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,942.18 पर और निफ्टी 126 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24,340.80 पर बंद हुआ।

                                                                  OCTOBER 31, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।