Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 06, 2025 / 9:42 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 24950 के आसपास,Q2 अपडेट के बाद डीमार्ट के शेयरों में गिरावट

Stock Market Live Update: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी

Stock Market Live Update: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे। इस बीच अमेरिका में शटडाउन और ग्लोबल अनिश्चितता ने सोने की चमक बढ

Stock Market Live Update: अमेरिका में शटडाउन और ग्लोबल अनिश्चितता ने सोने की चमक बढ़ाई है। सोना इंटरनेशनल मार्केट में 3900 डॉलर के पार निकला ।
Stock Market Live Update: अमेरिका में शटडाउन और ग्लोबल अनिश्चितता ने सोने की चमक बढ़ाई है। सोना इंटरनेशनल मार्केट में 3900 डॉलर के पार निकला ।
OCTOBER 06, 2025 / 9:24 AM IST

Stock Market Live Update: Wellknown Vinimay ने Jinkushal Industries के 2.2 लाख शेयर खरीदे

चार निवेशकों ने जिनकुशल इंडस्ट्रीज में 3.56% हिस्सेदारी खरीदी। स्व्योम इंडिया अल्फा फंड ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4 लाख अतिरिक्त शेयर (1.04% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, स्व्योम इंडिया के पास कंपनी में 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

वेलनोउन विनीमय ने 124.67 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.2 लाख शेयर, तख्त फाइनेंशियल ने 124.97 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.86 लाख शेयर और अग्रवाल निकिता ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.6 लाख शेयर खरीदे।

    OCTOBER 06, 2025 / 9:23 AM IST

    Stock Market Live Update:बीएनपी पारिबा ने सम्मान कैपिटल के 58.98 लाख शेयर खरीदे

    बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 164.42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58.98 लाख शेयर खरीदे, जिससे कुल 96.97 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.74 प्रतिशत या 4.65 रुपये की गिरावट के साथ 164.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने 1 अक्टूबर, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 170.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 97.80 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 3.11 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 68.61 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

      OCTOBER 06, 2025 / 9:20 AM IST

      Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

      मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज यानी 06 अक्तूबर को बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 96.94 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 81,288.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 20.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,914.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

        OCTOBER 06, 2025 / 9:08 AM IST

        Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट

        प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल देखने को मिली। सेंसेक्स 68.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 81,275.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 2.60 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,896.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

          OCTOBER 06, 2025 / 9:01 AM IST

          Stock Market Live Update:निफ्टी पर रणनीति

          पहला सपोर्ट 24,750-24,800 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन डाटा) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (हाल के निचले स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,825-24,875 पर है इसके लिए सख्त SL 24,725 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,900-24,950 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर है। 24,900 के ऊपर निफ्टी ट्रेड करे तो और लॉन्ग जोड़ें।

            OCTOBER 06, 2025 / 9:01 AM IST

            Stock Market Live Update:निफ्टी बैंक पर रणनीति

            पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है खरीदारी का जोन 55,200-55,350 और स्टॉपलॉस 55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,600-55,700 पर है और बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है।

              OCTOBER 06, 2025 / 8:43 AM IST

              Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय

              बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आज के मार्केट एक्शन से पता चलता है कि शुरुआती बिकवाली के दबाव और निवेशकों की सतर्कता के बावजूद, बाजार ने मजबूती दिखाई और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पता चलता है कि निवेशकों को अभी भी मौजूदा क्रेडिट ग्रोथ की कहानी पर भरोसा है और वे मेटल और बैंकिंग जैसे सेक्टरों को लेकर बुलिश हैं। मौजूदा इकोनॉमिक साइकिल में इनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नजर आ रही है।

              अब निवेशकों की नजर कंपनियों के नतीजों और आरबीआई की मौद्रिक नीति के असर पर रहेगी। कुल मिलाकर बाजार का रुझान सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का है। घटते इंडिया VIX से पता चलता है कि वोलैटिलिटी भी नियंत्रण में है। ग्लोबल मार्केट कुल मिलाकर पॉजिटिव बने हुए हैं। क्रेडिट डिमांड में तेजी, बुनियादी ढांचे पर होने वाले सरकारी खर्च में बढ़त और त्योहारी सीज़न की खरीदारी बढ़ने से आने वाले दिनों में बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।

                OCTOBER 06, 2025 / 8:42 AM IST

                Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा की राय

                एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी इंडेक्स मजबूती जारी रही। निफ्टी आज अपने शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस स्तर के ऊपर बंद हुआ। इंडेक्स ने अपने 100-डे ईएमए 24,750 के पास सपोर्ट हासिल किया है और 50-डे ईएमए के आसपास इसकी मजबूत क्लोजिंग हुई है। डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 24,800 पर भारी पुट राइटिंग इस लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट बेस का संकेत है। जबकि 25,000 पर हाइएस्ट ओआई इस लेवल पर रेजिस्टेंस होने का संकेत दे रहा है। कुल मिलाकर, निफ्टी के 24,750-25,100 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जिसमें 24,750 पर सपोर्ट और 25,000-25,100 पर रेजिस्टेंस होगा।

                  OCTOBER 06, 2025 / 8:28 AM IST

                  Stock Market Live Update: ओपेक+ द्वारा उत्पादन में अपेक्षा से कम वृद्धि के बाद तेल की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी

                  ओपेक+ द्वारा उत्पादन में अपेक्षा से कम मासिक वृद्धि की घोषणा के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में लगभग 1% की वृद्धि हुई, जिससे आपूर्ति वृद्धि को लेकर कुछ चिंताएं कम हुईं। ब्रेंट क्रूड वायदा 63 सेंट या 1% बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 58 सेंट या 1% बढ़कर 61.46 डॉलर पर पहुँच गया।

                    OCTOBER 06, 2025 / 8:25 AM IST

                    Stock Market Live Update: Q2 में 26% बढ़े बजाज फाइनेंस के नए लोन

                    दूसरी तिमाही में 26% बजाज फाइनेंस के नए लोन बढ़े। करीब साढ़े पांच परसेंट डिपॉजिट बढ़ा। वहीं AUM में 24% की बढ़त दिखी। वहीं L&T फाइनेंस के रिटेल लोन disbursements में 25% का उछाल दिखा। रिटेल लोन में 15% की बढ़त दिखी।

                      OCTOBER 06, 2025 / 8:23 AM IST

                      Stock Market Live Update : NSE ने 28 अक्टूबर से निफ्टी 50 और तीन अन्य सूचकांकों के लिए F&O लॉट साइज़ घटाए

                      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक आधिकारिक परिपत्र के अनुसार, निफ्टी 50 सहित चार प्रमुख सूचकांकों के लिए लॉट साइज़, यानी एक वायदा या विकल्प अनुबंध में कारोबार किए जा सकने वाले न्यूनतम शेयरों की संख्या में संशोधन किया है। यह संशोधन 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

                      निफ्टी 50 का लॉट साइज़ 75 से घटाकर 65 कर दिया गया है, जबकि निफ्टी बैंक का लॉट साइज़ 35 से घटाकर 30 कर दिया गया है। इसी तरह, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का लॉट साइज़ 65 से घटाकर 60 कर दिया गया है, और निफ्टी मिड सेलेक्ट इंडेक्स का लॉट साइज़ 140 से घटाकर 120 कर दिया गया है।

                        OCTOBER 06, 2025 / 8:16 AM IST

                        Stock Market Live Update: साने ताकीची की जीत से जापान के फिजिकल पॉलिसी में नरमी की संभावनाए बढ़ीं, येन में दिखी 5 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

                        जापान में देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने हफ्ते के आखिरी में साने ताकीची को अपना नया नेता चुना है। जिसके बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन में 5 महीनों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई। इससे देश में और अधिक विस्तारवादी राजकोषीय नीति अपनाने की संभावना बढ़ गई और बैंक ऑफ जापान के सामने चुनौती और जटिल हो गई। येन 1.5% गिरकर 149.73 येन प्रति डॉलर पर आ गया, जो 12 मई के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पिछले हफ़्ते एशियाई बाज़ारों में कारोबार फिर से शुरू होने पर हुई बढ़त भी खत्म हो गई।

                        यूरो के मुकाबले जापानी मुद्रा 1.3% गिरकर 175.39 येन प्रति डॉलर पर आ गई, जो यूरोपीय एकल मुद्रा के निर्माण के बाद से अपने सबसे निचले स्तर के करीब है।

                        एशिया में कई बाज़ार छुट्टियों के कारण बंद होने के कारण, डॉलर सूचकांक पिछली बार 98.073 पर था, जो हाल की कुछ गिरावटों को दर्शाता है।इस वर्ष डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले लगातार कमजोर हुआ है, क्योंकि व्यापारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर हमलों के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं।

                          OCTOBER 06, 2025 / 8:02 AM IST

                          Global Market Cues: ट्रंप सरकार का संकट, फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में लगाई गुहार

                          फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में गुहार लगाई है। ट्रंप सरकार के बड़े पैमाने पर छंटनी रोकने की अपील की है। आज फिर अमेरिकी सिनेट वोटिंग होगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि छंटनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं केविन हैसेट ने कहा कि अगर डेमोक्रेट सही तो छंटनी का कोई सवाल ही नहीं है। इधर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि शटडाउन 10-29 दिनों तक चल सकता है।

                            OCTOBER 06, 2025 / 8:01 AM IST

                            Stock Market Live Update: करेंसी और बॉन्ड यील्ड में हलचल

                            जापानी येन सोमवार को 1.45% कमजोर होकर 149.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, 30-वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.263% और 20-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 2.674% पर पहुंची। हालांकि 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड लगभग स्थिर रही।

                              OCTOBER 06, 2025 / 7:53 AM IST

                              Stock Market Live Update:फोर्टिस के लिए ओपन ऑफर को SEBI की मंजूरी

                              IHH Healthcare को फोर्टिस और फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स के लिए ओपन ऑफर को SEBI से मंजूरी मिली। हिस्सा खरीदने के सात साल बाद ओपन ओपन ऑफर IHH ला पाएगी।

                                OCTOBER 06, 2025 / 7:49 AM IST

                                Stock Market Live Update: ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज ब्लॉक डील संभव

                                सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज ब्लॉक डील के जरिए FLIPKART अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचेगी । 5% डिस्काउंट पर 130 रुपए प्रति शेयर बेस प्राइस संभव है ।

                                  OCTOBER 06, 2025 / 7:47 AM IST

                                  Stock Market Live Update:वोडाफोन AGR छूट मामले में SC में आज सुनवाई

                                  AGR छूट मामले में वोडाफोन की आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था।

                                    OCTOBER 06, 2025 / 7:47 AM IST

                                    Stock Market Live Update:आज खुलेगा टाटा कैपिटल का IPO

                                    इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन रहेगा। आज टाटा कैपिटल का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए के बीच है। कंपनी की करीब 15,500 करोड़ जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने 4,642 करोड़ रुपए लगाए। वही कल LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO खुलेगा।

                                      OCTOBER 06, 2025 / 7:43 AM IST

                                      Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे।

                                        OCTOBER 06, 2025 / 7:43 AM IST

                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।