Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 06, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 583 अंक चढ़ा, निफ्टी 25050 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों ने दिया सहारा

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.95 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,790.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.40अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 25,077.65 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही। इसके अलावा IT, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटल, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.95 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार ने  तेजी का हैट्रिक लगाया।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया।
OCTOBER 06, 2025 / 3:33 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही। इसके अलावा IT, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटल, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.95 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,790.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 183.40अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 25,077.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी आई।

    OCTOBER 06, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market Live Update:TVS MOTOR ने RAIDER बाइक का एडवांस वेरिएंट लॉन्च

    RAIDER बाइक का एडवांस वेरिएंट लॉन्च किया । नई RAIDER बाइक की कीमत `95,600 से शुरू किया।

      OCTOBER 06, 2025 / 3:18 PM IST

      TRENT Q2 UPDATE: Q2 में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17% बढा

      Q2 में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17% बढ़ोतरी हुई। Q2 आय 17% बढ़कर `5,002 करोड़ रुपये पर रहा। Q2 में Westside के 13 नए स्टोर जोड़े है। Q2 में Zudio के 40 नए स्टोर जोड़े। H1 में आय 19% बढ़कर 10,063 करोड़ रुपये पर रहा।

        OCTOBER 06, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market Live Update:KEC International का शेयर 1102 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

        KEC International Ltd ने सोमवार को जानकारी दी है कि कंपनी को 1102 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बताया कि कंपनी को एक लीडिंग प्राइवेट कंपनी से 150 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट के सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है।

          OCTOBER 06, 2025 / 2:57 PM IST

          Stock Market Live Update: HDFC BANK पर BERNSTEIN की राय

          BERNSTEIN ने एचडीएफसी बैंक पर Outperform रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है। Q2 में मजबूत लोन ग्रोथ,लेकिन डिपॉजिट ग्रोथ कमजोर है। मुश्किल समय में लोन ग्रोथ में सुधार पॉजिटिव देखने को मिला। Q2 में कमजोर डिपॉजिट ग्रोथ से मार्जिन को सपोर्ट संभव मिल रहा है।

            OCTOBER 06, 2025 / 2:52 PM IST

            Stock Market Live Update:फोर्टिस हेल्थ का शेयर 7% भागा

            बाजार का फोकस आज फोर्टिस हेल्थ पर है। शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी है। दरअसल फोर्टिस और फोर्टिस मलार ओपन ऑफर को SEBI की मंजूरी मिल गई है। 2018 में हिस्सा खरीदने के 7 साल बाद ओपन ऑफर मंजूर हुआ। 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर आएगा। 2018 में 170 के भाव पर ओपन ऑफर आया था।

              OCTOBER 06, 2025 / 2:48 PM IST

              Stock Market Live Update: टाटा कैपिटल का IPO अब तक 25 परसेंट भरा

              टाटा कैपिटल का IPO अब तक 25 परसेंट भरा। प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए के बीच है । करीब 15,500 करोड़ जुटाने की योजना है। कंपनी के MD और CEO ने CNBC-आवाज़ से खास बातचीत में कहा कई सालों से 25% से ज्यादा ग्रोथ दिखा रहे हैं। IPO के पैसे से ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

                OCTOBER 06, 2025 / 2:33 PM IST

                Stock Market Live Update:सितंबर में टाटा मोटर्स की UK JLR बिक्री 40% घटी

                सालाना आधार पर सितंबर में UK JLR बिक्री 40% घटी है। सितंबर UK JLR बिक्री 40% घटकर 6,419 यूनिट पर रही।

                  OCTOBER 06, 2025 / 2:28 PM IST

                  Stock Market Live Update:सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोना पहली बार 3,900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर पहुंचा

                  सोने की कीमतें सोमवार को सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जो 3,900 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुँच गईं। अमेरिकी सरकार के बंद होने, व्यापक आर्थिक अनिश्चितता और फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावनाओं के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सर्राफा की ओर रुख किया।

                  इस सत्र के शुरू में 3,944 डॉलर के स्तर को छूने के बाद, हाजिर सोना 1.2% बढ़कर 3,932.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.2% बढ़कर 3,956.50 डॉलर पर पहुँच गया।

                    OCTOBER 06, 2025 / 2:07 PM IST

                    Stock Market Live Update:IT शेयरों में आज तूफानी तेजी

                    IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रहा । IT इंडेक्स करीब 2 परसेंट चढ़ा । TCS, टेक महिंद्रा और HCL टेक 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े है। वहीं कैपिटल मार्केट इंडेक्स भी करीब दो परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा।

                      OCTOBER 06, 2025 / 1:50 PM IST

                      Stock Market Live Update: Eli Lilly भारत में मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी

                      एली लिली ने सोमवार को कहा कि वह आने वाले वर्षों में स्थानीय दवा निर्माताओं के माध्यम से मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी और आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में 1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी अपने वैश्विक विनिर्माण विस्तार को बढ़ावा देने के लिए कुशल कार्यबल का उपयोग करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य लिली की प्रमुख दवाओं की उपलब्धता बढ़ाना है, जिनमें मोटापा, मधुमेह, अल्जाइमर, कैंसर और स्व-प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियों के लिए दवाएं शामिल हैं।

                        OCTOBER 06, 2025 / 1:27 PM IST

                        Stock Market Live Update:Siemens के शेयरों में 2% की तेजी

                        Siemens के शेयर सोमवार के कारोबार में 2 प्रतिशत बढ़कर 3,227.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। Siemens को बेंचमार्क निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स के शेयरों में से एक के रूप में शामिल किया गया है।

                          OCTOBER 06, 2025 / 1:10 PM IST

                          Stock Market Live Update: हेल्थकेयर और हॉस्पिटल शेयरों में आज जोरदार तेजी

                          हेल्थकेयर और हॉस्पिटल शेयरों में आज जोरदार तेजी है। दरअसल, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए CGHS हेल्थ स्कीम के तहत इलाज की दरें बढ़ाई हैं। 2014 के बाद दरों में बड़ा बदलाव हुआ है। करीब 2000 तरह के ट्रीटमेंट की दरें बदलीं। नई दरें 13 अक्टूबर से लागू होंगी

                            OCTOBER 06, 2025 / 1:00 PM IST

                            VODAFONE IDEA AGR CASE: सरकार ने मामले में अगले सोमवार तक समय मांगा

                            सरकार ने मामले में अगले सोमवार तक समय मांगा है। सॉलिसिटर जनरल ने अगले सोमवार तक समय मांगा है। AGR मामले में अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।

                              OCTOBER 06, 2025 / 12:46 PM IST

                              Stock Market Live Update: KEC INTL को 1,102 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                              कंपनी को 1,102 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सिविल ट्रांसपोर्टेशन और T&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला।

                                OCTOBER 06, 2025 / 12:45 PM IST

                                Stock Market Live Update : KIOCL के शेयर की कीमत 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

                                KIOCL का शेयर 93.40 रुपये या 17.67 फीसदी की बढ़त के साथ 622.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 52 हफ़्तों का उच्चतम स्तर 628.25 रुपये को छुआ है। इसने 628.25 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 533.45 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

                                पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 20.00 फीसदी या 88.10 रुपये की बढ़त के साथ 528.65 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 07 अप्रैल, 2025 को 188.15 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ और वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 230.61 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                  OCTOBER 06, 2025 / 12:18 PM IST

                                  Stock Market Live Update:Q2 तिमाही के अपडेट के बाद Poonawalla Fincorp का शेयर 8% भागा

                                  सोमवार 6 अक्टूबर को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 8% से अधिक का उछाल देखने को मिला। कंपनी द्वारा अपनी दूसरी तिमाही के कारोबार अपडेट देने के बाद यह उछाल देखा गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में, पूनावाला फिनकॉर्प की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियाँ साल-दर-साल आधार पर 67.7% बढ़कर ₹47,625 करोड़ हो गईं। क्रमिक आधार पर, एयूएम वृद्धि 15.4% रही।

                                    OCTOBER 06, 2025 / 12:13 PM IST

                                    Stock Market Live Update: वोडाफोन मामले में सरकार वन-टाइम सेटलमेंट पर कर रही विचार

                                    BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भारत सरकार Vodafone Idea (Vi) के पुराने AGR और अन्य बकाया विवादों को खत्म करने के लिए वन-टाइम सेटलमेंट (One-Time Settlement) योजना पर विचार कर रही है।

                                    इस योजना में ब्याज, जुर्माने में छूट के जरिए समाधान संभव है।

                                      OCTOBER 06, 2025 / 11:53 AM IST

                                      Stock Market Live Update: न्यू एज शेयरों में जोरदार रफ्तार

                                      न्यू एज शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिली। नायिका और डेल्हीवरी में 3-4 परसेंट की तेजी आई। दोनों शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर इटरनल और PAYTM शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिला।

                                        OCTOBER 06, 2025 / 11:51 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Ceigall India को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से दो LOA प्राप्त हुए

                                        कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से क्रमशः 190 मेगावाट और 147 मेगावाट (एसी) क्षमता के सौर फोटोवोल्टिक विद्युत उत्पादन स्टेशनों के लिए सौर ऊर्जा डेवलपर (एसपीडी) के रूप में कार्य करने हेतु 712.16 करोड़ रुपये और 597 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। ये परियोजनाएँ मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत प्रदान की गई हैं और इन्हें क्रमशः चार जिलों और दो जिलों में स्थापित किया जाएगा।

                                          OCTOBER 06, 2025 / 11:38 AM IST

                                          Stock Market Live Update:स्पाइस जेट ने अयोध्या के लिए Special Diwali Flights लॉन्च किया

                                          स्पाइस जेट ने अयोध्या के लिए Special Diwali Flights लॉन्च किया। कंपनी 4 शहरों से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी दिल्ली, बंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

                                            OCTOBER 06, 2025 / 11:32 AM IST

                                            Stock Market Live Update ल्यूपिन को USFDA से 4 ऑब्जर्वेशन मिलीं

                                            अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) ने ल्यूपिन की पीथमपुर यूनिट-2 विनिर्माण सुविधा के निरीक्षण को आधिकारिक कार्रवाई संकेतित (OAI) के रूप में वर्गीकृत किया है। कंपनी अनुपालन संबंधी मुद्दों को संतोषजनक ढंग से हल करने के लिए US FDA के साथ मिलकर काम कर रही है।

                                            US FDA ने 8 जुलाई से 17 जुलाई, 2025 के बीच निरीक्षण किया और चार टिप्पणियों के साथ एक फॉर्म-483 जारी किया।

                                            इसके अतिरिक्त, दवा कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में लिराग्लूटाइड इंजेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की, जो नोवो नॉर्डिस्क इंक द्वारा निर्मित विक्टोज़ा इंजेक्शन के जैव-समतुल्य है। यह इंजेक्शन वयस्कों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण में सुधार के लिए आहार और व्यायाम के सहायक के रूप में दिया जाता है।

                                              OCTOBER 06, 2025 / 11:06 AM IST

                                              Stock Market Live Update:90% की प्रीमियम पर लिस्ट हुआ मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज का शेयर

                                              मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। शेयर 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 153.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत की। जबकि इसका आईपीओ सिर्फ 81 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इसके लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।

                                                OCTOBER 06, 2025 / 10:52 AM IST

                                                Stock Market Live Update:डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स का शेयर

                                                रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स की आज भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹79.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूटकर और नीचे आ गए।

                                                  OCTOBER 06, 2025 / 10:39 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:टैनफैक इंडस्ट्रीज ने 5000 टन प्रति वर्ष क्षमता का दूसरा चरण शुरू किया

                                                  टैनफैक इंडस्ट्रीज ने 6 अक्टूबर 2025 को अपने 5000 टन प्रति वर्ष (एएचएफ आधारित) सौर ग्रेड तनु हाइड्रो फ्लोरिक एसिड संयंत्र के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। परीक्षण उत्पादन बैचों की गुणवत्ता की स्वीकृति मिलने के बाद, उत्पाद अपने ग्राहकों की कठोर गुणवत्ता आवश्यकताओं के अनुरूप पाया गया।टैनफैक ने जून 2025 में परियोजना के पहले चरण (5,000 टन प्रति वर्ष - एएचएफ आधारित) को पहले ही चालू कर दिया था, जिससे कुल सौर ग्रेड डीएचएफ क्षमता बढ़कर 10,000 टन प्रति वर्ष (एएचएफ आधारित) हो गई। टैनफैक इंडस्ट्रीज का शेयर 22.45 रुपये या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 4,604.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                    OCTOBER 06, 2025 / 10:36 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: F&O बैन लिस्ट में शामिल हुआ RBL Bank, शेयर में दबाव

                                                    आरबीएल बैंक का भाव 1.70 रुपये या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 274.15 रुपये पर था।इसने 277.95 रुपये का उच्चतम और 272.90 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 0.22 प्रतिशत या 0.60 रुपये की बढ़त के साथ 275.85 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                    इस शेयर ने क्रमशः 01 अक्टूबर, 2025 और 20 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 281.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 146.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 2.61 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 87.77 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                      OCTOBER 06, 2025 / 10:08 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:बाजार में तीसरे दिन खरीदारी

                                                      बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिली। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24950 के ऊपर कामकाज कर रहा। करीब 300 प्वाइंट की उछाल के साथ बैंक निफ्टी फिर OUTPERROM कर रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। INDIA VIX भी करीब 4% उछला है।

                                                        OCTOBER 06, 2025 / 10:06 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट, NBFCs, IT शेयर चढ़े

                                                        कैपिटल मार्केट शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। करीब इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा । करीब तीन परसेंट की उछाल के साथ वायदा के BSE टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही NBFCs, IT और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी देखने को मिला। वहीं मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

                                                          OCTOBER 06, 2025 / 9:24 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Wellknown Vinimay ने Jinkushal Industries के 2.2 लाख शेयर खरीदे

                                                          चार निवेशकों ने जिनकुशल इंडस्ट्रीज में 3.56% हिस्सेदारी खरीदी। स्व्योम इंडिया अल्फा फंड ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4 लाख अतिरिक्त शेयर (1.04% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, स्व्योम इंडिया के पास कंपनी में 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

                                                          वेलनोउन विनीमय ने 124.67 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.2 लाख शेयर, तख्त फाइनेंशियल ने 124.97 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.86 लाख शेयर और अग्रवाल निकिता ने 125 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.6 लाख शेयर खरीदे।

                                                            OCTOBER 06, 2025 / 9:23 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:बीएनपी पारिबा ने सम्मान कैपिटल के 58.98 लाख शेयर खरीदे

                                                            बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 164.42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58.98 लाख शेयर खरीदे, जिससे कुल 96.97 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 2.74 प्रतिशत या 4.65 रुपये की गिरावट के साथ 164.90 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने 1 अक्टूबर, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 170.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 97.80 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 3.11 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 68.61 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                              OCTOBER 06, 2025 / 9:20 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                              मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज यानी 06 अक्तूबर को बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 96.94 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 81,288.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 20.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,914.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                OCTOBER 06, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट

                                                                प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल देखने को मिली। सेंसेक्स 68.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 81,275.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 2.60 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,896.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  OCTOBER 06, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:निफ्टी पर रणनीति

                                                                  पहला सपोर्ट 24,750-24,800 (शुक्रवार का निचला स्तर, ऑप्शन डाटा) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (हाल के निचले स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,825-24,875 पर है इसके लिए सख्त SL 24,725 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,900-24,950 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,000-25,050 पर है। 24,900 के ऊपर निफ्टी ट्रेड करे तो और लॉन्ग जोड़ें।

                                                                    OCTOBER 06, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है खरीदारी का जोन 55,200-55,350 और स्टॉपलॉस 55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,600-55,700 पर है और बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है।

                                                                      OCTOBER 06, 2025 / 8:43 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय

                                                                      बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आज के मार्केट एक्शन से पता चलता है कि शुरुआती बिकवाली के दबाव और निवेशकों की सतर्कता के बावजूद, बाजार ने मजबूती दिखाई और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पता चलता है कि निवेशकों को अभी भी मौजूदा क्रेडिट ग्रोथ की कहानी पर भरोसा है और वे मेटल और बैंकिंग जैसे सेक्टरों को लेकर बुलिश हैं। मौजूदा इकोनॉमिक साइकिल में इनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नजर आ रही है।

                                                                      अब निवेशकों की नजर कंपनियों के नतीजों और आरबीआई की मौद्रिक नीति के असर पर रहेगी। कुल मिलाकर बाजार का रुझान सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का है। घटते इंडिया VIX से पता चलता है कि वोलैटिलिटी भी नियंत्रण में है। ग्लोबल मार्केट कुल मिलाकर पॉजिटिव बने हुए हैं। क्रेडिट डिमांड में तेजी, बुनियादी ढांचे पर होने वाले सरकारी खर्च में बढ़त और त्योहारी सीज़न की खरीदारी बढ़ने से आने वाले दिनों में बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।

                                                                        OCTOBER 06, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा की राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी इंडेक्स मजबूती जारी रही। निफ्टी आज अपने शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस स्तर के ऊपर बंद हुआ। इंडेक्स ने अपने 100-डे ईएमए 24,750 के पास सपोर्ट हासिल किया है और 50-डे ईएमए के आसपास इसकी मजबूत क्लोजिंग हुई है। डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 24,800 पर भारी पुट राइटिंग इस लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट बेस का संकेत है। जबकि 25,000 पर हाइएस्ट ओआई इस लेवल पर रेजिस्टेंस होने का संकेत दे रहा है। कुल मिलाकर, निफ्टी के 24,750-25,100 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जिसमें 24,750 पर सपोर्ट और 25,000-25,100 पर रेजिस्टेंस होगा।

                                                                          OCTOBER 06, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: ओपेक+ द्वारा उत्पादन में अपेक्षा से कम वृद्धि के बाद तेल की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी

                                                                          ओपेक+ द्वारा उत्पादन में अपेक्षा से कम मासिक वृद्धि की घोषणा के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में लगभग 1% की वृद्धि हुई, जिससे आपूर्ति वृद्धि को लेकर कुछ चिंताएं कम हुईं। ब्रेंट क्रूड वायदा 63 सेंट या 1% बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 58 सेंट या 1% बढ़कर 61.46 डॉलर पर पहुँच गया।

                                                                            OCTOBER 06, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: Q2 में 26% बढ़े बजाज फाइनेंस के नए लोन

                                                                            दूसरी तिमाही में 26% बजाज फाइनेंस के नए लोन बढ़े। करीब साढ़े पांच परसेंट डिपॉजिट बढ़ा। वहीं AUM में 24% की बढ़त दिखी। वहीं L&T फाइनेंस के रिटेल लोन disbursements में 25% का उछाल दिखा। रिटेल लोन में 15% की बढ़त दिखी।

                                                                              OCTOBER 06, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update : NSE ने 28 अक्टूबर से निफ्टी 50 और तीन अन्य सूचकांकों के लिए F&O लॉट साइज़ घटाए

                                                                              नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक आधिकारिक परिपत्र के अनुसार, निफ्टी 50 सहित चार प्रमुख सूचकांकों के लिए लॉट साइज़, यानी एक वायदा या विकल्प अनुबंध में कारोबार किए जा सकने वाले न्यूनतम शेयरों की संख्या में संशोधन किया है। यह संशोधन 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

                                                                              निफ्टी 50 का लॉट साइज़ 75 से घटाकर 65 कर दिया गया है, जबकि निफ्टी बैंक का लॉट साइज़ 35 से घटाकर 30 कर दिया गया है। इसी तरह, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का लॉट साइज़ 65 से घटाकर 60 कर दिया गया है, और निफ्टी मिड सेलेक्ट इंडेक्स का लॉट साइज़ 140 से घटाकर 120 कर दिया गया है।

                                                                                OCTOBER 06, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: साने ताकीची की जीत से जापान के फिजिकल पॉलिसी में नरमी की संभावनाए बढ़ीं, येन में दिखी 5 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

                                                                                जापान में देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने हफ्ते के आखिरी में साने ताकीची को अपना नया नेता चुना है। जिसके बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन में 5 महीनों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई। इससे देश में और अधिक विस्तारवादी राजकोषीय नीति अपनाने की संभावना बढ़ गई और बैंक ऑफ जापान के सामने चुनौती और जटिल हो गई। येन 1.5% गिरकर 149.73 येन प्रति डॉलर पर आ गया, जो 12 मई के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पिछले हफ़्ते एशियाई बाज़ारों में कारोबार फिर से शुरू होने पर हुई बढ़त भी खत्म हो गई।

                                                                                यूरो के मुकाबले जापानी मुद्रा 1.3% गिरकर 175.39 येन प्रति डॉलर पर आ गई, जो यूरोपीय एकल मुद्रा के निर्माण के बाद से अपने सबसे निचले स्तर के करीब है।

                                                                                एशिया में कई बाज़ार छुट्टियों के कारण बंद होने के कारण, डॉलर सूचकांक पिछली बार 98.073 पर था, जो हाल की कुछ गिरावटों को दर्शाता है।इस वर्ष डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले लगातार कमजोर हुआ है, क्योंकि व्यापारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर हमलों के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं।

                                                                                  OCTOBER 06, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                  Global Market Cues: ट्रंप सरकार का संकट, फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में लगाई गुहार

                                                                                  फेडरल कर्मचारियों ने कोर्ट में गुहार लगाई है। ट्रंप सरकार के बड़े पैमाने पर छंटनी रोकने की अपील की है। आज फिर अमेरिकी सिनेट वोटिंग होगी। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि छंटनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं केविन हैसेट ने कहा कि अगर डेमोक्रेट सही तो छंटनी का कोई सवाल ही नहीं है। इधर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि शटडाउन 10-29 दिनों तक चल सकता है।

                                                                                    OCTOBER 06, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: करेंसी और बॉन्ड यील्ड में हलचल

                                                                                    जापानी येन सोमवार को 1.45% कमजोर होकर 149.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, 30-वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.263% और 20-वर्षीय बॉन्ड की यील्ड 2.674% पर पहुंची। हालांकि 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड लगभग स्थिर रही।

                                                                                      OCTOBER 06, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:फोर्टिस के लिए ओपन ऑफर को SEBI की मंजूरी

                                                                                      IHH Healthcare को फोर्टिस और फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स के लिए ओपन ऑफर को SEBI से मंजूरी मिली। हिस्सा खरीदने के सात साल बाद ओपन ओपन ऑफर IHH ला पाएगी।

                                                                                        OCTOBER 06, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                                        सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ADITYA BIRLA LIFESTYLE में आज ब्लॉक डील के जरिए FLIPKART अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचेगी । 5% डिस्काउंट पर 130 रुपए प्रति शेयर बेस प्राइस संभव है ।

                                                                                          OCTOBER 06, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:वोडाफोन AGR छूट मामले में SC में आज सुनवाई

                                                                                          AGR छूट मामले में वोडाफोन की आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था।

                                                                                            OCTOBER 06, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:आज खुलेगा टाटा कैपिटल का IPO

                                                                                            इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन रहेगा। आज टाटा कैपिटल का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए के बीच है। कंपनी की करीब 15,500 करोड़ जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने 4,642 करोड़ रुपए लगाए। वही कल LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO खुलेगा।

                                                                                              OCTOBER 06, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                              भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे।

                                                                                                OCTOBER 06, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।