Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 07, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, फार्मा, तेल-गैस शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,926.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.65 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 25,108.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। आखिरी घंटे में बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, फार्मा, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। डिफेंस, PSU बैंक, मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। Jio Financial, Bharti Airtel, HDFC Bank, Eicher Motors, HCL Technolog

 Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
OCTOBER 07, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। आखिरी घंटे में बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, फार्मा, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। डिफेंस, PSU बैंक, मेटल इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,926.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.65 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 25,108.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Jio Financial, Bharti Airtel, HDFC Bank, Eicher Motors, HCL Technologies निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, Tata Motors, Axis Bank, Tata Consumer and HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    OCTOBER 07, 2025 / 3:32 PM IST

    Stock Market Live Update: NYKAA पर नोमुरा की राय

    नोमुरा ने नायका पर न्यूट्रल की रेटिंग की राय दी है और टारगेट 223 रुपये दिया है। Mid-twenties में BPC रेवेन्यू ग्रोथ, 10 तिमाहियों से लगातार ग्रोथ देखने को मिली। Dot & Key & Kay Beauty ब्रॉन्ड से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। Low-twenties में फैशन कैटेगरी रेवेन्यू ग्रोथ । 25-26% के करीब कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ रहा।

      OCTOBER 07, 2025 / 3:12 PM IST

      Stock Market Live Update: LG Electronics India का आईपीओ पहले दिन 62% भरा

      LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का IPO आज, 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल इस इश्यू 62% सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है।

        OCTOBER 07, 2025 / 3:09 PM IST

        Stock Market Live Update: Sunita Tools तोप के गोले के लिए थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों का स्वागत करेगी

        सुनीता टूल्स ने बताया कि थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के प्रतिनिधि इस सप्ताह मुंबई कार्यालय का दौरा करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य तोप के गोले के लिए संभावित सहयोग और आपूर्ति समझौतों पर चर्चा करना है। सुनीता टूल्स का शेयर 33.25 रुपये या 3.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 873.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

        इस शेयर ने क्रमशः 25 मार्च, 2025 और 28 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,063.80 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 401.20 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.85 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 117.83 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

          OCTOBER 07, 2025 / 3:01 PM IST

          Stock Market Live Update: JUBILANT FOOD पर मॉर्गन स्टैनली की राय

          मॉर्गन स्टैनली ने JUBILANT FOOD पर Overweight रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 775 रुपये का टारगेट दिया है। Q2 अपडेट अनुमान के मुताबिक रहा। 9.1% LFL ग्रोथ से आय को सपोर्ट मिला। स्टोर की संख्या में 12% बढ़ोतरी देखने को मिली। 18-19% के रन रेट के मुकाबले कुल रेवेन्यू ग्रोथ 15.8% रही।

            OCTOBER 07, 2025 / 2:59 PM IST

            Stock Market Live Update:गुजरात से आने वाली गैस के लिए टैक्स में बदलाव

            गुजरात से आने वाली गैस के लिए टैक्स में बदलाव किया। 15% VAT के बजाय 2% CST लगाया जाएगा। GAIL से मिलने वाली गैस पर लागत कम होगी। एनालिस्ट ने कहा कि IGL का EBITDA 18-22% बढ़ने का अनुमान है। अगले बिलिंग साइकल से बदलाव लागू होंगे।

              OCTOBER 07, 2025 / 2:52 PM IST

              Stock Market Live Update: World Bank ने भारत के GDP के अनुमान को बढ़ाया

              World Bank ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को जून में अनुमानित 6.3% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है, जबकि वित्त वर्ष 27 के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को 20 आधार अंकों से घटाकर 6.3% कर दिया है।

                OCTOBER 07, 2025 / 2:41 PM IST

                Stock Market Live Update:न्यू एज शेयरों में आज खरीदारी

                आज न्यू एज शेयरों में आज खरीदारी का सुधार है। दरअसल, न्यू कंपनियों के नतीजों में सुधार हो रहा है या फिर उनका घाटा कम हो रहा है। 11 लिस्टेड कंपनियों में से 7 के अर्निंग्स में सुधार -कंपनियों का मुनाफा बढ़ा या फिर घाटा कम हुआ। Nykaa, Delhivery, Ixigo, Honasa टॉप परफॉर्मर रहे। डिजिटल कंपनियों के कामकाज में सुधार के संकेत मिल रहे है। क्विक कॉमर्स कंपनियों की आय में बढ़ोतरी, लेकिन मुनाफा घटा। क्विक कॉमर्स कंपनियों का मुनाफा घटा या फिर घाटा बढ़ा। Honasa & Nykaa जैसी BPC कंपनियों की कमाई बढ़ी। Ola और Mobikwik के नतीजों में सुधार देखने को मिल रहा है।

                  OCTOBER 07, 2025 / 2:30 PM IST

                  Stock Market Live Update: HDFC AMC पर सिटी की राय

                  Citi ने HDFC AMC पर ₹4,775 का टारगेट देते हुए ‘Sell’ रेटिंग दोहराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी वैल्यूएशन के लिहाज से महंगी है, भले ही यह PMS और अल्टरनेट बिजनेस में विस्तार कर रही हो।

                    OCTOBER 07, 2025 / 2:24 PM IST

                    DABUR Q2 UPDATE: Q2 में कंसो रेवेन्यू ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान

                    Q2 में कंसो रेवेन्यू ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान लिया। GST कटौती फायदा के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से खरीदारी टालने से सितंबर में बिक्री प्रभावित रहा। कंस्टेंट करेंसी टर्म में इंटरनेशनल कारोबार ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में है। होम, पर्सनल केयर, हेयर केयर कारोबार का बेहतर प्रदर्शन बरकरार है। स्किन केयर पोर्टफोलियो में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। हेल्थकेयर पोर्टफोलियो में मजबूत डिमांड के साथ डबल डिजिट ग्रोथ रहा।

                      OCTOBER 07, 2025 / 2:08 PM IST

                      Stock Market Live Update:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स की राय

                      ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की रेटिंग को 'Add (जोड़ें)' से बढ़ाकर अब 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसके टारगेट प्राइस को 670 रुपये पर ही बरकरार रखा है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 35 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इस भारी गिरावट ने ने अब इसमें बेहतर वैल्यूएशन लेवल तैयार कर दिया है, जो निवेशकों को एक 'सेफ्टी ऑफ मार्जिन' मुहैया कराता है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह गिरावट कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के लिए एक आकर्षक एंट्री पॉइंट साबित हो सकता है।

                        OCTOBER 07, 2025 / 1:49 PM IST

                        Stock Market Live Update:ब्रोकर्स वीकली एक्सपायरी के पक्ष में: सूत्र

                        CNBC TV18 की बड़ी एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक वीकली एक्सपायरी को लेकर सेबी के पास बड़ी तादाद में सुझाव पहुंचे है। ज्यादातर ब्रोकर्स वीकली एक्सपायरी जारी रखने के पक्ष में है। एक्सचेंज भी ब्रोकर्स का साथ दे सकते हैं। सेबी सुझावों की समीक्षा कर रहा है ।

                          OCTOBER 07, 2025 / 1:31 PM IST

                          Stock Market Live Update: वीटी मार्केट्स में वैश्विक रणनीति प्रमुख रॉस मैक्सवेल की राय

                          सोने की कीमतें पहली बार 3,900 डॉलर से ऊपर पहुंच गई हैं, जो दुनिया भर में बढ़ती अनिश्चितताओं और फ़ेडरल रिज़र्व की नीतिगत बदलावों की बदलती उम्मीदों के कारण मज़बूत सुरक्षित निवेश की माँग के चलते संभव हुआ है। हालाँकि जेरोम पॉवेल के सतर्क बयानों ने हालिया ब्याज दरों में कटौती के बाद डॉलर को मज़बूत किया है, फिर भी सोने के प्रति समग्र रुझान बेहद तेज़ी का बना हुआ है। मुद्रास्फीतिजनित मंदी का जोखिम, सुस्त मुद्रास्फीति के साथ कमज़ोर विकास, माँग के पक्ष में बना हुआ है, और इस साल के अंत में होने वाली और ब्याज दरों में कटौती से कुछ और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

                          हालाँकि सोना अभी भी ज़रूरत से ज़्यादा ख़रीदा हुआ है और उसने महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तरों को तोड़ दिया है, अल्पकालिक सुधार केवल मुनाफ़ाखोरी का परिणाम होंगे, न कि किसी बुनियादी उलटफेर का। इस उछाल को ईटीएफ प्रवाह, केंद्रीय बैंक की ख़रीद और भू-राजनीतिक चिंताओं का भी समर्थन प्राप्त है, जो निवेशकों को सुरक्षा की तलाश में प्रेरित कर रही हैं।

                          जब तक ठोस तेज़ी बनी रहेगी, दीर्घकालिक रुझान उत्साहजनक बना रहेगा, हालाँकि 4,000 डॉलर के स्तर को मनोवैज्ञानिक प्रतिरोध के रूप में देखा जा सकता है। जो निवेशक सुरक्षित परिसंपत्ति के रूप में सोने की प्रतिष्ठा से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तथा जोखिमों से बचाव करना चाहते हैं, उनके लिए डॉलर-लागत औसत रणनीति अभी भी एक अच्छा विकल्प है।

                            OCTOBER 07, 2025 / 1:15 PM IST

                            Stock Market Live Update: World Bank ने घटाया भारत समेत एशिया की जीडीपी ग्रोथ आउटलुक

                            वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ नीति के असर को देखते हुए दक्षिण एशिया की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2026 के लिए 5.8% कर दिया है. 2025 में यह ग्रोथ 6.6% रहने का अनुमान था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, मालदीव और नेपाल जैसे देशों की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा। यह अनुमान पिछले 25 साल में सबसे निचला स्तर है।

                              OCTOBER 07, 2025 / 12:59 PM IST

                              Stock Market Live Update: एआईए इंजीनियरिंग को 32.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऑर्डर मिला

                              कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी अर्थात वेगा इंडस्ट्रीज चिली एसपीए, चिली को चिली में एक कॉपर माइन से ग्राइंडिंग मीडिया की आपूर्ति के लिए 32.90 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 291 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिला है, जिसे नवंबर, 2025 से शुरू होकर 18 महीनों में पूरा किया जाना है।

                                OCTOBER 07, 2025 / 12:54 PM IST

                                Stock Market Live Update: BHARTI AIRTEL पर मैक्यवायरी की राय

                                मैक्यवायरी ने BHARTI AIRTEL पर Outperform रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 1896 रुपये का टारगेट दिया है। भारतीय रेलवे के साथ कंपनी ने करार किया । साइबर सिक्योरिटी इकोसिस्मट बनाने के लिए करार किया। टिकटिंग, डाटा और डिजिटल ऑपरेशन की सेफ्टी के करार किया। Enterprise सेगमेंट का भारतीय FY25 रेवेन्यू में 16% योगदान रहा। Enterprise सेगमेंट का भारतीय FY25 EBITDA में 10% योगदान रहा।

                                  OCTOBER 07, 2025 / 12:50 PM IST

                                  Stock Market Live Update: EMS शेयरों में अच्छी खरीदारी

                                  EMS शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा। अंबर एंटरप्राइजेज और Syrma SGS में 3-6 परसेंट का उछाल आया। उधर डिक्सन, PG Electroplast और WHIRLPOOL में अच्छी तेजी आई।

                                    OCTOBER 07, 2025 / 12:42 PM IST

                                    Stock Market Live Update:Sarveshwar Foods को अमेरिका से मिला ₹26.60 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर

                                    Sarveshwar Foods Limited (SFL) ने घोषणा की है कि उसे अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ग्रीन पॉइंट Pte. Ltd, सिंगापुर के माध्यम से Agri Services & Trade LLC, डेलावेयर, यूएसए से 26.60 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाना है।पिछले दो महीनों में कंपनी को मिला यह तीसरा बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर है। पहले के दो एक्सपोर्ट ऑर्डर का संचयी मूल्य 96.00 करोड़ रुपये था, जिससे इस अवधि में एक्सपोर्ट ऑर्डर का कुल मूल्य 122.60 करोड़ रुपये हो गया है।

                                      OCTOBER 07, 2025 / 12:29 PM IST

                                      Stock Market Live Update:Balu Forge ने बेलगाम में अपने नए विनिर्माण संयंत्र में परिचालन शुरू किया

                                      बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज ने कर्नाटक के बेलगाम स्थित अपने नए विनिर्माण परिसर में एक प्रिसिज़न मशीनिंग लाइन का परिचालन शुरू कर दिया है। इस लाइन में 7-एक्सिस और 11-एक्सिस सीएनसी मशीनें हैं, जो इस क्षेत्र में इस विनिर्देशन वाली पहली स्थापनाओं में से एक है।

                                        OCTOBER 07, 2025 / 12:27 PM IST

                                        Stock Market Live Update:ऑलकार्गो टर्मिनल्स ने 80 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी, शेयर में गिरावट

                                        ऑलकार्गो टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 7 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के ज़रिए धन जुटाने को मंज़ूरी दे दी है। कंपनी इस राइट्स इश्यू के ज़रिए ₹80 करोड़ जुटाएगी, जिसके तहत पात्र शेयरधारकों को ₹2 अंकित मूल्य के शेयर जारी किए जाएंगे। राइट्स इश्यू की शर्तों और तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।

                                          OCTOBER 07, 2025 / 12:18 PM IST

                                          Stock Market Live Update: NIBE को 20.57 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले

                                          कंपनी को भारत की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा और रक्षा कंपनी से कई संरचनाओं के निर्माण और आपूर्ति के लिए 20.57 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले हैं।

                                            OCTOBER 07, 2025 / 12:16 PM IST

                                            Stock Market Live Update:एक्सिस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी की राय

                                            अमेरिकी सरकार के बंद होने, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर डॉलर सूचकांक के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती माँग के कारण कॉमेक्स गोल्ड पिछले सत्र में लगभग 2% चढ़ा। हाज़िर बाज़ार में कीमतें $3,970 के आसपास रिकॉर्ड ऊँचाई के करीब पहुँच गईं।जब तक $3,900 का समर्थन स्तर बना रहता है, अल्पकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

                                            घरेलू बाज़ार में, कीमतें 120,000 रुपये के स्तर से ऊपर कारोबार कर रही हैं, जो कीमतों के लिए एक तेज़ी का संकेत है। हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह कीमतें अस्थिर रहेंगी क्योंकि व्यापारी FOMC मिनट्स और कोर CPI डेटा पर कड़ी नज़र रखेंगे।

                                              OCTOBER 07, 2025 / 12:07 PM IST

                                              Stock Market Live Update: GABRIEL INDIA ने इंजन ऑयल कारोबार के लिए कोरिया की कंपनी SK Enmove के साथ JV किया

                                              इंजन ऑयल कारोबार के लिए कोरिया की कंपनी SK Enmove के साथ JV किया। इंजन ऑयल कारोबार के लिए कोरिया की कंपनी SK Enmove के साथ 51:49 JV किया।

                                                OCTOBER 07, 2025 / 11:28 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Oil India ने महानगर गैस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                                ऑयल इंडिया ने एलएनजी मूल्य श्रृंखला और उभरते स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने के लिए महानगर गैस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                                  OCTOBER 07, 2025 / 11:24 AM IST

                                                  FADA SEP DATA:सितंबर में कुल बिक्री 5.22% बढ़ा

                                                  सितंबर में कुल बिक्री 5.22% बढ़कर 18.27 लाख रहा। सितंबर में CV बिक्री 2.66% बढ़कर 72,124 यूनिट पर रहा। FADA ने कहा कि ऑटो रिटेल बिक्री शानदार ग्रोथ की ओर है। सितंबर के पहले 21 दिन मांग सुस्त रही। FADA ने कहा कि 22 सितंबर के बाद मांग में जोरदार तेजी है।

                                                    OCTOBER 07, 2025 / 11:15 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Dhillon Freight Carrier का शेयर 20% के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ

                                                    ढिल्लों फ्रेट कैरियर के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर करीब 20% के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने 57.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री की। जबकि इसका आईपीओ प्राइस 72 रुपये था। इस तरह कंपनी के लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को करीब 20 प्रतिशत का नुकसान सहना पड़ा है।

                                                      OCTOBER 07, 2025 / 10:54 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: सोधानी कैपिटल का शेयर 56% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                      सोधानी कैपिटल के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके आईपीओ के तहत ₹51.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹80.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 56.86% का लिस्टिंग गेन (Sodhani Capital Listing Gain) मिला।

                                                        OCTOBER 07, 2025 / 10:40 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:निरंजन मुकुंद भालेराव को Garden Reach Shipbuilders का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया

                                                        भारत सरकार ने निरंजन मुकुंद भालेराव को 6 अक्टूबर से प्रभावी 5 साल के कार्यकाल के लिए कंपनी का निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर 5.25 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,738.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                          OCTOBER 07, 2025 / 10:19 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: Glottis का शेयर अपने आईपीओ से 34% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                                          ग्लोटिस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ की बात करें तो ओवरऑल यह 2.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत ₹129 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹88.00 और NSE पर ₹84.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर करीब 34% पूंजी ही घट गई।

                                                            OCTOBER 07, 2025 / 10:16 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:आज खुला LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO

                                                            आज से LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO खुला। प्राइस बैंड 1080 से 1140 रुपए के बीच है । इश्यू से करीब 11,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 3,475 करोड़ रुपए जुटाए।

                                                              OCTOBER 07, 2025 / 10:14 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:Snowman Logistics ने पुणे में नए तापमान-नियंत्रित गोदाम के लिए समझौता किया

                                                              भारत में एकीकृत तापमान-नियंत्रित लॉजिस्टिक्स सेवाओं के अग्रणी प्रदाता, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, पुणे में एक नए तापमान-नियंत्रित गोदाम सुविधा के निर्माण की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। इस सुविधा का विकास व्हाइटकैसल इंफ्रा द्वारा बिल्ट-टू-सूट (बीटीएस) मॉडल के तहत किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र के अनुभवी डेवलपर्स हैं।

                                                              स्नोमैन पहले से ही पुणे में 16,000 पैलेट का संचालन करता है, और जून 2026 तक चालू होने वाली 5,900 पैलेट की इस नई सुविधा के साथ, उच्च गुणवत्ता वाली तापमान-नियंत्रित सेवाओं की क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ती मांग को पूरा करने का लक्ष्य रखता है।

                                                                OCTOBER 07, 2025 / 10:07 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:ऑयल एंड गैस, कैपिटल मार्केट शेयर दौड़े

                                                                आज ऑयल एंड गैस और कैपिटल मार्केट शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इुंडेक्स करीब एक परसेंट चले । कैपिटल मार्केट शेयरों मेंCDSL 3 परसेंट उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही मेटल, कैपिटल गुड्स और NBFCs में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                                                                  OCTOBER 07, 2025 / 10:02 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:बाजार ने लगाया तेजी का चौका

                                                                  बाजार ने तेजी का चौका लगाया है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                                    OCTOBER 07, 2025 / 9:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:बायोकॉन फार्मा को रिफैक्सिमिन टैबलेट के लिए USFDA की अस्थायी मंज़ूरी मिली

                                                                    बायोकॉन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बायोकॉन फार्मा को, कार्नेगी फार्मास्युटिकल्स एलएलसी के साथ साझेदारी में, 550 मिलीग्राम रिफैक्सिमिन टैबलेट के लिए एएनडीए हेतु अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से अस्थायी मंज़ूरी मिल गई है।

                                                                    रिफैक्सिमिन टैबलेट एक रिफामाइसिन जीवाणुरोधी है जो वयस्कों में ओवरट हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी (एचई) की पुनरावृत्ति के जोखिम को कम करने और डायरिया के साथ इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस-डी) के इलाज के लिए संकेतित है।

                                                                      OCTOBER 07, 2025 / 9:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                      SBI Securities के सुदीप शाह (Sudeep Shah) ने कहा कि 25,130-25,180 का जोन निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस (crucial hurdle) होगा, क्योंकि यह पिछले डाउन मूव (25,449 - 24,587) का 61.8% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट (Fibonacci retracement) है। अगर निफ्टी 25,180 के ऊपर टिकता है, तो यह तेजी से 25,300 तक बढ़ सकता है। वहीं, नीचे की ओर 20-दिन की EMA जोन 24,950-24,920 निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगी।

                                                                        OCTOBER 07, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                        HDFC Securities के नागराज शेट्टी (Nagraj Shetti) का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर लंबी बुल कैंडल (long bull candle) बनने का संकेत मिला है। यह 24,900 के रेजिस्टेंस जोन का मजबूत ब्रेकआउट दिखाती है। उनके अनुसार, बाजार का मौजूदा ट्रेंड पॉजिटिव है और अगले अपसाइड स्तर 25,300 से 25,400 के बीच हो सकते हैं।

                                                                          OCTOBER 07, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के करीब

                                                                          बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 103.87 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 81,860.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 34.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,111.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                            OCTOBER 07, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 250.50 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 82,040.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 16.15 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,093.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                              OCTOBER 07, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:CRISIL ने Godrej Properties के 2,500 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर की रेटिंग वापस ली

                                                                              Godrej Properties ने घोषणा की कि CRISIL रेटिंग्स लिमिटेड ने 6 अक्टूबर, 2025 से कंपनी के 2,500 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर प्रोग्राम की रेटिंग वापस ले ली है। यह रेटिंग कमर्शियल पेपर के पूरी तरह से भुनाने और कंपनी के रेटिंग वापस लेने के अनुरोध के बाद वापस ली गई है। कंपनी ने पहले ही इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड और ICRA लिमिटेड से अपने 3,500 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर प्रोग्राम के लिए रेटिंग हासिल कर ली है। इन रेटिंग्स की जानकारी 23 जुलाई, 2025 और 21 जुलाई, 2025 के पत्रों में दी गई थी।

                                                                                OCTOBER 07, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:चोलामंडलम सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत की राय

                                                                                चोलामंडलम सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड धर्मेश कांत ने रॉयटर्स से हुई बातचीत में कहा कि सरकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों के तिमाही कारोबारी अपडेट मज़बूत रहे हैं। प्राइवेट बैंक भी काफ़ी हद तक मजबूत प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इससे नतीजों के मौसम में बाजार में तेजी बने रहने के उम्मीद दिख रही है।

                                                                                  OCTOBER 07, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी पिछले हफ्ते के शुरुआत में तय 24,970-25,050 पर पहुंच गया है। ऑसिलेटर इस टारगेट को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर स्थिति हैं। हालांकि, अभी भी निफ्टी के 25,200 से आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं दिख रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तेजी को, 24,835 या 24,700 के आसपास के सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए प्ले किया जा सकता है।

                                                                                    OCTOBER 07, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:निफ्टी पर रणनीति

                                                                                    24,935-25,165 आज की बेसिक ऑप्शन रेंज है। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,950-25,025 पर है। सभी लॉन्ग पोजीशन के लिए SL 24,875 पर लगाए। 25,165 के ऊपर टिके तो 25,215 और 25,257 भी संभव है । शॉर्ट के बारे में अभी नहीं सोचना है।

                                                                                      OCTOBER 07, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                      बैंक निफ्टी में अब 55,700 का ट्रेलिंग SL रखें। 55,850-56,000 की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। पहला रजिस्टेंस 56,300-56,500 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,800-57,000 पर है। बैंक निफ्टी में नया शिखर भी बन सकता है। अगर ICICI बैंक ने सपोर्ट किया तो नया शिखर इसी तिमाही में संभव है।

                                                                                        OCTOBER 07, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: IndiGo पर Investec ने दी बिकवाली की राय

                                                                                        Investec ने IndiGo पर ‘Sell’ कॉल दोहराई है और ₹4,050 का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 में कंपनी को लगभग ₹1,000 करोड़ का प्री-टैक्स घाटा हो सकता है। स्लोअर कैपेसिटी ग्रोथ से मुनाफे पर दबाव रहेगा, हालांकि ईंधन लागत में कमी से कुछ राहत मिल सकती है ।

                                                                                          OCTOBER 07, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:कोल इंडिया का क्रिटिकल मिनरल पर करार

                                                                                          क्रिटकल मिनरल माइनिंग के क्षेत्र में कोल इंडिया का बड़ा कदम रखा। कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार की कंपनी CMDC के साथ करार किया है।

                                                                                            OCTOBER 07, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:BANK OF INDIA के अच्छे Q2 अपडेट

                                                                                            BANK OF INDIA ने अच्छे Q2 अपडेट पेश किए। घरेलू डिपॉजिट में साढ़े 8 परसेंट तो GROSS ADVANCES में करीब 15% का उछाल आया। उधर मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर के भी Q2 अपडेट मजबूत रहा और आय में 23% की ग्रोथ दर्ज की है।

                                                                                              OCTOBER 07, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:आज कहां होनी चाहिए नजर

                                                                                              अब मंगलवार का कारोबारी दिन अहम रहेगा, जो NSE कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है। मंगलवार के सेशन में बाकी बिजनेस अपडेट पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। Trent के बिजनेस अपडेट पर निवेशकों की व्यापक प्रतिक्रिया आ सकती है, क्योंकि यह बंद होने से कुछ मिनट पहले आया था। स्टॉक दिन के हाई से 4% गिर गया। Bank of India और अन्य शेयरों के अपडेट पर भी रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा।

                                                                                                OCTOBER 07, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:ओपेक+ के उत्पादन में बढ़ोतरी और आपूर्ति की अधिकता की आशंका के बीच तेल की कीमतें स्थिर रहीं

                                                                                                मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन कमजोर वैश्विक मांग और आपूर्ति की अधिकता की संभावना के कारण ओपेक+ के उत्पादन में अनुमान से कम बढ़ोतरी की धारणा कमज़ोर पड़ गई। ब्रेंट क्रूड वायदा 1 सेंट या 0.02% बढ़कर 65.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर अपरिवर्तित रहा। दोनों कॉन्ट्रैक्ट पिछले सत्र में 1% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

                                                                                                  OCTOBER 07, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर की राय

                                                                                                  एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि निफ्टी एक अहम रेजिस्टेंस जोन के पास खुला और एक बार फिर 25,000 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करता रहा। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,900-24,800 की रेंज में मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। नई पुट पोजीशन के साथ इंडेक्स फिलहाल काफी हद तक रेंज बाउंड बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 25,000 से ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी को 25,150-25,350 तक ले जा सकती है, जबकि 24,750 से नीचे की गिरावट शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली बढ़ा सकती है।

                                                                                                    OCTOBER 07, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:06 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                    भारतीय इक्विटी इंडेक्स 6 अक्टूबर को मजबूत रुख के साथ बंद हुए । निफ्टी 25,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 582.95 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81,790.12 पर और निफ्टी 183.40 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 25,077.65 पर बंद हुआ।

                                                                                                      OCTOBER 07, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक की मजबूती

                                                                                                      निफ्टी बैंक लगातार पांचवें दिन बढ़त पर रहा। इसने अपनी पूरी गिरावट को रिट्रेस किया और सोमवार को नया स्विंग हाई 56,161 बनाया। पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में बैंकिंग इंडेक्स ने लगभग 1,800 प्वॉइंट की बढ़त दर्ज की। यह स्तर अब अपसाइड के लिए महत्वपूर्ण बन गया है, जुलाई 31 के हाई 56,406 को देखने से पहले।

                                                                                                      इंडेक्स अब सभी मुख्य मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, और 9-EMA के 50-EMA पर बुलिश क्रॉसओवर ने अपसाइड में और गति दी है। ऑवर्सली सुपर ट्रेंड इंडिकेटर (hourly Super trend indicator) 55,700 के आसपास स्थित है, जो इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण ट्रेलिंग सपोर्ट स्तर है। अगला रेजिस्टेंस स्तर 56,350–56,500 के आसपास है, जबकि सपोर्ट 55,700 और उसके बाद 55,600 पर देखा जा रहा है।

                                                                                                        OCTOBER 07, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: सोना 3960 डॉलर के पार निकला

                                                                                                        सोने चांदी में लगातार तेजी का दौर जारी है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3960 डॉलर के पार निकला , तो MCX पर भी दाम 1 लाख 20 हजार के पार निकले है। चांदी भी 1 लाख 48 हजार के करीब पहुंचा है। अमेरिका में शटडाउन लंबा खिंचने की आशंका और अक्टूबर में दरें घटने की उम्मीद से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

                                                                                                          OCTOBER 07, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update: आज कैसे हैं ग्लोबल संकेत

                                                                                                          निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले जुले संकेत देखने को मिले। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज करता नजर आया। FIIs की कैश में बिकवाली बेहद कम रही, लेकिन वायदा में शॉर्ट्स बढ़ाए। जापान के निक्केई में दूसरे दिन अच्छी तेजी दिखा रहा है। वहीं अमेरिका में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुए।

                                                                                                            OCTOBER 07, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।