Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 07, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 638 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के नीचे हुआ बंद, आईटी इंडेक्स ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 81,050.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 218.85 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 24,795.75 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlights:07 अक्टूबर को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बाजार लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स फिसले । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि तेल-गैस, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के

 
Stock Market LIVE Updates: IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है।  निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है ।
Stock Market LIVE Updates: IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है ।
OCTOBER 07, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार

07 अक्टूबर को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बाजार लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ। IT को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स फिसले । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। PSE, एनर्जी, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि तेल-गैस, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 81,050.00 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 218.85 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 24,795.75 के स्तर पर बंद हुआ।

NTPC, Adani Ports, Adani Enterprises, Bharat Electronics, Coal India निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं ITC, Bharti Airtel, Trent, M&M और Bajaj Finance टॉप गेनर रहा। .

आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल, ऑयल एंड गैस, मीडिया और टेलीकॉम सेक्टर 1-3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

    OCTOBER 07, 2024 / 3:13 PM IST

    Crude Oil:BRENT क्रूड का भाव 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

    BRENT क्रूड में 2% से ज्यादा की तेजी आई है। BRENT क्रूड का भाव $80/bbl के करीब कारोबार कर रहा है। BRENT क्रूड 30 अगस्त के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। BRENT क्रूड 30 अगस्त 2024 के ऊपरी स्तर पर है।। BRENT क्रूड का भाव 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है।

      OCTOBER 07, 2024 / 2:56 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:SHAKTI PUMPS के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की

      कंपनी ने 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है।

        OCTOBER 07, 2024 / 2:52 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:PN Gadgil Jewellers के शेयर 7% लुढ़के

        पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों में आज 7 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.04 फीसदी टूटकर 710.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने जून 2024 तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर करीब 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई।

          OCTOBER 07, 2024 / 2:43 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Nirmal Bang के विकास सालुंखे की बाजार पर राय

          Nirmal Bang के विकास सालुंखे ने कहा कि यहां पर बाजार का ओवरऑल सेटअप निगेटिव होता हुआ दिख रहा है। पिछले दो सत्रों से जो बिकवाली आई है वो 50 डीएमए के पास थमने की संभावना थी। मई के बाद से ही निफ्टी 50 डीएमए के ऊपर टिके रहने में कमायाब हो रहा था। लेकिन आज ये स्तर भी टूट गया। अब इसके नीचे निफ्टी 24600 के स्तर तक टूट सकता है। अगर ये स्तर भी टूट गया तो ये दबाव निफ्टी के 200 डीएमए तक बढ़ता हुआ दिख सकता है। ये नीचे की तरफ 23150 के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी 24600 के नीचे गिरता है तो यहां से 1000 अंकों की और गिरावट आ सकती है। विकास का कहना है कि निफ्टी के लिए 25000 का स्तर आज के लिए बहुत अहम है। अगर यहां से नहीं संभलता है तो फिर मुश्किल बढ़ सकती है।

            OCTOBER 07, 2024 / 2:24 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:ओला इलेक्ट्रिक में आज 8 परसेंट की जोरदार गिरावट

            ओला इलेक्ट्रिक में आज 8 परसेंट की जोरदार गिरावट है। दरअसल ओला स्कूटर को लेकर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल और स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हो गई। दोनों स्कूटर और सर्विस क्वालिटी को लेकर भिड़ गए।

              OCTOBER 07, 2024 / 2:00 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: निफ्टी PSE और निफ्टी PSU INDEX 4% टूटे

              सरकारी कंपनियों में आज तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE और निफ्टी PSU INDEX करीब 4% फिसले है। साथ ही मेटल और कैपिटल गुड्स में भी तगड़ी गिरावट रही। सिर्फ IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

                OCTOBER 07, 2024 / 1:48 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:इंट्रा-डे में निफ्टी 24,700 के नीचे फिसला

                सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है।

                इंट्रा-डे में निफ्टी 24,700 के नीचे फिसला । INDIA VIX करीब 9% ऊपर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक में 2% से ज्यादा की तेजी आई है।

                  OCTOBER 07, 2024 / 1:37 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:मैक्रोटेक डेवलपर्स पर नोमुरा की राय

                  मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। न सिर्फ इसके शेयर ढहते मार्केट में रॉकेट बन गए बल्कि ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।नोमुरा के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 के टारगेट के हिसाब से यह ट्रैक पर बनी हुई है। ब्रोकरेज ने इसे 1600 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार बनाए रखा है। लोढ़ा (Lodha) ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज बेचने वाली मैक्रोटेक की सितंबर तिमाही में सेल्स बुकिंग्स सालाना आधार पर 21 फीसदी उछलकर 4290 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया और यह स्थिति तब है, जब सितंबर महीने में श्राद्ध पक्ष चल रहा था जिसमें आमतौर पर भारतीय प्रॉपर्टीज में पैसे नहीं लगाते हैं।

                    OCTOBER 07, 2024 / 1:13 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:बाजार दिन के निचले स्तर पर,निफ्टी 24,800 के नीचे फिसला

                    बाजार में गिरावट लगातार छठे दिन कायम है। तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 24800 के नीचे फिसला है। निफ्टी बैंक 51,000 के नीचे फिसला है। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप की तेज पिटाई, दोनों इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटे है।

                      OCTOBER 07, 2024 / 12:43 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Bandhan Bank पर Nomura की राय

                      नोमुरा ने बंधन बैंक पर Reduce कॉल दी है और स्टॉक के लिए 170 रुपये का टारगेट दिया है। दूसरी तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत, जबकि कलेक्शन एफिशिएंसी में गिरावट रहा। लोन टू डिपॉजिट रेशयो 260 बेसिस प्वॉइंट घटकर 91.7% पर है। माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में कलेक्शन एफिशिएंसी 98.1% पर है।कुल कलेक्शन एफिशिएंसी 50 बेसिस प्वॉइंट घटकर 98.2% पर है।

                        OCTOBER 07, 2024 / 12:27 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:Nestle India के CMD सुरेश नारायण 31 जुलाई 2025 को रिटायर होंगे

                        कंपनी के CMD सुरेश नारायण 31 जुलाई 2025 को रिटायर होंगे। मनीष तिवारी कंपनी के नए MD नियुक्त, 1 अगस्त 2025 से कार्यभार संभालेंगे।

                          OCTOBER 07, 2024 / 12:16 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL ने Fortinet के साथ करार किया

                          भारती एयरटेल ने Fortinet के साथ करार किया है। कंपनी ने एंटरप्राइजेज के लिए ‘Airtel Secure Internet’ लॉन्च किया है।

                            OCTOBER 07, 2024 / 12:06 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: दिन के निचले स्तर पर पहुंचा निफ्टी बैंक

                            दिन के निचले स्तर पर निफ्टी बैंक पहुंचा है। निफ्टी बैंक ऊपर से करीब 750 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

                              OCTOBER 07, 2024 / 12:03 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:MTNL का शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में

                              MTNL के शेयरों में 7 अक्टूबर को 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MTNL के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण सब-स्टैंडर्ड NPA घोषित किया है। SBI ने हाल ही में शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि 30 सितंबर तक MTNL ऋण खाते पर कुल बकाया 325.52 करोड़ रुपये था।

                                OCTOBER 07, 2024 / 11:58 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Federal Bank पर Nomura की राय

                                नोमुरा ने फेडरल बैंक पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 240 रुपये का लक्ष्य दिया है। नोमुरा ने कहा कि Q2 अपडेट लोन ग्रोथ में मजबूती, तिमाही आधार पर डिपॉजिटन ग्रोथ में नरमी आई है। CASA ग्रोथ तिमाही आधार पर स्थिर, हालांकि साल-दर-साल सामान्य रहा। CASA रेश्यो में तिमाही आधार पर 76 बेसिस प्वॉइंट का सुधार दिखा है।

                                  OCTOBER 07, 2024 / 11:50 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:वोडाफोन आइडिया में तेज गिरावट

                                  वोडाफोन आइडिया में 5% की तेज गिरावट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को नोटिस जारी किया। स्पेक्ट्रम बकाये पर बैंक गारंटी नहीं जमा करने पर जवाब मांगा है।

                                    OCTOBER 07, 2024 / 11:17 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Saj Hotels के शेयर लिस्ट होते ही अपर सर्किट पर

                                    Saj Hotels के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 5 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 65 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 55.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन की बजाय 15.38 फीसदी का घाटा हो गया। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 57.75 रुपये (Saj Hotels Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन आईपीओ निवेशक अभी भी 11.15 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                      OCTOBER 07, 2024 / 11:09 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:अच्छे अपडेट के बाद टाइटन में मुनाफावसूली

                                      अच्छे तिमाही अपडेट के बाद टाइटन में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर 2% से ज्यादा फिसला है। Q2 में रेवेन्यू ग्रोथ 25% रही है। ज्वेलरी कारोबार में भी 26% का उछाल आया है।

                                        OCTOBER 07, 2024 / 11:07 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:दिन के निचले स्तर पर बाजार

                                        बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 3% फिसला है। वहीं वौलेटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX में 6% की तेजी आई है। सेंसेक्स 519.03 अंकों की गिरावट के साथ 81,181.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 24,804.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                          OCTOBER 07, 2024 / 11:04 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:NBCC शेयर में आज एक्स-बोनस ट्रेड

                                          एनबीसीसी का शेयर 7 अक्टूबर को एक्स-बोनस ट्रेड कर रहा है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद NBCC के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है।

                                            OCTOBER 07, 2024 / 10:49 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:HVAX Tech का शेयर ₹458 का शेयर ₹486 पर लिस्ट

                                            एचवीएक्स टेक के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 34 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 458 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 486.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.11 फीसदी का लिस्टिंग गेन (HVAX Tech Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                              OCTOBER 07, 2024 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बाजार में 10% करेक्शन संभव: मनी कंट्रोल पोल

                                              बाजार में मौजूदा स्तरों से 10 परसेंट करेक्शन की आशंका है। मनी कंट्रोल के मेगा पोल में ज्यादातर एक्सपर्ट ने कहा बाजार के वैल्युशन महंगे है। 52 परसेंट की राय जियो पॉलिटिकल टेंशन सबसे बड़ी चिंता है।

                                                OCTOBER 07, 2024 / 10:21 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:DoT ने Vodafone Idea को नोटिस जारी किया

                                                इकोनॉमिक्स टाइम्स के हवाले से मिली खबर के मुताबिक DoT ने Vodafone Idea को नोटिस जारी किया है। बैंक गारंटी जमा न करने पर नोटिस मिला है। 2022 से पहले की बैंक गारंटी का मामला है। स्पेक्ट्रम बकाए को लेकर बैंक गारंटी का मामला है।

                                                  OCTOBER 07, 2024 / 10:10 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:Senco Gold जुटाएगी ₹500 करोड़, स्टॉक पहली बार होने जा रहा स्प्लिट

                                                  सेनको गोल्ड का शेयर 7 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत उछल गया। इसकी अहम वजह हैं कंपनी की दो घोषणाएं। एक घोषणा फंड जुटाने को लेकर है, वहीं दूसरी स्टॉक स्प्लिट को लेकर है। सेनको गोल्ड के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह फंड QIP (Qualified Institutional Placement) या अन्य माध्यमों से एक या एक से अधिक राउंड में इक्विटी शेयर या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज या दोनों को जारी कर जुटाया जाएगा। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी और रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

                                                    OCTOBER 07, 2024 / 9:56 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:NATCO PHARMA ने US में Ozempic का पेटेंट मामला सुलझाया

                                                    Mylan Pharma और Novo Nordisk ने US में पेटेंट मामला सुलझाया है। US में Ozempic का पेटेंट मामला सुलझाया है। Ozempic दवा के लिए NATCO और Mylan Pharma पार्टनर हैं।

                                                      OCTOBER 07, 2024 / 9:38 AM IST

                                                      FADA: सितंबर में PV रिटेल बिक्री 18.8% घटी

                                                      सालाना आधार पर सितंबर में PV रिटेल बिक्री 18.8% घटी है। PV रिटेल बिक्री 18.81% घटकर 2.75 Lk यूनिट पर रहा। ट्रैक्टर बिक्री 14.7% बढ़कर 62,542 यूनिट पर आ गई। 3-व्हीलर बिक्री 0.7% बढ़कर 1.06 लाख यूनिट पर रहा जबकि CV रिटेल बिक्री 10.5% गिरकर 74,324 यूनिट रहा।

                                                        OCTOBER 07, 2024 / 9:19 AM IST

                                                        Market At pre-Open: सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के ऊपर खुला

                                                        बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 445.57 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 25,135.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          OCTOBER 07, 2024 / 9:04 AM IST

                                                          Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 101.44 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 81,789.89 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 112.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,127.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                            OCTOBER 07, 2024 / 8:54 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज भी दबाव में रहा। एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बाजार ने करेक्शन के दौर को आगे बढ़ाया। मौजूदा जियो-पोलिटिकल तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ गया है। इससे आगामी नीति बैठक में आरबीआई द्वारा दरों में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की तरफ से होने वाली भारी बिकवाली से बाजार में दबाव बढ़ रहा है। हालांकि हालिया गिरावट के बाद कुछ ठहराव या मामूली उछाल आ सकता है, लेकिन जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 25,600 के स्तर को फिर हासिल नहीं कर लेता, तब तक बाजार का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव ही बना रहेगा।

                                                            उन्होंने आगे कहा कि आईटी, मेटल और फार्मा जैसे अहम सेक्टरों में मजबूती देखने को मिल रही है, जबकि दूसरे सेक्टरों में उछाल में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। ट्रेडर्स को अपनी पोजीशन को उसी हिसाब से एडजस्ट करना चाहिए और किसी संभावित जोखिम से बचने के लिए हेजिंग की रणनीति के साथ ट्रेड करना चाहिए।

                                                              OCTOBER 07, 2024 / 8:51 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,966 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 (ऑप्शन आंकड़े) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (Hourly chart) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,450-25,500 (ऑप्शन बेस्ड, शुक्रवार का हाई) पर है। निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

                                                                OCTOBER 07, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                डबल टॉप बनाने के बाद HDFC बैंक में 7% की तेज गिरावट आई । बैंक निफ्टी ने पहले भी 100 DEMA को बचाया है। मौजूदा 100 DEMA 51,000-51,100 पर है। क्लोजिंग में 51,000 होल्ड हुआ तो समझें बॉटम बन गया । अभी कोई भी पहले से तय किया हुआ ट्रेड नहीं, स्क्री को देखकर ही फैसला लेंगे। रैली कायम रखने के लिए 52,500 को पार करना जरूरी है।

                                                                  OCTOBER 07, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                  विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारी बिकवाली की। इसके साथ ही पिछले 5 सेशन में FIIs ने कैश मार्केट में 5 अरब डॉलर की बिकवाली की । शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशक कैश मार्केट में नेट खरीदार रहे हैं।

                                                                    OCTOBER 07, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:US के आने वाले आंकड़े

                                                                    यूएस में 8 अक्टूबर को ट्रेड डेफिसिट के आंकड़े आएंगे। वहीं 9 अक्टूबर को FOMC मिनट्स के आंकड़े , 10 अक्टूबर को  इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े , 11 अक्टूबर को CPI के आंकड़ें और 12 अक्टूबर को PPI, कंज्यूमर सेंटिमेंट के आंकड़े जारी किए जाएगे।

                                                                      OCTOBER 07, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                      Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                      आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 39,362.16 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 फीसदी चढ़कर 22,600.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 23,024.44 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,542.94 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                        OCTOBER 07, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: LUPIN के पुणे प्लांट पर 5 आपत्तियां मिलीं

                                                                        ल्यूपिन को USFDA से झटका लगा है। पुणे प्लांट के लिए 5 आपत्तियां मिलीं। 25 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी।

                                                                          OCTOBER 07, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:आज से RBI MPC की बैठक

                                                                          आज से ब्याज दरों पर RBI MPC की तीन दिनों की बैठक शुरु होगी। बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा । पहले रेट कट की टाइमिंग और पॉलिसी रुख पर बाजार की नजर रहेगी।

                                                                            OCTOBER 07, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की बाजार पर राय

                                                                            जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि पिछले तीन दिनों में कैश मार्केट में एफआईआई ने 30,614 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की है। एफआईआई महंगे भारतीय बजार से पैसे निकाल कर सस्ते हांगकांग के बाजार में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि चीनी सरकार द्वारा लागू किए जा रहे मॉनीटरी और फिस्कल प्रोत्साहन उपायों से चीनी की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और चाइनीज कंपनियों की अर्निंग्स में सुधार होगा।

                                                                            विजयकुमार ने आगे कहा कहा कि निकट भविष्य में बाजार की दिशा एफआईआई और डीआईआई के बीच चल रही रस्साकशी से प्रभावित होगी। उन्हें उम्मीद है कि आगे चलकर बाजार दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देगा, जो अगले सप्ताह से आने शुरू हो जाएंगे।

                                                                              OCTOBER 07, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                                                              चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 25,550 और 25,650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 25,150 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। इन स्तरों से नीचे जाने पर निफ्टी 24,750 तक गिर सकता है।

                                                                                OCTOBER 07, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:आज से RBI MPC की बैठक

                                                                                आज से ब्याज दरों पर RBI MPC की तीन दिनों की बैठक शुरु होगी। बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा । पहले रेट कट की टाइमिंग और पॉलिसी रुख पर बाजार की नजर रहेगी।

                                                                                  OCTOBER 07, 2024 / 7:40 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक के डिपॉजिट्स में 15% का उछाल

                                                                                  दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक के अपडेट अच्छे है। सालाना आधार पर 15 परसेंट उछलकर डिपॉजिट 4 लाख करोड़ के पार निकला है। Advances में भी 13 परसेंट की बढ़ोतरी की है। वहीं फेडरल बैंक के डिपॉजिट्स 15 परसेंट तो बंधन बैंक के डिपॉजिट्स 27 परसेंट से ज्यादा बढ़े है।

                                                                                    OCTOBER 07, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: 04 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 अक्टूबर को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,050 के आसपास रहा। वहीं, सेंसेक्स 809 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 पर और निफ्टी 200.30 अंक या 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 25,049.80 पर बंद हुआ। लगभग 1522 शेयरों में तेजी आई, 2266 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                      OCTOBER 07, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।