Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 08, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 585 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के ऊपर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlights: मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम, मीडिया इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए

Stock Market Highlights:6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। PSE, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार

 Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
OCTOBER 08, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर हुए बंद

6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। PSE, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,634.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 217.40 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 25,013.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Trent, Adani Enterprises, Adani Ports, Bharat Electronics, M&M निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं tata Steel, SBI Life Insurance, Titan Company, JSW Steel और Hindalco Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम, मीडिया इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    OCTOBER 08, 2024 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:टाटा मोटर्स पर जेपी मॉर्गन की राय

    टाटा पर जेपी मॉर्गन ने "ओवरवेट" रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1250 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि अनुमान के मुताबिक JLR की होलसेल्स आंकड़ों में कमजोरी आई है। JLR के मिक्स में सुधार जारी है। एल्युमिनियम सप्लाई में दिक्कतों के चलते प्रोडक्शन में कमी आई है। हालांकि दूसरी छमाही में होलसेल्स में सुधार की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि Q2 मार्जिन में कमजोरी संभव है। 2H में 8.5% से ज्यादा का EBIT मार्जिन संभव है।

      OCTOBER 08, 2024 / 3:09 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:RPP INFRA को 318 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले

      कंपनी को 318 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले है। Maharashtra Infra Development Corp से `116.7 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है।

        OCTOBER 08, 2024 / 3:04 PM IST

        TATA MOTORS Q2 FY25 : ग्लोबल होलसेल बिक्री 11% घटी

        ग्लोबल होलसेल बिक्री 11% घटकर 3.04 Lk यूनिट पर आई है जबकि ग्लोबल होलसेल CV बिक्री 19% घटकर 86,133 यूनिट पर रही। वहीं ग्लोबल होलसेल PV बिक्री 6% घटकर 1.3 Lk यूनिट पर रहा। ग्लोबल होलसेल JLR बिक्री 10% घटकर 87,303 यूनिट पर आया।

          OCTOBER 08, 2024 / 2:49 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Mahindra & Mahindra (M&M) पर CLSA की रिपोर्ट

          विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘Outperform’ कर दिया है और इसके लिए 3,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, XUV 3X0, Thar Roxx और आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते SUV सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ मजबूत रहेगी। कंपनी FY26-27 में 9% का सेगमेंटल EBIT मार्जिन दर्ज कर सकती है।

            OCTOBER 08, 2024 / 2:29 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:मार्केट कैप में Eicher Motors से आगे भागा TVS

            बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। TVS का मार्केट कैप Eicher Motors से ज्यादा हो गया है। मार्केट कैप में Eicher Motors से आगे TVS निकला है।

              OCTOBER 08, 2024 / 2:21 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Nykaa पर Nomura की राय

              विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने नायका के शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसके लिए 203 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 26 फीसदी और EBITDA मार्जिन ग्रोथ 6% (तिमाही आधार पर 0.5 फीसदी) रह सकता है। हालांकि यह FY25 की अनुमानित 29% रेवेन्यू ग्रोथ के मुकाबले थोड़ा कम है।

                OCTOBER 08, 2024 / 1:59 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Tata Motors पर Nomura की राय

                नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर 1,303 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान JLR की रिटेल और होलसेल बिक्री में सालाना आधार पर क्रमशः 3% और 10% की गिरावट दर्ज की गई। सालाना बिक्री अनुमान से पता चलता है कि दूसरी छमाही में 3% की ग्रोथ होगी। FY25 में JLR का EBIT मार्जिन 8.3% रहने की संभावना है, जो 8.5% की गाइडेंस से थोड़ा कम है।

                  OCTOBER 08, 2024 / 1:42 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Tata Power पर Nomura की राय

                  नोमुरा ने टाटा पावर के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 560 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी का EBITDA मार्जिन 16% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें सोलर EPC ऑर्डरबुक की मजबूत डिलीवरी और RE क्षमता में दो गुना बढ़ोतरी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

                    OCTOBER 08, 2024 / 1:24 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:स्पाइसजेट का शेयर 9% भागा, इस खबर ने भरी उड़ान

                    स्पाइसजेट नवंबर के आखिरी तक इसके बेड़े में 10 और विमान शामिल होंगे। इस ऐलान पर निवेशक लहालोट हो गए और शेयरों की खरीदारी के लिए टूट पड़े। ट्रैक पर आने की कोशिशों में जुटी स्पाइसजेट ने 3 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाने के बाद जब यह ऐलान किया तो इसके शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए।

                      OCTOBER 08, 2024 / 1:12 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:कॉपर, आयरन ओर के दाम में लगातार गिरावट

                      चीन में मंदी की आशंका से मेटल्स में भी दबाव देखने को मिल रही है। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि चीन की आर्थिक मंदी और गहराएगी। चीन के NDRC के बयान से निराशा हुई है। स्टिमुलस को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है। जिसके चलते कॉपर, आयरन ओर के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हांगकांग का मार्केट करीब 6% फिसला है जबकि शांघाई मार्केट भी दिन की ऊंचाई से फिसला है।

                        OCTOBER 08, 2024 / 12:45 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:PSP PROJECTS को 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                        कंपनी को 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गांधीनगर में रेजिडेंशियल टावर के लिए ऑर्डर मिला है।

                          OCTOBER 08, 2024 / 12:24 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Zomato पर HSBC की राय

                          ब्रोकरेज फर्म HSBC ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है। कंपनी के तेज डिलीवरी बिजनेस में कॉम्पिटीशन स्थिर होती दिख रही है, और स्विगी की तुलना में BlinkIt बेहतर प्रदर्शन कर रही है। Zomato के प्लान के तहत ‘Going Out’ बिजनेस में सुधार की संभावना है।

                            OCTOBER 08, 2024 / 12:02 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:टाटा मोटर्स पर UBS की राय

                            यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर "Sell"रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 825 रुपये का टारगेट दिया है। यूबीएस का कहना है कि चीन के कार मार्केट में अब पहले जैसी तेज ग्रोथ नहीं है। प्रीमियम कार सेगमेंट मजबूती दिखा सकते हैं । मार्केट शेयर में कमी का सिलसिला जारी रहेगा। ग्लोबल कार मेकर्स को अपनी क्षमता की समीक्षा करनी होगी। कार मेकर्स को लोकल प्लेयर के साथ काम करना होगा।

                              OCTOBER 08, 2024 / 11:51 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Zudio Beauty के दम पर 5% से अधिक उछलाTrent का शेयर

                              Trent ने ब्यूटी सेगमेंट में एंट्री मारी है और अपना नया स्टैंडएलोन स्टोर फॉर्मेट जूडियो ब्यूटी (Zudio Beauty) लॉन्च किया है। इसे लेकर इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले काफी बुलिश है और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा और 5 फीसदी से अधिक उछल गए।

                                OCTOBER 08, 2024 / 11:32 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Nykaa पर Citi की राय

                                विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी ने Nykaa के शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसे 165 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने BPC (ब्यूटी और पर्सनल केयर) वर्टिकल में मिड-20 प्रतिशत की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। हालांकि, फैशन वर्टिकल में सुस्ती जारी है। Citi के अनुसार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) दूसरी तिमाही में 6.3% रहने की संभावना है, जो तिमाही आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है।

                                  OCTOBER 08, 2024 / 11:20 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:JSW एनर्जी पर नोमुरा

                                  नोमुरा JSW एनर्जी पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में FY2024-27 के दौरान सालाना 38 फीसदी EBITDA ग्रोथ संभव है। ऑपरेशनल क्षमता में दोगुना बढ़ोतरी से EBITDA को सपोर्ट मिलेगा। पूरे एनर्जी वैल्यू चेन में अच्छे निवेश मौके दिख रहे हैं। भारत में FY2024-30 की अवधि में एनर्जी डिमांड सालाना आधार पर 7% बढ़ सकती है। कंपनी को डाटा सेंटर और EV स्पेस से भी फायदा होगा। नोमुरा ने JSW एनर्जी में खरीदारी की सलाह देते हुए 885 रुपए का लक्ष्य दिया है।

                                    OCTOBER 08, 2024 / 11:10 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Axis Bank में ICICI Lombard ने बढ़ाई हिस्सेदारी

                                    ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब बीमा कंपनी के पास बैंक में 0.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके साथ ही अब एक्सिस बैंक में ICICI लोंबार्ड का निवेश बढ़कर 236 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले 224 करोड़ रुपये था। ICICI लोंबार्ड ने स्पष्ट किया कि यह लेन-देन संबंधित पार्टी लेन-देन की श्रेणी में नहीं आता है। एक्सिस बैंक के शेयर में 8 अक्टूबर को बीएसई पर 1 प्रतिशत की तेजी है।

                                      OCTOBER 08, 2024 / 11:07 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: Paramount Dye Tec के शेयर की कमजोर रही लिस्टिंग

                                      Paramount Dye Tec के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 50 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 117 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 109.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन की बजाय 6.07 फीसदी का घाटा हो गया। लिस्टिंग के बाद शेयर और टूट गए। टूटकर यह 104.40 रुपये (Paramount Dye Tec Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 10.77 फीसदी घाटे में हैं।

                                        OCTOBER 08, 2024 / 10:51 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:Subam Papers के शेयरों की लिस्टिंग 6% डिस्काउंट पर हुई

                                        शुभम पेपर्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर निराश करने वाली एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 92 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 152 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 142.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला और लिस्टिंग पर 6.58 फीसदी पूंजी घट गई।

                                          OCTOBER 08, 2024 / 10:47 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                                          बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 24,900 के पार निकला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 650 प्वाइंट यानी 1% से ज्यादा चढ़ा है। इधर निफ्टी बैंक 51,000 के पार निकला है।

                                            OCTOBER 08, 2024 / 10:30 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:मेटल शेयरों की चमक फीकी

                                            चीन में मंदी गहराने की वर्ल्ड बैंक की आशंका से मेटल शेयरों की चमक फीकी पड़ी है। NMDC, टाटा स्टील, JSW STEEL 3% से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए है।

                                              OCTOBER 08, 2024 / 10:18 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:FMCG, पेंट शेयरों में रौनक

                                              कच्चे तेल का उबाल थोड़ा ठंडा पड़ने से FMCG और पेंट शेयरों में रौनक देखने को मिल रहा है। HUL, मैरिको, एशियन पेंट और बर्जर पेंट में एक परसेंट तक की बढ़त दिखा रहे है। साथ ही OMCs की गिरावट पर भी लगाम लगी है।

                                                OCTOBER 08, 2024 / 10:15 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:सरकारी कंपनियों में रौनक

                                                सरकारी कंपनियों के शेयरों में रौनक लौटी है। निफ्टी PSE इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा उछला है। REC, PFC, CONCOR, HAL, BEL 3% तक उछले है। साथ ही फार्मा और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी देखने को मिली।

                                                  OCTOBER 08, 2024 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: Zomato पर HSBC की राय

                                                  ब्रोकरेज फर्म HSBC ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है। कंपनी के तेज डिलीवरी बिजनेस में कॉम्पिटीशन स्थिर होती दिख रही है, और स्विगी की तुलना में BlinkIt बेहतर प्रदर्शन कर रही है। Zomato के प्लान के तहत ‘Going Out’ बिजनेस में सुधार की संभावना है।

                                                    OCTOBER 08, 2024 / 9:40 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:SEBI ने NSDL के IPO को मंजूरी दी

                                                    SEBI ने NSDL के IPO को मंजूरी दी है। NSDL में NSE की 24% हिस्सेदारी दी है। NSDL में IPO के जरिए NSE 9% हिस्सेदारी बेचेगा ।

                                                      OCTOBER 08, 2024 / 9:19 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:बैंक गारंटी हटाने पर DoT से बातचीत जारी- VODA IDEA

                                                      VODA IDEA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बैंक गारंटी हटाने पर DoT से बातचीत जारी है। DoT को विस्तृत ब्योरा दिया है। 2022 से पहले की बैंक गारंटी हटाने की मांग है। 2022 स्पेक्ट्रम खरीद की बैंक गारंटी पर बात की है। बैंक गारंटी हटाने की इंडस्ट्री की भी मांग की है।

                                                        OCTOBER 08, 2024 / 9:18 AM IST

                                                        Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                        सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 23.19 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 81,119.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,783.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          OCTOBER 08, 2024 / 9:10 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:Paras Defence का QIP क्लोज, 12.93 लाख इक्विटी शेयर किए अलॉट

                                                          पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजिज का 1 अक्टूबर को खुला क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) 7 अक्टूबर को क्लोज हो गया। कंपनी ने संस्थागत निवेशकों को 1,045 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12.93 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए। QIP से हासिल पैसों का इस्तेमाल पारस डिफेंस अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करना चाहती है।

                                                            OCTOBER 08, 2024 / 9:06 AM IST

                                                            Market At Pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                            प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 46.77 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 81,003.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,794.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              OCTOBER 08, 2024 / 8:44 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली की सबसे ज्यादा मार निफ्टी बैंक पर पड़ी है। HDFC बैंक अब बॉटम प्राइस के बेहद पास है। HDFC बैंक में डबल टॉप बना, डबल बॉटम भी बन सकता है। ट्रैक करने के लिए सबसे अहम स्तर 200 DMA 49,200 पर है। लंबे समय बाद बैंक निफ्टी 100 DMA के नीचे बंद हुआ। अभी बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग लॉटरी जैसा है। कुछ समय के लिए निफ्टी, निफ्टी IT पर फोकस करें।

                                                                OCTOBER 08, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,650-24,700 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,300-24,400 (100 DMA जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,900-25,000 (Hourly चार्ट बेस्ड) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,200 (कल का हाई, ऑप्शन बेस्ड) पर है। स्क्रीन का सम्मान करें, दोनों तरफ ट्रेड करने को तैयार रहें। बाजार में 200 अंकों की शॉर्ट कवरिंग कभी भी आ सकती है। खरीदारी का जोन 24,650-24,700 पर है इसके लिए सख्त SL: 24,550 पर रखें। रैली फेल हुई तो बिकवाली करें, SL दिन का शिखर पर लगाए।

                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                  Global Market Cues: य़ूएस बाजार

                                                                  टेक शेयरों में बिकवाली के चलते कल अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे । कल यूएस के बड़ी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा दबाव दिखा था। वेल्स फार्गो के डाउनग्रेड के बाद अमेजन का शेयर 3 फीसदी गिरा। वहीं जेफरीज के बयान से कल एप्पल में भी दबाव दिखा । बता दें कि जेफरीज ने कहा है कि नए आईफोन से उम्मीदें खत्म हुईं है। इस बीच अल्फाबेट का शेयर कल 2.5% गिरा। गौरतलब है कि आज US के बैलेंस ऑफ ट्रेड के आंकड़े आएंगे । बाजार को FOMC मिनट्स का भी इंतजार है। वहीं कल अमेरिकी फेड के मिनट्स जारी होंगे।

                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज बाजार में एक रोलर कोस्टर की सवारी देखने को मिली। मजबूत शुरुआत के बाद, इंडेक्स ऊपर की ओर बढ़ा लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में लगातार बिकवाली जारी रही और अंततः, निफ्टी ने 25,000 का मनोवैज्ञानिक सपोर्ट भी खो दिया। पिछले कारोबारी सत्र में, बैंकिंग काउंटरों में तेज रिकवरी देखने को मिली थी। लेकिन आज यह रिकवकी तेजी से खत्म हो गई और निफ्टी 218.85 अंकों के नुकसान के साथ 24,795.75 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                    आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सों की क्लोजिंग लाल निशान में हुई। मीडिया और पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मिड और स्मॉलकैप में 2.01 फीसदी और 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट्स में भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बियरिश कैंडल्स की सीरीज में निफ्टी ने डेली चार्ट में एक और रेड कैंडल और जोड़ी और थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया। अब अगर निफ्टी 25,000 से ऊपर एक मजबूत टिकाऊ चाल दिखाता है तभी फिर से तेजी के संकेत मिलेंगे। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार के मंदी की चपेट में रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,400 पर दिख रहा है।

                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:क्रूड में तेजी, ब्रेंट $80/bbl के पार

                                                                      मिडिल ईस्ट संकट के चलते कच्चा तेल करीब 4 परसेंट उछला है। ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के पार निकला है। ईरान पर इजरायल के हमले की आशंका से कीमतों में तेजी आई है।

                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:SOBHA के मजबूत Q2 अपडेट

                                                                        SOBHA ने दूसरी तिमाही के लिए मजबूत अपडेट दिए है। करीब 1180 करोड़ रुपए नए एरिया की बिक्री रही। एवरेज प्राइज रियलाइजेशन में भी 32.7 परसेंट का सुधार देखने को मिला है ।

                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 7:38 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                          मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि महंगे वैल्यूएशन और विदेशी फंडों की निकासी के कारण निवेशक भारतीय शेयरों में अपना निवेश कम कर रहे हैं, बैंकिंग, मेटल, टेलीकॉम, तेल और गैस जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। हालांकि दूसरे एशियाई इंडेक्सों में तेजी बनी हुई है। यहां तक ​​कि दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे भी केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार के पक्ष में नहीं हैं। इससे निवेशकों का उत्साह और कम हुआ है।

                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:टाटा मोटर्स JLR की Q2 रिटेल बिक्री घटी

                                                                            दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स JLR की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 3 परसेंट गिरी है। एल्युमिनियम सप्लाई की दिक्कतों के चलते प्रोडक्शन में भी 7 परसेंट की कमी आई है। हालांकि दूसरी छमाही में प्रोडक्शन और होलसेल वॉल्यूम में रिकवरी की उम्मीद है।

                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:07 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              7 अक्टूबर को भारी उठापटक वाले कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 24,800 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 638.45 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 81,050.00 पर और निफ्टी 218.80 अंक या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 24,795.80 पर बंद हुआ। लगभग 597 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 3289 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, और 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।