Closing Bell: बाजार में आज मंदड़ियों का दबदबा रहा। सेंसेक्स 610.37 अंक या 0.92 फीसदी गिरकर 65,508.32 पर और निफ्टी 193.00 अंक या 0.98  फीसदी नीचे 19,523.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1,524 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 2,007 शेयरों लाल निशान में बंद हुए। जबकि 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो आज की मंथली F&O एक्सपायरी से पहले बीएसई सेंसेक्स 173 अंक च