Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 28, 2023 / 3:50 PM IST

Closing Bell: सितंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली, निफ्टी 19500 करीब बंद, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा

Closing Bell : सेंसेक्स-निफ्टी 28 सितंबर को संघर्ष करते दिखे। बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन सितंबर एफएंडओ सीरीज की आज क्लोजिंग के कारण जल्द ही वोलैटिलिटी आ गई। एफएंडओ एक्सपायरी से पहले आई तेज बिकवाली ने निफ्टी को कुछ समय के लिए 19,500 से नीचे खींच लिया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज दबाव में दिखे। आईटी, बैंक (सार्वजनिक और निजी), मेटल फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, एनर्जी और इन्फ्रा, सभी में 1-2 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रॉडर मार्केट में आई बिकवाली और भी ज्यादा तेज थी

Closing Bell: बाजार में आज मंदड़ियों का दबदबा रहा। सेंसेक्स 610.37 अंक या 0.92 फीसदी गिरकर 65,508.32 पर और निफ्टी 193.00 अंक या 0.98  फीसदी नीचे 19,523.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1,524 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 2,007 शेयरों लाल निशान में बंद हुए। जबकि 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो आज की मंथली F&O एक्सपायरी से पहले बीएसई सेंसेक्स 173 अंक च

Stock Market LIVE Updates : 28 सितंबर को NSE पर 2 स्टॉक डेल्टा कॉर्प और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं
Stock Market LIVE Updates : 28 सितंबर को NSE पर 2 स्टॉक डेल्टा कॉर्प और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं
SEPTEMBER 28, 2023 / 3:38 PM IST

MARKETS AT CLOSE: निफ्टी 19500 करीब हुआ बंद, सेंसेक्स 610 अंक टूटा

सितंबर एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही है। सेंसेक्स 610 प्वाइंट गिरकर 65,508 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 193 अंक गिरकर 19,524 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बैंक 287 प्वाइंट गिरकर 44,301 पर बंद हुआ है।

    SEPTEMBER 28, 2023 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: एशियन पेंट्स के को-फाउंडर और गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का निधन, स्टॉक 4% गिरा


    सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एशियन पेंट्स के को-फाउंडर और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करने वाले परिवार की दूसरी पीढ़ी के अश्विन दानी का 28 सितंबर को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दानी ने 1968 में एशियन पेंट्स में अपनी यात्रा शुरू की और आगे कंपनी की बागडोर संभाली।

      SEPTEMBER 28, 2023 / 3:04 PM IST

      Stock Market LIVE Updates : चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट आज 2,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी लॉन्च कर सकता है


      चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड क्यूआईपी के जरिए लगभग 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सीएनबीसी टीवी ने 28 सितंबर को जानकारी दी है कि क्यूआईपी के 28 सितंबर को खुलने की उम्मीद है। इसमें निवेशकों की मांग और प्रतिक्रिया के आधार पर आकार बढ़ाने का विकल्प होगा। क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 1,160-1,180 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है, जो मौजूदा बाजार भाव से 4-6 फीसदी कम है।

        SEPTEMBER 28, 2023 / 2:45 PM IST

        Stock Market LIVE Updates : 2023 के टॉप आईपीओ जिन्होंने लिस्टिंग के बाद कराई जोरदार कमाई


        खराब बाजार स्थितियों के कारण धीमी शुरुआत के बाद, पिछले कुछ महीनों में इस साल आईपीओ की संख्या में तेजी से उछाल आया है और आईपीओ से रिटर्न भी बढ़ा है। 2023 के टॉप गेनिंग आईपीओ की बात करें को डिज़ाइन-आधारित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Cyient DLM ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। स्टॉक इस समय अपने 265 रुपये इश्यू प्राइस से 156 फीसदी ऊपर है।

          SEPTEMBER 28, 2023 / 2:32 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: एनएसई एसएमई पर मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का स्टॉक आईपीओ प्राइस से 7.5% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट


          मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स के शेयर 28 सितंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। स्टॉक 36 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 38.70 रुपये पर खुला। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 6 रुपये था। इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस 42 रुपये थी। यह आईपीओ को 30.9 गुना भरा था। इसका रिटेल हिस्सा तो 35.24 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ 21 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 25 सितंबर को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 18.73 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

            SEPTEMBER 28, 2023 / 2:04 PM IST

            Sensex Today | 02.00 बजे बाजार


            सेंसेक्स 511.87 अंक या 0.77 फीसदी टूटकर 65606.82 पर और निफ्टी 156.20 अंक या 0.79 फीसदी गिरकर 19560.30 पर दिख रहा है। लगभग 1408 शेयर बढ़े हैं। 1663 शेयर गिरे हैं। वहीं, 102 शेयरों में को बदलाव नहीं हुआ है।

              SEPTEMBER 28, 2023 / 2:00 PM IST

              Stock Market LIVE Updates : बाजार में अंडरकरंट कमजोर -वीके विजयकुमार


              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि भले ही बाजार मजबूती दिखा रहा है लेकिन अंडरकरंट कमजोर है। डॉलर इंडेक्स 106.59 पर पहुंच गया है। यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.62 फीसदी पर और ब्रेंट क्रूड 97 डॉलर से ऊपर है। ये ऐसी चुनैतियां हैं जो बाजार को और नीचे खींच सकती हैं। एफआईआई ने सितंबर में अब तक 21640 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इनकी तरफ से और बिकवाली की संभावना है।

                SEPTEMBER 28, 2023 / 1:41 PM IST

                Stock Market LIVE Updates : बाजार हिस्सेदारी में गिरावट जारी रहने से वोडाफोन आइडिया 3% से ज्यादा टूटा


                टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से जारी जुलाई के मासिक सब्सक्रिप्शन डेटा के बाद 28 सितंबर को सुबह के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि में कंपनी को 13.2 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। ट्राई की जून की रिपोर्ट में वोडाफोन आइडिया को 12.9 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ था। जुलाई के हालिया आंकड़ों के मुताबिक वायरलेस सब्सक्राइबर सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी अब 19.92 फीसदी है।

                  SEPTEMBER 28, 2023 / 1:20 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates : सहायक कंपनी को 500 कार्गो इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देने का ऑर्डर मिलने से जेनसोल को 5% भागा


                  जेनसोल इंजीनियरिंग ने बताया है कि उसकी सहायक कंपनी जेनसोल ईवी लीज को 500 से ज्यादा टाटा ऐस कार्गो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने 28 सितंबर को इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

                    SEPTEMBER 28, 2023 / 1:07 PM IST

                    Sensex Today | 01.00 बजे बाजार


                    सेंसेक्स 341.83 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 65776.86 पर और निफ्टी 106.00 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 19610.50 पर कारोबार कर रहा है। लगभग 1560 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 1475 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                      SEPTEMBER 28, 2023 / 12:51 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates : 2023 में प्रमोटरों की बिकवाली 6 साल के उच्चतम स्तर पर - अडाणी समूह सबसे आगे : कोटक


                      कोटक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में अब तक, प्रमोटरों की बिकवाली 6 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस अवधि में प्रमोटरों ने लगभग 870 अरब रुपये ($10 बिलियन) की इक्विटी बेची है। इसमें भी अदानी समूह ने सबसे ज्यादा कुल 370 अरब रुपये की बिकवाली की है जो कुल प्रमोटर बिक्री का लगभग 40 फीसदी है। इस साल प्रमोटर्स की बिक्री से सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज, आईटी सर्विसेज और ट्रांसपोर्टेशन में देखने को मिली है। इसके अलावा, बीमा और आईटी सेवाओं में भी 2018 से 2023 की अवधि में प्रमोटरों ने अच्छी खासी बिकवाली की है।

                        SEPTEMBER 28, 2023 / 12:22 PM IST

                        Stock Market : पोजीशनल ट्रेडर निफ्टी में 19730 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ कर सकते हैं खरीदारी -चॉइस ब्रोकिंग के अमेय रणदिवे

                        बाजार के आज के ट्रेंड और संभावनाओं पर बात करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के अमेय रणदिवे ने कहा कि 27 सितंबर के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने जोरदार रिकवरी दिखाई थी। डेली चार्ट पर, निफ्टी ने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) पर सपोर्ट लेते हुए एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। यह निफ्टी में ट्रेंड के बदलाव का संकेत है। पोजिशनल ट्रेडर्स निफ्टी अगर चाहें तो पिछले दिन के निचले स्तर यानी 19730 पर स्टॉप-लॉस सेट करके खरीदारी की जा सकती। पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए निफ्टी में 19850 के आसपास का लक्ष्य संभव है। निफ्टी के लिए 19550-19600 के रेंज में मजबूत सपोर्ट है।

                          SEPTEMBER 28, 2023 / 12:09 PM IST

                          Sensex Today : 12 बजे बाजार

                          सेंसेक्स 280 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 65,838 पर और निफ्टी 85 अंक या 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 19631 पर दिख रहा है। लगभग 1910 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1535 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 162 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                            SEPTEMBER 28, 2023 / 11:57 AM IST

                            Stock Market LIVE Updates : भारत में अप्रैल-जून चालू खाता घाटा 9.2 अरब डॉलर पर रहा


                            भारत में अप्रैल-जून चालू खाता घाटा 9.2 अरब डॉलर पर रहा है। जबकि इसके 8.9 अरब डॉलर पर रहने का अनुमान किया गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक के एक बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा 9.2 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 1.1 फीसदी रहा है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 17.9 अरब डॉलर था।

                              SEPTEMBER 28, 2023 / 11:36 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates | श्रेयस शिपिंग की सफल डीलिस्टिंग, प्रोमोटर्स की होल्डिंग 90% के पार


                              श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने रिवर्स बुक बिल्डिंग के जरिए डीलिस्टिंग प्रक्रिया को सफलता से पूरा कर लिया है। कई खुदरा शेयरधारकों के बने रहने के बावजूद प्रमोटरों ने 90% से अधिक स्वामित्व प्राप्त कर लिया है। शेयरधारकों ने 4.3 मिलियन शेयर टेंडर किए। जबकि डीलिस्टिंग प्रक्रिया को सफलता से पूरा होने के लिए 4.07 मिलियन शेयरों की ही जरूरत थी।

                                SEPTEMBER 28, 2023 / 11:21 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates : 3 अक्टूबर से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा MCX


                                4 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ MCX आज वायदा का टॉप गेनर बना है । पिछले 5 सत्रों में ये शेयर 16 फीसदी चढ़ा है। MCX के 3 अक्टूबर से नए कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने की खबर से स्टॉक में जोश दिख रहा है।

                                  SEPTEMBER 28, 2023 / 11:03 AM IST

                                  Sensex Today | 11 बजे बाजार


                                  सेंसेक्स 72.26 अंक या 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 66046.43 पर और निफ्टी 25.60 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19690.90 पर नजर आ रहा है। लगभग 1818 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1089 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                    SEPTEMBER 28, 2023 / 11:01 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates : FMCG और IT में दबाव, सरकारी बैंक, मेटल चढ़े

                                    बाजार में FMCG और IT शेयरों ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। टेक महिंद्रा करीब 3 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। वहीं सरकारी बैंक और मेटल में आज खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                      SEPTEMBER 28, 2023 / 10:52 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates : UBS ने L&T के लिए दिया 3600 रुपए का लक्ष्य


                                      UBS की ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद L&T अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। UBS ने L&T का टारगेट प्राइस 3,040 से बढ़ाकर 3600 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे इस स्टॉक में तेज ग्रोथ की उम्मीद है।

                                        SEPTEMBER 28, 2023 / 10:42 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates : हरे और लाल निशान के बीच झूल रहा बाजार


                                        ऊंचे क्रूड और बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बावजूद भारतीय बाजार कर रहे हैं आउटपरफार्म कर रहे हैं। निफ्टी 19750 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी में ज्यादा मजबूती है। बताते चलें की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार एक बार लाल निशान में फिसल गया था। फिलहाल निफ्टी 7.60 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,708.85 पर और सेंसेक्स 24.09 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 66,094.60 पर दिख रहा है।

                                          SEPTEMBER 28, 2023 / 10:31 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates : एनसीएल इंडस्ट्रीज में 94.6 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील


                                          28 सितंबर को एक ब्लॉक डील में एनसीएल इंडस्ट्रीज के 94.6 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 42 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है। हालांकि इस लेनदेन में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं की पहचान नहीं हो पाई है।

                                            SEPTEMBER 28, 2023 / 10:28 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates : 10% डिस्काउंट पर हुई यात्रा ऑनलाइन की लिस्टिंग


                                            ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी यात्रा की 28 सितंबर को शेयर बाजार में निराशाजनक शुरुआत हुई है। यह शेयर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से 10 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है। स्टॉक आज 142 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 127.50 रुपये और बीएसई पर 130 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

                                              SEPTEMBER 28, 2023 / 10:17 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates : Xiaomi के साथ सहायक कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग करार पर डिक्सन टेक 52-हफ्ते के हाई पर

                                              डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर 28 सितंबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 2 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के हाई 5378 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी की सहायक कंपनी ने स्मार्टफोन बनाने के लिए Xiaomi के साथ सौदा किया है। डिक्सन ने 27 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने श्याओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।" समझौते के मुताबिक फोन का उत्पादन उत्तर प्रदेश के नोएडा में पैडगेट की उत्पादन इकाई में किया जाएगा।

                                                SEPTEMBER 28, 2023 / 10:05 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates : 10 बजे बाजार


                                                सेंसेक्स 125.47 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 65993.22 पर और निफ्टी 35.20 अंक या 0.18 फीसदी टूटकर 19681.30 पर नजर आ रहा है। लगभग 1739 शेयरों में तेजी देखने को मिल रहा है। वहीं, 979 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                  SEPTEMBER 28, 2023 / 10:01 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates : कारोबार अलग होने की खबरों से वेदांता के शेयर 2% चढ़े


                                                  अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत द्वारा अपने कारोबार को कई लिस्टेड कंपनियों में बांटने की तैयारी की रिपोर्ट के बाद 28 सितंबर को वेदांता लिमिटेड के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस पुनर्गठन का लक्ष्य वेदांत समूह के कर्ज के बोझ को कम करना है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने लेंडर्स को इस पुनर्गठन के बारे में सूचित कर दिया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एल्यूमीनियम, तेल और गैस और लोहा और स्टील जैसे कारोबारों को अलग से लिस्ट करवाया जाएगा। इस डीमर्जर से वेदांता की मूल कंपनी, वेदांता रिसोर्सेज को अपने कर्ज के मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है। वेदांता रिसोर्सेज नई इकाइयों के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करना जारी रखेगी।

                                                    SEPTEMBER 28, 2023 / 9:41 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates : ICICI लोम्बार्ड को 3 महीने में दूसरा टैक्स नोटिस, इस बार 1730 करोड़ रुपये बकाया, स्टॉक 2% गिरा

                                                    ICICI लोम्बार्ड को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) से 17288610803 रुपये (लगभग 1730 करोड़ रुपये) का कर नहीं चुकाने का नोटिस मिलने के बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयर 28 सितंबर को 2 फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं। यह बकाया जुलाई 2017 से शुरू होकर मार्च 2022 तक पांच साल की अवधि का है।

                                                      SEPTEMBER 28, 2023 / 9:25 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates : बाजार ने की मजबूत शुरुआत

                                                      बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 125.35 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 66,244.04 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 19,744.90 पर दिख रहा है। लगभग 1,502 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 489 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। वहीं, 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                        SEPTEMBER 28, 2023 / 9:06 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में मजबूत कारोबार

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 506.64 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66,625.33 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 94.45 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19800 के ऊपर दिख रहा है।

                                                          SEPTEMBER 28, 2023 / 8:57 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates : बाजार की टेंशन क्रूड और बॉन्ड यील्ड


                                                          बाजार के लिए डबल मुसीबत दिख रही है। क्रूड में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ये 100 डॉलर की तरफ जाता दिख रहा है। उधर 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी 16 साल के ऊपरी स्तरों पर पहुंच गई है। ग्लोबल सप्लाई घटने की चिंता से क्रूड में उबाल आ गया है। इसका भाव 97 डॉलर के पार निकल गया है। वहीं सोने में गिरावट बढ़ गई है। कॉमेक्स पर इसका दाम 1900 डॉलर के नीचे फिसलकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया है।

                                                            SEPTEMBER 28, 2023 / 8:46 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates : बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

                                                            निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44294 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44180 और 43994 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44665 फिर 44780 और 44965 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                              SEPTEMBER 28, 2023 / 8:45 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: 55 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                              ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 55 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Escorts, Max Financial Services, REC, Balkrishna Industries और BHELके नाम शामिल हैं।

                                                                SEPTEMBER 28, 2023 / 8:44 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:23 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Gujarat Gas, Colgate Palmolive, Vedanta, Hindustan Aeronautics और ICICI Lombard General Insurance Company के नाम शामिल हैं।

                                                                  SEPTEMBER 28, 2023 / 8:44 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: 82 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                  ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 82 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Copper, Navin Fluorine International, Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Apollo Tyres.के नाम शामिल हैं।

                                                                    SEPTEMBER 28, 2023 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                    28 सितंबर को NSE पर 2 स्टॉक डेल्टा कॉर्प और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                      SEPTEMBER 28, 2023 / 8:43 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates: FII और DII आंकड़े

                                                                      27 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 354.35 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 386.28 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                                        SEPTEMBER 28, 2023 / 8:42 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates : यात्रा ऑनलाइन की आज होगी लिस्टिंग

                                                                        कॉर्पोरेट ट्रैवल सर्विसेज कंपनी यात्रा ऑनलाइन 28 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयरों को लिस्ट करेगी। इसका इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ शेयरों के आवंटन की तारीख 25 सितंबर तय की गई थी।

                                                                          SEPTEMBER 28, 2023 / 8:40 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: अरबिंदो फार्मा सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने किया करार

                                                                          अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन कैंडिडेट के विकास, उत्पादन और मार्केटिंग के लिए हिलमैन लेबोरेटरीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस करार किया है।

                                                                            SEPTEMBER 28, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates: पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने Xiaomi के साथ किया करार


                                                                            डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने Xiaomi के लिए स्मार्टफोन और दूसरे संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए Xiaomi Technology India के साथ एक समझौता किया है। ये मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश के नोएडा में पैडगेट की उत्पादन इकाई में होगा।

                                                                              SEPTEMBER 28, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लगाएगी कैप्टिव सोलर प्लांट

                                                                              टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में टीपी सोलर की नई ग्रीनफील्ड 4.3 गीगावॉट सौर सेल और मॉड्यूल बनाने के लिए तमिलनाडु के थूथुकुडी में 41 मेगावाट का कैप्टिव सोलर प्लांट लगाएगी।

                                                                                SEPTEMBER 28, 2023 / 8:37 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: रिलायंस जियो ने जुलाई में 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े


                                                                                ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 के महीने में 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने के 22.7 लाख ग्राहकों से काफी ज्यादा है। इसके साथ, जुलाई 2023 तक कंपनी के पास वायरलेस ग्राहकों की 38.60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।

                                                                                  SEPTEMBER 28, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: भारती एयरटेल ने जुलाई में 15.17 लाख ग्राहक जोड़े

                                                                                  टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने जुलाई महीने में शुद्ध रूप से 15.17 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जबकि पिछले महीने में 14.1 लाख ग्राहक जोड़े गए थे। जुलाई 2023 तक वायरलेस सब्सक्राइबर सेगमेंट में कंपनी की 32.74 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

                                                                                    SEPTEMBER 28, 2023 / 8:26 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates: बाजार के हल्की गिरावट पर खुलने के मिल रहे संकेत

                                                                                    सेंसेक्स- निफ्टी के 28 सितंबर को मामूली गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी के 11 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करने से बाजार के कमजोरी के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो आज होने वाली मंथली F&O एक्सपायरी से पहले पिछले दो सत्रों में मजबूती के बाद बीएसई सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66 119 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक बढ़कर 19716 पर बंद हुआ था। कोल इंडिया, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, सिप्ला और एलटीआईमाइंडट्री निफ्टी को टॉप गेनर थे, जबकि टाइटन कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप लूजर थे

                                                                                      SEPTEMBER 28, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates : निफ्टी के लिए अहम लेवल

                                                                                      पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि आज निफ्टी को 19600 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 19558 और 19490 पर अगले सपोर्ट मिल सकते हैं। ऊपरी स्तरों पर इसके लिए 19735 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 19776 और 19844 पर अगले रजिस्टेंस हो सकते हैं।

                                                                                        SEPTEMBER 28, 2023 / 8:19 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates: एनबीसीसी ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कमर्शियल यूनिटों की बिक्री की घोषणा की

                                                                                        सरकार के मालिकाना हक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली में कमर्शियल यूनिटों की बिक्री की घोषणा की है। इसने 27 सितंबर को बिक्री शुरू की और ई-नीलामी इस साल 23 अक्टूबर को होगी। बिक्री के लिए प्रस्तावित एरिया 14.75 लाख वर्ग फुट है और प्रस्तावित एरिया का मूल्य 5716.43 करोड़ रुपये है।