Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 10, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 324 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के आसपास हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 323.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 81,425.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.50 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,973.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। IT इंडेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही एनर्जी, फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 323.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 81,425.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं

 Stock Market Highlight:निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
Stock Market Highlight:निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
SEPTEMBER 10, 2025 / 3:33 PM IST

Stock Market Highlight:निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ

निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। IT इंडेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही एनर्जी, फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 323.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 81,425.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.50 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 24,973.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 10, 2025 / 3:31 PM IST

    Stock Market Live Update: HDFC Bank की सपाट चाल

    HDFC Bank का शेयर बुधवार के कारोबार में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा था, और शेयर का भाव फिलहाल 965.45 रुपये प्रति शेयर है। शेयर का भाव दिन के सबसे ऊंचे स्तर 973.90 रुपये पर पहुंच गया, जो दिन के सबसे ऊंचे भाव से 0.87 प्रतिशत बदलाव है। आज के कारोबार में शेयर का भाव 964.35 रुपये के निचले स्तर पर भी पहुंच गया

      SEPTEMBER 10, 2025 / 3:03 PM IST

      Stock Market Live Update: GST रेट ट्रांजिशन - एंटी प्रॉफिटियरिंग पर वित्त मंत्रालय की बैठक

      वित्त मंत्रालय ने CBIC और इंडस्ट्री के साथ GST रेट ट्रांजिशन और एंटी प्रॉफिटियरिंग को लेकर अहम बैठक की।, जिसमें ऑटोमोबाइल और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े तकनीकी मुद्दे उठाए गए। सरकार ने स्पष्ट किया कि 22 सितंबर से पहले वसूले गए सेस को GST से समायोजित नहीं किया जाएगा। PHDCCI के पूर्व अध्यक्ष साकेत डालमिया ने ITC से जुड़ी चिंताओं पर कहा कि इसका समाधान भी जल्द निकालेगा जाएगा।

        SEPTEMBER 10, 2025 / 2:52 PM IST

        Stock Market Live Update:ऑरेकल फाइनेंस में तेजी, क्या है वजह

        अमेरिका की पैरेंट कंपनी में करीब 30% का उछाल आया। अच्छे कारोबारी आउटलुक के बाद आफ्टर आवर्स ट्रेडिंग में उछाल देखने को मिला। क्लाउड सेगमेंट में मजबूत अनुमान से जोश में शेयर नजर आया। FY 2026 में OCI रेवेन्यू $18 billion रहने का अनुमान है। अगले 4 साल में OCI रेवेन्यू $144 billion हो सकता है। नई बुकिंग पिछले साल के मुकाबले 4 गुना बढ़कर $455 billion है।

          SEPTEMBER 10, 2025 / 2:50 PM IST

          Stock Market Live Update: टेक्सटाइल शेयर में लगा 20% अपर सर्किट

          टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd) के शेयरों में आज 10 सितंबर को अपर सर्किट लगते देखा गया। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 547 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस उछाल की वजह बनीं भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें। यह कंपनी होम इंटीरियर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के कारोबार में है

            SEPTEMBER 10, 2025 / 2:46 PM IST

            Stock Market Live Update:MIC Electronics ने सिंगापुर स्थित टॉप2 पीटीई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

            एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने ताइवान के एक सेमीकंडक्टर साझेदार की तलाश, पहचान और अंतिम रूप देने के लिए सिंगापुर स्थित टॉप2 पीटीई लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

              SEPTEMBER 10, 2025 / 2:29 PM IST

              Stock Market Live Update:SYRMA SGS TECH ने आंध्र प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 1,596 करोड़ रुपये निवेश करेगी

              आंध्र प्रदेश सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 26.70 एकड़ जमीन आवंटन को मंजूरी दी। आंध्र प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 1,596 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

                SEPTEMBER 10, 2025 / 2:24 PM IST

                Stock Market Live Update: अवंति फीड्स, एपेक्स फ्रोजेन भागे

                बाजार में आज मरीन एंड फिशरीज सेक्टर में मुनाफे वाली दावत मिली है। EU के लिए एक्सपोर्ट का रास्ता खुलने से अवंति फीड्स, APEX FROZEN सरपट भागे है।

                  SEPTEMBER 10, 2025 / 2:07 PM IST

                  Stock Market Live Update:IT इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई

                  निफ्टी IT इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई। 2 सत्रों में IT इंडेक्स 5% से ज्यादा चढ़ा।

                    SEPTEMBER 10, 2025 / 1:59 PM IST

                    Stock Market Live Update: Sona BLW के शेयरों में 2% की तेजी

                    सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई और यह 2% से अधिक उछल गया। इसके शेयरों में यह तेजी कंपनी के विरासत से जुड़े विवाद को लेकर कोर्ट के निर्देश पर आई है। कोर्ट ने प्रिया कपूर को संजय कपूर की सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिया तो निवेशक चहक उठे और शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.44% की बढ़त के साथ ₹451.70 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.73% उछलकर ₹457.45 के भाव पर पहुंच गया था

                      SEPTEMBER 10, 2025 / 1:58 PM IST

                      Stock Market Live Update: Tata Elxsi ने मेडिकल डिवाइसेस के लिए ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर लॉन्च

                      मेडिकल डिवाइसेस के लिए ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर लॉन्च किया। पुणे में मेडिकल डिवाइसेस के लिए ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर लॉन्च किया।

                        SEPTEMBER 10, 2025 / 1:36 PM IST

                        Stock Market Live Update: थर्मैक्स ने अपनी सहायक कंपनी में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया

                        कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FEPL) में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश FEPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FE10) में और निवेश के लिए किया गया है। FEPL और FE10 दोनों ने उक्त निवेश के बदले इक्विटी शेयरों का आवंटन पूरा कर लिया है।

                          SEPTEMBER 10, 2025 / 1:21 PM IST

                          Stock Market Live Update: इरेडा के शेयरों में 2.16% की तेजी

                          Indian Renewable Energy Development Agency का शेयर बुधवार के कारोबार में 2.16 प्रतिशत ऊपर गया और फिलहाल 148.23 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर में पॉजिटिव सेंटीमेंट था और यह निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से एक था। कंपनी के कंसॉलिडेटेड तिमाही रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। जून 2024 में रेवेन्यू 1,510.27 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 1,629.54 करोड़ रुपये, दिसंबर 2024 में 1,698.45 करोड़ रुपये और मार्च 2025 में 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया।

                            SEPTEMBER 10, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:HINDUSTAN AERONAUTICS ने ISRO, IN-SPACe & NSIL के साथ करार किया

                            ISRO, IN-SPACe & NSIL के साथ करार किया है। बंगलुरु में SSLV टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करार किया।

                              SEPTEMBER 10, 2025 / 12:37 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Avenue Supermarts के शेयर इंट्राडे में 2.02% तक गिरे

                              Avenue Supermarts के शेयर बुधवार को 2.02 प्रतिशत गिरकर 4,663.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस गतिविधि के कारण यह शेयर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया; यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का एक हिस्सा है। इस गिरावट से निवेशकों की धारणा में बदलाव का पता चलता है, और शेयर में उल्लेखनीय गिरावट आई है।

                                SEPTEMBER 10, 2025 / 12:34 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:ट्रेड डील की उम्मीद टेक्सटाइल में जोश

                                ट्रेड डील की उम्मीद में टेक्सटाइल शेयर भागे है। WELSPUN LIVING और गोकलदास एक्सपोर्ट्स 6-10 परसेंट चले है। उधर वर्धमान टेक्सटाइल्स भी करीब 7 परसेंट दौड़ा है।

                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 12:22 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Laxmi Organic ने Hitachi Energy से मिलाया हाथ

                                  Laxmi Organic Industries ने 10 सितंबर, 2025 को दी गई जानकारी के अनुसार Hitachi Energy Limited, ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड के साथ एक ग्लोबल सोर्सिंग एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट 9 सितंबर, 2025 को किया गया था, जो Hitachi Energy के SF6-फ्री हाई-वोल्टेज स्विचगियर पोर्टफोलियो में इस्तेमाल होने वाली इको-फ्रेंडली गैस की सप्लाई से संबंधित है।

                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 12:12 PM IST

                                    FITCH ON INDIA: FY26 GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

                                    FY26 GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया है। FITCH ने भारत का FY26 GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया। FY26 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% पर किया। FY26 GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.9% किया। भारत में खपत बढ़ने से डिमांड मजबूत किया। भारत में मजबूत घरेलू डिमांड से ग्रोथ को सहारा मिला साल अंत तक ब्याज में 0.25% कटौती की उम्मीद है। साल अंत महंगाई दर बढ़कर 3.2% संभव है। 2026 अंत तक महंगाई दर 4.1% रहने की उम्मीदहै।

                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 11:53 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: ICICI प्रूडेंशियल MF ने इस कंपनी में बेच दी 2.02% हिस्सेदारी

                                      ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (फंड) ने Indiamart Intermesh Ltd. के 12,15,261 शेयरों की नेट बिक्री की है, जिससे इसकी हिस्सेदारी 2.02 प्रतिशत कम हो गई है। यह बिक्री, विभिन्न योजनाओं के तहत की गई है, जिससे SEBI नियमों के अनुसार फंड की होल्डिंग प्रकटीकरण सीमा से नीचे आ गई है। फंड ने 13 जून, 2025 और 08 सितंबर, 2025 के बीच शेयरों की नेट बिक्री की। 08 सितंबर, 2025 तक, कंपनी की चुकता पूंजी के 2 प्रतिशत से अधिक की शेयरहोल्डिंग में कमी आई है, जबकि पिछली घोषणा 13 जून, 2025 को 5.08 प्रतिशत थी।

                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 11:52 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Paisalo Digital ने ₹1 लाख के भाव पर अलॉट किए 5,000 सिक्योर्ड NCD

                                        Paisalo Digital Limited के संचालन और वित्त समिति द्वारा 10 सितंबर, 2025 को एक प्रस्ताव के बाद सुरक्षित नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचरों के आवंटन की घोषणा की गई है। आवंटन में 5,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹1 लाख है।NCD रेटेड, लिस्टेड, सीनियर, सुरक्षित, रिडीमेबल, टैक्सेबल और ट्रांसफरेबल हैं। इस इंस्ट्रूमेंट की अवधि 36 महीने है, जिसमें 10.00 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन ब्याज दर है, जो मासिक देय है।

                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 11:35 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:क्रेडिफिन ने श्री शल्य गुप्ता को नियुक्त किया प्रबंध निदेशक

                                          क्रेडिफिन ने श्री शल्य गुप्ता को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। श्री गुप्ता को पांच वर्षों की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। यह निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। श्री गुप्ता 2022 से क्रेडिफिन से जुड़े हुए हैं और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यरत रहे हैं।

                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 11:15 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Urban Company का IPO आज से खुला

                                            अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी अच्छी मांग देखी जा रही है। ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।

                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: Bajaj Auto जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएगी

                                              दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का पूरा लाभ अपनी बजाज और केटीएम मोटरसाइकिलों और तिपहिया वाहनों की श्रृंखला के ग्राहकों तक पहुँचाने का फैसला किया है। यह कटौती 22 सितंबर से प्रभावी होगी। इसने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 20,000 रुपये तक और तिपहिया वाहनों की कीमतों में 24,000 रुपये तक की कटौती की भी घोषणा की है।

                                                SEPTEMBER 10, 2025 / 10:52 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:सोने की कीमतों में तेज़ी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नज़र

                                                इस महीने अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से उत्साहित होकर, बुधवार को सोने की कीमतों में तेज़ी आई और यह 3,600 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर रहा। इस सप्ताह आने वाली प्रमुख मुद्रास्फीति रिपोर्टें भी निवेशकों की नज़र में थीं।मंगलवार को 3,673.95 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 3,635.329 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.2% गिरकर 3,673.70 डॉलर पर आ गया।

                                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 10:27 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: 23% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Optivalue का शेयर

                                                  टेक कंसल्टिंग कंपनी ऑप्टिवैल्यू के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 64 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹84 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹103.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23.33% का लिस्टिंग गेन (Optivalue Tek Consulting Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 10:16 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Oracle Fin Serv के शेयर में 8.09% की तेजी

                                                    बुधवार को शुरुआती कारोबार में Oracle Fin Serv का शेयर 8.09 प्रतिशत बढ़कर 9,093.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जिससे यह निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से एक बन गया। इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले अन्य शेयरों में Bharat Forge, MphasiS, Persistent और COFORGE LTD शामिल थे।

                                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 10:15 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Ola Electric Mobility के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.39% गिरे

                                                      Ola Electric Mobility के शेयर में बुधवार के कारोबार में 2.39 प्रतिशत गिरकर 58.40 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। सुबह 09:27 बजे, स्टॉक में पिछली क्लोजिंग से उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 828.00 करोड़ रुपये था, जबकि जून 2024 में यह 1,644.00 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट -428.00 करोड़ रुपये था, जबकि जून 2024 में यह -347.00 करोड़ रुपये था।

                                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 10:06 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: IT में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

                                                        IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आज भी इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। विप्रो, टेक महिंद्रा और TCS निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही चुनिंदा बैंक, एनर्जी और NBFCs में खरीदारी रही, लेकिन ऑटो में आज भी हल्की मुनाफावसूली हुई।

                                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 9:59 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:बाजार में लगातार छठवें दिन तेजी

                                                          ट्रेड डील पर ट्रंप-मोदी के पॉजिटिव बयानों से बाजार फुल जोश में नजर आ रहा है। लगातार 6वें दिन खरीदारी का मूड देखने को मिली।  निफ्टी इंट्राडे में 25000 के पार निकलने में कामयाब है। IT और बैंक ने  जोश भरा।  उधर मिड और स्मॉलकैप में जोरदार खरीदारी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स करीब 1-1 परसेंट चढ़े।

                                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 9:47 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: IT शेयरों में दूसरे दिन शानदार तेजी

                                                            बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। IT शेयरों में दूसरे दिन शानदार तेजी आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स करीब 450 प्वाइंट चढ़ा। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट चढ़ा है।

                                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 9:45 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: एथर एनर्जी ने 3 दिनों की बढ़त तोड़ी

                                                              एथर एनर्जी का शेयर 13.35 रुपये या 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 557.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 09 सितंबर, 2025 और 07 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 602.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 287.30 रुपये को छुआ।

                                                              वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.44 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 94.17 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                SEPTEMBER 10, 2025 / 9:43 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: Precision Camshafts के शेयर की कीमत में 8 दिनों की तेजी थम गई

                                                                Precision Camshafts का शेयर 15.85 रुपये या 6.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 239.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 11 दिसंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 382.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 140.50 रुपये को छुआ।

                                                                वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 37.46 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 70.11 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: Welspun Living के शेयरों में 4 महीनों में सबसे ज़्यादा तेज़ी

                                                                  वेलस्पन लिविंग का भाव 8.30 रुपये या 7.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 122.50 रुपये पर था। इसने 123.95 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 117.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.57 प्रतिशत या 0.65 रुपये की गिरावट के साथ 114.20 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                  इस शेयर ने क्रमशः 11 सितंबर, 2024 और 28 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 188.35 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 105.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34.96 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 16.67 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 334.46 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 81,435.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 106.60 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 24,975.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: Optivalue Tek Consulting एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगी

                                                                      ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 59.96 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।गुरुवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 59.96 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ, जिसमें निवेशकों ने 42,719 आवेदनों के माध्यम से 44.33 लाख शेयरों के प्रस्ताव आकार के मुकाबले 26.58 करोड़ शेयर खरीदे।

                                                                      दिल्ली स्थित इस कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से 51.82 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 61,69,600 शेयरों का पूरी तरह से नया निर्गम शामिल है। इसमें से, कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम खुलने से एक दिन पहले, 1 सितंबर को 17.36 लाख शेयरों की एंकर बुक के माध्यम से 14.58 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

                                                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 370 अंक चढ़ा, निफ्टी 24950 के ऊपर

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 332.25 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 81,440.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 98.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 24,965.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                          बैंक निफ्टी ने अभी भी कोई ट्रेड नहीं दिया है। मजबूती के लिए बैंक निफ्टी का 54,800 के ऊपर बंद होना जरूरी है। तब तक हमेशा तेजी फेल होने का खतरा रहेगा। अच्छी बात ये है कि बैंक निफ्टी 53,800-54,000 का सपोर्ट बचा रहा है। फिलहाल एक-दो दिन के प्राइस एक्शन पर नजर रखनी होगी।

                                                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                            पहला रजिस्टेंस 24,900-25,000 (सीरीज का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। पहला सपोर्ट 24,800-24,850 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 पर है। लॉन्ग रहें और गिरावट में लॉन्ग बढ़ाएं । लॉन्ग सौदों में 24,750 का सख्त SL रखें।

                                                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                                                              सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर पॉजिटिव हो गए हैं। आरएसआई 50 ​​अंक से ऊपर चला गया है, जो शॉर्ट टर्म में तेजी का संकेत दे रहा है। हालांकि, निफ्टी एक अहम मोड़ पर बना हुआ है। यह 25,000 के स्तर के आसपास स्थित रेजिस्टेंस जोन के करीब है, जो एक बड़ी बाधा के रूप में कार्य कर रहा है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट एक नई तेजी की शुरुआत कर सकता है। नीचे की ओर 21-डीएमए का तत्काल सपोर्ट 24,720 पर स्थित है।

                                                                                SEPTEMBER 10, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:SMC Global Securities पर लगाया ₹21.31 लाख का जुर्माना

                                                                                SMC Global Securities लिमिटेड पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) की मेंबर कमेटी ने ₹21.31 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना 9 सितंबर 2025 को इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में देखी गई कुछ कारोबारी गतिविधियों के कारण लगाया गया था। ये गतिविधियाँ अप्रैल-जुलाई 2023 के दौरान कुछ ग्राहकों द्वारा किए गए रिवर्सल ट्रेडों में क्लोज-आउट अंतर से संबंधित हैं।

                                                                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                                  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से उत्साहित होकर आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। खराब परिस्थितियों के बावजूद इन्फोसिस की बायबैक घोषणा से आईटी शेयरों में तेज उछाल आया। इसके विपरीत, जीएसटी में सुधार के बाद हाल ही में हुई बढ़त के बाद आई मुनाफावसूली के चलते ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। ग्लोबल ट्रेड वार्ताओं को लेकर बनी अनिश्चितताओं के बीच बाजार के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। हालांकि, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं और अनुकूल घरेलू मैक्रो आंकड़ों के दम पर शॉर्ट में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update :कोटक बैंक में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                                    CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी। कोटक महिंद्रा बैंक में आज ब्लॉक डील हो सकती है। Sumitomo Mitsui Banking 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचेगा। फ्लोर प्राइस 4% डिस्काउंट पर 1880 रुपये है।

                                                                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: सन फार्मा को US FDA से झटका

                                                                                      सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। प्लांट से अमेरिका को कोई इंपोर्ट नहीं हो सकेगा।

                                                                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:वोडाफोन फिर पहुंची सु्प्रीम कोर्ट

                                                                                        AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन हो। कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।

                                                                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                          भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। इस साल 26 जून के बाद FIIs की कैश में खरीदारी सबसे बड़ी है। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग देखे को मिली। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आई। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी INDICES में भी तेजी रही। नए शिखर पर नैस्डैक पहुंचा।

                                                                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।