Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 11, 2025 / 5:16 PM IST

Stock Market Highlight: Sensex 124 अंक ऊपर हुआ बंद, Nifty 25000 के पार, तेल-गैस शेयर भागे, IT शेयर पिटे

Stock Market Highlight : एसएंडपी 500 और नैस्डैक बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। ओरेकल में तेजी आई और उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है

Stock Market Highlight:  सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। निफ्टी लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 32 प्वाइंट चढ़कर 25,006 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 124 प्वाइंट चढ़कर 81,549 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 134 प्वाइंट चढ़कर 54,670 पर बंद हुआ है। मिडकैप 44 प्वाइंट चढ़कर 58,044 पर

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी इसी दिन 5004 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी इसी दिन 5004 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी
SEPTEMBER 11, 2025 / 3:42 PM IST

Market Close : Sensex 150 अंक ऊपर हुआ बंद, Nifty 25,000 के ऊपर तेल-गैस शेयर भागे, IT शेयर पिटे

11 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही और निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहे। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड आज के टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज ऑटो, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो और टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे। एनर्जी, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस और मीडिया इंडेक्स में 0.5-1% की वृद्धि हुई, जबकि आईटी सूचकांक में 0.6% और ऑटो सूचकांक में 0.3% की गिरावट आई।

    SEPTEMBER 11, 2025 / 3:28 PM IST

    Sensex Today : RRVUNL के साथ JV बनाएगी OIL INDIA

    OIL INDIA राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RRVUNL) के साथ JV बनाएगी। JV में कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

      SEPTEMBER 11, 2025 / 3:24 PM IST

      Sensex Today : ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के शेयरों में चौथे दिन भी बढ़ोतरी जारी

      ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के शेयरों में चौथे दिन भी बढ़ोतरी जारी है। ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज का शेयर 47.10 रुपये या 17.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 320.70 रुपये पर दिख रहा है। इसने 326.80 रुपये का इंट्राडे उच्चतम स्तर और 275.20 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 24.89 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 57.98 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 3,932.66 करोड़ रुपये है।

        SEPTEMBER 11, 2025 / 3:02 PM IST

        Trading Plan : बाजार में लगातार सातवें दिन खरीदारी का मूड

        Trading Plan : बाजार में लगातार सातवें दिन खरीदारी का मूड बना हुआ है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25000 के पार निकल गया है। 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बैंक निफ्टी दूसरे दिन भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऑरो फार्मा के ZENTIVA डील से पीछे हटने की खबर बाजार को पसंद आई है। ऑरो फार्मा 4 परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। PE फर्म GTCR ने ZENTIVA को खरीदने का सौदा किया है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज कम ही सही लेकिन तेजी का सातवां दिन है। निफ्टी में 75 अंकों की छोटी रेंज लेकिन यह 25000 के ऊपर टिका हुआ है। लगातार चौथे दिन निफ्टी ने higher low बनाया है। अब रणनीति सिंपल है, अब जब तक पिछले दिन का निचला स्तर नहीं टूटता, लॉन्ग रहें। निफ्टी बैंक पर सुबह की रणनीति सही रही। इसमें आज दम दिख रहा है। निफ्टी बैंक में लगातार दूसरे दिन आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

          SEPTEMBER 11, 2025 / 2:29 PM IST

          Sensex Today : NLC इंडिया में एक्शन

          NLC इंडिया को पर्यावरण मंत्रायल से क्रिटिकल और एटॉमिक मिनरल माइनिंग की छूट मिल गई है। रक्षा मंत्रालय और DAE के अनुरोध के बाद ये राहत मिली है। कंपनी का FY30 तक 1 MTPA क्रिटिकल मिनरल माइनिंग का लक्ष्य है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ में 2 क्रिटिकल मिनरल ब्लॉक जीते हैं। इसने Phosphorite और लाइमस्टोन ब्लॉक की बोली जीती है। फर्टिलाइजर बनाने में Phosphorite का इस्तेमाल होता है। सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में लाइमस्टोन जरूरी मिनरल है।

            SEPTEMBER 11, 2025 / 2:25 PM IST

            Sensex Today : अरविंदो फार्मा में एक्शन

            अरविंदो फार्मा में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इसकी वजह पर नजर डालें तो Zentiva को खरीदने की रेस में GTCR सबसे आगे है। Zentiva के लिए GTCR ने सबसे बड़ी बोली लगाई। Zentiva को खरीदने की दौड़ में अरविंदो भी थी। अरविंदो फार्मा ने कहा है कि Zentiva से बात अभी काफी शुरुआती दौर में है। अभी बोर्ड से करार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। कंपनी नियमित तौर पर अधिग्रहण और साझेदारी के मौके तलाशते रहती है।

              SEPTEMBER 11, 2025 / 2:14 PM IST

              Market mantra : FIIs की बिकवाली का बाजार पर ज्यादा असर नहीं

              नवनीत मुनोत की राय है कि भारत ने US टैरिफ मामले को संयम से संभाला है। भारत ने टैरिफ पर काफी सूझबूझ और संयम दिखाया है। भारत-US के बीच जल्द ही टैरिफ पर डील की उम्मीद है। दुनिया के सभी देश भारत से मित्रता ही रखेंगे। भारत दुनिया के बड़े कंज्यूमर मार्केट में से एक है। अमेरिका भी जल्द भारत से टैरिफ डील चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में FIIs होल्डिंग सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। FIIs की बिकवाली का बाजार पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। मार्केट को DIIs के साथ साथ FIIs की भी जरूरत है। ग्लोबल बाजारों के मुकाबले भारत में स्थिरता ज्यादा है। कई ग्लोबल बाजारों में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है। अर्निंग ग्रोथ और वैल्युएशन कम होने पर FIIs आएंगे। प्राइमरी मार्केट में FIIs का निवेश बढ़ रहा है।

                SEPTEMBER 11, 2025 / 2:13 PM IST

                Market insight: भारत के अभी तो शुरू हुई है इक्विटी मार्केट की ग्रोथ पार्टी

                MARKET INSIGHTS और कमाई वाली थीम्स पर चर्चा करते हुए HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने कहा कि SIP को लेकर निवेशकों में जागरुकता बढ़ी है। SIP में लगातार निवेश बढ़ रहा है। 2016 में हर महीने SIP में 4000 करोड़ रुपए का निवेश देखने को मिला था। लगातार दूसरे महीने में SIP निवेश शिखर के करीब है। फ्लैक्सी कैप फंड में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। नवनीत मुनोत ने आगे कहा कि भारत की ग्रोथ रेट चीन से ज्यादा है। देश की महंगाई दर जापान से कम है। CAD और फिस्कल डेफिसिट अमेरिका से कम है। भारत का फॉरेक्स रिजर्व काफी बेहतर है। 10 साल के रिफॉर्म का असर आगे और दिखेगा। अगले 2-3 साल में बाजार में अच्छे रिटर्न मिलेंगे। मार्केट में हमेशा लॉन्ग टर्म निवेश पर फोकस करें। भारत में इक्विटी कल्चर लगातार बढ़ रहा है। भारत के इक्विटी मार्केट की ग्रोथ अभी शुरू हुई है।

                  SEPTEMBER 11, 2025 / 1:37 PM IST

                  Market mantra : 'बाजार में टिके रहने पर बनता है पैसा'

                  अगली एक-दो तिमाहियों में GST रिफॉर्म का बाजार पर बड़ा असर दिखेगा। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की खास सीरीज GET RICH में HDFC AMC के MD और नवनीत मुनोत ने कहा कि अनुशासन के साथ बाजार में टिके रहने पर अच्छे रिटर्न मिलते हैं।

                    SEPTEMBER 11, 2025 / 1:35 PM IST

                    Sensex Today : PSUs में अच्छी खरीदारी, IT, ऑटो में आज मुनाफावसूली

                    सरकारी कंपनियों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी, करीब एक परसेंट चढ़ा इंडेक्स, NHPC में तीन परसेंट से ज्यादा की तेजी, साथ ही BHEL, NTPC NBCC और HPCL में भी रौनक, लेकिन IT और ऑटो में आज मुनाफावसूली

                      SEPTEMBER 11, 2025 / 1:35 PM IST

                      SIAM EVENT : 'त्योहारों में जमकर बिकेंगी गाड़ियां'

                      ऑटो कंपनियों के लिए त्योहारों का मौसम बंपर होगा। SIAM के EVENT में CNBC-आवाज़ से ऑटो कंपनियों ने कहा है कि GST कटौती के बाद खरीदारों की तरफ से पूंछतांछ बढ़ी। MARUTI और HYUNDAI के मुताबिक छोटी कारों बिक्री में जोरदार उछाल दिखेगी।

                        SEPTEMBER 11, 2025 / 1:17 PM IST

                        Markets@1 : सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के ऊपर

                        सेंसेक्स 151.44 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 81,576.59 पर और निफ्टी 40.05 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 25,013.15 पर दिख रहा है। लगभग 1970 शेयरों में तेजी आई, 1652 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                          SEPTEMBER 11, 2025 / 12:50 PM IST

                          Sensex Today : SEBI वीकली F&O एक्सपायरी बंद करने के लिए जारी करेगा कंसल्टेशन पेपर

                          11 सितंबर को बीएसई के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। सीएनबीसी-टीवी18 ने खबर दी है कि सेबी एक महीने के भीतर वीकली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों को समाप्त करने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कर सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी को आधार पर बताया है कि सेबी डिफाइंड ग्लाइड पाथ के साथ मंथली एक्सपायरी की ओर बदलाव की योजना पर काम कर रहा है। इसके साथ ही सभी एक्सचेंजों में एक ही दिन एक्सपायरी रखने पर भी विचार कर सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेबी बोर्ड को 12 सितंबर को लंबे डेरिवेटिव अवधि के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा एक्सचेंजों के साथ परामर्श अगले सप्ताह से शुरू होगा।

                            SEPTEMBER 11, 2025 / 12:21 PM IST

                            Sensex Today : इंफोसिस के बाद अब TCS भी अब बायबैक की तैयारी में

                            इंफोसिस के बाद अब TCS भी बायबैक कर सकता है। इस पर CLSA का क्या कहना है कि डिमांड पर कमेंट्री में खास बदलाव नहीं हुआ है। AI के चलते रेवेन्यू को सपोर्ट मुमकिन है। AI के चलते कुल IT बजट में इजाफा संभव है। इंफोसिस बायबैक के बाद TCS भी बायबैक ला सकता है। कंपनी करीब 20,000 करोड़ रुपए का बायबैक कर सकती है । पिछला बायबैक दिसंबर 2023 में आया था। स्पेशल डिविडेंड की जगह बायबैक की उम्मीद है। CLSA ने स्टॉक पर Outperform कॉल देते हुए 4,279 रुपए का टारगेट दिया है।

                              SEPTEMBER 11, 2025 / 12:17 PM IST

                              Currency Check : रुपया कमजोर

                              भारतीय रुपए में शुरुआती गिरावट जारी रही और बुधवार को बंद भाव 88.10 के मुकाबले यह 88.28 प्रति डॉलर पर दिख रहा है।

                                SEPTEMBER 11, 2025 / 12:11 PM IST

                                PSU बैंक, तेल और गैस में तेजी, IT में आज मुनाफावसूली

                                सरकारी बैंक, तेल और गैस शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट मजबूत दिख रहे हैं। आज वायदा के टॉप 5 गेनर्स में सभी PSUs हैं। वहीं चुनिंदा कैपिटल गुड्स और NBFCs में रौनक है। लेकिन IT में आज मुनफावसूली देखने को मिल रही है।

                                  SEPTEMBER 11, 2025 / 12:10 PM IST

                                  Sensex Today :Sensex की चाल सपाट, Nifty 24950 के आसपास, PSU बैंक और एनर्जी स्टॉक चमके

                                  6 दिनों की तेजी के बाद बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 के करीब फ्लैट दिख रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

                                    SEPTEMBER 11, 2025 / 11:55 AM IST

                                    Sensex Today : इंडोको रेमेडीज के शेयर की कीमत में दूसरे दिन भी बढ़त जारी

                                    इंडोको रेमेडीज के शेयरों में दूसरे दिन भी बढ़त जारी है। यह शेयर 37.10 रुपये या 13.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 313.90 रुपये पर दिख रहा है। इसने 332.15 रुपये का इंट्राडे उच्चतम स्तर और 279.70 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 0.24 प्रतिशत या 0.65 रुपये की बढ़त के साथ 276.80 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 18.57 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 65.21 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2,895.66 करोड़ रुपये है।

                                      SEPTEMBER 11, 2025 / 11:48 AM IST

                                      Nifty trend: निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल 60% कंपनियां अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर कर रहीं ट्रेड

                                      निफ्टी 500 कंपनियों में से लगभग 60 फीसदी कंपनियां अपने 10 साल के औसत से ऊपर के फॉरवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग (पी/ई) मल्टिपल पर कारोबार कर रही हैं। खुद इस इंडेक्स का वैल्यूएशन एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग के 21.92 गुना पर है, जो इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 19.6 से काफी ज्यादा है। असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के रिसर्च हेड सिद्धार्थ भामरे ने कहा कि महंगा वैल्यूएशन अभी भी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, "महंगा होना कभी भी अच्छा नहीं होता। इस तेजी से पहले भी, कई शेयर ज़रूरत से ज़्यादा महंगे थे। मैं इन स्तरों पर बाज़ारों को लेकर सहज नहीं हूं।"

                                        SEPTEMBER 11, 2025 / 11:06 AM IST

                                        Sensex Today : बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 10 आधार अंकों की कटौती की

                                        बैंक ने अपनी ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को 10 आधार अंकों की कटौती के साथ 7.95% से 7.85% कर दिया है। बैंक ने अपनी तीन महीने की एमसीएलआर को 15 आधार अंकों की कटौती के साथ 8.35% से 8.20% कर दिया है, जो 12 सितंबर से प्रभावी है।

                                          SEPTEMBER 11, 2025 / 11:03 AM IST

                                          Markets@11 : Sensex-Nifty की चाल सपाट

                                          11 बजे के आसपास सेंसेक्स 22.31 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 81,447.46 पर और निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 24,974.40 पर दिख रहा था। लगभग 2152 शेयरों में तेजी आई, 1317 शेयरों में गिरावट आई और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                            SEPTEMBER 11, 2025 / 11:01 AM IST

                                            Sensex Today : बीएचईएल के 1.68 मिलियन शेयरों में हुई ब्लॉक डील: ब्लूमबर्ग

                                            बीएचईएल के 1.68 मिलियन शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 6.35 रुपये या 2.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 226.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इसने 226.65 रुपये का उच्चतम और 219.40 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है।

                                              SEPTEMBER 11, 2025 / 10:52 AM IST

                                              Market trend : बाजार आखिरकार बड़ी रैली के लिए तैयार

                                              बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 6 दिनों से निफ्टी में शानदार तेजी रही। 2 दिनों से निफ्टी लगभग दिन के हाई के करीब बंद हुआ। 3 दिनों से निफ्टी higher high और higher low बना रहा है। कल 100 अंकों से ज्यादा का higher low और करीब 150 अंकों का higher high बना। अब इस बाजार में रणनीति सिंपल है। जब तक पिछले दिन का निचला स्तर नहीं टूटता, लॉन्ग रहें। FIIs ने 2 दिनों से लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई है, लेकिन शॉर्ट कवरिंग नहीं हुई है। अगर 25,150-25,200 पार हुआ, तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी। अब ये बाजार पोजीशन लेकर जाने वाला बन चुका है। बस ओवरनाइट पोजीशन के लिए हेजिंग करके जाएं।यूरोपीय यूनियन ने भारत पर टैरिफ लगाने से इनकार कर दिया है। अब तक ट्रंप ने ये बात खुद नहीं कही है कि यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाना चाहिए। इस बाजार में ट्रेडिंग लॉन्ग से अब आपको SL ही बाहर निकालेगा। पहले सपोर्ट के पास किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। मजबूत सेक्टर्स के चुनिंदा शेयरों को लॉन्ग करें। अच्छी खबर पर गैपअप के बाद भी शेयर चल रहे हैं। सबसे बड़ा उदाहरण कल का big stock OFSS रहा। टैरिफ से जुड़े चुनिंदा शेयरों में भी खरीदारी कर सकते हैं। अगर ट्रेड डील हो गई तो बाजार में all-time high लग सकता है। बाजार में निवेश में अपनी रणनीति को सिंपल रखें। हर गिरावट पर निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी जूनियर का ETF खरीदें

                                                SEPTEMBER 11, 2025 / 10:25 AM IST

                                                Sensex Today : कीस्टोन रियल्टर्स 375 करोड़ रुपये जुटाएगी

                                                कंपनी के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 375 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर 4.95 रुपये या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 615.00 रुपये के आसपा कारोबार कर रहा है। आज इसने 615.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 607.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

                                                  SEPTEMBER 11, 2025 / 10:21 AM IST

                                                  Sensex Today : सास्केन टेक्नोलॉजीज के चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी ने इस्तीफा दिया

                                                  गिरीश बी.वी.एस. ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 12 सितंबर से सास्केन टेक्नोलॉजीज के चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। सास्केन टेक्नोलॉजीज का शेयर 9.10 रुपये या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,512.85 रुपये के आसपास दिख रहा है। आज इसने 1,531.00 रुपये का उच्चतम और 1,506.70 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है।

                                                    SEPTEMBER 11, 2025 / 10:18 AM IST

                                                    Sensex Today : टेगा इंडस्ट्रीज ने अपोलो फंड्स के साथ मिलकर मोलीकॉप का अधिग्रहण किया

                                                    टेगा इंडस्ट्रीज ने अपोलो फंड्स के साथ मिलकर, खनन उद्योग के लिए ग्राइंडिंग मीडिया के एक बड़े ग्लोबल सप्लायर, मॉलीकॉप का अधिग्रहण करने के लिए अमेरिकन इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (एआईपी) की एक सहयोगी कंपनी के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सौदे में मॉलीकॉप की वैल्यू 1.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

                                                      SEPTEMBER 11, 2025 / 10:10 AM IST

                                                      Markets@10 : Sensex-Nifty सपाट

                                                      10 बजे के आसपास सेंसेक्स 28.59 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 81,453.74 पर और निफ्टी 8.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,981.35 पर दिख रहा था। लगभग 2144 शेयरों में तेजी आई थी, 1078 शेयरों में गिरावट नजर आ रही थी। वहीं, 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                                        SEPTEMBER 11, 2025 / 10:05 AM IST

                                                        Stock Market Strategy: निफ्टी बैंक पर सीएनबीसी -आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की रणनीति

                                                        वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 54724-54848 पर और बड़ा रजिस्टेंस 55020-55178/55289 पर है। इसके लिए पहला बेस 54229-54384 पर और बड़ा बेस 53810-54070 पर है। निफ्टी बैंक अच्छा चला है। 20 DEMA टेस्ट हुआ है। 54500 कॉल राइटर्स/10 DEMA जोन के ऊपर बंद हुआ है। 54000 पुट राइटर्स अब बढ़कर 55000 जोन पर आए हैं। PSU बैंक बेस से बाहर निकल रहे हैं, कुछ प्राइवेट बैंक भी अच्छा कर रहे हैं। 54724-54848 जोन पहली रुकावट, खरीदें और पहले बेस के ऊपर हर गिरावट में खरीदें। पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें, पार हुआ तो 55020/55178 संभव है।

                                                          SEPTEMBER 11, 2025 / 10:04 AM IST

                                                          Trading Strategy: बाजार में अब कुछ रिस्क लेने का वक्त

                                                          11 सितंबर को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 7.75 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24975 के आसपास और सेंसेक्स 29.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 81,460 के आसपास दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25060-25110 पर और अगला बड़ा रजिस्टेंस 25166-25213/25266 पर है। इसके लिए पहला बेस 24871-24908 पर और बड़ा बेस 24775-24825 पर है। उन्होंने आगे कहा कि कल 24800 पार हो गया। क्लोजिंग भी ठीक थी, 25000 पार होना बाकी है, तभी शॉर्ट कवरिंग होगी।

                                                            SEPTEMBER 11, 2025 / 9:33 AM IST

                                                            Sensex Today : हरे निशान में लौटा बाजार, Nifty 25000 के आसपास Sensex 125 अंक ऊपर

                                                            11 सितंबर को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जुपिटर वैगन्स, रेल विकास निगम, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, टेगा इंडस्ट्रीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, मुथूट फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों पर नजर रहेगी। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। फिलहाल 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,999.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 127.91 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 81,563.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

                                                              SEPTEMBER 11, 2025 / 9:23 AM IST

                                                              Opening Bell : Sensex-Nifty में गिरावट

                                                              मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, 11 सितंबर को भारतीय बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 41.30 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,383.85 पर और निफ्टी 16.65 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,956.45 पर दिख रहा है। लगभग 8 शेयरों में तेजी, 2 शेयरों में गिरावट और 4073 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एनटीपीसी, ओएनजीसी, जियो फाइनेंशियल, टीसीएस, एसबीआई निफ्टी के टॉप गेनर हैं। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर में गिरावट दिख रही है।

                                                                SEPTEMBER 11, 2025 / 9:15 AM IST

                                                                Sensex Today : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बाजेल प्रोजेक्ट्स में 1.63% हिस्सेदारी बेची

                                                                एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बाजेल प्रोजेक्ट्स में 18,93,098 शेयर (1.63% हिस्सेदारी) 36.9 करोड़ रुपये में बेचे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में, यह शेयर 1.14 प्रतिशत या 2.25 रुपये की गिरावट के साथ 195.00 रुपये पर बंद हुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 36.74 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 34.3 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2,254.60 करोड़ रुपये है।

                                                                  SEPTEMBER 11, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                  Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल सपाट

                                                                  भारतीय रुपया गुरुवार को 88.12 रुपए प्रति डॉलर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 88.10 पर बंद हुआ था।

                                                                    SEPTEMBER 11, 2025 / 9:11 AM IST

                                                                    Sensex Today : प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

                                                                    शुरुआती सत्र में बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 192.08 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,233.07 पर और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,939.30 पर दिख रहा है।

                                                                      SEPTEMBER 11, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                      Sensex Today : अदाणी पावर को MPPMCL से LoA प्राप्त हुआ

                                                                      अडानी पावर को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL ) से "ग्रीनशू विकल्प" के तहत 800 मेगावाट की एक नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना से अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति के लिए एक और लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। यह परियोजना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शक्ति नीति के तहत यूटिलिटी द्वारा आवंटित कोयला लिंकेज से ईंधन प्राप्त करके डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल पर स्थापित की जाएगी।

                                                                        SEPTEMBER 11, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates : F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                        F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                        एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

                                                                        एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक

                                                                        एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

                                                                          SEPTEMBER 11, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates : पुट कॉल रेशियो

                                                                          बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 10 सितंबर को बढ़कर 1.15 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

                                                                            SEPTEMBER 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates : इंडिया VIX

                                                                            फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX, 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 10.54 पर आ गया, जो 23 जुलाई के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। यह तेजड़ियों के लिए राहत की बात है।

                                                                              SEPTEMBER 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

                                                                              54,000 की स्ट्राइक पर 14.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                SEPTEMBER 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                                बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 12.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                  SEPTEMBER 11, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

                                                                                  25,000 की स्ट्राइक पर 94.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                                    SEPTEMBER 11, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                                    वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 93.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                      SEPTEMBER 11, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates : बैंक निफ्टी

                                                                                      पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 54,664, 54,736 और 54,852

                                                                                      पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,430, 54,358 और 54,242

                                                                                      फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 54,107, 55,586

                                                                                      फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,400, 53,400

                                                                                        SEPTEMBER 11, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                        पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,929, 24,900 और 24,854

                                                                                        पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,021, 25,049 और 25,095

                                                                                          SEPTEMBER 11, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                                          Market Trade setup: 25000 के ऊपर बंद होने पर निफ्टी में 25150-25250 का स्तर मुमकिन

                                                                                          तेजड़ियों ने लगातार छठे दिन बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इसके चलते निफ्टी 10 सितंबर को इंट्राडे में 25,000 से ऊपर पहुंच गया। निफ्टी कल 105 अंक बढ़कर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कल यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर मजबूती से कारोबार कर रहा था। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटरों और ऑसिलेटर्स में और मजबूती देखने को मिली। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,000 के ऊपर बंद होता है, तो लोअर हाई -लोअर लो का फॉर्मेशन नकार दिया जाएगा। इसके बाद निफ्टी के 25,150-25,250 की ओर एक तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि नीचे की ओर 24,900-24,800 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है

                                                                                            SEPTEMBER 11, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                                            Stock Market LIVE Updates:कोटक बैंक में बड़े निवेशकों ने लगाया दांव

                                                                                            कोटक बैंक के ब्लॉक में बड़े निवेशकों ने पैसे डाले हैं। ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड ने 6.5 लाख शेयर खरीदे हैं। BNP पारिबा, सिटी ग्रुप ने भी दांव लगाया है। बजाज लाइफ इंश्योरेंस ने भी 5.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

                                                                                              SEPTEMBER 11, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                              Stock Market LIVE Updates:शेयर बायबैक पर इंफोसिस की आज बोर्ड बैठक

                                                                                              इंफोसिस की आज अहम बोर्ड बैठक है। इसमें शेयर बायबैक पर विचार होगा। पिछले 8 सालों में ये पांचवां शेयर बायबैक होगा। इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था।

                                                                                                SEPTEMBER 11, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                                Stock Market LIVE Updates:ब्रेंट $67 के पार

                                                                                                कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट 67 डॉलर के पार निकल गया है। WTI में 63 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। मिडिल ईस्ट संकट गहराने और रूस पर संभावित प्रतिबंधों की खबरों से इसके भाव चढ़ रहे हैं।

                                                                                                  SEPTEMBER 11, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                                  Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत

                                                                                                  भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs ने वायदा में लॉन्ग सौदे बढ़ाए हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। कल US मार्केट में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला था। हालांकि S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे थे।

                                                                                                    SEPTEMBER 11, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                                                    Stock Market LIVE Updates:लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे रईस

                                                                                                    अब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे। ओरेकल कॉर्पोरेशन के फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे रईस बने हैं। ओरेकल कॉर्पोरेशन का शेयर कल 36 फीसदी चढ़ा। अच्छे नतीजों, मजबूत कमेंट्री से शेयर को सहारा मिला।

                                                                                                      SEPTEMBER 11, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                                                      Stock Market LIVE Updates: मोलीकॉप को खरीदेगी टेगा इंडस्ट्रीज

                                                                                                      टेगा इंडस्ट्रीज की माइनिंग सेक्टर की ग्लोबल कंपनी Molycop को खरीदने की तैयारी है। यह सौदा डेढ़ बिलियन के इंटरप्राइज वैल्युएशन पर होगा। PE फर्म अपोलो फंड भी सौदे में शामिल होगी।

                                                                                                        SEPTEMBER 11, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                                                        Stock Market LIVE Updates: अमेरिकी बाजाार

                                                                                                        एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। ओरेकल में उछाल आया और उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.30 फीसदी चढ़कर सत्र के अंत में 6,532.04 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.03 फीसदी बढ़कर 21,886.06 अंक पर पहुंच गया। ये लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.48 फीसदी गिरकर 45,490.92 अंक पर आ गया।

                                                                                                          SEPTEMBER 11, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                                                          Stock Market LIVE Updates: FII और DII फंड फ्लो

                                                                                                          विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 सितंबर को 115 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी इसी दिन 5004 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                                                                            SEPTEMBER 11, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                                                            Stock Market LIVE Updates: एशियाई बाजारों में तेजी

                                                                                                            एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 15 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 25,088.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 425.33 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 44,261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 3.67 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 4,349.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, हैंग सैंग 226.26 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 25,970 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान का बाजार भी 243.60 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 25,450.36 के आसपास कारोबार कर रहा है। कोस्पी 3.23 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 3,318.79 के आसपास दिख रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 6.61 अंक यानी 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3,817.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                                              SEPTEMBER 11, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                                              Market on Wednesday : सेंसेक्स 324 अंक ऊपर, निफ्टी 24,950 के पार हुआ बंद

                                                                                                              भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले सत्र की बढ़त को बरकरार रखा और 10 सितंबर को निफ्टी ने इंट्राडे में 25,000 का आंकड़ा पार कर लिया। आईटी, वित्तीय और रियल्टी कंपनियों में अच्छी तेजी रही। हालांकि, ऑटो और मीडिया शेयरों में मुनाफावसूली ने इंट्राडे की बढ़त को हल्का कर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 323.83 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 81,425.15 पर और निफ्टी 104.5 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,973.10 पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7% की वृद्धि हुई। निफ्टी में सबसे ज़्यादा बढ़त भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टीसीएस में रही। जबकि, सबसे ज्यादा गिरावट एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स में रही।

                                                                                                                SEPTEMBER 11, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                                                Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात, प्रिय पाठकों

                                                                                                                सुप्रभात, डी-स्ट्रीट की सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।