Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 11, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के नीचे हुआ बंद, Tata Motors, NTPC, Adani Ports रहे टॉप लूजर

Stock Market Highlights:सेसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 24,918.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार में दबाव दिखा और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। आज मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में ऊपर से बिकवाली आई। निफ्टी बैंक, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, एनर्जी शेयरों में गिरावट रही। मेटल, ऑटो, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बिना बदलाव के रुपया 83.98/$ पर बंद हुआ।कारोबा

 Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार में दबाव दिखा और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ही  गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार में दबाव दिखा और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए।
SEPTEMBER 11, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार में दबाव दिखा और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। आज मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में ऊपर से बिकवाली आई। निफ्टी बैंक, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वहीं तेल-गैस, PSE, एनर्जी शेयरों में गिरावट रही। मेटल, ऑटो, रियल्टी शेयरों में दबाव रहा जबकि FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बिना बदलाव के रुपया 83.98/$ पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 24,918.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Asian Paints, Bajaj Finance, और Sun Pharma टॉप गेनर रहे। वहीं Tata Motors, NTPC, and Adani Ports & SEZ टॉप लूजर रहा।

आज के कारोबार में एनर्जी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑटोमोबाइल शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बैंक, आईटी और फार्मा इंडेक्स 0.1-0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

    SEPTEMBER 11, 2024 / 3:15 PM IST

    Stock Market LIVE Updates : MPHASIS ने AGENTSYNC के साथ करार किया

    MPHASIS SILVERLINE ने AGENTSYNC के साथ करार किया है। इंश्योरेंस कंप्लायंस सॉल्यूशन के लिए करार किया है।

      SEPTEMBER 11, 2024 / 3:06 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: जबरदस्त वॉल्यूम की वजह से 15% तक उछला प्रिज्म जॉनसन का शेयर

      प्रिज्म जॉनसन का शेयर 11 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार के दौरान 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त के साथ 246 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 11 सितंबर को कंपनी के 7 करोड़ से भी ज्यादा शेयरों में ट्रांजैक्शन देखने को मिला, जबकि इसका एक महीने का ट्रेडिंग वॉल्यूम 36 लाख शेयर है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है।

        SEPTEMBER 11, 2024 / 3:04 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:INDUS TOWERS पर जेपी मॉर्गन स्टैनली की राय

        जेपी मॉर्गन स्टैनली ने INDUS TOWERS पर रेटिंग न्यूट्रल से ओवरवेट की है और टारगेट 340 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वोडा-आइडिया की टेनेंसी रोलआउट प्लान से फायदा मिलेगा। FY25-27 में डबल डिजिट आय, EBITDA ग्रोथ संभव है। रेंटल रेवेन्यू में 2-6% की बढ़त संभव है।मार्जिन में भी 1% का सुधार का अनुमान है। वोडा-आइडिया ने `4600 Cr का बकाया भुगतान किया है। इंडस टावर ने Q1 में `2600 Cr का बायबैक किया है।

          SEPTEMBER 11, 2024 / 2:29 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:मिडकैप IT में एक्शन

          US में दरें घटने की उम्मीद में मिडकैप IT में रौनक देखने को मिल रही है। KPIT Tech, Persistent Systems, Coforge जैसे दिग्गजों में 2 परसेंट तक की तेजी दिखा रहा है।

            SEPTEMBER 11, 2024 / 2:26 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:BEL को मिला 1155 करोड़ रुपये का ऑर्डर

            कंपनी को `1,155 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। कोचिन शिपयार्ड से `1,155 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है।

              SEPTEMBER 11, 2024 / 2:25 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: टाटा मोटर्स पर यूबीएस की राय

              UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर को 'बेचने' की अपनी राय दोहराई है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसके मार्जिन में गिरावट का जोखिम बना हुआ है। इसी के चलते UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो मौजूदा स्तर से इसमें 20% से अधिक की गिरावट का संकेत देता है।

                SEPTEMBER 11, 2024 / 1:58 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:EVs के लिए PM E-DRIVE स्कीम को मंजूरी संभव- EXCLUSIVE

                सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक EVs से जुड़े 2 बड़े फैसले हो सकते हैं। EVs के लिए PM E-DRIVE स्कीम को मंजूरी संभव है। FAME-III स्कीम की जगह PM E-DRIVE स्कीम लेगी। स्कीम में `11,000 Cr की सब्सिडी का प्रस्ताव है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ई-बस खरीद को मंजूरी संभव है। हाइड्रो इलेक्ट्रिक के लिए `12,500 Cr संभव है। PM ई-बस SEWA पेमेंट सिक्योरिटी स्कीम संभव है। यह सभी फैसले आज शाम होने वाले कैबिनेट की बैठक में हो सकते है।

                  SEPTEMBER 11, 2024 / 1:50 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:इंफीबीम के शेयरों में 8% की भारी गिरावट

                  इंफीबीम एवेन्यूज के शेयरों में आज 11 सितंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 8% तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे दिन आई, जब शेयर आज से ओडिग्मा कंसल्टेंसी सॉल्यूशंस के स्पिन-ऑफ के लिए एक्स-डेट हो गया है। इस प्रक्रिया के तहत, इंफीबीम एवेन्यूज के प्रत्येक शेयरधारक को 1:89 के अनुपात में Odigma के शेयर आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने आज 11 सितंबर को रिकॉर्ड डेट रखा था।

                    SEPTEMBER 11, 2024 / 1:21 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:QIP के जरिए `5,000 Cr जुटाने पर बातचीत नहीं- JSW INFRA

                    JSW INFRA ने कहा कि QIP के जरिए `5,000 Cr जुटाने पर बातचीत नहीं है। बोर्ड के सामने इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।

                      SEPTEMBER 11, 2024 / 1:09 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:GRAVITA यूरोप में रबर रीसाइक्लिंग प्लांट खरीदेगी

                      WASTE TYRE रीसाइक्लिंग प्लांट खरीदने के लिए MoU किया है। कंपनी यूरोप में रबर रीसाइक्लिंग प्लांट खरीदेगी।

                        SEPTEMBER 11, 2024 / 12:51 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:रैमको सिस्टम्स के शेयर में 6% का उछाल

                        रैमको सिस्टम्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर 455 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने अपने एविएशन सॉफ्टवेयर के नए वर्जन '6.0' को लॉन्च किया है। रैमको सिस्टम्स के मुताबिक, यह नया सॉफ्टवेयर एविएशन इंडस्ट्री के मेंटीनेंस, रिपेयर, और ओवरऑल (MRO) और मेंटीनेंस & इंजीनियरिंग (M&E) ऑपरेशंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।

                          SEPTEMBER 11, 2024 / 12:41 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:सुजलॉन पर ब्रोकरेज की राय

                          ICICI सिक्योरिटीज ने सुजलॉन के लिए अपना टारगेट प्राइस 70 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया है। फर्म ने कंपनी की मजबूत प्रदर्शन और बढ़ती वैल्यू को देखते हुए शेयर पर अपनी 'Add' रेटिंग बनाए रखी है। उसका अनुमान है कि सुजलॉन का FY26 में अर्निंग्स प्रति शेयर 1.60 रुपये होगा।इस बीच, JM Financial ने भी सुजलॉन के कॉरपोरेट ऑफिस 'Suzlon One Earth' की बिक्री को कंपनी के लिए फायदे का सौदा बताया। ब्रोकरेज ने कहा कि इस कदम से कंपनी की वित्तीय ताकत और कारोबारी क्षमता बढ़ेगी, जो सुजलॉन की बढ़ते प्रोजेक्ट्स और ऑर्डर बुक को सपोर्ट करेगा।

                            SEPTEMBER 11, 2024 / 12:37 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: सेमीकंडक्टर से जुड़े इंफ्रा पर सरकार का फोकस - पीएम मोदी

                            पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर के लिए भारत में यही सही समय है। आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है। सरकार आपको स्थिर पॉलिसी देती है। भारत में कारोबार के लिए इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम बनाया। उन्होंने आगे कहा कि चिप डिजाइनिंग में भारतीयों का 20% योगदान है। भारत की रिसर्च इकोसिस्टम को नई दिशा मिलेगी। सेमिकंडक्टर से जुड़े इंफ्रा पर सरकार का फोकस है। भारत में चिप का मतलब केवल टेक्नोलॉजी नहीं है।

                              SEPTEMBER 11, 2024 / 12:07 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:CEAT ने तमिलनाडु प्लांट में TBR प्रोडक्शन शुरू किया

                              ट्रक और बस रेडियल (TBR) का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है। तमिलनाडु प्लांट में TBR प्रोडक्शन शुरू किया है।

                                SEPTEMBER 11, 2024 / 11:45 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:AUROBINDO PHARMA सब्सिडियरी EUGIA STERILE की इंजेक्टेबल फैसिलिटी को पहला प्रोडक्ट अप्रूवल मिला

                                सब्सिडियरी EUGIA STERILE की इंजेक्टेबल फैसिलिटी को पहला प्रोडक्ट अप्रूवल मिला है। सब्सिडियरी को LIDOCAINE HYDROCHLORIDE इंजेक्शन के लिए US FDA की मंजूरी मिली।

                                  SEPTEMBER 11, 2024 / 11:21 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ग्लोबल हाइड्रोजन डिमांड में भारी इजाफे का अनुमान- ऑयल मिनिस्टर

                                  ऑयल मिनिस्टर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ग्लोबल हाइड्रोजन डिमांड में भारी इजाफे का अनुमान है। IEA के मु्ताबिक 2030 तक ग्लोबल हाइड्रोजन डिमांड 200 मिलियन टन होने का अनुमान है। ग्रीन एनर्जी लक्ष्य पूरा करने के लिए देश में 30 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का अनुमान लगाया है।

                                    SEPTEMBER 11, 2024 / 11:09 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: STRIDES PHARMA ने OneSource के गठन को शेयरधारकों से मंजूरी मिली

                                    OneSource के गठन को शेयरधारकों से मंजूरी मिली है। फिलहाल STRIDES PHARMA का शेयर एनएसई पर करीब 11.80 रुपये यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 1363 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                      SEPTEMBER 11, 2024 / 10:57 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: टाटा मोटर्स पर यूबीएस की राय

                                      UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर को 'बेचने' की अपनी राय दोहराई है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसके मार्जिन में गिरावट का जोखिम बना हुआ है। इसी के चलते UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो मौजूदा स्तर से इसमें 20% से अधिक की गिरावट का संकेत देता है।

                                        SEPTEMBER 11, 2024 / 10:45 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: AurionPro को मिला 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                        5 साल के लिए 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को पनवेल नगर निगम से ऑर्डर मिला है।

                                          SEPTEMBER 11, 2024 / 10:30 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Mach Conferences and Events का शेयर

                                          Mach Conferences and Events के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 196 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 225 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 300 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Mach Conferences and Events Listing Gain) मिला।

                                            SEPTEMBER 11, 2024 / 10:24 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Namo eWaste का शेयर 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                            Namo eWaste Management के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 225 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 85 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 161.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Namo eWaste Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                              SEPTEMBER 11, 2024 / 10:05 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:कच्चा तेल की कीमतों में दबाव

                                              कच्चे तेल के दाम में कल बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है, जो कि दिसंबर 2021 के बाद निचला स्तर है। 33 महीनों के निचले स्तरों पर भाव पहुंचे है। WTI में $66 के नीचे कारोबार कर रहा है । महज एक दिन में 3% से ज्यादा भाव गिरे है। OPEC+ देशों ने क्रूड डिमांड के अनुमान में कटौती कर दी है, जिसके बाद यह गिरावट देखने को मिल रही है। OPEC ने 2 महीने में दूसरी बार अनुमान घटाया है। 2024 में 2.03 मिलियन BPD की मांग का अनुमान था। चीन की कमजोर मांग से भी अनुमान घटाया है। EV गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से मांग में गिरावट आई है।

                                                SEPTEMBER 11, 2024 / 10:03 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: CESC के शेयर में मामूली गिरावट

                                                300 MW का सोलर PV पावर प्रोजेक्ट लगाया है। टैरिफ बेस्ड कंपटिटिव बिडिंग के तहत प्रोजेक्ट लगाया। फिलहाल CESC का शेयर एनएसई पर 0.15 रुपये यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 198.61 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                                  SEPTEMBER 11, 2024 / 9:57 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: Lemon Tree Hotels में 2% की बढ़त, मुंबई के मीरा रोड में 108 कमरों के लिए करार किया   

                                                  Lemon Tree Hotels के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है । स्टॉक आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने मुंबई के मीरा रोड पर 108 कमरों वाले एक नई प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर करने का ऐलान किया है। इस नए होटल के वित्त वर्ष 2026 में खुलने की उम्मीद है। इसका मैनेजमेंट कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

                                                    SEPTEMBER 11, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                    बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 94 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 81,860 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 7.1 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,034. के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      SEPTEMBER 11, 2024 / 9:08 AM IST

                                                      Rupee Open: 1 पैसा मजबूत खुला रुपया

                                                      डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा मजबूत खुला है। रुपया 83.98/$ के मुकाबले 83.97/$ पर खुला है।

                                                        SEPTEMBER 11, 2024 / 9:06 AM IST

                                                        Market at pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 102.24 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 82,023.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 14.55 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,055.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          SEPTEMBER 11, 2024 / 8:46 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की राय

                                                          आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। इसका पहला रजिस्टेंस 51,350-51,400 (पिछले दो दिनों का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,406-51,552 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है। 51,552 के ऊपर बैंक निफ्टी 52,000 तक की तेज चाल दिखा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 50,950-51,050 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,400-50,500 (हाल का निचला स्तर ) पर है। स्क्रीन देखें और ऑप्शंस राइटर्स के जोन का सम्मान करें। अगर इंडेक्स ऑप्शन राइटर्स की रेंज तोड़े तो उसी तरफ की ट्रेड लें।

                                                            SEPTEMBER 11, 2024 / 8:41 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की राय

                                                            अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25,130-25,154 (कल का शिखर, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,350 (अब तक का सर्वोच्च शिखर) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 24,875-25,000 (कल का निचला स्तर, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,750-24,800 (हाल का निचला स्तर) पर है। पोजिशन लॉन्ग सौदों को 24,750 के स्टॉपलॉस के साथ कैरी करना चाहिए। खरीदारी का जोन 24,950-25,000, लॉन्ग जोड़ने का जोन 24,900-24,950 पर है। नई लॉन्ग पोजिशन पर 24,750 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। अगर 25,130 पार ना हो तो सिर्फ इंट्राडे के लिए बिकवाली की ट्रेड खुलेगी। इंट्राडे के बिकवाली सौदों के लिए 25,200 का सख्त स्टॉपलॉस रखें।

                                                              SEPTEMBER 11, 2024 / 8:21 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:Angel One के राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                                              Angel One के राजेश भोसले ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से निफ्टी में Bearish Engulfing पैटर्न देखने को मिल रहा है. मौजूदा तेजी छोटे कैंडिल्स के दम पर देखने को मिल रही है, इसका मतलब है कि ट्रेडर्स सतर्क नजर आ रहे हैं। निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है. निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,900 - 24,800 है। वहीं, 25,200 - 25,300 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। उन्होंने ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी और तेजी में बिकवाली करने की सलाह दी है।

                                                                SEPTEMBER 11, 2024 / 8:13 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर कैश मार्केट में खरीदारी की है। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की है। FIIs ने मंगलवार को कैश मार्केट में नेट 2,208 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। जबकि, DIIs ने इस दिन कैश मार्केट में नेट 275 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। ये आंकड़े प्रोविजनल हैं।

                                                                  SEPTEMBER 11, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: एशियाई बाजार की चाल

                                                                  आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 30.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 35,869.14 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.18 फीसदी चढ़कर 21,102.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 17,074.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2,723.97 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    SEPTEMBER 11, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:10 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                      SEPTEMBER 11, 2024 / 7:25 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:RRVL-Delta Galil के बीच स्ट्रैटेजिक करार

                                                                      Reliance Retail Ventures और इजराइली कंपनी Delta Galil ने अपैरल इनोवेशन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए स्ट्रैटेजिक करार किया है। JV में दोनों की 50-50 हिस्सेदारी होगी । Delta Galil इजराइल का अपैरल ब्रांड है

                                                                        SEPTEMBER 11, 2024 / 7:24 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:RIL ने की कॉल मनी पेमेंट की आखिरी तारीख तय

                                                                        RELIANCE INDUSTRIES ने बोनस शेयर के लिए कॉल मनी की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की है। कॉल मनी नहीं भरने पर बोनस शेयर नहीं मिलेगा। Partly Paid शेयर भी रद्द होगे।

                                                                          SEPTEMBER 11, 2024 / 7:23 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- 11 सितंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।