Stock Market Live Update: Apollo Hospitals, Hero MotoCorp, ICICI Bank, SBI, Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Dr Reddy's Labs, Shriram Finance, TCS, Asian Paints, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
Stock Market Live Update: लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी में मामूली नरमी नजर आ रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX में 4% परसेंट का उछाल आया। इस बीच रियल्टी और डिफेंस शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट
Stock Market Live Update: लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी में मामूली नरमी नजर आ रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX में 4% परसेंट का उछाल आया। इस बीच रियल्टी और डिफेंस शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । डिफेंस में कोचिन शिपयार्ड 4% उछला। साथ ही HAL भी सवा परसेंट चढ़ा है। वहीं फार्मा और IT शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।
Stock Market Highlight:बाजार में 8 दिनों की तेजी के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला । सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
SEPTEMBER 15, 2025 / 3:36 PM IST
Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ
बाजार में 8 दिनों की तेजी के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला । सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी, एनर्जी, डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, IT, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 118.96 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 81,785.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,069.20 के स्तर पर बंद हुआ।
SEPTEMBER 15, 2025 / 3:22 PM IST
Stock Market Live Update: Yatharth Hospitals ने आगरा स्थित Shantived Hospital का अधिग्रहण किया
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (शांतिवेद हॉस्पिटल), आगरा में 260 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक रणनीतिक समझौता किया है। यह सौदा पूरी तरह से नकद होगा। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का शेयर 28.15 रुपये या 3.65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 799.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 819.60 रुपये को छुआ है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 3:21 PM IST
Stock Market Live Update: SRF ने Tata Steel विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
एसआरएफ ने गोपालपुर,जिला गंजम, उड़ीसा में रसायन व्यवसाय द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना हेतु उप-पट्टे के माध्यम से भूमि अधिग्रहण हेतु टाटा स्टील विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
SEPTEMBER 15, 2025 / 3:14 PM IST
INDIA AUG TRADE DATA: सर्विसेज ट्रेड एक्सपोर्ट $3,036 Cr से बढ़कर $3,406 Cr पर रहा
सर्विसेज ट्रेड एक्सपोर्ट $3,036 Cr से बढ़कर $3,406 Cr पर रहा। सर्विसेज ट्रेड इंपोर्ट $1,646 Cr से बढ़कर $1,745 Cr पर पहुंचा। सर्विसेज ट्रेड इंपोर्ट $1,646 Cr से बढ़कर $1,745 Cr पर रहा। ट्रेड सरप्लस $1,390 Cr से बढ़कर $1,661 Cr पर आया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 3:12 PM IST
Stock Market LIVE Updates: बैंक निफ्टी पर मोतीलाल ओसवाल की राय
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए 54,500 पर पहला सपोर्ट और फिर 54,250 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए 55,000 पर पहला रेजिस्टेंस और फिर 55,250 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस। अब इसे 55,000 और फिर 55,250 ज़ोन की ओर बढ़ने के लिए 54,500 ज़ोन से ऊपर बने रहना होगा। जबकि नीचे की ओर पहला सपोर्ट 54,500 और फिर 54,250 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 2:58 PM IST
Stock Market LIVE Updates: NITCO को 19.44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कंपनी को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और लोढ़ा समूह से 19.44 करोड़ रुपये मूल्य के टाइल्स और मार्बल का ऑर्डर मिला है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 2:39 PM IST
Stock Market LIVE Updates: Carlsberg अपनी भारतीय कंपनी के आईपीओ पर विचार कर रही
कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) अपनी भारतीय कंपनी के आईपीओ पर विचार कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने सलाहकारों से बातचीत भी शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस आईपीओ को लेकर कंपनी ने कुछ निवेश बैंकों को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, ड्यूश बैंक, जेपीमॉर्गन और मॉर्गन स्टैनले इसकी दौड़ में हैं।
SEPTEMBER 15, 2025 / 2:17 PM IST
Stock Market LIVE Updates: वोडाफोन आइडिया में जोरदार तेजी
AGR के री-कैलकुलेशन पर सुनवाई की उम्मीद में वोडाफोन आइडिया का शेयर 6 परसेंट उछला आया। शेयर एक महीने में करीब 25 परसेंट दौड़ा है । 19 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में AGR के री-कैलकुलेशन याचिका पर विचार संभव है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 2:05 PM IST
Stock Market LIVE Updates:EICHER MOTORS ने नई METEOR 350 मॉडल के 4 वेरिएंट लॉन्च की
कंपनी ने नई METEOR 350 मॉडल के 4 वेरिएंट लॉन्च की है। नई METEOR 350 लॉन्च, कीमत `1.96 Lk से शुरू है। रॉयल एनफील्ड METEOR 350 के 4 वेरिएंट लॉन्च की।
SEPTEMBER 15, 2025 / 2:04 PM IST
Stock Market LIVE Updates:थॉमस कुक इंडिया ने एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए 'टीसी पे' मोबाइल फ़ॉरेक्स ऐप लॉन्च किया
थॉमस कुक (इंडिया) ने टीसी पे लॉन्च किया है, जो आज के मोबाइल-प्रधान भारतीय यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक व्यापक फ़ॉरेक्स ऐप है। डिजिटल नवाचार की नींव पर निर्मित, टीसी पे बी2सी ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप फ़ॉरेक्स समाधान प्रदान करता है, चाहे वह फ़ॉरेक्स कार्ड खरीदना या रीलोड करना हो, मुद्राएँ खरीदना या बेचना हो या अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण भेजना हो।
थॉमस कुक (इंडिया) का शेयर 1.20 रुपये या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 171.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इस शेयर ने क्रमशः 17 दिसंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 225.45 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 118.10 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 23.86 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 45.34 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 1:34 PM IST
Stock Market LIVE Updates: UGRO Capital ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए ₹200 करोड़
UGRO Capital Limited ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹200 करोड़ जुटाने के लिए 20,000 अनसिक्योर्ड, रेटेड, सबऑर्डिनेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किए हैं। यह फैसला 15 सितंबर 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी ने लिया।भारतीय रुपये (INR) में अंकित इन डिबेंचरों का फेस वैल्यू ₹1,00,000 प्रति डिबेंचर है। इस इश्यू का उद्देश्य भारतीय रिजर्व बैंक के नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी - स्केल बेस्ड रेगुलेशन डायरेक्शन, 2023 के अनुपालन में कंपनी के टियर II कैपिटल को बढ़ाना है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 1:08 PM IST
Stock Market LIVE Updates:KRBL में आज 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानें वजह
KRBL में आज 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। दरअसल कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अनिल कुमार चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल कुमार चौधरी ने कंपनी पर गंभीर सवाल भी उठाए हैं। मौजूदा गवर्नेंस पर गंभीर सवाल उठाए। कई जरूरी जानकारियां छिपाने के आरोप लगाए। एक्सपोर्ट RECEIVABLES के गैरवाजिब राइट-ऑफ के आरोप लगाया। कंपनी के कुछ अधिकारियों को गैर-वाजिब वैरिएएबल पेमेंट का आरोप है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 1:04 PM IST
Stock Market LIVE Updates: कैपिटल गुड्स , डिफेंस चढ़े
कैपिटल गुड्स, कैपिटल मार्केट और डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। तीनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़े। कैपिटल गुड्स में tube investment और सीमेंस तीन से चार परसेंट उछले। वहीं फार्मा, IT और ऑटो शेयरों में आज दबाव देखने को मिली।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:57 PM IST
Stock Market LIVE Updates:Sterling Tools ने लैंडवर्ल्ड के साथ की साझेदारी
Sterling Tools Limited (STL) ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी, Sterling Gtake E-Mobility Limited (SGEM) ने भारत में EV ऑन-बोर्ड चार्जर और DC/DC कन्वर्टर बनाने के लिए चीन की Landworld Technology Co. Ltd. के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का लक्ष्य वित्त वर्ष 30 तक 450 करोड़ रुपये का रेवेन्यू उत्पन्न करना है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:51 PM IST
Stock Market LIVE Updates:LIC ने बेच दी Grasim Industries में 2.008% हिस्सेदारी बेची
Life Insurance Corporation of India (LIC) ने 15 सितंबर, 2025 को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, Grasim Industries Ltd में अपनी 2.008 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। यह जानकारी SEBI (Substantial Acquisition of Shares & Takeovers) Regulations, 2011 के रेगुलेशन 29(2) के तहत दी गई है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:48 PM IST
Stock Market LIVE Updates:TVS MOTOR और ALT MOBILITY ने पार्टनरशिप की
TVS MOTOR और ALT MOBILITY ने पार्टनरशिप की । FY2025-26 के लिए 3,000 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स के लिए पार्टनरशिप किया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:45 PM IST
AUGUST WPI DATA: अगस्त महीने थोक महंगाई में दिखी बढ़त
अगस्त महीने में चार महीने के हाई पर पहुंच गई। महीने दर महीने आधार पर अगस्त WPI -0.58% से बढ़कर 0.52% पर आया। खाद्य WPI -2.15% से बढ़कर 0.21% पर पहुंच गया। Mfg प्रोडक्ट WPI 2.05% से बढ़कर 2.55%, प्राइमरी आर्टिकल WPI -4.95% से बढ़कर -2.10% और अगस्त कोर WPI 1.1% से बढ़कर 1.7% पर आई है। सब्जियों की WPI -28.96% से बढ़कर -14.18% पर आ गई है। आलू की थोक महंगाई -41.26% से घटकर -44.11% पर आया। अंडे, मांस, मछली की WPI -1.09% से बढ़कर 0.06% पर रही।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:45 PM IST
AUGUST WPI DATA: अगस्त महीने थोक महंगाई में दिखी बढ़त
अगस्त महीने में चार महीने के हाई पर पहुंच गई। महीने दर महीने आधार पर अगस्त WPI -0.58% से बढ़कर 0.52% पर आया। खाद्य WPI -2.15% से बढ़कर 0.21% पर पहुंच गया। Mfg प्रोडक्ट WPI 2.05% से बढ़कर 2.55%, प्राइमरी आर्टिकल WPI -4.95% से बढ़कर -2.10% और अगस्त कोर WPI 1.1% से बढ़कर 1.7% पर आई है। सब्जियों की WPI -28.96% से बढ़कर -14.18% पर आ गई है। आलू की थोक महंगाई -41.26% से घटकर -44.11% पर आया। अंडे, मांस, मछली की WPI -1.09% से बढ़कर 0.06% पर रही।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:37 PM IST
Stock Market Live Update: Ola Electric धड़ाम, 2% की गिरावट
Ola Electric Mobility के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ भाव 57.65 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जिससे यह निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 12:10 PM IST
Stock Market Live Update:पावर फाइनेंस शेयरों में दौड़ा करंट
पावर फाइनेंस शेयरों में करंट दौड़ा। IREDA करीब 6 परसेंट दौड़ा है। वायदा का टॉप गेनर बना। उधर PFC और REC में भी अच्छी खरीदारी रही।
SEPTEMBER 15, 2025 / 11:59 AM IST
SIAM AUGUST DATA: अगस्त में घरेलू वाहन बिक्री 3.22 Lk यूनिट पर रहा
अगस्त में घरेलू वाहन बिक्री 3.22 Lk यूनिट पर रहा। घरेलू वाहन बिक्री 9% घटकर 3.22 Lk यूनिट पर रहा। कुल वाहन बिक्री 4.8% बढ़कर 21.9 Lk यूनिट पर रहा। 2-व्हीलर बिक्री 7.1% बढ़कर 18.3 Lk यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 4.3% बढ़कर 11.1 Lk यूनिट पर आया जबकि 3-व्हीलर बिक्री 8.3% बढ़कर 75,759 यूनिट पर रहा।
SEPTEMBER 15, 2025 / 11:57 AM IST
Stock Market Live Update:Godawari Power के शेयर की कीमत में 6 महीनों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी
गोदावरी पावर एंड इस्पात का शेयर 21.10 रुपये या 8.65 फीसदी की बढ़त के साथ 265.10 रुपये पर बंद हुआ।इसने 52 हफ़्तों का उच्चतम स्तर 267.70 रुपये को छुआ। इसने 267.70 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 245.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।शेयर ने 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 145.55 रुपये का 52-सप्ताह का निचला स्तर छुआ और वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 82.14 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 11:57 AM IST
Stock Market Live Update:Godawari Power के शेयर की कीमत में 6 महीनों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी
गोदावरी पावर एंड इस्पात का शेयर 21.10 रुपये या 8.65 फीसदी की बढ़त के साथ 265.10 रुपये पर बंद हुआ।इसने 52 हफ़्तों का उच्चतम स्तर 267.70 रुपये को छुआ। इसने 267.70 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 245.00 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ।शेयर ने 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 145.55 रुपये का 52-सप्ताह का निचला स्तर छुआ और वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 82.14 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 11:32 AM IST
Stock Market Live Update:Apollo Hospitals Enterprises अपनी सहायक कंपनी में 30.58% हिस्सेदारी हासिल करेगी
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल (AHLL) में 30.58% हिस्सेदारी अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम से 1,254 करोड़ रुपये में हासिल करने की घोषणा की है। इस सौदे के बाद, AHLL कंपनी की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी, जिसमें 99.42% हिस्सेदारी कंपनी के पास होगी और शेष राशि ESOP पूल में होगी।
इसके अतिरिक्त, कंपनी 573 करोड़ रुपये के निवेश से गुरुग्राम में एक व्यापक ऑन्कोलॉजी सुविधा, जिसमें सिंगल गैन्ट्री प्रोटॉन प्रोटियस वन सिस्टम भी शामिल है, स्थापित करेगी।
SEPTEMBER 15, 2025 / 11:27 AM IST
Stock Market Live Update: SAMVARDHANA MOTHERSON पर सीएलएसए की राय
अगले 5 साल में 5 गुना रेवेन्यू का लक्ष्य है। अगले 5 साल में 40% RoCE बरकरार रखने का लक्ष्य है। ग्लोबल कार मार्केट में सुस्ती के बावजूद मुनाफे में 2 गुना बढ़ोतरी संभव है। मुनाफे में नॉन ऑटो सगेमेंट का योगदान बढ़ सकता है़। कैपिटल स्ट्रक्चर और बिजनेस डायवर्सिफिकेशन पर फोकस है। यहीं कारण है कि सीएलएसए ने स्टॉक को Outperform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 124 रुपये दिया है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:44 AM IST
Stock Market Live Update:चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे की राय
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि निफ्टी अपने 20-डे, 50-डे और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये मज़बूत तेजी का संकेत है। जब तक इंडेक्स इन औसत से ऊपर बना रहता है,बाजार में तेजी का रुझान बने रहने की संभावना है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 25,160 पर पहला रेजिस्टेंस है। उसके बाद 25,250 और 25,500 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस है। नीचे की ओर 25,000 और 24,900 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 24,750 पर है। इससे नीचे की निर्णायक गिरावट से बिकवाली का दबाव बढ़ने की संभावना है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:39 AM IST
Stock Market Live Update: Engineers India को 618 करोड़ रुपये का मिला कॉन्ट्रैक्ट
कंपनी को अफ्रीका की एक उर्वरक कंपनी से 618 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट अफ्रीका में एक नया उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और इंजीनियरिंग खरीद एवं निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) सेवाएँ प्रदान करेगा।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:32 AM IST
Stock Market Live Update: BANDHAN BANK पर सीएलएसए ने दी Outperform रेटिंग
बंधन बैंक पर सीएलएसए ने Outperform रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 220 रुपये के टारगेट दिया है। छोटी अवधि में एसेट क्वालिटी को लेकर मैनेजमेंट सतर्क है। छोटी अवधि में लोन ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट आशावादी रहा। FY26 में लो टीन में लोन ग्रोथ संभव है। बचत खाते पर ब्याज कटौती से NIM प्रेशर घटेगा । ऊंचे CASA रेश्यो से NIM प्रेशर घटेगा।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:19 AM IST
Stock Market Live Update:Tata Technologies के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.04% की तेजी
Tata Technologies का शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में 2.04 प्रतिशत बढ़कर 716.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 1,244.29 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के 1,285.65 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:18 AM IST
Stock Market Live Update:सड़क निर्माण परियोजना के लिए Ceigall India एल1 बिडर बनी
ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जीएमएडीए) की 509.2 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना के लिए कंपनी पहली बोलीदाता बनी है। इस परियोजना में एसएएस नगर के एरोट्रोपोलिस के पॉकेट बी, सी और डी में आंतरिक सड़कों का निर्माण शामिल है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 10:16 AM IST
Stock Market Live Update:Vashishtha Luxury Fashion के शेयरों की 6.31% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
वशिष्ठ लग्जरी फैशन की आज BSE SME पर एंट्री हुई है। इसके आईपीओ की बात करें तो इसे ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹111 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹118.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 6.31% का लिस्टिंग गेन (Vashishtha Luxury Fashion Listing Gain) मिला।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:56 AM IST
Stock Market LIVE Updates:L&T को 2,500-`5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला
`2,500-`5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:50 AM IST
Stock Market LIVE Updates: रेलवे शेयरों में फर्राटा रफ्तार
रेलवे शेयरों में रफ्तार फर्राटा दिख रही है। नए ऑर्डर से रेलटेल का शेयर करीब 8 परसेंट दौड़ा है। उधर RVNL, टीटागढ़ रेल और IRFC में 3-4 परसेंट की तेजी आई। तीनों शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमारहुए।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:48 AM IST
Stock Market LIVE Updates:डिफेंस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स चढ़े
रियल्टी और डिफेंस शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े । डिफेंस में कोचिन शिपयार्ड 4% उछला। साथ ही HAL भी सवा परसेंट चढ़ा है। वहीं फार्मा और IT शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:34 AM IST
Stock Market Live Update: LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय
LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे ने बताया कि 25,000 के आसपास मजबूत पुट राइटिंग सपोर्ट दे रही है। जब तक इंडेक्स 24,850 के ऊपर है, तब तक नजरिया पॉजिटिव रहेगा। 25,150 के ऊपर जाने से 25,500 तक रैली मुमकिन है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:33 AM IST
Stock Market Live Update:HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, अगर निफ्टी 25,000-25,100 के ऊपर बना रहता है, तो 25,350-25,400 तक जा सकता है। वहीं, सपोर्ट 24,900 पर है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:20 AM IST
Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 25100 के ऊपर
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 25.88 अंक यानी0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 81,930.58के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 3.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 25,117.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:10 AM IST
Stock Market Live Update: फेड ब्याज दरों के फैसले से पहले डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट
सोमवार को मुनाफावसूली और डॉलर में तेजी के दबाव में सोने की कीमतों में गिरावट आई, हालांकि निवेशकों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नज़र होने के कारण गिरावट सीमित रही, जहां श्रम बाजार की कमजोर रिपोर्टों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।सोना हाजिर 0.2% गिरकर 3,633.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले सप्ताह सर्राफा कीमतों में लगभग 1.6% की बढ़ोतरी हुई, जो मंगलवार को 3,673.95 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.4% गिरकर 3,671.30 डॉलर पर आ गया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 9:08 AM IST
Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 83.45 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 81,988.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 32.55अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,146.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:57 AM IST
Stock Market Live Update: सत्य नडेला समर्थित ग्रो अगले हफ़्ते की शुरुआत में आईपीओ के लिए आवेदन करेगी- रिपोर्ट
भारत के सबसे बड़े निवेश प्लेटफ़ॉर्म ग्रो की मूल कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड, मामले से परिचित लोगों के अनुसार, अगले हफ़्ते की शुरुआत में मुंबई में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला द्वारा समर्थित, यह कंपनी 8 अरब डॉलर तक के मूल्यांकन पर 65 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर के बीच धन जुटाने की कोशिश कर रही है, जैसा कि सूत्रों ने बताया। उन्होंने नाम न बताने का अनुरोध किया क्योंकि जानकारी निजी है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:56 AM IST
Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 54,600-54,700 (20 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 54,450-54,550 (10 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 54,800-54,900 (100 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,100-55,300 (50 DEMA) पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 54,550-54,650 पर है जबकि स्टॉपलॉस 54,450 पर रखें।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:55 AM IST
Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (शुक्रवार का LOW, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,800-24,900 (10 और 20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। नई पोजिशन के लिए खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 25,000-25,075 पर है जबकि SL 24,950 पर रखें।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:37 AM IST
Stock Market Live Update:AB Energia को विक्रम सोलर 200 मेगावाट उच्च दक्षता वाले मॉड्यूल की आपूर्ति करेगा
विक्रम सोलर ने एबी एनर्जिया से 200 मेगावाट उच्च दक्षता वाले सौर मॉड्यूल के एक बड़े ऑर्डर की घोषणा की है। एबी एनर्जिया, वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) सौर परियोजनाओं के लिए संपूर्ण ईपीसी समाधानों में विशेषज्ञ है। 590 वाट पावर और उससे अधिक क्षमता वाले ये मॉड्यूल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में लगाए जाएँगे, जो सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगतिशील तीन राज्य हैं और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में तेज़ी ला रहे हैं।
इस ऑर्डर के तहत, विक्रम सोलर अपने उन्नत M10R N-टाइप TOPCon मॉड्यूल की आपूर्ति करेगा, जिन्हें बेहतर प्रदर्शन, विश्वसनीयता और उच्च ऊर्जा उत्पादन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनकी आपूर्ति सितंबर 2025 में शुरू होगी और 2026 की शुरुआत तक जारी रहेगी।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:34 AM IST
Stock Market Live Update: SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की राय
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के अनुसार, निफ्टी ने पिछले सत्रों के 25,025-25,035 रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। उनका कहना है कि सपोर्ट 25,050-25,000 पर है, और अगर 25,000 टूटे तो 24,900 तक जा सकता है। ऊपर की ओर स्पीड इंडेक्स को 25,200-25,250 तक ले जा सकती है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:33 AM IST
Stock Market Live Update:सेन्ट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय
सेन्ट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक, डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट ने आगे और तेजी का संकेत दिया है। उनका कंजर्वेटिव टारगेट 25,500 है। उन्होंने 50-दिन के मूविंग एवरेज के आसपास 24,900 को तत्काल सपोर्ट लेवल बताया है। जैन के मुताबिक, जोरदार रैली के बाद थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। हालांकि, उन्होंने गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:17 AM IST
Stock Market Live Update:2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटेगी गॉडफ्रे फिलिप्स
गॉडफ्रे फिलिप्स ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है, जिसकी एक्स-डेट कल 16 सितंबर, 2025 को है। कंपनी का पिछला कारोबार मूल्य ₹10,136.00 था, जो पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 2.62% की गिरावट दर्शाता है। बोनस शेयर का मतलब है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक एक शेयर के लिए दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:01 AM IST
Global Market CUes: एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 44,768.12 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.53 फीसदी गिरकर 25,338.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 26,448.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ3,857.23 के स्तर पर दिख रहा है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:00 AM IST
Stock Market Live Update:US-चीन में बनेगी बात
US-चीन दोनों देश के अधिकारी कल मैड्रिड में मिले। BTA पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अधिकारी मिले। अगले महीने कोरिया में ट्रंप और शी जिनपिंग मिलेंगे। चीन पहले ही US सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की जांच कर रहा है। US सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के खिलाफ एंटी डंपिंग जांच भी शामिल कर रहा है। डॉनल्ड ट्रंप इस हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे।
SEPTEMBER 15, 2025 / 8:00 AM IST
Stock Market Live Update: रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। NATO देशों की मंजूरी का इंतजार है। चीन पर भी 50-100% का टैरिफ संभव है। रूस से तेल खरीदने के कारण चीन पर टैरिफ संभव है। यूक्रेन युद्ध खत्म होते ही टैरिफ वापस ले लिए जाएंगे।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:46 AM IST
Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर ग्लोबल स्तर पर बने नए उत्साह के चलते भारतीय बाजार तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय संघ द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिकी टैरिफ प्रस्तावों को अस्वीकार करने की खबरों से बाजार में और सुधार हुआ। अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में प्रगति से भी शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। डिफेंस शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अगली पीढ़ी की छह पनडुब्बियों की खरीद के लिए बातचीत शुरू होने से डिफेंस शेयरों में जोश आया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:45 AM IST
Stock Market Live Update: डॉ रेड्डीज को US FDA से 5 आपत्तियां मिलीं
US FDA के एक्शन के चलते फार्मा शेयरों पर आज खास नजर रहेगी। Dr Reddy’s को Bachupally biologics facility के लिए 5 आपत्तियां मिलीं है। वहीं Alembic Pharma को Panelav फैसिलिटी के लिए क्लीन चिट मिली।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:41 AM IST
Stock Market Live Update: SEBI बोर्ड बैठक में बड़े फैसले
सेबी की बोर्ड बैठक में बड़े फैसले हुए। बड़ी कंपनियों के IPO में 25% मिनिमम शेयरहोल्डिंग नियमों में छूट मिली। IPO एंकर बुक के लिए पेंशन फंड्स भी रिजर्व्ड कैटगरी में शामिल होंगे। म्यूचुअल फंड्स का एग्जिट लोड 5% से घटाकर 3% करने पर फैसला लिया गया है। साथ ही REIT और InvITs को इक्विटी का दर्जा दिया गया।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:37 AM IST
Stock Market Live Update:डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025 मंजूर, फोकस में रखें डिफेंस शेयर
Stock Market Live Update:आज डिफेंस शेयर फोकस में रहेंगे। डिफेंस खरीद को आसान बनाने के लिए रक्षा मंत्री ने डिफेंस प्रोक्योरमेंट मैनुअल 2025 को दी मंजूरी है। DPM के तहत 1 लाख करोड़ के रक्षा सामान खरीदे जाएंगे।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:36 AM IST
Stock Market Live Update: आज ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे है संकेत
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स में शॉर्ट भी काटे। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया में मिला जुला कारोबार हो रहा है, उधर नैस्डैक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। लेकिन डाओ जोंस पौने तीन सौ प्वाइंट फिसला है।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:36 AM IST
Stock Market Live Update:12 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
12 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी आज 25,100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार सत्र के अंत में सेंसेक्स 355.97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर और निफ्टी 108.50 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ ।
SEPTEMBER 15, 2025 / 7:35 AM IST
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।