Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 16, 2025 / 3:59 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के पार हुआ बंद, ऑटो, रियल्टी, टेलीकॉम शेयरों में दिखी तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 594.95 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त केसाथ 82,380.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.90 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त केसाथ 25,239.10 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:वीकली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। आज इंट्राडे में निफ्टी 25200 के पार बंद होने में कामयाब रहा। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी की ढ़त लेकर बंद हुए। Kotak Mahindra Bank, L&T, Maruti Suzuki, Bharti Airtel, Tata Steel निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं   Shriram Finance, Bajaj Fi

 Stock Market Live Update:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में  तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 25150 के करीब कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 80 प्वाइंट चढ़कर 25150 के करीब कारोबार कर रहा है।
SEPTEMBER 16, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के पार हुआ बंद

वीकली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी नजर आ रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी 25200 के पार बंद होने में कामयाब रहा। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी की ढ़त लेकर बंद हुए।

Kotak Mahindra Bank, L&T, Maruti Suzuki, Bharti Airtel, Tata Steel निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Shriram Finance, Bajaj Finance, Tata Consumer, Nestle, Asian Paints निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 594.95 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त केसाथ 82,380.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.90 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त केसाथ 25,239.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 16, 2025 / 3:04 PM IST

    Stock Market Live Update: Rail Vikas Nigam के शेयर में 2.49% की तेजी

    Rail Vikas Nigam के शेयर मंगलवार के कारोबार में 2.49 प्रतिशत बढ़कर 355.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर Nifty Midcap 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से है।फाइनेंशियल डेटा की बात करें तो, Rail Vikas Nigam ने जून 2025 में खत्म तिमाही के लिए 3,908.77 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि जून 2024 में यह 4,073.80 करोड़ रुपये था।

      SEPTEMBER 16, 2025 / 2:38 PM IST

      Stock Market Live Update: सीमेंट कंपनियों पर एचएसबीसी की राय

      HSBC ने ULTRATECH को BUY रेटिंग देते हुए 15,410 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, AMBUJA सीमेंट में इसने खरीदारी की सलाह देते हुए 700 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, SHREE CEMENT में इसने होल्ड रेटिंग देते हुए 32,200 रुपए का टारगेट दिया है। DALMIA BHARAT के ब्रोकरेज ने BUY देते हुए 2,900 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

        SEPTEMBER 16, 2025 / 2:02 PM IST

        Stock Market Live Update:TCI EXPRESS पर JP MORGAN की राय

        JP MORGAN ने TCI EXPRESS पर 755 रुपए का टारगेट देते हुए Neutral कॉल दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बुरा दौर पीछे छूट गया है। इंडस्ट्री में बदलाव से EPS पर दबाव मुमकिन है। CONCOR पर 590 रुपए के टारगेट के साथ Neutral कॉल देते हुए JP MORGAN ने कहा है कि कंपनी की ग्रोथ इसके वैल्युएशन में शामिल है।

          SEPTEMBER 16, 2025 / 2:02 PM IST

          Stock Market Live Update:सोने में रिकॉर्ड तेजी से गोल्ड फाइनेंस शेयर भागे

          सोने में रिकॉर्ड तेजी से गोल्ड फाइनेंस शेयर भागे है। मुथूट और मणाप्पुरम के शेयरनए शिखर पर पहुंचे है। पहली बार MCX पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 1 लाख 10 हजार 400 रुपए के पार निकला है।

            SEPTEMBER 16, 2025 / 1:45 PM IST

            Stock Market Live Update:लॉजिस्टिक्स शेयरों पर जेपी मॉर्गन की राय

            जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के दम पर लॉजिस्टिक्स शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। Aegis Logistics 7 फीसदी से ज्यादा उछला है। अलकार्गो में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं डेल्हीवेरी, कॉनकॉर और TCI में भी रौनक देखने को मिल रही है। JP MORGAN ने Aegis Logistics पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 895 रुपए का टारगेट दिया है। इसने डेल्हीवेरी (DELHIVERY) पर भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए 575 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, ब्रोकरेज ने TCI EXPRESS के लिए 755 रुपए का टारगेट देते हुए न्यूट्रल कॉल दिया है। जबकि, CONCOR पर इसने न्यूट्रल कॉल देते हुए 590 रुपए का टारगेट सेट किया है। Delhivery और Aegis Logistics JP मॉर्गन की टॉप पिक में शामिल हैं।

              SEPTEMBER 16, 2025 / 1:15 PM IST

              Stock Market Live Update: Transrail Lighting को 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

              ईपीसी कंपनी को 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें एक नए अफ्रीकी देश में एक बड़ी ट्रांसमिशन लाइन का अनुबंध भी शामिल है। इन अतिरिक्त ऑर्डरों के साथ, कंपनी का वित्त वर्ष 2026 का ऑर्डर प्रवाह अगस्त 2025 तक 3,500 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 78% की वृद्धि दर्शाता है।

                SEPTEMBER 16, 2025 / 1:14 PM IST

                Stock Market Live Update:उषा मार्टिन के शेयर की कीमत में 12 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा उछाल

                उषा मार्टिन का शेयर 20.00 रुपये या 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ 406.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने क्रमशः 15 अक्टूबर, 2024 और 18 फ़रवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 450.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 278.80 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 9.88 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 45.73 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  SEPTEMBER 16, 2025 / 12:59 PM IST

                  Stock Market Live Update:लॉजिस्टिक्स शेयरों में रफ्तार

                  जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट से लॉजिस्टिक्स शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रहा। AEGIS LOGISTICS सात परसेंट से ज्यादा उछला आया। अलकार्गो में 10% से ज्यादा की जोरदार तेजी आई। वहीं DELHIVERY, कॉनकॉर और TCI में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                    SEPTEMBER 16, 2025 / 12:57 PM IST

                    Stock Market Live Update: Schaeffler India के शेयरों में 2.13% की तेजी

                    Schaeffler India के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 2.13 प्रतिशत की तेजी आई और यह 4,100 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।Schaeffler India का फाइनेंशियल डेटा लगातार ग्रोथ दिखा रहा है। जून 2025 को खत्म तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,352.59 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 2,106.84 करोड़ रुपये था।

                      SEPTEMBER 16, 2025 / 12:48 PM IST

                      Stock Market Live Update:CYIENT ने ANORA के साथ करार किया

                      ANORA के साथ करार किया है। सेमीकंडक्टर टेस्ट और वैलिडेशन सर्विसेज के लिए करार किया है।

                        SEPTEMBER 16, 2025 / 12:31 PM IST

                        Stock Market Live Update: रिलायंस पर सिटी की रिपोर्ट

                        रिलायंस पर सिटी की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद आज ये शेयर जोश में है। CITI ने इस स्टॉक में 1690 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि SEBI के नए IPO नियम से होल्डिंग कंपनी को लेकर चिंताएं घटेंगी। साल 2026 की पहली छमाही में जियो की लिस्टिंग से वैल्यू अनलॉकिंग संभव है। छोटी अवधि के लिए शेयर पर पॉजिटिव नजरिया बरकरार है। दूसरी तिमाही में O2C और रिटेल काराबोर में सुधार की उम्मीद है।

                          SEPTEMBER 16, 2025 / 12:10 PM IST

                          Stock Market Live Update: टेक्सटाइल्स शेयरों में जोरदार तेजी

                          आज भारत-US ट्रेड डील पर बात शुरू होने से टेक्सटाइल्स शेयरों का सेंटीमेंट HIGH है। KPR मिल का शेयर 5 परसेंट से ज्यादा दौड़ा। उधर गोकलदास एक्सपोर्ट, WELSPUN LIVING और वर्धमान टेक्सटाइल्स में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                            SEPTEMBER 16, 2025 / 12:05 PM IST

                            Stock Market Live Update:Asian Paints पर नुवामा की राय

                            नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड जैसे फंड हाउसों ने एशियन पेंट्स के शेयरों की भारी खरीदारी की, क्योंकि यह अपने निचले स्तरों से उबरता दिख रहा था। ICICI सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेजेज फर्मों ने चार साल तक बेयरेश रुझान के बाद इसकी रेटिंग भी अपग्रेड कर दी। जेफरीज ने भी 9 जुलाई को इसकी रेटिंग अपग्रेड कर दी और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 18 ने सेल रेटिंग दी है।

                              SEPTEMBER 16, 2025 / 11:36 AM IST

                              Stock Market Live Update: Maruti Suzuki में तेजी

                              Maruti Suzuki India के शेयर NSE पर ₹ 15,415 के साथ सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुँच गए, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.87 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। सुबह 10:40 बजे, शेयर ₹ 15,398 पर कारोबार कर रहा था।

                                SEPTEMBER 16, 2025 / 11:27 AM IST

                                Stock Market Live Update: ARN मीडिया ने TCS के साथ करार किया

                                ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ARN मीडिया ने कंपनी के साथ करार किया।ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मल्टी-ईयर डील किया। कंपनी को `168 Cr का ऑर्डर मिला है। हॉस्पिटल में सेनिटेशन सर्विसेज के लिए ऑर्डर मिला।

                                  SEPTEMBER 16, 2025 / 11:21 AM IST

                                  Stock Market Live Update:Lodha Developers ने अलॉट किए ₹350 करोड़ के डिबेंचर्स

                                  Lodha Developers Limited ने 35,000 रेटेड, लिस्टेड, सीनियर, सिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, ट्रांसफरेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचरों के आवंटन की घोषणा की है, जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू ₹1,00,000 है, जो कुल मिलाकर ₹350 करोड़ है। इस आवंटन को 16 सितंबर, 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी थी।

                                    SEPTEMBER 16, 2025 / 11:09 AM IST

                                    Stock Market Live Update:क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने सुंदरम दामोदरनयिर को अध्यक्ष नियुक्त किया

                                    बोर्ड ने 18 सितंबर से प्रभावी, गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में सुंदरम दामोदरनयिर की कंपनी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल का शेयर 2.60 रुपये या 0.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 314.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।शेयर ने क्रमशः 23 सितंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 455.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 303.00 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.97 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 3.78 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                      SEPTEMBER 16, 2025 / 10:51 AM IST

                                      Stock Market Live Update:एलएंडटी को NPCIL से ऑर्डर मिला

                                      एलएंडटी के हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर (एचसीआई) व्यवसाय को भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से तमिलनाडु में 2x1000 मेगावाट क्षमता वाली कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केकेएनपीपी - 5 और 6) के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 34.65 रुपये या 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 3,620 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                        SEPTEMBER 16, 2025 / 10:41 AM IST

                                        Stock Market Live Update:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की राय

                                        आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,100, 25,250 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 25,000 के करीब या 25,100 से ऊपर की गिरावट पर खरीदें, 24,900 से नीचे स्टॉप-लॉस के साथ, 25,250 का लक्ष्य रखें। जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000, 55,500 पर रेजिस्टेंस और 54,500, 54,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 55,000 से ऊपर खरीदें, 54,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 55,500 और 56,000 का लक्ष्य सेट करें।

                                          SEPTEMBER 16, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market Live Update: एनसीसी को 2,090.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                          कंपनी को बिहार के जल संसाधन विभाग से जमुई जिले में बरनार जलाशय, बांध संरचनाओं, सिंचाई नहरों और अन्य संबंधित कार्यों के निर्माण के लिए 2,090.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। एनसीसी का शेयर 5.05 रुपये या 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ 217.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने क्रमशः 06 दिसंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 326.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 169.95 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 33.5 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 27.77 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                            SEPTEMBER 16, 2025 / 10:13 AM IST

                                            Stock Market Live Update: आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

                                            आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,150, 25,200 पर रेजिस्टेंस और 24,900, 24,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 25,150-25,250 जोन में बेचें, 25,350 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,900 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000, 55,300 पर रेजिस्टेंस और 54,500, 54,300 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 55,200-55,100 के आसपास बेचें, 55,400 के स्टॉप-लॉस के साथ, 54,700 का लक्ष्य रखें।

                                              SEPTEMBER 16, 2025 / 10:08 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NTPC Green Energy के शेयर की कीमत 9 महीनों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

                                              एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.80 रुपये या 3.67 फीसदी की बढ़त के साथ 107.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 108.70 रुपये का उच्चतम और 104.65 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है।इस शेयर ने क्रमशः 4 दिसंबर, 2024 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 155.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 84.60 रुपये को छुआ था।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.84 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 26.95 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                SEPTEMBER 16, 2025 / 10:06 AM IST

                                                Stock Market Live Update:ऑटो, PSUs और मेटल में तेजी

                                                ऑटो, PSUs और मेटल में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। EXIDE, TVS मोटर और M&M ऑटो में करीब एक परसेंट चढ़े। उधर पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। टाटा पावर और JSW एनर्जी वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुए।

                                                  SEPTEMBER 16, 2025 / 9:53 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Thyrocare के 61% इक्विटी शेयर रखे जाएंगे गिरवी

                                                  Thyrocare Technologies Ltd ने 15 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसकी अल्टीमेट होल्डिंग कंपनी, API Holdings Limited, नए डिबेंचर जारी करके मौजूदा डिबेंचरों को रिडीम करने की योजना बना रही है। Docon Technologies Private Limited, जिसके पास Thyrocare के इक्विटी शेयर कैपिटल का 71.06 प्रतिशत हिस्सा है, इस संबंध में Thyrocare के इक्विटी शेयर कैपिटल का अधिकतम 61 प्रतिशत गिरवी रखेगी।

                                                    SEPTEMBER 16, 2025 / 9:37 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से डॉलर में गिरावट के कारण सोना नई ऊंचाई पर

                                                    इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले कमजोर डॉलर के समर्थन से मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इस बैठक में केंद्रीय बैंक द्वारा उधारी दरों में कटौती की व्यापक उम्मीद है। इस सत्र की शुरुआत में 3,689.27 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 3,681.18 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 3,718.50 डॉलर पर स्थिर रहा।

                                                      SEPTEMBER 16, 2025 / 9:23 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज़ के श्रीकांत चौहान की राय

                                                      अभी डे ट्रेडर्स के लिए 25,050/81750 और 25,000/81500 प्रमुख सपोर्ट ज़ोन होंगे, जबकि 25,125/82000 और 25,150/82100 तेज़ रफ़्तार वाले निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर हो सकते हैं। ऊपर की ओर, 25,150/82100 से ऊपर एक सफल ब्रेकआउट बाज़ार को 25,150–25,200/82400–82500 तक ले जा सकता है। इसके विपरीत, 25,000/81500 से नीचे, यह 50-दिवसीय SMA (सरल मूविंग एवरेज) स्तर या 24,850/81150 का पुनः परीक्षण कर सकता है। रणनीति यह होनी चाहिए कि 25000 और 24900 पर खरीदारी की जाए और अंतिम स्टॉप लॉस 24850 पर हो। प्रतिरोध स्तर 25150 और 25200 पर मौजूद है। बैंक निफ्टी के 25150 के स्तर को पार करने तक 55000 और 54500 के दायरे में रहने की उम्मीद है।

                                                        SEPTEMBER 16, 2025 / 9:22 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के आसपास

                                                        बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स110.54 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 81,896.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 25,120.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          SEPTEMBER 16, 2025 / 9:14 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:आयकर विभाग ने RedTape के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की

                                                          आयकर विभाग (आयकर विभाग) ने 11 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक कंपनी के कुछ ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही की है। कंपनी ने कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और उनके द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण और विवरणों का जवाब दिया है।

                                                            SEPTEMBER 16, 2025 / 9:10 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 59.36 अंक यानी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 81,845.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 25,067.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                              SEPTEMBER 16, 2025 / 8:56 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:Nazara Technologies बोर्ड ने दी बोनस शेयर जारी करने और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी

                                                              15 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में Nazara Technologies Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने अधिकृत शेयर कैपिटल में वृद्धि, इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने सहित प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी। फाइनेंशियल प्रस्तावों के अलावा, बोर्ड ने प्रमुख कर्मियों की नियुक्ति और रेमुनरेशन को भी मंजूरी दी। श्री रोहित शर्मा को पांच साल के लिए डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। श्री विकास मिट्टेरसैन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर और श्री नीतीश मिट्टेरसैन, संयुक्त मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रेमुनरेशन को भी उनके शेष कार्यकाल के लिए मंजूरी दी गई।

                                                                SEPTEMBER 16, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                छोटी अवधि में निफ्टी अपट्रेंड बरकरार है। मौजूदा कंसोलिडेशन या हल्की कमजोरी खरीदारी का अवसर होगी। इंडेक्स 25,150 की रेजिस्टेंस पार होने पर 25,400-25,500 के टारगेट की उम्मीद करते हैं। इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट 24,900 पर है।

                                                                  SEPTEMBER 16, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: Angle One के राजेश भोसले की राय

                                                                  फेड की पॉलिसी बैठक से पहले व्यापारी हल्की पोजीशन ले रहे हैं। 25,150 के ऊपर टिकने पर ही गति लौटेगी। टेक्निकल रूप से निफ्टी ने हाल ही में 24,340 का स्विंग लो डिफेंड किया, जिससे उच्चतर बॉटम बना और 25,150 पार होने पर नई खरीदारी आकर्षित हो सकती है।

                                                                    SEPTEMBER 16, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                    निफ्टी ने डेली चार्ट पर छोटी रिवर्सल कैंडल बनाई, जो फेड के फैसले से पहले निवेशकों की सतर्कता दर्शाती है। 25,150 के स्तर पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। इसके ऊपर जाने पर ही रुझान स्पष्ट होगा। नीचे की ओर, 24,800 पर सपोर्ट है, जिसके टूटने पर और कमजोरी आ सकती है।

                                                                      SEPTEMBER 16, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                                      निफ्टी में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है। लेकिन, 24,900 के स्तर पर टिका रहने तक रुझान पॉजिटिव है। 25,150 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट से शॉर्ट कवरिंग हो सकती है और 25,300 तक रैली संभव है। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की उम्मीद है। उन्होंने गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह दी।

                                                                        SEPTEMBER 16, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                        निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (पिछे दो दिनों का low) है। बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शन राइटर्स का जोन) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 25,100-25,150 (पिछले दो दिनों का high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (सीरीज high, ऑप्शन राइटर्स का जोन) पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 24,975-25,02 पर है इसके लिए SL 24,925 पर लगाए।

                                                                          SEPTEMBER 16, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                          बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 54,650-54,700 (20 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,600 (10 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 54,900-55,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,100-55,200 (50 DEMA)पर है। खरीदारी का जोन 54,600-54,800 पर है इसके लिए SL 54,500 पर लगाए।

                                                                            SEPTEMBER 16, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                            जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि फेड की बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्क नजरिया अपनाया। इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सों में आज लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले हफ़्ते की तेज़ी के बाद आईटी शेयरों में मुनाफ़ावसूली देखने को मिली। बाजार ये मान कर चल रहा है कि यूएस फेड की तरफ से 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है। लेकिन बॉन्ड यील्ड की दिशा का अंदाज़ा लगाने के लिए बाज़ार ब्याज दरों पर फेड के गाइडेंस पर नजर रखे हुए है। घरेलू खपत में आई तेजी ने मार्केट सेंटीमेंट को मजबूत किया है और इससे गिरावट सीमित रही है। भारत अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद बढ़ने से भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में अर्निंग्स में सुधार होने की संभावना भी बाजार को बल देगी।

                                                                              SEPTEMBER 16, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के विष्णु कांत उपाध्याय की राय

                                                                              बाजार के टेक्निकल सेटअप की बात करते हुए मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों ने डेली चार्ट पर डबल बॉटम से बाहर निकलते हुए तेजी आने के संकेत दिए हैं। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 दोनों अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर निकल गए हैं। यह कई हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद मजबूती आने का संकेत है। इससे बाजार में नई तेजी आने की संभावना दिख रही। आगे छोटे-मझोले शेयर हमें बेंचमार्क से प्रदर्शन करते दिख सकते हैं। TIINDIA, Nykaa और Alkem Labs जैसे मिडकैप और वेलस्पन, रेडिको, KEC Intl जैसे स्मॉलकैप बुलिश ब्रेकआउट और मजबूत मोमेंट के संकेत दे रहे हैं।

                                                                                SEPTEMBER 16, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: आज भी फाइल कर सकेंगे ITR, डेडलाइन बढ़ी

                                                                                इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट एक दिन और बढ़ी है। आज भी ITR फाइल कर सकेंगे। पहले डेडलाइन 15 सितंबर थी।

                                                                                  SEPTEMBER 16, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:केनरा HSBC लाइफ के IPO को SEBI से मंजूरी

                                                                                  केनरा बैंक की सहयोगी केनरा HSBC LIFE के IPO का रास्ता साफ हुआ । मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पब्लिक इश्यू को हरी झंडी दी है। IPO करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

                                                                                    SEPTEMBER 16, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:अदानी एंटरप्राइजेज और NCC को बड़े ऑर्डर

                                                                                    अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला।

                                                                                      SEPTEMBER 16, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली हुई, लेकिन इंडेक्स में तीसरे कवर शॉर्ट किए । गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। फेड की ओर से इस हफ्ते ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से US INDICES में कल मजबूती रही। रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P और नैस्डैक बंद हुए।

                                                                                        SEPTEMBER 16, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।