Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 83,013.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.35 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,423.60 के स्तर पर बंद हुआ
Stock Market Highlight: निफ्टी बैंक में लगातार 12वें सत्र तेजी देखने को मिली। जुलाई 2017 के बाद बाजार में लगातार 12वें दिन तेजी रही। बैंक निफ्टी लगातार 12वें सत्र बढ़त पर रहा। शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में
Stock Market Highlight: निफ्टी बैंक में लगातार 12वें सत्र तेजी देखने को मिली। जुलाई 2017 के बाद बाजार में लगातार 12वें दिन तेजी रही। बैंक निफ्टी लगातार 12वें सत्र बढ़त पर रहा। शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिला। बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 83,013.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.35 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,423.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: बाजार ने लगाया तेजी का हैट्रिक, सेंसेक्स-निफअटी बढ़त लेकर हुआ बंद
निफ्टी बैंक में लगातार 12वें सत्र तेजी देखने को मिली। जुलाई 2017 के बाद बाजार में लगातार 12वें दिन तेजी रही। बैंक निफ्टी लगातार 12वें सत्र बढ़त पर रहा। शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिला। बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया। सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 83,013.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.35 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25,423.60 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी, फार्मा इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं एनर्जी , कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर बंद हुएStock Market Live Update:प्रोफेक्टस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए यूग्रो कैपिटल को RBI की मंज़ूरी मिली
यूग्रो कैपिटल ने घोषणा की है कि प्रोफेक्टस कैपिटल की 100% हिस्सेदारी के उसके प्रस्तावित अधिग्रहण को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से मंज़ूरी मिल गई है। यूग्रो कैपिटल का शेयर 2.70 रुपये या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 168.95 रुपये पर कारोबार कर रहा। शेयर ने क्रमशः 24 सितंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 265.46 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 144.10 रुपये को छुआ।
Stock Market Live Update: रुपये में दिखी कमजोरी
भारतीय रुपया बुधवार के 87.80 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 88.11 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update:HERITAGE FOODS ने किया डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान
डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया। GST कटौती का फायदा देने के लिए दाम घटाए है। 22 सितंबर से डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम घटेंगे।
Stock Market Live Update: अल्ट्राटेक सीमेंट पर सीएलएसए की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को अपनी 'High-Conviction Outperform' लिस्ट में शामिल किया। CLSA की 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' शेयरों की लिस्ट में जुड़ने वाला सबसे नया शेयर अल्ट्राटेक सीमेंट है। ब्रोकरेज ने बुधवार 17 सितंबर को इसे अपनी लिस्ट में शामिल किया और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 14,700 रुपये कर दिया।
Stock Market Live Update:ETERNAL पर GOLDMAN SACHS ने दी Buy रेटिंग
न्यू एज शेयरों में अच्छी रौनक है। फेड के रेट कट और ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से ETERNAL में आज खरीदारी दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म GOLDMAN SACHS ने कहा कि Blinkit के ग्रोथ मोमेंटम में मजबूती कायम है। FY27 में अनुमान से ज्यादा Net Order Value संभव है। 2-3 साल में Blinkit के स्टोर्सदोगुना हो सकते हैं है। Blinkit के स्टोर्स के विस्तार से कारोबार में हिस्सा बढ़ेगा। यहीं वजह है कि स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 360 रुपये का टारगेट दिया है।
Stock Market Live Update:निफ्टी दिन की ऊंचाई से 80 प्वाइंट फिसला
ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी दिन की ऊंचाई से 80 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 250 प्वाइंट फिसला है।
Stock Market Live Update:MARUTI SUZUKI ने गाड़ियों की कीमतों में कटौती का एलान किया
गाड़ियों की कीमतों में कटौती का एलान किया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होगी। कंपनी ग्राहकों को GST कटौती का पूरा फायदा देगी। गाड़ियों की कीमतों में `46,000 से `1.29 Lk तक कटौती की है। Wagon-R की कीमतों में `79,600 तक कटौती करेगी।
Stock Market Live Update:Havells India को क्षमता विस्तार के लिए अलवर में भूमि आवंटन प्राप्त हुआ
कंपनी को राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको), अलवर से 1,58,200 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि आवंटन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। प्रस्तावित भूमि आवंटन कंपनी के अलवर स्थित मौजूदा विनिर्माण संयंत्र के निकट है।
Stock Market Live Update:ऊपरी स्तरों से हल्का हुआ बाजार
फेड के बूस्टर से गैप-अप के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार थोड़ा ठंडा बड़ा। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 80 प्वाइंट फिसलकर 25400 के नीचे आया। निफ्टी बैंक में चौथाई परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली हावी हुई।
Stock Market Live Update:Aurobindo Pharma ने मलेशिया में अपनी सहायक कंपनी स्थापित की
हेलिक्स हेल्थकेयर बी.वी., जो कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने अरबिंदो फार्मा (मलेशिया) एसडीएन. बीएचडी नाम से मलेशिया में एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित की है।
Stock Market Live Update: टाटा स्टील ने उत्तम सिंह को संचालन उपाध्यक्ष नियुक्त किया
टाटा स्टील ने सूचित किया है कि उत्तम सिंह, संचालन उपाध्यक्ष (टाटा स्टील मेरामंडली) को 1 दिसंबर, 2025 से संचालन उपाध्यक्ष (टाटा स्टील कलिंगनगर) के पद पर पुनः नियुक्त किया जा रहा है। और सुधीर मेहता को 15 नवंबर, 2025 से संचालन उपाध्यक्ष (टाटा स्टील मेरामंडली) - नामित, और 1 दिसंबर, 2025 से संचालन उपाध्यक्ष (टाटा स्टील मेरामंडली) नियुक्त किया जा रहा है।
Stock Market Live Update: सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी NELCO, शेयर में 9% का उछाल
टाटा ग्रुप की कंपनी NELCO सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने दूरसंचार विभाग में इसके लिए आवेदन भी दिया है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने लिए GMPCS लाइसेंस जरूरी है। कंपनी को अगले महीने लाइसेंस मिल सकता है। अभी भारत में सेवाएं देने के लिए 3 कंपनियों के पास लाइसेंस है। STARLINK, ONEWEB और RELIANCE JIO के पास लाइसेंस है। कंपनी ने ONEWEB के साथ सेवाएं देने के लिए करार किया है।
Stock Market Live Update: LIC Housing Finance के शेयरों में दिखी 6 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा तेजी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 18.95 रुपये या 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 590.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 592.00 रुपये का उच्चतम और 572.05 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 63,676 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके पाँच दिवसीय औसत 46,659 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 36.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
इस शेयर ने क्रमशः 24 सितंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 689.65 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 483.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 14.34 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 22.18 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल ने NSDL पर दी‘न्यूट्रल’ रेटिंग
NSDL के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 8 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने NSDL के शेयरों को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मोतीलाल ओसवाल ने NSDL के लिए 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें बुधवार के बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत तक की गिरावट का संकेत देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिपॉजिटरी का कारोबार भारत में डुओपॉली मार्केट में होता है और NSDL की प्राइसिंग पावर इसकी राइवल कंपनियों से बेहतर है। हालांकि मौजूदा शेयर प्राइस में इससे जुड़े अधिकतर पॉजिटिव फैक्टर्स पहले से ही शामिल हो चुके हैं। यही कारण है कि ब्रोकरेज ने इसे न्यूट्रल की रेटिंग दी है।
Stock Market LIVE Updates: CAPACITE INFRA को मुंबई में अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए 1,518 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
मुंबई में अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए 1,518 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। मुंबई में अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला। कंपनी को `1,518 Cr का ऑर्डर मिला।
Stock Market LIVE Updates:TCS ने VODAFONE IDEA के साथ करार किया
VODAFONE IDEA के साथ करार किया है। AI-पावर्ड कस्टमर एक्सपीरियंस प्लेटफार्म के लिए करार किया है।
Stock Market Live Update:Natco Pharma को USFDA से EIR मिला
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने भारत के हैदराबाद के कोठुर स्थित फार्मा विभाग का निरीक्षण किया था। इकाई को अब स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हो गई है, जिसमें इस इकाई को "स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित (वीएआई)" के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Stock Market Live Update:सुप्रीम कोर्ट ने TILAKNAGAR INDUSTRIES के पक्ष में फैसला दिया
सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया। बॉम्बे HC के फैसले को SC ने बरकरार रखा। MANSION HOUSE AND SAVOY CLUB के पास एक्सक्लूसिव अधिकार बरकरार रहेगा।
Stock Market Live Update: NATCO PHARMA के लिए जांच के बाद US FDA ने VAI स्टेटस जारी किया
US FDA ने NATCO PHARMA के हैदराबाद यूनिट को स्वेच्छा से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जांच के बाद US FDA ने VAI स्टेटस जारी किया ।
Stock Market Live Update: यूबीएस पर डीमार्ट की खरीदारी की राय
डीमार्ट के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के तगड़े बुलिश रुझान के चलते आई। यूबीएस ने न सिर्फ इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसका दूसरा सबसे हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस ₹5050 से बढ़ाकर ₹5,600 किया है। वहीं बुल केस में टारगेट प्राइस ₹6600 है।
Stock Market Live Update: बाजार दिग्गजों की क्या है बाजार पर राय
मार्केट एक्सपर्टस का मानना है कि फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद यह तेजी और बढ़ेगी। महंगाई में नरमी के बीच आरबीआई अक्टूबर 2025 में ब्याज दरों में और कटौती कर सकता। इस बीच, अर्बन कंपनी सहित तीन बड़े आईपीओ ने शानदार शुरुआत की है। ये मिडकैप शेयरों के लिए मजबूत रुझान का संकेत है। तकनीकी नजरिए से देखें तो मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 25,400 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,500-25,600 की ओर का रास्ता खुल सकता है, जबकि इसके लिए 25,250-25,100 पर सपोर्ट है।
Stock Market Live Update:वेस्टेड फ़ाइनेंस के संस्थापक एवं सीईओ विराम शाह की राय
फ़ेड का यह कदम प्राथमिकताओं में बदलाव दर्शाता है - अब निर्णय लेने में रोज़गार और विकास, मुद्रास्फीति के बराबर ही महत्वपूर्ण हो गए हैं।अमेरिका में निवेश करने वाले भारतीय निवेशकों के लिए, यह इक्विटी के लिए एक ज़्यादा अनुकूल माहौल बनाता है, भले ही मुद्रा में उतार-चढ़ाव कुछ रिटर्न को प्रभावित करे। महत्वपूर्ण बात यह होगी कि अगर अर्थव्यवस्था और धीमी होती है, तो फ़ेड कितनी जल्दी और कटौती करता है।
Stock Market Live Update:एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री
ऐरोस्पेस सेक्टर के लिए अहम पार्ट्स बनाने वाली एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 301 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹140 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹266.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (Airfloa Listing Gain) मिला।
Stock Market Live Update:बंधन बैंक ने यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर बेचे
बंधन बैंक ने यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को 330.96 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है। साथ ही, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 0.70% से घटाकर 0.21% कर दी है।
Stock Market Live Update:Pierre Hotel में हिस्सा बेचेगी IHCL?
PIERRE HOTEL से इंडियन होटल्स हिस्सा बेचेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 से 18 हजार करोड़ रुपये में हिस्सा बिक्री संभव है। ब्रुनेई के सुल्तान हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।
Stock Market Live Update:Escorts Kubota के शेयरों में 2.15% की तेजी
Escorts Kubota के शेयर गुरुवार के कारोबार में 2.15 प्रतिशत बढ़कर 3,740.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। सुबह 10:00 बजे, स्टॉक पॉजिटिव सेंटीमेंट के साथ कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update:ब्लॉक डील के बाद फिसला COHANCE LIFE
ब्लॉक डील के बाद COHANCE LIFE का शेयर 5 परसेंट टूटा। 8.87% इक्विटी ने बदले हाथ है। JUSMIRAL HOLDINGS की हिस्सा बेचने की खबरें है।
Stock Market Live Update:आज IT शेयरों में जोरदार तेजी
आज IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट हुआ। विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। साथ ही रियल्टी, ऑटो, चुनिंदा बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी रही। लेकिन मेटल और NBFCs पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा।
Stock Market Live Update:कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह की राय
अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 4.25% से घटाकर 4.0% करने का निर्णय रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए एक स्वागत योग्य कदम है, खासकर टैरिफ के कारण व्यापार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए। अमेरिका निर्यात के लिए एक बड़ा बाजार होने के कारण टैरिफ लागू होने के बाद फेड द्वारा की गई कटौती से निर्यात को गति मिलेगी और व्यापार को कुछ राहत मिलेगी।
सोने के संदर्भ में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती से पहले भारत में नई ऊंचाई छूने के बाद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में गिरावट आई। उम्मीद है कि भारत में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी, लेकिन अगर डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आती है तो यह कुछ हद तक कम हो सकती है।हमें उम्मीद है कि अमेरिका में कम प्रतिफल के साथ सोने की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे यह धातु निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक हो जाएगी। घरेलू बाजार में, त्योहारों और शादियों के मौसम को देखते हुए, कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद मांग स्थिर रहने की संभावना है। निकट भविष्य में घरेलू बाजार में कीमतें 1,10,000 से 1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3600 से 3700 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकती हैं।
Stock Market Live Update: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, कुनशान क्यू टेक में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
डिक्सन टेक्नोलॉजीज, क्यू टेक सिंगापुर और क्यू टेक इंटरनेशनल से 553 करोड़ रुपये में कुनशान क्यू टेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में 20,867,924 इक्विटी शेयर (51% हिस्सेदारी) का अधिग्रहण करेगी। कुनशान मोबाइल हैंडसेट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम और ऑटोमोटिव अनुप्रयोगों के लिए कैमरा और फ़िंगरप्रिंट मॉड्यूल बनाती है।डिक्सन टेक्नोलॉजीज का भाव 85.10 रुपये या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 18,185.90 रुपये पर था।
Stock Market Live Update: सेंसेक्स 328 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के ऊपर खुला
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 365.60 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 83,059.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 90.15 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 25,420.40 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Tech Mahindra, ICICI Bank, TCS, Bajaj Finserv, Trent निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Hindalco, Bajaj Finance, Apollo Hospitals, SBI, SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 384.72 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 83,078.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 62.70 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,392.95 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Stock Market Live Update: निफ्टी की स्ट्रैटेजी
अगला रजिस्टेंस 25,450-25,500 (ऑप्शंस और चार्ट आधारित) पर है जबकि 25,500 के ऊपर वक्त गुजारना जरूरी है। अगर 25,500 के ऊपर टिके तो 25,800-26,000 का रास्ता खुलेगा। लेकिन 25,450-25,500 पर नई एंट्री नहीं है। गैप-अप के बाद थोड़ा नीचे आने का इंतजार करें । अगर 25,300-25,350 का जोन मिले तो खरीदारी करें और 25,250 का एक सख्त स्टॉप लॉस लगाएं। 25,500 के ऊपर निकले तो कॉल्स के जरिये चेज करें।
Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति
चार दिनों से बैंक निफ्टी ने खूबसूरत ट्रेड दिया है। हर दिन ये खरीदारी के जोन में आया और रफ्तार दिखाई। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,200-56,500 पर है । पहला सपोर्ट 55,000-55,200 पर जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 55,400-55,500 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 55,200 पर लगाए।
Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी की राय
बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि यूएस फेड द्वारा आज ब्याज दरों में होने वाली संभावित कटौती को लेकर बनी उम्मीद ने बाजार में तेजी ट्रिगर की है। अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सरकारी बैंकों के इंडेक्स में जोरदार तेजी आई है। इसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई के शेयरों में 2-4 फीसदी की बढ़त हुई।
विदवानी ने कहा कि बाजार सतर्कता के साथ तेजी का रुझान बनाए हुए है। बाजार का फोकस आगे आने वाले मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और दूसरी तिमाही के कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर है। निवेशकों की नजर अमेरिकी मॉनीटरी पॉलिसी और ट्रेड डील में होने वाली प्रगति पर बनी हुई है। कुल मिलाकर,बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। मजबूत घरेलू संकेतों और ग्लोबल मार्केट में सुधार से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा । हालांकि कभी-कभार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Stock Market Live Update:Shree Digvijay Cement ने 26% हिस्सेदारी के लिए लाया ओपन ऑफर
Axis Capital, जो ओपन ऑफर के मैनेजर के तौर पर काम कर रही है, ने Shree Digvijay Cement Company Limited के 3,85,43,837 इक्विटी शेयरों तक के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की है, जो विस्तारित शेयर कैपिटल का 26 प्रतिशत है। यह ऑफर India Resurgence Fund - Scheme 1, India Resurgence Fund 2 – Scheme 2, और India Resurgence Fund 2 – Scheme 4 (सामूहिक रूप से "अधिग्रहणकर्ता") द्वारा किया गया है।
Stock Market Live Update:आनंद राठी 23 सितंबर को 745 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगा
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स अगले हफ्ते 23 सितंबर को 745 करोड़ रुपये का अपना पहला सार्वजनिक निर्गम लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत 393-414 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बुधवार को सुस्त कारोबारी सत्र के शुरुआत के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली जो सकारात्मक के साथ बाजार सतर्क रुख का संकेत। मजबूत शुरुआत के बाद,निफ्टी पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और 25,330.25 के स्तर पर बंद हुआ। विभिन्न सेक्टरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। सीमित दायरे में कारोबार के बावजूद, नीतिगत सुधारों और मज़बूत घरेलू निवेश को लेकर बनी उम्मीद के चलते बाजार को बल मिला। हालांकि, अमेरिकी फेड के फैसले से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और सतर्कता के रुख ने इस तेजी को सीमित कर दिया है। बैंकिंग शेयरों में तेजी और तमाम सेक्टरों खरीदारी से निफ्टी अब 25,500 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। बाजार में "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 25,050-25,150 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। ग्लोबल इवेंट्स के कारण बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है ऐसे में पोजीशन की साइज को हल्की रखने की उम्मीद है। जबकि वैश्विक घटनाओं के कारण उच्च अस्थिरता की संभावना को देखते हुए पोजीशन साइज़ को मध्यम बनाए रखें।
Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत
भारतीय बाजारों के लिए भी अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली लेकिन, इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट कवरिंग कायम है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की तेजी आई। एशियाई बाजार भी मजबूत देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई नए शिखर पर पहुंचा।
Global Market Cues:डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई
फेड के फैसले के बाद डाओ जोंस में 260 अंकों की तेजी आई। हालांकि नैस्डैक और S&P इंडेक्स 500 पर दबाव दिखा लेकिन US FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं गोल्ड में 3744 डॉलर के नए शिखर के बाद मुनाफावसूली आई।
Stock Market Live Update: US FED ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती
US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। जेरॉम पॉवेल ने लेबर मार्केट दिक्कतों के चलते इस साल 2 और कटौती के संकेत दिए है। 2026 के आउटलुक को भी अपग्रेड किया है। दिसंबर 2024 के बाद पहली बार दरें घटी हैं। 11-1 मत से फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी बेंचमार्क ओवरनाइट लेंडिंग रेट को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 4%-4.25% कर दिया। नए गवर्नर स्टीफन मिरान ही अकेले थे, जिन्होंने इस कटौती के खिलाफ वोट दिया और आधा प्रतिशत कटौती की मांग की।
Stock Market Live Update:17 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
17 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,300 के ऊपर पहुंच गया । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 82,693.71 पर और निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,330.25 पर पहुंच गया।
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।