Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 23, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी 25200 के नीचे हुआ बंद, रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 57.87 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,102.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,169.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली और निफ्टी बैंक बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। PSU बैंक, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत म

 Stock Market Highlight:निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
SEPTEMBER 23, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली और निफ्टी बैंक बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। PSU बैंक, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी, IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 57.87 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 82,102.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,169.50 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 23, 2025 / 3:18 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Max Financial Services के शेयरों में 2% की तेजी

    Max Financial Services के शेयर मंगलवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, 02:00 अपराह्न तक शेयर का भाव 1,588.50 रुपये प्रति शेयर था, जो पिछले बंद भाव से 2.04 प्रतिशत अधिक था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है।

      SEPTEMBER 23, 2025 / 2:51 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: COCHIN SHIPYARD ने HD Korea Shipbuilding के साथ करार किया

      HD Korea Shipbuilding के साथ करार किया। तकनीकी सहयोग के लिए करार किया है।

        SEPTEMBER 23, 2025 / 2:50 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: J Kumar Infraprojects ने FY25 के लिए डिविडेंड घोषित किया

        J Kumar Infraprojects के शेयर ने अपनी 26वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के अहम नतीजों की घोषणा की, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा और डॉ. नलिन जे. गुप्ता को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना शामिल है। यह मीटिंग 23 सितंबर, 2025 को हुई थी। AGM में ऑडिट किए गए फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाने, डिविडेंड की घोषणा और डायरेक्टरों की नियुक्ति समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई। शेयरधारकों ने कॉस्ट ऑडिटर और सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रेवेन्यू की भी पुष्टि की।

          SEPTEMBER 23, 2025 / 2:36 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Pidilite Industries का शेयर वॉल्यूम में बढ़ोतरी के बीच 1.8 प्रतिशत गिरा

          Pidilite Industries का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जिसका भाव 1,491.60 रुपये प्रति शेयर था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.8 प्रतिशत की गिरावट थी। कारोबार के दौरान शेयर में भारी वॉल्यूम और वॉल्यूम में तेजी देखी गई। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है।Pidilite Industries ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की, जिसकी एक्स-बोनस तारीख 23 सितंबर, 2025 है। बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड तारीख भी 23 सितंबर, 2025 है।

            SEPTEMBER 23, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Skipper Limited ने FY25 के लिए 10 प्रतिशत डिविडेंड को मंजूरी दी

            Skipper Limited के बोर्ड ने 10 प्रतिशत लाभांश को मंजूरी दी है, जो 1 रुपये प्रति शेयर के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 0.10 रुपये और 0.25 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर पर 0.025 रुपये है, यह लाभांश 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए है। बोर्ड ने श्री यश पाल जैन (डीआईएन: 00016663) को 6 सितंबर, 2025 से अगले 3 वर्षों के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की भी मंजूरी दी।

              SEPTEMBER 23, 2025 / 2:12 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: जेफरीज ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर को दी Buy रेटिंग

              विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आगे 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 22 सितंबर को शेयर के बंद भाव से 17.4 प्रतिशत ज्यादा है।ब्रोकरेज ने रेटिंग 'बाय' रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्री में कम मांग का माहौल है। इसके बावजूद विशाल मेगा मार्ट डेली बेसिस पर सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ दर्ज करने में सक्षम रही है। सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ से मतलब किसी कंपनी के उन रिटेल स्टोर्स की बिक्री में हुई वृद्धि से है, जो कम से कम एक साल से चल रहे हैं।

                SEPTEMBER 23, 2025 / 2:02 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

                डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया पहुंचा। एक डॉलर का भाव 88 रुपए 79 पैसा हुआ। इंपोर्टर्स और डीलर्स की ओर से डिमांड बढ़ने से रुपये पर दबाव बढ़ा है।

                  SEPTEMBER 23, 2025 / 1:56 PM IST

                  Stock Market Live Update:Shilpa Medicare को Rivaroxaban के लिए प्रारंभिक EMA स्वीकृति मिली

                  शिल्पा मेडिकेयर को यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी (ईएमए) से प्रारंभिक प्राधिकरण प्राप्त हुआ है, जिसमें शिल्पा मेडिकेयर के औषधीय उत्पाद, रिवेरोक्साबन 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम और 20 मिलीग्राम ओरोडिस्पर्सिबल फिल्म्स के लिए अंतिम विपणन प्राधिकरण प्रदान करने की सिफारिश की गई है।

                    SEPTEMBER 23, 2025 / 1:44 PM IST

                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर

                    निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 460 प्वाइंट सुधरा है। PSU बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। मेटल, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही।

                      SEPTEMBER 23, 2025 / 1:36 PM IST

                      Stock Market Live Update: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन को पटना मेट्रो परियोजना के लिए 2,566 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                      हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) द्वारा क्रमशः 1,418.3 करोड़ रुपये और 1,147.51 करोड़ रुपये के दो प्रतिष्ठित ठेके दिए गए हैं। इन कॉन्ट्रैक्ट में पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के तहत टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का उपयोग करके 10.67 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंगों और छह मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है।

                        SEPTEMBER 23, 2025 / 1:34 PM IST

                        Stock Market Live Update: ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर की कीमत में दो दिन की गिरावट थमी

                        ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 11.10 रुपये या 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 2,025.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने क्रमशः 11 जुलाई, 2025 और 28 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,286.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,274.70 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.4 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 58.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          SEPTEMBER 23, 2025 / 1:24 PM IST

                          Stock Market Live Update: SMBC ने YES Bank में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.22% की

                          Sumitomo Mitsui Banking Corporation ने 22 सितंबर, 2025 को ऑफ-मार्केट सेल के माध्यम से अतिरिक्त शेयर खरीदकर YES Bank में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर बैंक की कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 24.22 प्रतिशत कर दी है। इस अधिग्रहण से बैंक में उनकी मौजूदा होल्डिंग और मजबूत होगी।इस अधिग्रहण से पहले, Sumitomo Mitsui Banking Corporation के पास 6,27,12,35,194 शेयर थे, जो YES Bank का 20 प्रतिशत था। 1,32,39,58,760 अतिरिक्त शेयरों के अधिग्रहण के साथ, कुल होल्डिंग अब 7,59,51,93,954 शेयर है।

                            SEPTEMBER 23, 2025 / 1:19 PM IST

                            Stock Market Live Update:Coforge ने D K Singh को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में पुनः नियुक्त किया

                            निदेशक मंडल ने डी. के. सिंह को 12 फ़रवरी, 2026 से प्रभावी, लगातार 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त करने और जॉन स्पाइट को 10 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी, 5 वर्षों तक की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। जॉन स्पाइट वर्तमान में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं।

                              SEPTEMBER 23, 2025 / 1:17 PM IST

                              Stock Market Live Update:HCC को 2,566 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                              कंपनी को 2,566 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 2,566 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

                                SEPTEMBER 23, 2025 / 1:09 PM IST

                                Stock Market Live Update: CarTrade Tech के प्लेटफॉर्म पर ट्रैफ़िक 74% बढ़ा, शेयर में जोरदार उछाल

                                CarTrade Tech ने घोषणा की कि उसके उपभोक्ता प्लेटफॉर्म - CarWale और BikeWale ने कल अब तक का सबसे ज़्यादा एक दिन का ट्रैफ़िक दर्ज किया CarTrade Tech का भाव 73.60 रुपये या 3.08 फीसदी बढ़कर 2,460.50 रुपये पर था।

                                  SEPTEMBER 23, 2025 / 1:08 PM IST

                                  Stock Market Live Update:Arisinfra Solutions के शेयरों में 5.13% की तेजी

                                  Neomile Corporate Advisory Limited ने, Persons Acting in Concert (PAC) के साथ मिलकर Arisinfra Solutions Limited में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जिससे कंपनी के शेयरों में 5.13 प्रतिशत की तेजी आई है। यह हिस्सेदारी 18 सितंबर, 2025 और 22 सितंबर, 2025 के बीच खुले बाजार में खरीद के माध्यम से हासिल की गई।

                                    SEPTEMBER 23, 2025 / 1:01 PM IST

                                    Stock Market Live Update:बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई

                                    बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी में करीब 130 प्वाइंट की रिकवरी आई। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 400 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी आई।

                                      SEPTEMBER 23, 2025 / 1:01 PM IST

                                      Stock Market Live Update:Jubilant Pharmova ने अरुण कुमार शर्मा को CFO किया नियुक्त

                                      कंपनी के निदेशक मंडल ने आज यानी 23 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में, नामांकन, पारिश्रमिक और क्षतिपूर्ति समिति तथा लेखा परीक्षा समिति की सिफ़ारिश पर, श्री अरुण कुमार शर्मा को 1 अक्टूबर, 2025 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में नियुक्त करने पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दे दी।

                                        SEPTEMBER 23, 2025 / 12:59 PM IST

                                        Stock Market Live Update: MRF के इस प्लांट में हो रही हड़ताल, कंपनी ने दी यह सफाई

                                        BSE और NSE से 22 सितंबर, 2025 को ईमेल मिलने के बाद MRF लिमिटेड ने उत्तरी चेन्नई में अपने तिरुवोत्तियूर प्लांट में हड़ताल के बारे में खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने हड़ताल के कारण उत्पादन में व्यवधान के संबंध में "www.thehindubusinessline.com" में छपी खबर पर जवाब दिया है। MRF के अनुसार, चेन्नई, तमिलनाडु में तिरुवोत्तियूर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने गैरकानूनी हड़ताल की है। मुद्दे वार्षिक बीमा प्रीमियम के एडवांस भुगतान और राष्ट्रीय अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS), प्रधान मंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) और नान मुदलवन स्कीम के तहत प्रशिक्षुओं की भर्ती का विरोध करने से संबंधित हैं। तिरुवोत्तियूर फैक्ट्री उन दस फैक्ट्रियों में से एक है जिन्हें कंपनी पूरे भारत में चलाती है, और हड़ताल को गैरकानूनी बताया गया है।

                                          SEPTEMBER 23, 2025 / 12:58 PM IST

                                          Stock Market Live Update: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भुज गुजरात में 9.9 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की

                                          कंपनी ने अयाना रिन्यूएबल पावर फोर के तहत भुज, गुजरात में अपनी कुल स्थापित क्षमता 92.4 मेगावाट (पवन) में से 9.9 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का एक हिस्सा स्थापित किया है। अयाना रिन्यूएबल पावर फोर, अयाना रिन्यूएबल पावर की एक सहायक कंपनी है, जो कंपनी के संयुक्त उद्यम, ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस क्षमता के जुड़ने से, एनजीईएल समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 7,382.475 मेगावाट हो जाएगी।

                                            SEPTEMBER 23, 2025 / 12:16 PM IST

                                            Stock Market Live Update: Amber Enterprises India ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

                                            कंपनी ने नोमुरा इंडिया, इन्वेस्को इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड सहित योग्य संस्थागत खरीदारों को 7,950 रुपये प्रति शेयर की दर से 12,57,861 शेयर आवंटित करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

                                              SEPTEMBER 23, 2025 / 12:03 PM IST

                                              Stock Market Live Update: AXIS BANK पर एचएसबीसी की राय

                                              AXIS BANK पर HSBC पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1340 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। छोटी अवधि के लिए क्रेडिट कॉस्ट और NIM दो अहम लीवर्स है। क्रेडिट कॉस्ट और NIM से अर्निंग ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। FY27 में बैंक से हाई टीन EPS ग्रोथ की उम्मीद बढ़ी। बैंक का वैल्युएशन आकर्षक है। FY26-28 में अर्निंग रिकवरी के लिए आउटलुक पॉजिटिव है।

                                                SEPTEMBER 23, 2025 / 11:59 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Neomile एसेट मैनेजर्स ने Arisinfra Solutions में बढ़ाई हिस्सेदारी

                                                Neomile एसेट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 18 सितंबर, 2025 और 22 सितंबर, 2025 के बीच ओपन मार्केट अधिग्रहण के माध्यम से Arisinfra Solutions लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.13 प्रतिशत कर दी है। इस अधिग्रहण में 29,38,022 शेयर शामिल थे, जिससे अधिग्रहणकर्ता और व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से (PAC) की कुल होल्डिंग 1.51 प्रतिशत से बढ़कर 5.13 प्रतिशत हो गई, जो 41,58,099 शेयरों का प्रतिनिधित्व करती है।

                                                  SEPTEMBER 23, 2025 / 11:51 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: OLA ELECTRIC ने Ola Muhurat Mahotsav के जरिए ग्राहकों को ऑफर दिया

                                                  Ola Muhurat Mahotsav के जरिए ग्राहकों को ऑफर दिया। `49,999 की शुरुआती कीमत के साथ ग्राहकों को ऑफर दिया।ऑफर में स्कूटर, मोटरसाइकिल की कीमत `49,999 से शुरू किया।आज से 9 दिनों के लिए ग्राहकों को ऑफर दिया।

                                                    SEPTEMBER 23, 2025 / 11:47 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:Universal Cables के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) ने दिया इस्तीफा

                                                    अमित कुमार चोपड़ा ने 22 सितंबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है।यूनिवर्सल केबल्स का शेयर 10.70 रुपये या 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 762.35 रुपये पर बंद हुआ। 9 जनवरी, 2025 और 9 अप्रैल, 2025 को शेयर ने क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 867.55 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 408.10 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.13 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 86.8 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                      SEPTEMBER 23, 2025 / 11:28 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Kirti Doshi ने Emkay Global Financial Services में 21% हिस्सेदारी खरीदी

                                                      कीर्ति दोशी ने अपने परिवार द्वारा नियंत्रित इकाई एंटीक सिक्योरिटीज के माध्यम से कंपनी में 21% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है और 227.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 2.80 रुपये या 0.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 318.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                        SEPTEMBER 23, 2025 / 11:27 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Euro Pratik Sales का शेयर

                                                        डेकोरेटिव वाल पैनल और लैमिनेट कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.41 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 247 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹273.45 और NSE पर ₹272.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 10% से अधिक का लिस्टिंग गेन (Euro Pratik Sales Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                                          SEPTEMBER 23, 2025 / 11:26 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Muthoot Finance के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई

                                                          Muthoot Finance का शेयर शुरुआती कारोबार में BSE पर 3,082.25 रुपये के साथ 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा स्तर पर पहुंच गया। सुबह 9:16 बजे, BSE पर शेयर का भाव 3,047.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                            SEPTEMBER 23, 2025 / 11:18 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Solarworld Energy Solutions का आईपीओ खुला

                                                            सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल गया। इसमें 440 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही कंपनी की प्रमोटर Pioneer Facor IT Infradevelopers की ओर से 50 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है। IPO की क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 30 सितंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

                                                              SEPTEMBER 23, 2025 / 10:49 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: रेल विकास निगम को दक्षिण रेलवे से परियोजना मिली

                                                              यह कंपनी दक्षिण रेलवे की 145.3 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस परियोजना में दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीजन में ट्रैक्शन सब-स्टेशनों की डिज़ाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।

                                                                SEPTEMBER 23, 2025 / 10:49 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:केईसी इंटरनेशनल का शेयर 8% भागा

                                                                केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 23 सितंबर को 8 फीसदी तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 3,243 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। KEC इंटरनेशनल ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे अपने ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कुल 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

                                                                  SEPTEMBER 23, 2025 / 10:47 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: जेके लक्ष्मी सीमेंट ने सूरत में अतिरिक्त ग्राइंडिंग इकाई शुरू की

                                                                  कंपनी ने सूरत में 13.50 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक अतिरिक्त ग्राइंडिंग इकाई चालू कर दी है और जयकयपुरम, सिरोही स्थित अपनी सीमेंट मिलों की डी-बॉटलनेकिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही, कंपनी की कुल सीमेंट क्षमता 16.5 मिलियन टन प्रति वर्ष से बढ़कर 18 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने सौर ऊर्जा की खरीद के लिए एम्पिन सी एंड आई पावर फोर के साथ एक विद्युत क्रय समझौता और शेयर क्रय एवं शेयरधारकों का समझौता किया है और उक्त कंपनी में 26% इक्विटी शेयरधारिता प्राप्त की है।

                                                                    SEPTEMBER 23, 2025 / 10:18 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Adani Green Energy के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.52% लुढ़के

                                                                    Adani Green Energy Limited के शेयरों में मंगलवार को सुबह 10:04 बजे 2.52 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,123.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 3,800.00 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाहियों की तुलना में अधिक है। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 707.00 करोड़ रुपये था। जून 2025 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) 4.26 रुपये थी।

                                                                      SEPTEMBER 23, 2025 / 10:08 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: तिमाही आय से पहले Sudarshan Chemical Industries के शेयरों में गिरावट

                                                                      सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज का भाव 19.45 रुपये या 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,495.25 रुपये पर था।इसने 1,525.05 रुपये का उच्चतम और 1,495.25 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 2.70 प्रतिशत या 39.75 रुपये की बढ़त के साथ 1,514.70 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                      इस शेयर ने क्रमशः 29 अगस्त, 2025 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,539.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 795.75 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 2.84 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 87.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                        SEPTEMBER 23, 2025 / 9:40 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:जेबीएम ऑटो ने अल हब्तूर मोटर्स, यूएई के साथ साझेदारी की

                                                                        कंपनी की सहायक कंपनी, जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अल हब्तूर मोटर्स, यूएई के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, अल हब्तूर मोटर्स यूएई में जेबीएम की इलेक्ट्रिक बसों का एकमात्र आयातक और वितरक होगा।

                                                                          SEPTEMBER 23, 2025 / 9:29 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:केईसी इंटरनेशनल को 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

                                                                          आरपीजी समूह की कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में ट्रांसमिशन और वितरण परियोजनाओं के लिए 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर के साथ, कंपनी को अब तक का कुल ऑर्डर 11,700 करोड़ रुपये हो गया है।

                                                                            SEPTEMBER 23, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा बढ़त

                                                                            बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 48.39 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 82,206.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 17.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 25,218.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                              SEPTEMBER 23, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:रुपया गिरावट के साथ खुला

                                                                              भारतीय रुपया मंगलवार को 88.41 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि सोमवार को यह 88.31 पर बंद हुआ था।

                                                                                SEPTEMBER 23, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 63.76 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 82,096.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 39.10अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,163.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                                  SEPTEMBER 23, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                                  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “ट्रंप की H-1B वीजा फीस नीति से निगेटिव माहौल बना। IT सर्विसेज की ग्रोथ धीमी है। कंपनियां AI हार्डवेयर पर ज्यादा खर्च कर रही हैंन लेकिन तकनीक स्थिर होने और व्यापक उपयोग के बाद मांग बढ़ेगी।  वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का अमेरिका दौरा और 50% टैरिफ के बाद व्यापार समझौते पर चर्चा महत्वपूर्ण होगी. हाल की तेजी के बाद बाजार में स्थिरीकरण संभावित है।

                                                                                    SEPTEMBER 23, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                    इंडेक्स 5-दिन EMA के नीचे गिरा और 50-दिन EMA (55,192) के करीब है, जो अगली दिशा तय करेगा। RSI 54.47 पर है और नीचे की ओर है, जो तेजी के कमजोर पड़ने का संकेत है। निफ्टी के लिए 54,800-54,700 के स्तर पर सपोर्ट और 55,600-55,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                      SEPTEMBER 23, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                      एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4,310.48 के स्तर पर दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी चढ़कर 26,202.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 26,218.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 3,795.64 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        SEPTEMBER 23, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पिछले दो दिनों से निफ्टी में पुलबैक (गिरावट) देखने को मिल रहा। इससे पहले हुई 1,000 अंकों की तेजी को देखते हुए ये पुल बैक बिल्कुल सामान्य बात है। दरअसल, इस तरह के छोटे-मोटे करेक्शन लगातार तेजी बने रहने के लिए अच्छे होते हैं। रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25,050 पर सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहेगा। इसमें तेजी की उम्मीद बरकरार रहेगी। वहीं, 25050 से नीचे के जाने पर 24,800 तक गिरावट हो सकती है।

                                                                                          SEPTEMBER 23, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                          जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी 25,400-25,600 के स्तर पर पहुंचना और ईवनिंग स्टार कैंडल बनना,एक पुलबैक की संभावना दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 24,880-24,800 परसपोर्ट दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 25,669 के आसपास बना हुआ है।

                                                                                            SEPTEMBER 23, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                                            निफ्टी बैंक 100-SMA और 50-SMA के नीचे है, लेकिन 9-EMA और 20-EMA के ऊपर है। इस जोन के नीचे बंद होने से कमजोरी बढ़ सकती है, जबकि 100-SMA के ऊपर रहने से स्थिरता आएगी। RSI 54 पर है, जो रैली के बाद ठंडक दर्शाता है।इंडेक्स का प्राइमरी ट्रेंड तेजी का है. लेकिन, छोटी अवधि में स्थिरता भी देखने को मिल सकता है। 55,700 के ऊपर बंद होने से तेजी फिर शुरू हो सकती है।

                                                                                              SEPTEMBER 23, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                              Global Market Cuesफेड अधिकरियों का बड़ा बयान

                                                                                              स्टीफन मिरान ने आर्थिक नुकसान रोकने के लिए दरें कम होनी चाहिए। स्टीफन मिरान ने ही ब्याज दरों में 0.50% का समर्थन किया था जबकि अल्बर्टो मुसलेम के मुताबिक महंगाई के कारण ज्यादा कटौती की गुंजाइश कम है। वहीं बेथ एम. हैमैक ने कहा कि आगे दरों में कटौती पर सावधानी बरतनी चाहिए। अर्थव्यवस्था को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए सावधानी जरूरी है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल और दो अन्य अधिकारी आज बोलेंगे।

                                                                                                SEPTEMBER 23, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:21 अक्टूबर को दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग

                                                                                                इस साल दिवाली पर NSE-BSE एक्सचेंज पर 21 अक्टूबर को 1 घंटे की होगी मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। दोपहर 1:45 से 2:45 तक सेशन चलेगा।

                                                                                                  SEPTEMBER 23, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:आज से जियो ब्लैकरॉक फ्लैक्सी कैप NFO खुला

                                                                                                  आज से जियो ब्लैकरॉक के FLAXI CAP फंड का NFO खुल रहा है। लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों में निवेश होगा। 7 अक्टूबर तक निवेश कर सकेंगे।

                                                                                                    SEPTEMBER 23, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                    tock Market Live Update:आज एक साथ खुलेंगे 4 IPOs

                                                                                                    प्राइमरी मार्केट तगड़ा एक्शन दिखेगा। Anand Rathi Share, Seshaasai Technologies, Solar World Energy और Jaro Institute के आज IPO खुलेंगे। आनंद राठी शेयर की 745 करोड़ जुटाने की योजना है।

                                                                                                      SEPTEMBER 23, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे हैं ग्लोबल बाजार से संकेत

                                                                                                      निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन अच्छे संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली हुई, लेकिन वायदा में थोड़ी कवरिंग देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजार मजबूत हुए। वहीं अमेरिकी INDICES में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी। रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P इंडेक्स बंद हुए।

                                                                                                        SEPTEMBER 23, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।