Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर हुए बंद
बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। वहीं रियल्टी, ऑटो, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुए। IT, मेटल, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 386.47 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,715.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 25,056.90 के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स, विप्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, जियो फाइनेंशियल, हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक रहें। जबकि एचयूएल, नेस्ले, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। जिसमें ऑटो, आईटी , मीडिया, मेटल ऑयल एंड गैस, रियल्टी शेयरों में बढ़त रही।