Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 26, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 666 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के ऊपर हुआ बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlights: सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। मेटल, ऑटो इंडेक्स आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए

Stock Market Highlights:सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। मेटल, ऑटो इंडेक्स आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। इस बीच कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 85,836.12

Stock Market Live Updates:इंट्राडे में निफ्टी बैंक पहली बार 54,350 के पार किया है। निफ्टी पहली बार 26,200 के पार निकला। वहीं सेंसेक्स पहली बार 85,900 के पार निकला।
Stock Market Live Updates:इंट्राडे में निफ्टी बैंक पहली बार 54,350 के पार किया है। निफ्टी पहली बार 26,200 के पार निकला। वहीं सेंसेक्स पहली बार 85,900 के पार निकला।
SEPTEMBER 26, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। मेटल, ऑटो इंडेक्स आज 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। इस बीच कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Maruti Suzuki, Tata Motors, Shriram Finance, Grasim Industries और Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं ONGC, Cipla, Divis Labs, Hero MotoCorp, L&T निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 85,836.12 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 211.90 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 26,216.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 26, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Updates:ITC मार्केट-कैप पहली बार 6.5 लाख करोड़ रुपये के पार

    ITC के शेयरों ने आज 26 सितंबर को अपने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया। कंपनी के शेयरों में आज एक फीसदी से अधिक की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 522.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।ITC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि स्प्राउटलाइफ एक स्टार्ट-अप है जो ट्रेडमार्क 'योगा बार' के तहत फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बिजनेस में है। पिछले तीन वर्षों में स्प्राउटलाइफ का बिजनेस वित्त वर्ष 22 में 68 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 108 करोड़ रुपये हो गया है।

      SEPTEMBER 26, 2024 / 3:18 PM IST

      Stock Market Live Updates:HSBC का एलएंडटी पर क्या है राय

      HSBC का कहना है कि एलएंडटी के नियर-टर्म के ऑर्डर इनफ्लो पर दबाव पड़ने की संभावना है। ब्रोकरेज को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस में गिरावट का जोखिम दिख रहा है। HSBC को उम्मीद है कि L&T वित्तीय वर्ष 2025 में केवल 2% की ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ दर्ज करेगी, जबकि मैनेजमेंट ने 10% का गाइडेंस दिया है।ब्रोकरेज फर्म ने L&T के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी ₹3900 से घटाकर ₹3500 कर दिया है। नए टारगेट प्राइस से कंपनी के शेयरों में करीब 6-7% की संभावित गिरावट का संकेत मिलता है।

        SEPTEMBER 26, 2024 / 3:06 PM IST

        Stock Market Live Updates:ब्लॉक डील की खबर से Paytm के शेयरों में तेजी

        One 97 Communications Ltd) के शेयर 26 सितंबर को कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से भी ज्यादा चढ़ गए। दरअसल, कंपनी के शेयरों में ब्लॉक ट्रेड देखने को मिला है और इसके तहत 0.8 पर्सेंट स्टेक की बिक्री 327.8 करोड़ रुपये में हुई है। सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, पेटीएम के 47.2 लाख शेयरों की बिक्री 701 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत के हिसाब से हुई है। इस ट्रेड के बाद पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का मार्केट कैपिटल 45,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

          SEPTEMBER 26, 2024 / 2:55 PM IST

          Stock Market Live Updates:Ola Electric पर HSBC की राय

          एचएसबीसी ने Ola Electric पर "Buy" कॉल दी है और इसके लिए 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।एचएसबीसी का कहना है कि ज्यादातर सर्विस स्टेशन पर सर्विस रिक्वेस्ट की भरमार है।कंपनी स्थित सुधारने के लिए कई पहल पर काम कर रही है ।

          सर्विस क्वॉलिटी में सुधार की जरूरत है।

            SEPTEMBER 26, 2024 / 2:51 PM IST

            Stock Market Live Updates:आज शाम 7 बजे आएंगे Accenture के नतीजे आज

            बाजार की नजर आज शाम आने वाले Accenture के नतीजों पर है। इस नतीजे से पूरे IT सेक्टर की दिशा तय होगी। नतीजों पर कॉनकॉल रात 10:40 पर होगी। अनुमान है कि आय गाइडेंस- $16.05-$16.65 अरब रहा सकती है यानि आय गाइडेंस में 2-6% ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

              SEPTEMBER 26, 2024 / 2:49 PM IST

              Stock Market Live Updates:संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 4% भागे

              संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में 26 सितंबर को करीब 4 प्रतिशत तक तेजी दिखी और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। 23 सितंबर 2024 तक संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल में प्रमोटर्स के पास 58.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर इस साल में अब तक निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है। 6 महीनों में शेयर की कीमत करीब 81 प्रतिशत बढ़ी है।

                SEPTEMBER 26, 2024 / 2:18 PM IST

                Stock Market Live Updates: Crompton Consumer पर नोमुरा की राय

                घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने स्टॉक पर "Buy" कॉल दी है और इसके लिए 498 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। नोमुरा का कहना है कि सभी सेगमेंट्स में प्रीमियमाइजेशन पर फोकस बरकरार है। लंबी अवधि में पंखों की एफिशिएंसी को लेकर सरकार के रेगुलेशन से मार्केट को बूस्ट मिलेगा। मजबूत प्रीमियमाइजेशन पुश से मार्केट शेयर बढ़ेगा और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। मॉडर्न ट्रेड और ई-कॉमर्स जैसे वैकल्पिक चैनल पर भी फोकस रहा। Butterfly को लेकर मैनेजमेंट ने कहा कि रीस्ट्रक्चरिंग लगभग खत्म हो चुका है। दूसरी छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है।

                  SEPTEMBER 26, 2024 / 1:52 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:OLA ELECTRIC ने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च किया

                  कंपनी ने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च किया है। टियर 2 और टियर 3 शहरों में EV को बढ़ावा देने के लिए नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम लॉन्च किया है।

                    SEPTEMBER 26, 2024 / 1:41 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: ALEMBIC PHARMA पर HSBC की राय

                    ब्रोकरेज फर्म HSBC ने ALEMBIC PHARMA पर "Hold" कॉल दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 1010 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1130 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि US फाइलिंग्स की क्वॉलिटी में सुधार के लिए और भी कंस्ट्रक्टिव होगी। लंबी अवधि में अमेरिका में बिक्री ग्रोथ पर जोखिम अलग-अलग प्रोडक्ट्स के जरिए कम होगा।

                      SEPTEMBER 26, 2024 / 1:21 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी बैंक पर मैक्यावरी की राय

                      वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी का मानना है कि एचडीएफसी बैंक लोन ग्रोथ जुलाई-सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 10 फीसदी के नीचे आ सकती है। इस आंकड़े पर इसलिए भी मार्केट की नजर रहेगी क्योंकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद यह पहली बार होगा, जब एचडीएफसी बैंक के आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना हो सकेगी। हालांकि गुरुवार 26 सितंबर की तारीख में अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने इसके आउटपरफॉर्म रेटिंग को कायम रखा है और 1900 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया हुआ है।

                        SEPTEMBER 26, 2024 / 1:03 PM IST

                        Stock Market Live Updates:Gensol Engineering में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में 7% तेजी

                        जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में लगातार 9 दिन की गिरावट के बाद 26 सितंबर को तेजी आई। शेयर की कीमत इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक उछली। कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने जेनसोल इंजीनियरिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में 12000 शेयरों की खरीद की है।

                          SEPTEMBER 26, 2024 / 12:41 PM IST

                          Stock Market Live Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की निफ्टी पर राय

                          शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 25,850 - 25,875 के सपोर्ट की ओर गिरा और अपनी ऊपर की चाल को फिर से शुरू किया। ऑवरली मूविंग एवरेज ने बिक्री के दबाव को कम किया और आगे की गिरावट को रोक दिया। निफ्टी के 26,300 की ओर अपनी ऊपर की चाल जारी रखने की संभावना है जो वीकली अपर बोलिंगर बैंड है। इसके लिए सपोर्ट 25,850 - 25,800 पर है। कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है, हालांकि अंडरटोन तेजी का है और सपोर्ट की ओर गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

                            SEPTEMBER 26, 2024 / 12:15 PM IST

                            Stock Market Live Updates:Hero MotoCorp पर UBS की राय

                            यूबीएस ने हीरो मोटोकॉर्प पर Sell की कॉल दी है और स्टॉक के लिए 3350 रुपये का टारगेट सेट किया है। यूबीएस का कहना है किहोलसेल वॉल्यूम और फेस्टिव सेल की उम्मीद से रिटेल अंडरपरफॉर्मेंस से उबरने का मौका होगा। फेस्टिव सीजन की मजबूती पूरे साल के परफॉर्मेंस में अभी नहीं जुड़ी है। कई लॉन्च के बाद भी रिटेल मार्केट शेयर में फिसला है।

                              SEPTEMBER 26, 2024 / 11:59 AM IST

                              Stock Market Live Updates:ROYAL ORCHID ने 5 स्टार लग्जरी रिसॉर्ट खोलने के लिए किया करार

                              राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 5 स्टार लग्जरी रिसॉर्ट खोलने के लिए करार किया है।

                                SEPTEMBER 26, 2024 / 11:58 AM IST

                                Stock Market Live Updates:छोटी कंपनियों की लिस्टिंग पर बढ़ेगी BSE की निगरानी

                                छोटी और मंझली कंपनियों यानी SME की लिस्टिंग को लेकर स्टॉक एक्सचेंज BSE ने सख्त रूप अपनाया है। बीएसई ने बैंकर्स को इनके आईपीओ ड्राफ्ट पर निगरानी बढ़ाने को कहा है। बीएसई ने ये बातें हाल ही में कुछ आईपीओ ड्राफ्ट में खामियों के पाने के बाद कही है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली है। बीएसई के चीफ एग्जेक्यूटिव सुंदररमन रामामूर्ति ने मंगलवार को बैंकर्स से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आईपीओ ड्राफ्ट में आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर तो नहीं दिखाए गए हैं।

                                  SEPTEMBER 26, 2024 / 11:49 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: Tech Mahindra पर HSBC की राय

                                  एचएसबीसी ने टेक महिंद्रा पर "Hold" की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के लिए नॉन-टेल्को क्लाइंट बेस में भरपूर संभावनाएं नजर आ रही है। टेलीकॉम आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। लेकिन पिरामिड एडजस्टमेंट पर मार्जिन विस्तार निर्भर करेगा। हाल की तेजी के बाद स्टॉक कुछ समय के लिए दायरे में रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 1600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है ।

                                    SEPTEMBER 26, 2024 / 11:49 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: Tech Mahindra पर HSBC की राय

                                    एचएसबीसी ने टेक महिंद्रा पर "Hold" की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के लिए नॉन-टेल्को क्लाइंट बेस में भरपूर संभावनाएं नजर आ रही है। टेलीकॉम आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। लेकिन पिरामिड एडजस्टमेंट पर मार्जिन विस्तार निर्भर करेगा। हाल की तेजी के बाद स्टॉक कुछ समय के लिए दायरे में रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 1600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है ।

                                      SEPTEMBER 26, 2024 / 11:36 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:INTELLECT DESIGN ARENA ने मिडिल ईस्ट में इन-स्टोर रिटेल टेक्नोलॉजी लॉन्च किया

                                      मिडिल ईस्ट में इन-स्टोर रिटेल टेक्नोलॉजी लॉन्च किया है। इन-स्टोर रिटेल टेक्नोलॉजी eMACH.ai Retail 6DX लॉन्च की है।

                                        SEPTEMBER 26, 2024 / 11:24 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: टाटा मोटर्स को JLR पावर, शेयर 1% चढ़ा

                                        टाटा मोटर्स JLR ब्रिटेन के इलेक्ट्रिक SUV प्लांट में 500 मिलियन पाउंड का निवेश करेगी। 2030 तक सभी JLR के ब्रैंड्स को EV में बदलने की तैयारी है। शेयर में 1 परसेंट की बढ़त दिखा रहा है।

                                          SEPTEMBER 26, 2024 / 11:08 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: GODREJ PROPERTIES 1 अक्टूबर को बोर्ड बैठक करेगी

                                          कंपनी 1 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होगी। बैठक में रकम जुटाने पर विचार होगा। राइट्स और प्रेफेरेंशियल इश्यू के जरिए रकम जुटाएगी।

                                            SEPTEMBER 26, 2024 / 11:04 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:PB Fintech पर Bernstein की राय

                                            Bernstein ने पीबी फिनटेक को Outperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1720 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी अस्पतालों के साथ बैकवर्ड इंटीग्रेशन के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि हेल्थकेयर बिजनेस आइडिया पर अभी स्पष्टीकरण नहीं है। बैलेंसशीट में 650 मिलियन डॉलर के कैश से पंडिंग की तैयारी है।

                                              SEPTEMBER 26, 2024 / 10:52 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: CDSL ने यूनिफॉर्म टैरिफ का एलान किया

                                              कंपनी ने यूनिफॉर्म टैरिफ का एलान किया है। `3.50/डेबिट ट्रांजैक्शन टैरिफ का एलान किया है। रिवाइज दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी। वहीं MF, बॉन्ड इश्यू पर 0.25/ट्रांजैक्शन की छूट दी है। साथ ही कंपनी ने महिला अकाउंट पर `0.25/ट्रांजैक्शन छूट बरकरार रखी है।

                                                SEPTEMBER 26, 2024 / 10:32 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: Kalana Ispat के शेयर बाजार में एंट्री के साथ ही लगा दिया अपरसर्किट

                                                Kalana Ispat के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 59 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 66 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 45.15 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 31.59 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 47.40 रुपये (Kalana Ispat Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन आईपीओ निवेशक अब भी 28.18 फीसदी घाटे में हैं।

                                                  SEPTEMBER 26, 2024 / 10:26 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:पीबी फिनटेक का शेयर 9% टूटा

                                                  पीबी फिनटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना भारी दबाव है कि मार्केट खुलते ही यह करीब 9 फीसदी टूट गया। पीबी फिनटेक की योजना हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री मारने की है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसे लेकर नए मॉडल के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

                                                    SEPTEMBER 26, 2024 / 10:22 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:सरकारी कंपनियों में दबाव

                                                    सरकारी कंपनियों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है। साथ ही रियल्टी और कैपिटल गुड्स में भी नरमी आई है। हालांकि IT और ऑटो बाजार को सहारा दे रहे हैं।

                                                      SEPTEMBER 26, 2024 / 10:17 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:ALLCARGO GATI का एवरेज जनरल प्राइज 10.2% बढ़ाएगी

                                                      एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज की कीमतें बढ़ाने का एलान किया। एवरेज जनरल प्राइज 10.2% बढ़ाएगी।

                                                        SEPTEMBER 26, 2024 / 9:53 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:चीन का टॉप बैंकों में रकम डालने पर विचार- BLOOMBERG

                                                        BLOOMBERG की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का टॉप बैंकों में रकम डालने पर विचार कर रहा है। चीन का टॉप बैंकों में $142 Bn डालने पर विचार कर रहा है।

                                                          SEPTEMBER 26, 2024 / 9:52 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:TRENT पर सिटी की राय

                                                          सिटी ने TRENT पर Buy कॉल दी है और इसके लिए 9250 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी का कहना है कि सिंगल से मल्टी-फॉर्मेट में आने से रेवेन्यू CAGR बढ़ा है।FY19-24 के दौरान रेवेन्यू CAGR 36% बढ़ा है। मल्टी-कैटेगरी में फैशन, लाइफस्टाइल, किराना जैसे बिजनेस है। FY24-27 के दौरान रेवेन्यू 41%, EBITDA 44% बढ़ा। सप्लाई चेन, वेस्टसाइड, जूडियो से कंपनी को फायदा मिलेगा। MISBU, Samoh, MAS JV पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार संभव है। कंपनी पैन-एशिया हाई-कन्विक्शन फोकस लिस्ट में शामिल हुआ।

                                                            SEPTEMBER 26, 2024 / 9:18 AM IST

                                                            Market Open: सेंसेक्स -निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                            बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 60.16 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 85,238.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 26,017.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                              SEPTEMBER 26, 2024 / 9:08 AM IST

                                                              Rupee Open : 5 पैसे कमजोर होकर रुपया खुला

                                                              5 पैसे कमजोर होकर रुपया खुला। रुपया 83.59  के मुकाबले 83.64  पर खुला है।

                                                                SEPTEMBER 26, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 136.73 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 85,329.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 2.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 26,007.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  SEPTEMBER 26, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:MOS Utility ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

                                                                  फिनटेक कंपनी MOS यूटिलिटी लिमिटेड ने मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक प्रमोशनल एग्रीमेंट किया है और उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस सहयोग का मकसद समाज के अलग-अलग वर्गों में कंपनी की सर्विसेज की जानकारी देते हुए कस्टमर बेस को बढ़ाना है। बता दें कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है।

                                                                    SEPTEMBER 26, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि दिन के अधिकांश हिस्से में बाजार बहुत सीमित दायरे में रहा। लेकिन कल की मंथली एक्सपायरी के पहले शॉर्ट पोजीशनों के कटने से अंत में एक छोटी रैली शुरू हुई। इसके कारण बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 85000 और 26000 के अपने मनोवैज्ञानिक स्तरों से ऊपर बंद हुए। हालांकि, मुनाफावसूली के ब्रॉडर मार्केट की कमजोरी इस बात का संकेत हो सकती है कि वैश्विक अनिश्चितता और मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष के कारण मौजूदा रैली को बीच-बीच में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      SEPTEMBER 26, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक में आवाज़ के दर्शक 51,400 से लॉन्ग हैं। निफ्टी बैंक को हमने तब लॉन्ग कराया जब सभी शॉर्ट थे। अब निफ्टी बैंक में करीब 3,000 अंक मिल चुके हैं। निफ्टी बैंक की इस रैली में अभी 2000 अंक बाकी हैं। HDFC बैंक बड़े ब्रेकआउट की कगार पर खड़ा है। HDFC बैंक 2000 पर गया तो निफ्टी बैंक 56,000 का हो जाएगा। निफ्टी बैंक में अब 53,750 का SL रखें और लॉन्ग रहें। 53,900-54,100 के बीच में खरीदें, 53,750 का SL रखें। अगले अहम स्तर 54,500 और 55,000 पर है।

                                                                        SEPTEMBER 26, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:अनुज सिंघल की निफ्टी पर रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 26,033-26,066 (All time high, कॉल राइटर्स जोन) पर है। 26,066 के ऊपर 26,128 पर छोटा रजिस्टेंस है। 26,128 पार हुआ तो 26,200-26,250 की तुरंत चाल संभव है।

                                                                        लॉन्ग रहें, SL को ट्रेल कर 25,850 पर लाएं। अब अक्टूबर सीरीज के ट्रेड लें, सख्त SL 25,850 पर लगाए। नई पोजीशन के लिए 200 अंकों का रिस्क लेकिन 1,000 अंकों का रिवॉर्ड है। इस बाजार को शॉर्ट करने का सोचें भी नहीं। पिछले 3 महीने में, मैंने इंट्राडे में भी शॉर्ट की बात नहीं की। अगर आपका लक्ष्य 27,272 का है, तो शॉर्ट का सोचकर नजरिया खराब नहीं करें।

                                                                          SEPTEMBER 26, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि हालांकि बाजार के लिए शॉर्ट टर्म नजरिया सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन रैली को आगे बढ़ाने के लिए 26,000 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट की जरूरत है। जब तक ऐसा नहीं होती तब तक हमें एक दायरे में कारोबार होता दिखेगा। अगले कुछ दिनों तक इंडेक्स 25,800 और 26,000 के बीच उतार-चढ़ाव करता दिखेगा।

                                                                            SEPTEMBER 26, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: एशियाई बाजार की चाल

                                                                            आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 38,812.94 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.74 फीसदी चढ़कर 22,883.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19,432.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.07 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 2,919.01 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              SEPTEMBER 26, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति पर जोर दिया। उन्होंने कहा जैसा कि कल ही संकेत मिल गया था निफ्टी ने 25,850 के अपने तात्कालिक सपोर्ट का परीक्षण कर लिया है और डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाने के लिए वहां से पलटा है। ये तेजी इसको 26,200 के स्तर तक ले जा सकती है जबकि सपोर्ट लेवल अब ऊपर खिसक कर 25,950 पर आ गया है।

                                                                                SEPTEMBER 26, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:कच्चे तेल में तेज गिरावट

                                                                                लीबिया में तनाव कम होने से कच्चे तेल में तेज गिरावट रही। ब्रेंट 3% फिसलकर 73 डॉलर के करीब आया है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है

                                                                                  SEPTEMBER 26, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:फाइव स्टार फाइनेंस में 19.22% हिस्सा बिकेगा

                                                                                  CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Five-Star Finance में आज बड़ी ब्लॉक डील होगी। PE निवेशक 19.22% तक हिस्सेदारी बेचेंगे। 5% डिस्काउंट के साथ 768 रुपये इश्यू प्राइस तय हुआ।

                                                                                    SEPTEMBER 26, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:कर्नाटक में नई EV पॉलिसी की तैयारी

                                                                                    कर्नाटक सरकार की अगले 5 साल तक के लिए नई EV पॉलिसी की तैयारी है। सभी इलेक्ट्रिक और 25 लाख तक की हाइब्रिड गाड़ियों को रोड टैक्स की छूट मिल सकती है। राज्य सरकार की 50000 करोड़ के निवेश की तैयारी कर रही है।

                                                                                      SEPTEMBER 26, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:25 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 25 सितंबर को मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी पहली बार 26,000 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 63.80 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 26,004.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 1637 शेयरों में तेजी आई, 2148 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                        SEPTEMBER 26, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।