Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav SEPTEMBER 30, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 8वें सत्र में गिरावट पर हुआ बंद, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Marke Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.32 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 80,267.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ24,611.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:सितंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग रही। रियल्टी, इंफ्रा, FMCG शेयरों पर दबाव दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.32 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 80,267.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ24,611.10 के स्तर पर बंद हुआ।

 Stock Marke Highlight:सितंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार	 दायरे में रहा। सेंसेक्स- निफ्टी  गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Marke Highlight:सितंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
SEPTEMBER 30, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

सितंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग रही। रियल्टी, इंफ्रा, FMCG शेयरों पर दबाव दिखा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.32 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 80,267.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ24,611.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 30, 2025 / 3:16 PM IST

    Stock Market Live Update:TATA MOTORS पर NUVAMA की राय

    NUVAMA ने टाटा मोटर्स पर Reduce की राय दी है और इसके लिए 680 रुपये का टारगेट दिया है। साइबर अट्रैक के बाद JLR फिर प्रोडक्शन शुरू करेगी । यूरोप, चीन और US में छोटी अवधि के लिए डिमांड आउटलुक कमजोर रहेगा। GST कट से भारतीय PV और CV आटउटलुक रहा।

      SEPTEMBER 30, 2025 / 2:55 PM IST

      Stock Market Live Update:Ola Electric शेयर 5% अपर सर्किट पर हुए लॉक

      Ola Electric Mobility के शेयर मंगलवार को BSE पर 5% अपर सर्किट पर ₹56.66 तक पहुंच गए। भारी डीलिंग के बीच स्टॉक में केवल खरीदार ही नजर आए। हालांकि सितंबर की शुरुआत में 24% की गिरावट आई थी, लेकिन कंपनी के फेस्टिव ऑफर्स और बेहतर FY26 आउटलुक ने निवेशकों का भरोसा फिर मजबूत किया है। Ola Electric ने हाल ही में मुहूर्त महोत्सव लॉन्च किया, जहां स्कूटर और मोटरसाइकिलें रिकॉर्ड समय में बिक गईं।

        SEPTEMBER 30, 2025 / 2:53 PM IST

        Stock Market Live Update: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी की राय

        एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,300 पर सपोर्ट और 24,800, 25,000 पर रेजिस्टेंस है। 24,850 के आसपास की तेजी पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 25,100 के ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 24,450 का लक्ष्य रखें। क्षितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,200, 53,800 पर सपोर्ट और 55,100, 55,300 पर रेजिस्टेंस है। 54,800 के आसपास की तेजी पर बैंक निफ्टी बेचें, 55,300 के ऊपर स्टॉप लॉस रखें, लक्ष्य 54,000 रखें।

          SEPTEMBER 30, 2025 / 2:28 PM IST

          Stock Market Live Update:रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया

          डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला है। रुपया गिरकर 88.81 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।

            SEPTEMBER 30, 2025 / 2:24 PM IST

            Stock Market Live Update:सोने-चांदी में ऊपरी स्तर से बिकवाली शुरु

            सोने-चांदी में ऊपरी स्तर से बिकवाली शुरु हुई। सोना ऊपरी स्तर से करीब 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसला है। चांदी ऊपरी स्तर से 2,500 रुपये प्रति किलोगाम फिसली है।

              SEPTEMBER 30, 2025 / 1:54 PM IST

              Stock Market Live Update:COFORGE पर सीएलएसए की रिपोर्ट, शेयर 3% से ज्यादा भागा

              ब्रोकरेज रिपोर्ट के दम पर कोफोर्ज भागा। शेयर करीब 3 परसेंट बढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 46% UPSIDE के लक्ष्य दिए है। FY26-28 में 15 परसेंट CAGR रेवेन्यू ग्रोथ की भी उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि रेवेन्यू के हिसाब से भारत की टॉप-10 IT कंपनी में शामिल है। दो तिहाई रेवेन्यू फाइनेंशियल सर्विस और ट्रैवेल से आता है। मजबूत एग्जीक्यूशन, डोमेन एक्सपर्ट होने से फायदा संभव है। कंसल्टिंग माइंडसेट होने से रेवेन्यू, अर्निंग्स को सपोर्ट संभव है।

                SEPTEMBER 30, 2025 / 1:52 PM IST

                Stock Market Live Update:शिपमेंट चार्ज बढ़ाने से 6% दौड़ा BLUE DART

                शिपमेंट चार्ज में बढ़ोतरी से BLUE DART करीब 6 परसेंट दौड़ा है। कंपनी 1 जनवरी से 9-12% दरेंसबढ़ाएगी। खबर से दूसरे लॉजिस्टिक्स शेयरों का भी सेंटीमेंट HIGH, DELHIVERY करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुए।

                  SEPTEMBER 30, 2025 / 1:39 PM IST

                  Stock Market Live Update:मेटल शेयरों की बढ़ी चमके

                  मेटल शेयरों की चमक बढ़ी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब सवा परसेंट उछला है , नाल्को करीब चार परसेंट उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना । साथ ही वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और jsw स्टील भी दो परसेंट उछले है।

                    SEPTEMBER 30, 2025 / 1:37 PM IST

                    Stock Market Live Update: LUPIN पर नोमुरा की राय

                    नोमुरा ने ल्यूपिन पर रीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2,350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 190 mn यूरो के इंटरप्राइज वैल्यू पर VISUfarma का अधिग्रहण करेगी। GHO Capital से VISUfarma का अधिग्रहण, खुद के कैश से फंडिंग करेगी। VISUfarma यूरोप की Ophthalmology स्पेशलिटी कंपनी है । इस साल अंत तक अधिग्रहण पूरा हो सकता है ।

                      SEPTEMBER 30, 2025 / 1:15 PM IST

                      Stock Market Live Update:सेबी ने Man Industries और डायरेक्टर्स पर जुर्माना लगाया

                      भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा वित्तीय रिपोर्टिंग और अनुपालन में चूक के लिए कंपनी और प्रमुख निदेशकों पर जुर्माना लगाए जाने के बाद, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 10.67 प्रतिशत गिरकर 363.30 रुपये पर आ गए।

                      सेबी ने 29 सितंबर, 2025 के अपने आदेश में, कंपनी पर 25 लाख रुपये और अध्यक्ष एवं निदेशक रमेश मनसुखानी, प्रबंध निदेशक निखिल मनसुखानी और पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी अशोक गुप्ता पर 25-25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। तीनों व्यक्तियों पर दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

                        SEPTEMBER 30, 2025 / 12:52 PM IST

                        Stock Market Live Update:आरबीएल बैंक और एलआईसी ने बैंकएश्योरेंस के लिए साझेदारी की घोषणा की

                        आरबीएल बैंक ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ बैंक एश्योरेंस साझेदारी की है। इस रणनीतिक सहयोग से आरबीएल बैंक के ग्राहक बैंक के व्यापक शाखा नेटवर्क और डिजिटल चैनलों के माध्यम से एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की व्यापक श्रृंखला तक पहुच सकेंगे। बैंक का शेयर 4.70 रुपये या 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 273.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                          SEPTEMBER 30, 2025 / 12:28 PM IST

                          Stock Market Live Update:रेलटेल कॉर्पोरेशन को 88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                          रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी से 37,53,74,109 रुपये का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) से 50,62,23,040 रुपये का स्वीकृति पत्र (एलओए) भी प्राप्त हुआ है।

                            SEPTEMBER 30, 2025 / 12:26 PM IST

                            Stock Market Live Update:BHARTI AIRTEL ने Swift Navigation के साथ करार किया

                            Swift Navigation के साथ करार किया है। लोकेशन सपोर्ट डिजिटल मैपिंग फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन के लिए करार किया है। क्लाउड बेस्ड लोकेशन सर्विसेज के लिए करार किया है।

                              SEPTEMBER 30, 2025 / 11:52 AM IST

                              Stock Market Live Update: एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी की राय

                              एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,300 पर सपोर्ट और 24,800, 25,000 पर रेजिस्टेंस है। 24,850 के आसपास की तेजी पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 25,100 के ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 24,450 का लक्ष्य रखें। क्षितिज गांधी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,200, 53,800 पर सपोर्ट और 55,100, 55,300 पर रेजिस्टेंस है। 54,800 के आसपास की तेजी पर बैंक निफ्टी बेचें, 55,300 के ऊपर स्टॉप लॉस रखें, लक्ष्य 54,000 रखें।

                                SEPTEMBER 30, 2025 / 11:40 AM IST

                                Stock Market Live Update: QUICK COMMERCE कंपनियों पर UBS की राय

                                यूबीएस ने कहा कि भारतीय क्विक कॉमर्स में ग्रोथ का सिलसिला जारी है। क्विक कॉमर्स ग्रोथ का Eternal और Swiggy को सबसे ज्यादा फायदा होगा। कंपिटीशन तेज, लेकिन बड़े प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट स्टेबल हैं । Eternal और Swiggy का FY27–30 QC GMV अनुमान 15-30% बढ़ाया। यूबीएस ने ETERNAL पर खरीदारी की राय दी है और टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर दिया है। जबकि SWIGGY पर 580 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

                                  SEPTEMBER 30, 2025 / 11:24 AM IST

                                  Stock Market Live Update:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

                                  आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 24,500 पर सपोर्ट और 24,800, 25,000 पर रेजिस्टेंस है। 24,700-24,650 के जोन में निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,000 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,250, 54,000 पर सपोर्ट और 54,700, 55,000 पर रेजिस्टेंस है। 54,650-54,600 की रेंज में बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 54,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 55,250 का लक्ष्य रखें।

                                    SEPTEMBER 30, 2025 / 11:23 AM IST

                                    Stock Market Live Update:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की राय

                                    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,400, 24,200 पर सपोर्ट और 24,800, 25,000 पर रेजिस्टेंस है। 24,800 के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 25,050 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,400 और 24,200 का लक्ष्य सेट करें।

                                      SEPTEMBER 30, 2025 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Update:Advance Agrolife का आईपीओ आज से खुला

                                      एग्रोकेमिकल्स कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ का IPO आज 30 सितंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। कंपनी का लक्ष्य पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के माध्यम से ₹193 करोड़ जुटाना है। कृषि क्षेत्र की इस कंपनी को लेकर निवेशकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का अच्छा प्रीमियम देखने को मिल रहा है।

                                        SEPTEMBER 30, 2025 / 10:46 AM IST

                                        Stock Market Live Update:अब कहां तक जा सकता है निफ्टी

                                        मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 24,500-24,400 के आसपास स्थित एक अहम सपोर्ट ज़ोन के करीब पहुंच रहा है, जो पिछले स्विंग लो और 200-डे ईएमए के करीब स्थित है। हालांकि, 24,800-24,900 से ऊपर की मजबूत चाल निकट भविष्य में निफ्टी में रिवर्सल के संकेत दे सकती है।

                                        मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में लगातार कायम वोलैटिलिटी के बीच सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अपनी लीवरेज्ड पोजीशन पर किसी तेजी में थोड़ा मुनाफा जेब में रखने के लिए सख्त ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ 'वेट एंड वॉच मोड' में रहें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए लॉन्ग पोजीशन तभी बानने चाहिए जब निफ्टी 25,000 के स्तर से ऊपर टिकने में कामयाब रहे। निफ्टी के लिए 24,500-24,400 के आसपास सपोर्ट और 24,800-24,900 के आसपास रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                          SEPTEMBER 30, 2025 / 10:32 AM IST

                                          Stock Market Live Update:3% मुनाफे में लिस्ट हुआ Seshaasai Technologies का शेयर

                                          शेषसाई टेक्नोलोजिज के शेयरों की 30 सितंबर को लिस्टिंग बेहद मामूली प्रीमियम पर हुई। शेयर BSE पर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 436 रुपये और NSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 432 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर था।

                                            SEPTEMBER 30, 2025 / 10:24 AM IST

                                            Stock Market Live Update: गोदरेज एग्रोवेट को सेबी से प्रशासनिक चेतावनी पत्र मिला

                                            एस्टेक लाइफसाइंस में शेयरधारिता में बदलाव के बारे में देरी से जानकारी देने के कारण नियमों का उल्लंघन करने के लिए कंपनी को सेबी से एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र मिला है।

                                              SEPTEMBER 30, 2025 / 10:23 AM IST

                                              Stock Market Live Update:आनंद राठी के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग में बढ़त जारी

                                              आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने आज शेयर बाजारों में अपनी शुरुआत की। एनएसई पर इसके शेयर 432 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो आईपीओ मूल्य 414 रुपये प्रति शेयर से 4.35 प्रतिशत अधिक है। शेयर जल्द ही बढ़त के साथ 446.85 रुपये पर पहुँच गया, जो निर्गम मूल्य से 7.9% अधिक है। आनंद राठी की लिस्टिंग ऐसे समय में हुई है जब कंपनी के 745 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी गई और इसे 20.66 गुना अभिदान मिला।

                                                SEPTEMBER 30, 2025 / 10:09 AM IST

                                                Stock Market Live Update: 11% प्रीमियम पर लिस्ट हुआसोलर एनर्जी का शेयर

                                                सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने IPO निवेशकों को खुश कर दिया है। 30 सितंबर को कंपनी का शेयर BSE पर 11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 389 रुपये और NSE पर 10.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 388.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 333-351 रुपये प्रति शेयर था।

                                                  SEPTEMBER 30, 2025 / 10:00 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Bharat Electronics को 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले

                                                  बीईएल को 16 सितंबर से अब तक 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें ईडब्ल्यू सिस्टम अपग्रेड, रक्षा नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम, टीआर मॉड्यूल, संचार उपकरण, ईवीएम और पुर्जों के ऑर्डर शामिल हैं।

                                                    SEPTEMBER 30, 2025 / 9:58 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी

                                                    सरकारी बैंकों में दूसरे दिन भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स सवा परसेंट से ज्यादा चढ़ा। केनरा और बैंक ऑफ इंडिया 2% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही मेटल में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल मार्केट और FMCG शेयरों में आज हल्का दबाव दिखा

                                                      SEPTEMBER 30, 2025 / 9:55 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:बैंक ऑफ इंडिया ने राघवेंद्र कुमार को चीफ जनरल मैनेजर नियुक्त किया

                                                      बैंक के महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार को चीफ जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है। बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 2.55 रुपये या 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ 121.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने क्रमशः 10 जून, 2025 और 13 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 130.35 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 90.00 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 6.87 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 34.89 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                        SEPTEMBER 30, 2025 / 9:51 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: मंथली एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव

                                                        सितंबर की मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 24650 के ऊपर कामकाज कर रहा है। 200 प्वाइंट की तेजी के साथ बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                                          SEPTEMBER 30, 2025 / 9:49 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:ऊपरी स्तर से फिसला बाजार

                                                          ऊपरी स्तर से बाजार फिसला। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 90 प्वाइंट फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 300 प्वाइंट फिसला है।

                                                            SEPTEMBER 30, 2025 / 9:43 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सहायक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

                                                            कंपनी ने टेरा यातिरिम टेक्नोलोजी होल्डिंग एनोनिम सिरकेटी (TERA) के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है, जिसके तहत वह अपनी सहायक कंपनी सैम्पो रोसेनल्यू ओय (SAMPO) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में टेरा को बेचेगी। इस लेन-देन के बाद, SAMPO पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रहेगी।

                                                              SEPTEMBER 30, 2025 / 9:43 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने मूल्य वृद्धि की घोषणा की

                                                              परिवहन और वितरण कंपनी ने उत्पाद चर और ग्राहक की शिपिंग प्रोफ़ाइल के आधार पर, शिपमेंट की औसत कीमत में 9% से 12% तक की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी।

                                                                SEPTEMBER 30, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:भारतीय रेलवे वित्त निगम ने HPGCL के साथ लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए

                                                                आईआरएफसी ने यमुनानगर में आगामी 800 मेगावाट (तीसरी इकाई) सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के लिए 5,929 करोड़ रुपये तक के वित्तपोषण हेतु हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम (एचपीजीसीएल) के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अतिरिक्त, आईआरएफसी ने नागपुर के कोराडी ताप विद्युत स्टेशन (टीपीएस) में आगामी 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल विस्तार परियोजना के लिए 10,560 करोड़ रुपये तक के वित्तपोषण हेतु महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

                                                                  SEPTEMBER 30, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के करीब खुला

                                                                  बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 248.76 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 80,599.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 57.05 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 24,691.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    SEPTEMBER 30, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 149.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 80,514.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 99.65 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 24,734.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                      SEPTEMBER 30, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा की राय

                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि सोमवार को शुरुआत में निफ्टी में हल्का उछाल देखने को मिला लेकिन ऑवरली चार्ट पर 20-ईएमए के पास बिकवाली का दबाव रहा,जिससे डेली चार्ट पर दिन का अंत में ये कमजोरी के साथ बंद हुआ। डेरिवेटिव डेटा से पता चलता है कि 24,600 और 24,500 स्ट्राइक पर पुट राइटिंग हुई है। ये अब तत्काल सपोर्ट का काम कर सकता है। जबकि 24,700 और 24,800 पर कॉल राइटर्स ने रेजिस्टेंस होने का संकेत दिया है। इन तकनीकी और डेरिवेटिव संकेतों के आधार पर, निफ्टी के 24,500-24,850 के शार्ट टर्म दायरे में मंडराने और एक साइडवेज-टू-बेयरिश अंडरटोन के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। नई तेजी पकड़ने के लिए इसे 50-डे ईएमए से ऊपर एक मजबूत चाल दिखानी होगी।

                                                                        SEPTEMBER 30, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी जुलाई के मध्य के अपने हाई से लगातार सातवें सत्र में फिसलता दिखा है जो सितंबर-मार्च के मंदी के दौर की शुरुआत जैसा है। सुस्त स्टोकेस्टिक के ओवरसोल्ड जोन की ओर बढ़ने के साथ, हमें इस सप्ताह की शुरुआत में साइडवेज मूवमेंट या पुलबैक की उम्मीद है। 24,500 तक के संभावित गिरावट से पहले निफ्टी एक बार 24,720-24,830 या 24,970 तक भी चढ़ सकता।

                                                                          SEPTEMBER 30, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को निफ्टी पर लगातार सातवें दिन बिकवाली का दबाव रहा और भारी उतार-चढ़ाव के बीच यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। च चार्ट पर अपर शैडों के साथ एक नगेटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से देखें तो बाजार की यह एक्शन तेजड़ियों की वापसी में मुश्किल का संकेत है। इससे आने वाले सत्रों में और भी कमजोरी आने की संभावना नजर आ रही है। निफ्टी वर्तमान में 24500-24400 के (पिछले स्विंग लो और 200-डे ईएमए) के एक अहम सपोर्ट ज़ोन के करीब पहुंच रहा है और अगले कुछ सत्रों में इस जोन तक आ सकता है। हालांकि, 24800-24900 के रेजिस्टेंस को पार कर लेने पर निकट भविष्य में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                                            SEPTEMBER 30, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                            Stock Market Lie Update:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार की हाल के अमेरिकी नीतिगत कदमों का असर कुछ कम हुआ है। लेकिन विदेशी पूंजी की लगातार निकासी तथा एमपीसी बैठक से पहले की सतर्कता बाजार पर अपना असर बनाए हुए है। अजीत मिश्रा का मानना ​​है कि ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में अब कुछ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसके लिए 24,400-24,500 के आसपास मजबूत सपोर्ट है। वहीं, 24,800-25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें और सेक्टोरल रुझानों को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करें।

                                                                              SEPTEMBER 30, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                              Stock Market Lie Update:गोल्ड का रिकॉर्ड

                                                                              गोल्ड पहली बार $3,820/औंस के पार निकल गया। अमेरिका के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी $1 ट्रिलियन पार कर गई। अगर रिजर्व को मार्क-टू-मार्केट किया गया तो अमेरिकी खजाने को $990 अरब तक का बूस्ट मिल सकता है, जो मौजूदा बजट घाटे का आधा है।

                                                                                SEPTEMBER 30, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटाई

                                                                                MOODY'S ने TATA MOTORS की रेटिंग पॉजिटिव से निगेटिव करके 'Ba1' की, आउटलुक बदलकर निगेटिव किया। कहा साइबर अटैक की वजह से JLR का प्रोडक्शन रुकना कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव है।

                                                                                  SEPTEMBER 30, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:आज एक साथ 4 IPOs की लिस्टिंग

                                                                                  आज एक साथ 4 IPOs Anand Rathi Share, Seshaasai Tech, Jaro Institute और Solarworld Energy की लिस्टिंग होगी। 20 गुना से ज्यादा Anand Rathi Share का IPO भरा था । इश्यू प्राइस

                                                                                  414 रुपए है।

                                                                                    SEPTEMBER 30, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:बोनान्ज़ा के रिसर्च एन लिस्ट वैभव विदवानी की राय

                                                                                    बोनान्ज़ा के रिसर्च एन लिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि बाजार की नज़र आज शुरू हुई आरबीआई एमपीसी की बैठक पर रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। लेकिन महंगाई के जोखिमों से निपटने और विकास को बढ़ावा देने की ज़रूरत के साथ संतुलन बनाते हुए नरम रुख़ का संदेश देगा। हालांकि, निवेशक सतर्क बने हुए हैं और अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता पर सकारात्मक ख़बरों और आरबीआई की नीतियों का इंतज़ार कर रहे हैं। इनसे यह तय होगा कि बाजार में उछाल आएगा या आगे और कमज़ोरी आएगी।

                                                                                      SEPTEMBER 30, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:अगस्त में IIP ग्रोथ 4%

                                                                                      इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में धीमी ग्रोथ देखने को मिली। अगस्त में IIP ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4% पर आया। अनुमान से आंकड़े कम रहे। माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी, प्राइमरी गुड्स ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई।

                                                                                        SEPTEMBER 30, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की राय

                                                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि पिछले एक साल में एफपीआई ने भारत से 21 अरब डॉलर निकाले हैं, जो इस अवधि में उभरते बाजारों में सबसे हुई सबसे बड़ी निकासी। इससे डॉलर के मुकाबले रुपये में 3.5 फीसदी की गिरावट भी आई है। भारत में महंगा वैल्यूएशन और सुस्त अर्निंग ग्रोथ बाजार पर दबाव की मुख्य वजह बने हुए हैं। बाजार लगातार छह सत्रों से नीचे की ओर जा रहा है, जिससे निफ्टी 24,800 के सपोर्ट ज़ोन से नीचे आ गया है। तकनीकी रूप से बाजार कमज़ोर ज़रूर है, लेकिन अब यह ओवरसोल्ड हो चुका है और इसमें शॉर्ट टर्म उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि,किसी भी तेजी को बरकरार रखने के लिए, अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर प्रगति जैसे पॉजिटिव संकेत ज़रूरी हैं।

                                                                                          SEPTEMBER 30, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:29 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                          29 सितंबर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 पर और निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ

                                                                                            SEPTEMBER 30, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:फिल्म और फर्नीचर इंडस्ट्री पर लगा ट्रंप का भारी टैरिफ

                                                                                            ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फर्नीचर न बनाने वाले देशों पर भारी ड्यूटी लगाई जाएगी। नॉर्थ कैरोलाइना की खोई हुई फर्नीचर इंडस्ट्री वापस लाने की बात की गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अमेरिका के बाहर बनी हर मूवी पर 100% टैक्स लगाया जाएगा। हालांकि, इन टैरिफ्स का तरीका और दर फिलहाल साफ नहीं है।

                                                                                              SEPTEMBER 30, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:4% गिरा क्रूड, सोना1.16 लाख के पार

                                                                                              इराक से सप्लाई बहाल होने की खबरों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। एक दिन में 4% गिरकर ब्रेंट $67 के नीचे फिसला। वहीं रुपए में गिरावट से सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है। MCX पर सोना रिकॉर्ड 1 लाख 16 हजार के पार निकला।

                                                                                                SEPTEMBER 30, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                सितंबर सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है । FIIs की कैश में बिकवाली हुई, लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में खरीदारी रही। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी INDICES हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे ।

                                                                                                  SEPTEMBER 30, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।