Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 30, 2024 / 3:50 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1272 अंक टूटा, निफ्टी 25,850 के नीचे हुआ बंद, ऑटो, बैंक, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा पिटे

Stock Market Highlights:मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ

Stock Market Highlights: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए। आज बाजार में करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। आज ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हु

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए।
Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए।
SEPTEMBER 30, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट लेकर बंद हुआ बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए। आज बाजार में करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। आज ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1272.07 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 368.10 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ।

मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त रही।

आज के कारोबार में Hero MotoCorp, Trent, Axis Bank, Reliance Industries, ICICI Bank निफ्टी के टॉप लूजऱ रहें। वहीं JSW Steel, Hindalco Industries, NTPC, Tata Steel, ONGC टॉप गेनर रहा।

    SEPTEMBER 30, 2024 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:IOC को राइट्स इश्यू प्रस्ताव वापस लेने को बोर्ड मंजूरी मिली

    राइट्स इश्यू प्रस्ताव वापस लेने को बोर्ड मंजूरी मिली है। 22,000 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू प्रस्ताव वापसलेने को बोर्ड मंजूरी मिली है। इक्विटी के राइट्स इश्यू का प्रस्ताव वापस लिया है।

      SEPTEMBER 30, 2024 / 3:14 PM IST
      Stock Market LIVE Updates:Federal Bank पर Nomura की राय
      • नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 240 रुपये का टारगेट दिया है।
      • वैल्यू से क्वॉलिटी की ओर बदलाव शुरू, मिडकैप में सबसे बेहतरीन बैंक
      • डिपॉजिट्स और एसेट क्वॉलिटी के मोर्चे पर कंपनी ने आउटपरफॉर्म किया
      • FY26F के लिए 1.2x का P/B आकर्षक वैल्युएशन है
      • प्राइवेट बैंकों में Bandhan Bank को छोड़कर इस बैंक का अर्निंग्स यील्ड सबसे ज्यादा
        SEPTEMBER 30, 2024 / 3:08 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:कल आएंगे ऑटो बिक्री के आंकड़े, टू-व्हीलर्स की बिक्री में उछाल संभव

        कल सितंबर के ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। टू-व्हीलर्स में अच्छी सेल्स दिख सकती है । बजाज, हीरो और TVS की बिक्री में 18% तक उछाल संभव है। वहीं कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पर दबाव दिख सकता है।

          SEPTEMBER 30, 2024 / 2:46 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:मेटल सेक्टर में एल्यूमीनियम स्टॉक अच्छे- सुदीप बंद्योपाध्याय

          सुदीप बंद्योपाध्याय ने ये भी बताया कि लंबी अवधि के नजरिए से मेटल सेक्टर में एल्यूमीनियम स्टॉक अच्छे लग रहे हैं। दुनिया भर में जो सबसे बड़ी बात हो रही है वह है दूसरे मेटल्स से एल्यूमीनियम की तरफ होने वाला शिफ्ट। पूरे ईवी सेगमेंट में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल दो गुना -तीन गुना हो गया है। इसके अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉमिक गैजेट्स और दूसरी मशीनों में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में एल्यूमीनियम की मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। इस फायदा उन कंपनियों को मिलेगा की वर्तमान एल्यूमीनियम वैल्यू चेन में शामिल हैं। आगे हमें नेल्को, हिंडाल्को और वेदांत में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

            SEPTEMBER 30, 2024 / 2:44 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: RVNL को `180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

            कंपनी को `180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ईस्ट-सेंंट्रल रेलवे से प्रोजेक्ट मिला है।

              SEPTEMBER 30, 2024 / 2:24 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:SHAKTI PUMPS बोनस शेयर पर विचार करेगी।

              7 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होगी। बैठक में बोनस शेयर पर विचार किया जा सकता है। 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

                SEPTEMBER 30, 2024 / 2:22 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Bajaj Finance पर CLSA की राय

                सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर "Outperform"रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 9200 रुपये का लक्ष्य दिया है। सीएलएसए का कहना है कि पिछली तीन तिमाहियों में कंपनी को चुनौती का सामना करना पड़ा। चुनौतियों की वजह से मुनाफे में ग्रोथ लोन ग्रोथ से पिछड़ी है। RBI की रोक की वजह से क्वॉटर्ली फीस इनकम में `200 Cr की चोट लगी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर भी दबाव रहा। ऊंची क्रेडिट कॉस्ट को सामान्य होने में एक-दो तिमाही लगेगी। अगर कंपनी क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बढ़ाकर 2% करे तब भी FY25 EPS में सिर्फ 1-1.5% गिरेगा। अच्छी लोन ग्रोथ है। 1-2 साल में ऑपरेटिंग लेवरेज का फायदा मिलेगा।

                  SEPTEMBER 30, 2024 / 2:00 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:VARUN BEVERAGES पर HSBC की राय

                  एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि PepsiCo के भारतीय बॉटलिंग वॉल्यूम में 90% हिस्सा है। सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में ग्रोथ की काफी संभावना है।डिजिटल मार्केटिग का नया मॉडल भारत लाया जा रहा है। नए AI टूल से सेल्स और मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। यहीं वजह है कि HSBC ने VARUN BEVERAGES पर "Buy" कॉल दी है औऱ स्टॉक के लिए 780 रुपये का टारगेट सेट किया है।

                    SEPTEMBER 30, 2024 / 1:30 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:AUROBINDO PHARMA ने US FDA ने तेलंगाना यूनिट को 10 आपत्ति जारी की

                    US FDA ने तेलंगाना यूनिट को 10 आपत्ति जारी की है। सब्सिडियरी Apitoria Pharma को आपत्ति जारी किया।

                      SEPTEMBER 30, 2024 / 1:19 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:2-व्हीलर्स पर UBS की राय

                      ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने TVS Motor और Eicher Motors पर Buy की राय बरकरार रखी है। हालांकि उसने Hero MotoCorp और Bajaj Auto पर Sell कॉल दी है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टू-व्हीलर पर काफी डिस्काउंट के संकेत दिख रहे है। फेस्टिव सीजन में 2-व्हीलर डिस्काउंट जारी रहने की उम्मीद है। टू-व्हीलर का एंट्री प्वाइंट ICE बाइक/स्कूटर से नीचे है। यूबीएस की माने तो TVS Motor का मार्केट शेयर बढ़ रहा, Hero MotoCorp का मार्केट शेयर घट रहा है।

                        SEPTEMBER 30, 2024 / 12:59 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:LUPIN ने SCOPE के साथ डिस्ट्रीब्यूशन करार किया

                        SCOPE के साथ डिस्ट्रीब्यूशन करार किया है। मैक्सिको में OPTASE रेंज के प्रोडक्ट बेचने के लिए करार किया है।

                          SEPTEMBER 30, 2024 / 12:49 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Bajaj Steel के शेयरों में 15% की तूफानी तेजी

                          कंपनी का बोर्ड आगामी बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। बजाज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 3 अक्टूबर 2024 को एक बैठक होगी। इस बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज में 15 फीसदी से अधिक उछलकर 2,978 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

                            SEPTEMBER 30, 2024 / 12:40 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:न्यूलैंड लैबोरेटरीज़ पर Goldman Sachs की राय

                            गोल्डमैन सैक्स ने Neuland Labs पर "Buy" कॉल दी है औऱ स्टॉक के लिए 12975 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि US FDA से BMS Schizophrenia दवा के लिए मंजूरी मिला, पहले भी यही अनुमान है। हाल ही में अमेरिकी एनालिस्ट ने समय पर मंजूरी को लेकर भरोसा जताया था। कमर्शियल लॉन्च के बाद कंपनी की आय में बढ़त देखने को मिली।

                              SEPTEMBER 30, 2024 / 12:19 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स में तेज गिरावट

                              रियल्टी, ऑटो, NBFCs, सरकारी बैंक और कैपिटल गुड्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। चारों सेक्टर 1-1.5 परसेंट तक फिसले है। कैपिटल गुड्स में 4% की गिरावट के साथ BHEL वायदा का टॉप लूजर बना है।

                                SEPTEMBER 30, 2024 / 12:03 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:बायोकॉन, ल्यूपिन में दबाव

                                बंगलुरू यूनिट को US FDA से 4 आपत्तियां मिलने से बायोकॉन में करीब 2 परसेंट नीचे टूटा है। वहीं ल्यूपिन की पीथमपुर यूनिट को 3 आपत्तियां मिलने से शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है।

                                  SEPTEMBER 30, 2024 / 11:58 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates :NTPC पर JEFFERIES की राय

                                  जेफरीज का कहना है कि NTPC ग्रीन के पास अभी 3.2 GW ऑपरेशनल कैपसिटी है। .1 GW सोलर और 100 MW विंड कैपसिटी है। 2032 तक क्षमता 19 गुना बढ़ाकर 60 GW करने की तैयारी है। कैपसिटी में 44% CAGR ग्रोथ संभव है। NTPC ग्रीन के 10000 Cr के IPO के लिए DRHP दाखिल है। NTPC ग्रीन में NTPC का हिस्सा 10-15% घट सकता है । ऐसी स्थिति में NTPC का RE कारोबार, कोल के दोगुने प्रीमियम पर है। ऐसे में शेयर में मौजूदा भाव से 5-11% तेजी की गुंजाइश है। जेफरीज ने आज स्टॉक पर "Buy" कॉल दी है और 485 रुपये का टारगेट दिया है।

                                    SEPTEMBER 30, 2024 / 11:41 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Paras Defence को एलएंडटी से मिला 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                    कंपनी को L&T से `305 Cr का ऑर्डर मिला है। इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

                                      SEPTEMBER 30, 2024 / 11:31 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:पॉलीकैब इंडिया में 7,600 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट मुमकिन- सुदीप शाह

                                      पॉलीकैब इंडिया की वीकली क्लोजिंग मजबूत रही है। इस शेयर पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने डेली स्केल पर एक हॉरीजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि 50-डे के औसत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, इसने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी तेजी वाली कैंडल बनाई, जिससे ब्रेकआउट को और मजबूती मिली। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी शेयर में मजबूत तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में सुदीप का मानना ​​है कि में आगे भी तेजी जारी रह सकती है और ये 7,400 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके बाद इसका अगला शॉर्ट टर्म टारगेट 7,600 रुपये का होगा। नीचे की ओर इसके लिए 6,930-6,900 रुपये के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

                                        SEPTEMBER 30, 2024 / 11:04 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:L&T को दक्षिण भारत में एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मंजूरी मिली

                                        कंपनी दक्षिण भारत में एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेगी। US में डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशन सब्सिडियरी का विस्तार किया। US में डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशन सब्सिडियरी का विस्तार किया। दक्षिण भारत में एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मंजूरी मिली है।

                                          SEPTEMBER 30, 2024 / 10:56 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:25% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद और चढ़ा मान्बा फाइनेंस का शेयर

                                          मान्बा फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 224 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 120 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 150.00 रुपये और NSE पर 145 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Manba Finance Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 156 रुपये (Manba Finance Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 36 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                            SEPTEMBER 30, 2024 / 10:49 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:मेटल, केमिकल शेयरों में तेजी

                                            चीन में राहत पैकेज से मेटल शेयरों की चमक और बढ़ी है। मेटल सेक्टर 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। NMDC 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही JSW STEEL, TATA STEEL और हिंडाल्को में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं केमिकल और FMCG शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

                                              SEPTEMBER 30, 2024 / 10:39 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:WELSPUN CORP को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिला

                                              कंपनी को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिला है। कोटेड LSAW पाइप्स सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                SEPTEMBER 30, 2024 / 10:35 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Reliance Infra का शेयर 3% चढ़ा

                                                रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में 30 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तेजी आई। इसकी वजह है कलकत्ता हाई कोर्ट का एक फैसला। दरअसल कंपनी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल स्थित दामोदर वैली कॉर्प (DVC) के खिलाफ 780 करोड़ रुपये का आर्बिट्रेशन केस जीत लिया है। कोर्ट ने विवाद में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में आए मध्यस्थता फैसले को बरकरार रखा है।

                                                  SEPTEMBER 30, 2024 / 10:18 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Berger Paint पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टेनली ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के लिए अपनी 'अंडरवेट' कॉल को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने बर्जर पेंट्स के लिए अपने EBITDA मार्जिन अनुमान को पहले के 15.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 16.2 प्रतिशत कर दिया है। कुल मिलाकर, अनुकूल कमोडिटी कीमतों पर चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 7 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

                                                    SEPTEMBER 30, 2024 / 10:09 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:PB Fintech का शेयर 4% चढ़ा

                                                    पीबी फिनटेक (PB Fintech) इन दिनों हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखने की योजना को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, याशिश दहिया ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यह कदम बोर्ड की मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि PB Fintech इस नई हेल्थकेयर कंपनी में माइनॉरिटी निवेशक के रूप में शामिल होगी।इस बीच PB फिनटेक के शेयर आज 30 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से अधिक उछलकर 1,713.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

                                                      SEPTEMBER 30, 2024 / 10:01 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Asian Paints पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      मॉर्गन स्टेनली ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) के लिए अपनी 'अंडरवेट' कॉल को बरकरार रखा है। मॉर्गन स्टेनली ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए 2,522 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। यह बीएसई पर शेयर के ​27 सितंबर को बंद भाव से 24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बर्जर पेंट्स के लिए, मॉर्गन स्टेनली ने 497 रुपये के अपने टारगेट प्राइस को दोहराया है, जो 20 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

                                                        SEPTEMBER 30, 2024 / 9:52 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 650 अंक टूटा

                                                        बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 26000 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 650 अंक टूटकर 85,000 के नीचे फिसला है। निफ्टी बैंक 53,300 के नीचे फिसला है।

                                                          SEPTEMBER 30, 2024 / 9:43 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:FII और DII फंड फ्लो

                                                          विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध विक्रेता बन गए तथा उन्होंने 27 सितंबर को 1,209 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 6,886 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                            SEPTEMBER 30, 2024 / 9:33 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:Solarworld Energy Solutions लाएगी ₹600 करोड़ का IPO

                                                            सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस IPO की मदद से 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में 550 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर पायनियर फेकर आईटी इंफ्राडेवलपर्स की ओर से 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्रमोटर्स के पास कंपनी में 82.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 17.85 प्रतिशत हिस्सेदारी वैल्यू क्वेस्ट स्केल फंड सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

                                                              SEPTEMBER 30, 2024 / 9:19 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स 280 अंक टूटा, निफ्टी 26100 के नीचे खुला

                                                              कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 353.49 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 85,218.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 90.00 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,096.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                SEPTEMBER 30, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी में भी दबाव

                                                                प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 617.19 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 85,366.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 270  अंक यानी 1.03  फीसदी की गिरावट के साथ 25,909 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  SEPTEMBER 30, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 53,650-53,700 (ऑप्शन जोन) परहै जबकि बड़ा सपोर्ट 53,400-53,500 (10 DEMA)पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों का सख्त SL 53,650 (क्लोजिंग) पर लगाए। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर कोई ट्रेड देखें। इंडेक्स अगर 53,850 के ऊपर ट्रेड करें तो लॉन्ग करें। नई लॉन्ग पोजीशन का SL 53,650 पर है। पहला रजिस्टेंस 54,000-54,250 (ऑप्शन बेस्ड) है। बड़ा रजिस्टेंस 54,450-54,500 (All time high) पर है।

                                                                    SEPTEMBER 30, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी पर अनुज सिंघल की रणनीति

                                                                    अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,950-26,050 (ऑप्शन डाटा, Expiry day low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,750-25,800 (ब्रेकआउट जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 25,950 का सख्त SL रखें (क्लोजिंग) पर है। नए लॉन्ग पोजीशन के लिए एंट्री जोन 25,950-26,050 पर है। नई लॉन्ग पोजीशन का SL 25,950 (क्लोजिंग) पर है। पहला रजिस्टेंस 26,250-26,300 (All-time high)पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 26,350-26,500 (ऑप्शन जोन) है।

                                                                      SEPTEMBER 30, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                      मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्सों के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद निवेशक अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के आने से पहले सतर्क हो गए और बैंकिंग, रियल्टी और पावर शेयरों में मुनाफावसूली आई। इससे बाजारों में 2 दिन की बढ़त का क्रम टूट गया। कमजोर एशियाई संकेतों ने भी सेंटीमेंट खराब किया। हालांकि, मजबूत फंड प्रवाह के चलते बाजार में तेजी का रुख रहा। मेटल, तेल-गैस तथा ऑटो शेयरों में बढ़त ने इंडेक्सों को अपने नुकसान को कम करने में मदद की और ये अपने निचले स्तरों से सुधर कर बंद हुए।

                                                                        SEPTEMBER 30, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने कुछ दिनों की लगातार बढ़त के बाद आज राहत की सांस ली। सूचकांक के अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बने रहने के कारण भावना मजबूत बनी हुई है। यह मजबूती तब तक बनी रहने की संभावना है जब तक निफ्टी 25,900 से ऊपर बना रहेगा। ऊपर की तरफ 26,300 से ऊपर जाने पर तेजी का एक नया दौर शुरू हो सकता है। अगर निफ्टी 26,300 से ऊपर जाता है, तो यह 26,600 की ओर बढ़ सकता है।

                                                                          SEPTEMBER 30, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                          एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 89.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 37,980.34 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.41 फीसदी गिरकर 22,501.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 20,974.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 3,225.46 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                            SEPTEMBER 30, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                            Global Market: चीन के राहात पैकेज के ऐलान से शंघाई 4 फीसदी चढ़ा

                                                                            चीन के राहात पैकेज के ऐलान से शेयर बाजार में तेजी आई है। एक हफ्ते में हैंग सेंग और शंघाई 13% चढ़े है। रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने की कोशिश में चीन लगा है। सेक्टर की बॉरोइंग कॉस्ट कम करने की कोशिश कर रहा है। चीन ने राज्य के कई बैंकों घर खरीदारों के लिए नियम आसान किए है। फिलहाल शंघाई कम्पोजिट 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 3,225.46 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              SEPTEMBER 30, 2024 / 8:25 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी 50 में BEL और TRENT की एंट्री

                                                                              आज से निफ्टी के इंडेक्स में बदलाव होगा। निफ्टी 50 में BEL और TRENT की एंट्री होगी। LTIM और डिवीज लैब बाहर होंगे

                                                                                SEPTEMBER 30, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:बायोकॉन, ल्यूपिन को USFDA से आपत्तियां मिलीं

                                                                                आज फोकस में फार्मा शेयर रहेंगे । बायोकॉन की बंगलुरू यूनिट को US FDA से 4 आपत्तियां मिलीं है। ल्यूपिन की पीथमपुर इकाई को भी 3 आपत्तियां जारी हुई है। इसी महीने यूनिट की जांच हुई थी

                                                                                  SEPTEMBER 30, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                  कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस सप्ताह इक्विटी बाजारों में तेजी का रुख रहा और सभी प्रमुख इंडेक्सों में बढ़त देखने को मिली। चीन के प्रोत्साहन पैकेज कारण एशियाई बाजारों में तेजी आई। निफ्टी-50 और सेंसेक्स-30 इंडेक्स में इस सप्ताह 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक भी बढ़त पर रहे। लेकिन बड़े सूचकांकों की तुलना में इनका प्रदर्शन कमजोर रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो अधिकांश सूचकांकों में अच्छी बढ़त रही। बीएसई मेटल, बीएसई ऑयल एंड गैस और बीएसई ऑटो बड़े आउटपरफॉर्मर रहे।

                                                                                    SEPTEMBER 30, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:NSE और BSE के ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव

                                                                                    MCX के बाद NSE और BSE में भी एक अक्टूबर से ट्रांजैक्शन फीस में नया फ्रेमवर्क लागू होगा। सेबी के आदेश के मुताबिक अब कैश और F&O में बैंड के बजाए फिक्स्ड चार्ज लगेगा।

                                                                                      SEPTEMBER 30, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:F&O एक्सपायरी के नियम बदलेंगे!

                                                                                      सेबी बोर्ड की आज अहम बैठक है। सूत्रों के मुताबिक F&O एक्सपायरी के नियम बदलने पर फैसला हो सकता है। इनसाइडर ट्रेडिंग नियम का भी दायरा बढ़ सकता है ।

                                                                                        SEPTEMBER 30, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates:27 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                        27 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 26,200 के नीचे बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 264.27 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 85,571.85 पर और निफ्टी 37 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 26,179 पर बंद हुआ। लगभग 1900 शेयरों में तेजी आई, 1878 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                          SEPTEMBER 30, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।