Stock Market Highlights:करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट लेकर बंद हुआ बाजार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की गिरावट लेकर बंद हुए। आज बाजार में करीब 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। आज ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही जबकि एनर्जी, फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। हालांकि मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1272.07 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 84,299.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 368.10 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 25,810.85 के स्तर पर बंद हुआ।
मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बैंक, आईटी, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त रही।
आज के कारोबार में Hero MotoCorp, Trent, Axis Bank, Reliance Industries, ICICI Bank निफ्टी के टॉप लूजऱ रहें। वहीं JSW Steel, Hindalco Industries, NTPC, Tata Steel, ONGC टॉप गेनर रहा।