Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 04, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 203 अंक टूटा, निफ्टी 25,200 के नीचे हुआ बंद, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, रियल्टी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Asian Paints, Grasim Industries, HUL, Apollo Hospitals और Sun Pharma निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं   Wipro, Coal India,

 Stock Market LIVE Updates: मार्गन स्टैनली ने भारत के तेजी के बाजार की सेहत को लेकर एक अहम नोट जारी किया है।
Stock Market LIVE Updates: मार्गन स्टैनली ने भारत के तेजी के बाजार की सेहत को लेकर एक अहम नोट जारी किया है।
SEPTEMBER 04, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर हुए बंद

खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, रियल्टी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

Asian Paints, Grasim Industries, HUL, Apollo Hospitals और Sun Pharma निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Coal India, ONGC, Hindalco Industries और M&M टॉप लूजर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट देखें तो एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो, बैंक, एनर्जी, आईटी, मेटल इंडेक्स 0.3 -1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स हल्के गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में नजर आया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 04, 2024 / 3:19 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:मॉर्गन स्टेनली की बैंकिंग शेयरों पर राय

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपने लेटेस्ट नोट में भारतीय बैंकों को लेकर अपडेट जारी किए हैं। ब्रोकरेज का सुझाव है कि निवेशकों को सरकारी और मिड साइज के प्राइवेट बैंकों की बजाय बड़े प्राइवेट बैंकों में निवेश करना चाहिए। इस बात पर जोर दिया गया है कि निवेशकों के लिए ज्यादा सिलेक्टिव होने का वक्त आ गया है।मॉर्गन स्टेनली ने फेडरल बैंक के शेयर के लिए रेटिंग को 'इ​क्वलवेट' से घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है। साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस को भी 200 रुपये से घटाकर 185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसी तरह RBL Bank के शेयर के लिए रेटिंग 'अंडरवेट' रखी गई है और टारगेट प्राइस को 260 रुपये से घटाकर 210 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।

    पूरी खबर यहां पढ़ें- बड़े प्राइवेट बैंकों के शेयरों में Morgan Stanley को दिख रही अच्छी गुंजाइश; PNB, केनरा बैंक समेत सरकारी बैंकों के लिए घटाया टारगेट प्राइस

      SEPTEMBER 04, 2024 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:SHILPA MEDICARE के एसोसिएट पार्टनर ने यूएसएफडीए में नई दवा के लिए दी अर्जी

      एसोसिएट पार्टनर Unicycive ने Oxylanthanum Carbonate दवा के लिए US FDA में अर्जी दी है। एसोसिएट पार्टनर Unicycive ने नई दवा के लिए US FDA में अर्जी दी है। End-To-End CDMO सेवाओं के लिए Unicycive केसाथ पार्टनरशिप किया है।

        SEPTEMBER 04, 2024 / 3:14 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:1.45 लाख करोड़ सौदों को मंजूरी से डिफेंस शेयर तेज

        सरकार से 1.45 लाख के सौदों को मंजूरी से डिफेंस शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मझगांव डॉक 7 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। COCHIN SHIPYARD, गार्डन रीच, BEML में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

          SEPTEMBER 04, 2024 / 3:03 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:LUPIN ने MIRABEGRON 50 mg दवा लॉन्च की

          अमेरिका में MIRABEGRON 50 mg दवा लॉन्च की है। अमेरिका में किडनी की दवा लॉन्च की है।

            SEPTEMBER 04, 2024 / 3:01 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:Bajaj Housing Finance पर मैक्वेरी की राय

            ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 6,300 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के 3 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 14 प्रतिशत कम है। यह कम टारगेट प्राइस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस में इक्विटी डायल्यूशन के कारण इक्विटी पर रिटर्न (RoE) में गिरावट के अनुमानों के चलते है। फर्म ने कहा, "हमारा अनुमान है कि IPO के माध्यम से जुटाई गई नई पूंजी के परिणामस्वरूप RoE मौजूदा 15 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत हो जाएगा।"

              SEPTEMBER 04, 2024 / 2:41 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:IRFC पर एक्सपर्ट्स की राय

              टेक्निकल एनालिस्ट मानस जायसवाल का मानना है कि फिलहाल IRFC के शेयरों को लेकर ट्रेडर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी रेलने कंपनी का शेयर इस समय चार्ट पर अपने अहम सपोर्ट लेवल पर काम कर रहा है। जायसवाल ने हमारे सहयोगी CNBC-आवाज पर एक सवाल का जबाव देते हुए कहा, " IRFC के शेयरों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह शेयर चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है और अब यह अपने एक बेहद अहम सपोर्ट लेवल के करीब पहुंच गया है।"नए निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि यह शेयर जब तक 190 से नीचे है, तब तक इसमें पोजिशन लेने से बचनी चाहिए। इस स्तर से ऊपर जाने के बाद इसमें एंट्री की जा सकती है।

                SEPTEMBER 04, 2024 / 2:13 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च एनालिस्ट) प्रशांत तापसे ने कहा, "अधिक लिक्विडिटी, शेयर बाजार में जारी बुल रैली और हाल में कई आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग के चलते निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है।" उन्होंने कहा, "वाजिब वैल्यूएशन और बाजार में तेजी के माहौल के चलते अधिकतर आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की अच्छी मांग देखी जा रही है और फिर उनकी लिस्टिंग भी मजबूत हो रही है। इससे प्रमोटरों और निवेशकों को पूंजी जुटाने और निवेश करने का विश्वास मिला है।"

                  SEPTEMBER 04, 2024 / 1:53 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:SONA BLW PRECISION इस महीने 2000 करोड़ रुपये की QIP लाने की योजना- सूत्र

                  सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक SONA BLW PRECISION को इस महीने 2000 करोड़ की QIP लाने की योजना है। QIP पर फंड और निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कैपेक्स, अधिग्रहण पर रकम इस्तेमाल हो सकता है। कंपनी की Escorts Kubota से बातचीत जारी है। रेल इंजीनियरिंग डिवीजन खरीदने पर बातचीत जारी है।

                    SEPTEMBER 04, 2024 / 1:34 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:HAVELLS ने दो रेंज में लॉन्च किए मेडिटेट एयर प्यूरीफायर

                    HAVELLS ने मेडिटेट एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया है। प्यूरीफायर रेंज में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है। कमर्शियल और रेजिडेंशियल के लिए अलग साइज के एयर प्यूरीफायर्स लॉन्च किए है ।

                      SEPTEMBER 04, 2024 / 1:27 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Azad Engineering पर इनवेस्टेक की राय

                      विदेशी ब्रोकरेज इनवेस्टेक ने Azad Engineering पर 'Buy (खरीदें)' के साथ कवर करना शुरू किया है। उसका मानना है कि एयरोस्पेस कंपोनेंट्स बनाने वाली इस कंपनी के पास कई सालों की ग्रोथ के लिए एक मजबूत आधार है। इनवेस्टेक ने इस शेयर को 1,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 23 फीसदी अधिक है।

                        SEPTEMBER 04, 2024 / 12:57 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: ABB INDIA ने वायरलेस होम ऑटोमेशन सॉल्यूशन लॉन्च किया

                        वायरलेस होम ऑटोमेशन सॉल्यूशन लॉन्च किया है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 111.3 रुपये यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 7655 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                          SEPTEMBER 04, 2024 / 12:38 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:सरकार को घरेलू स्टील इंडस्ट्री को बचाने की कोशिश करनी चाहिए- NAVEEN JINDAL

                          NAVEEN JINDAL ने अपने आधिकारिक बयान मेंसरकार को घरेलू स्टील इंडस्ट्री को बचाने की कोशिश करनी चाहिए। देश में चीन के अलावा वियतनाम, दक्षिण कोरिया से बड़े पैमाने पर स्टील इंपोर्ट हो रहा है। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में भारत सरकार को भी जापान, US की तरह कदम उठाने चाहिए।

                            SEPTEMBER 04, 2024 / 12:30 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:FMCG शेयर लंबी अवधि में कराएंगे जोरदार कमाई- अभिजीत भावे

                            इक्विरस वेल्थ के प्रबंध निदेशक और सीईओ अभिजीत भावे ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ऑर्गनॉइज्ड रिटेल और ई-कॉमर्स की बढ़ती पहुंच के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ती डिस्पोजेबल आय एफएमसीजी कंपनियों के लिए वरदान की तरह हैं। ये कंपनियां भारत की विकास की कहानी का फायदा उठाने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं। उनका कहना है कि एफएमसीजी शेयर वोलेटाइल बाजार में स्थिरता भी प्रदान करते है, जिससे ये आकर्षक दीर्घकालिक निवेश विकल्प साबित होते है।

                            पूरी खबर यहां पढ़ें- FMCG शेयर लंबी अवधि में कराएंगे जोरदार कमाई, फार्मा में भी नजर आ रहा दम - इक्विरस वेल्थ के अभिजीत भावे

                              SEPTEMBER 04, 2024 / 12:09 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Arbour Investments ने प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी फर्म Justo Realfintech में खरीदी हिस्सेदारी

                              आर्बर इनवेस्टमेंट्स (Arbour Investments) ने 70 लाख डॉलर में प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी फर्म जस्टो रियलफिनटेक (Justo Realfintech) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है। 70 लाख डॉलर के अमाउंट में 50 लाख डॉलर इक्विटी के तौर पर और बाकी कर्ज के रूप में शामिल है। आर्बर इनवेस्टमेंट्स के फाउंडर चिराग मेहता ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस खरीद से कंपनी के चल रहे और आगामी निवेशों के साथ कई सिन​र्जीस अनलॉक होंगी।

                                SEPTEMBER 04, 2024 / 11:59 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे- उद्योग मंत्री

                                स्टील इंपोर्ट पर भारी उद्योग मंत्री का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि घरेलू स्टील मार्केट के हित के लिए चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में कदम उठाएंगे । चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे। घरेलू स्टील इंडस्ट्री को राहत देने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत करेंगे। चीन से स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 10-12% करने का प्रस्ताव रखेंगे। चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है।

                                  SEPTEMBER 04, 2024 / 11:48 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:चीन में Soda Ash की कीमतों में भारी गिरावट

                                  चीन में Soda Ash की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला। चीन में Soda Ash के दाम 1 महीने में 14% गिरे है। पिछले 3 दिन में Soda Ash के दाम 6% गिरे है।

                                    SEPTEMBER 04, 2024 / 11:26 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:MINDA CORP ने Sanco Connecting के साथ किया करार

                                    इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के उपकरण डेवलप करने के लिए Sanco Connecting के साथ करार किया है।

                                      SEPTEMBER 04, 2024 / 11:24 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:NATCO PHARMA ने eGenesis में किया निवेश

                                      कंपनी की कनाडा सब्सिडियरी ने अमेरिका की कंपनी eGenesis में $80 Lk का निवेश किया है।

                                        SEPTEMBER 04, 2024 / 10:53 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Aeron Composite का शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

                                        Aeron Composite Limited की 4 सितंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 125 रुपये से 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ। Aeron Composite का IPO 28 अगस्त को खुला था और 30 अगस्त को क्लोज हुआ।

                                          SEPTEMBER 04, 2024 / 10:42 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:आशीष क्याल की निफ्टी आउटलुक और रणनीति

                                          वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि पिछले 3 दिनों में निफ्टी ने अपनी गति खो दी है। पिछले सत्र में, कीमतों ने एक और दिन के लिए साइडवेज एक्शन दिखाया। सूचकांक ऊपरी छोर पर समेकित हो रहा है। फिलहाल, 25,180 से नीचे जाने पर चिंता बढ़ जाएगी कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि निफ्टी ने पिछले दिन के निचले स्तर को सुरक्षित रखा है। 25,361 (गैन) के लक्ष्य के साथ ट्रेंड पर सवार होने के लिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपने की सलाह होगी।

                                            SEPTEMBER 04, 2024 / 10:36 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:क्रूड में गिरावट से OMCS, पेंट, FMCG उछले

                                            क्रूड में गिरावट से OMCS और पेंट कंपनियां एक्शन में नजर आ रहे है। IOC, BPCL, HPCL 2 से 3 परसेंट तक ऊपर चढ़े है। इधर एशियन पेंट भी करीब ढ़ाई परसेंट उछला है। FMCG कंपनियों में भी एक्शन दिख रहा है।

                                              SEPTEMBER 04, 2024 / 10:32 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Paramatrix Tech IPO 4% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयर अपर सर्किट पर

                                              पैरामैट्रिक्स टेक के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 110 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 115.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.59 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Paramatrix Tech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                SEPTEMBER 04, 2024 / 10:04 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:GIC Re के शेयर 5% लुढ़का

                                                इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) के शेयर बुधवार 4 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि भारत सरकार इस कंपनी में अपनी 6.8 फीसदी तक हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। इस हिस्सेदारी को बेचने ते लिए एक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लॉन्च किया गया है। सरकार ने OFS के जरिए मूल रूप से 3.39 फीसदी बेचने का ऑफर दिया है, जिसमें अधिक बोली मिलने पर 3.39 और हिस्सेदारी बेचने का विकल्प शामिल है। कुल मिलाकर कंपनी की 6.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा सकती है।

                                                  SEPTEMBER 04, 2024 / 9:48 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Bajaj Housing Finance पर मैक्वेरी की राय

                                                  ब्रोकरेज मैक्वेरी ने बजाज फाइनेंस के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 6,300 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के 3 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 14 प्रतिशत कम है। यह कम टारगेट प्राइस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस में इक्विटी डायल्यूशन के कारण इक्विटी पर रिटर्न (RoE) में गिरावट के अनुमानों के चलते है। फर्म ने कहा, "हमारा अनुमान है कि IPO के माध्यम से जुटाई गई नई पूंजी के परिणामस्वरूप RoE मौजूदा 15 प्रतिशत से घटकर 12 प्रतिशत हो जाएगा।"

                                                    SEPTEMBER 04, 2024 / 9:17 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25,100 के आसपास खुला

                                                    बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 531.92 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 82,014.54 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी 177.35 अंक यानी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 25,102.50 के स्तर पर नजर आया।

                                                      SEPTEMBER 04, 2024 / 9:07 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:Kross IPO के लिए प्राइस बैंड सेट ₹500 करोड़

                                                      Kross IPO का 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। निवेशक 228-240 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। IPO में 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 6 सितंबर को ओपन होगा। IPO क्लोज होने के बाद शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

                                                        SEPTEMBER 04, 2024 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दिखी गिरावट

                                                        प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार मे गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 2,270.79 अंक यानी 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 80,284.65 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी 60.80 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 25219 के स्तर पर नजर आया।

                                                          SEPTEMBER 04, 2024 / 8:48 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                          F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं। एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉकआदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल शामिल है। वहीं एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर थे। एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक शून्य है।

                                                            SEPTEMBER 04, 2024 / 8:22 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी के लिए अनुज सिंघल की रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 25,000-25,100 (एक्सपायरी दिन का low, 10 DEMA) पर है । बड़ा सपोर्ट : 24,850-24,900 (20 DEMA) पर है। 10 DEMA के करीब खरीदारी की कोशिश करें और 20 DEMA का स्टॉपलॉस रखें। इंट्राडे ट्रेडर्स को दिन में आज 3-4 स्विंग मिल सकते हैं। पहली गिरावट में खरीदारी आएगी, दूसरी गिरावट बड़ी हो सकती है। इंट्राडे ट्रेडर्स हर स्विंग में 60-80 प्वाइंट पर मुनाफा लेने के लिए तैयार रहें। पोजिशनल नजरिये के लिए 24,800-25,100 दोबारा एंट्री का बेहतरीन जोन है। फिलहाल कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं, स्क्रीन पर कनफर्म होने का इंतजार करेंगे।

                                                              SEPTEMBER 04, 2024 / 8:10 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर अनुज सिंघल की राय

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में आज एल्गो पॉजिटिव टेक्स्चरहै। क्रूड में गिरावट और IT में कमजोरी बैंक निफ्टी के लिए पॉजिटिव हो सकती है। संभव है कि आज निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी कम गिरे। बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 51,300-51,400 (ऑप्शंस डेटा ) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट  51,100-51,200 (10 और 20 DEMA)पर है। अगर बैंक निफ्टी 51,200-51,300 होल्ड करें तो 51,100 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। बैंक निफ्टी को अभी सिर्फ इंट्राडे के लिए खरीदें। अगर बैंक निफ्टी ऊंचाई पर बंद होता है तो पोजिशनल तौर पर कैरी करें।

                                                                SEPTEMBER 04, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एंजेल वन के ओशो कृष्ण की राय

                                                                एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार के स्तरों में आज थोड़ा ही बदलाव हुआ। निफ्टी बिना किसी साफ रुझान के लगभग 90 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा। इसके अलावा मार्केट ब्रेड्थ इस समय बुल्स और बियर्स के बीच भारी रस्साकशी का संकेत दे रहा है।आगे निफ्टी के लिए 25200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 25100-25000 के रेंज के भीतर अगल बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25350-25400 पर पहला रजिस्टेंस इसके बाद 25500 पर अगल बड़ा रजिस्टेंस है। यहां से हमें हाई बीटा इंडेक्स बैंक निफ्टी की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। लंबे समय तक कंसोलीडेशन के बाद अब बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आ सकती है जिससे बाजार में नई तेजी आ सकती है। फिर भी निफ्टी में थकान के लक्षण को देखते हुए एक व्यावहारिक नजरिया अपनाना जरूरी है।

                                                                  SEPTEMBER 04, 2024 / 7:34 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: शेयरखान के जतिन गेडिया की राय

                                                                  शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज सपाट शुरुआत की और पूरे दिन कंसोलीडेट होकर 1 अंक की ममूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन की मदद से निफ्टी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी 25500 की ओर जाता दिख सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25160 - 25120 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी में ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी ने आखिरकार कुछ चमक दिखाई है और अब 51950 - 52000 के जोन की ओर बढ़ रहा है जो 61.82% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर के साथ मेल खाता है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 51300 - 51200 पर सपोर्ट है।

                                                                    SEPTEMBER 04, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:क्रूड 5% टूटा, $74 के नीचे फिसला ब्रेंट

                                                                    कच्चा तेल एक दिन में करीब 5% गिरा है। ब्रेंट का भाव 74 डॉलर के नीचे फिसला है। WTI में भी $70 के नीचे कारोबार कर रहा। दिसंबर 2023 के बाद निचले स्तरों पर कच्चे तेल का दाम पहुंचा है। अमेरिका, चीन के कामजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। बाजार में सप्लाई बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

                                                                      SEPTEMBER 04, 2024 / 7:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:GIC RE में OFS के जरिए सरकार बेचेगी 6.78% हिस्सा

                                                                      जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन RE में सरकार OFS के जरिए 6.78% हिस्सा बेचेगी । 6% डिस्काउंट पर 395 प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया है। नॉन रिटेल के लिए आज से ऑफर फॉर सेल खुलेगा।

                                                                        SEPTEMBER 04, 2024 / 7:09 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 1.45 लाख करोड़ रक्षा सौदों को मंजूरी

                                                                        डिफेंस में आत्मनिर्भर भारत का दम दिखा। DAC ने 1.45 लाख करोड़ के रक्षा सौदें को मंजूरी दी। घरेलू कंपनियों से फाइटर जेट,Future Ready Combat Vehicles समेत 10 सामान खरीदे जाएंगे।

                                                                          SEPTEMBER 04, 2024 / 7:09 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:3 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          3 सितंबर को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 82,555.44 पर और निफ्टी 1.10 अंक बढ़कर 25,279.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1909 शेयरों में तेजी आई, 1857 शेयरों में गिरावट आई और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                            SEPTEMBER 04, 2024 / 7:08 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।