Credit Cards

मई में 11 लाख करोड़ से ज्यादा शेयरों का लॉक-इन होगा खत्म, जानिए इनमें कौन से शेयर हैं शामिल

मई में 20 कंपनियों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इसके चलते करीब 11.39 लाख करोड़ शेयर बाजार में बिकने आएंगे। वैल्यू के आधार पर देखें तो स्विगी के सबसे ज्यादा शेयरों का लॉक-इन खुलेगा। स्विगी के 85 फीसदी आउटस्टैंडिंग शेयरों का लॉक-इन खुलेगा

अपडेटेड May 05, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
निवा बूपा के 189.75 करोड़ शेयरों का लाक-इन 13 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 712 करोड़ डॉलर है

मई में 11 लाख करोड़ से ज्याादा शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए आने वाले हैं। 20 कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है, इसके चलते ये शेयर बाजार में ट्रेडिंग को लिए उपलब्ध होंगे। किन शेयरों में कब और कितने का लॉक-इन खत्म होगा। आइए इस पर डालते हैं एक नजर। वैल्यू के आधार पर देखें तो स्विगी के सबसे ज्यादा शेयरों का लॉक-इन खुलेगा।

मई में खुलेगा लॉक-इन

मई में 20 कंपनियों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इसके चलते करीब 11.39 लाख करोड़ शेयर बाजार में बिकने आएंगे। वैल्यू के आधार पर देखें तो स्विगी के सबसे ज्यादा शेयरों का लॉक-इन खुलेगा। स्विगी के 85 फीसदी आउटस्टैंडिंग शेयरों का लॉक-इन खुलेगा। 05 मई को होनासा कंज्यूमर के 6.48 करोड़ शेयरों का लाक-इन-खुलेगा। इस शेयरों की कुल वैल्यू 19 करोड़ डॉलर है। वहीं, 06 मई को रेनबो चिल्ड्रेन्स के 2.03 करोड़ शेयरों का लाक-इन-खुलेगा। इस शेयरों की कुल वैल्यू 32 करोड़ डॉलर है। सेलो वर्ल्ड के 4.24 करोड़ शेयरों का लाक-इन 07 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 28 करोड़ डॉलर है। स्विगी के 189.75 करोड़ शेयरों का लाक-इन 13 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 712 करोड़ डॉलर है।


OMC stocks : क्रूड में तेज गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में जोरदार तेजी, जानिए क्या ब्रोकरेज की राय

निवा बूपा के 189.75 करोड़ शेयरों का लाक-इन 13 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 712 करोड़ डॉलर है। आधार हाउसिंग के 15.08 करोड़ शेयरों का लाक-इन 16 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 84 करोड़ डॉलर है। हेक्सावेयर टेक के 1.83 करोड़ शेयरों का लाक-इन 19 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 16 करोड़ डॉलर है। ZINCA लॉजिस्टिक्स के 9.87 करोड़ शेयरों का लाक-इन 21 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 49 करोड़ डॉलर है। पारादीप फॉस्फेट्स के 16.29 करोड़ शेयरों का लाक-इन 26 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 28 करोड़ डॉलर है। पारादीप फॉस्फेट्स के 8.11 करोड़ शेयरों का लाक-इन 28 मई को खुलेगा। इन शेयरों की कुल वैल्यू 63 करोड़ डॉलर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।