77% चढ़ सकता है Lodha Developers का शेयर, लेकिन इन बातों को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने किया सतर्क

Lodha Share Price: लोढ़ा की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) को एक बार फिर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मौजूदा लेवल से यह करीब 77% ऊपर चढ़ सकता है लेकिन कुछ बड़े रिस्क भी हैं। जानिए ये रिस्क क्या हैं और फिर बनाएं इसमें निवेश की स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
Lodha Developers के शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1,888 फिक्स किया है जो मूौजूदा लेवल से करीब 77% अपसाइड है।

Lodha Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट की उठा-पटक के बीच लोढ़ा की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयरों की चाल आज काफी सुस्त रही। आज यह लगभग आधे फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के दिए टारगेट के हिसाब से लोढ़ा के शेयरों की यह सुस्ती ने खरीदारी का बेहतर मौका बनाया है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.49% की बढ़त के साथ ₹1069.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.16% की बढ़त के साथ ₹1076.20 के भाव तक पहुंच गया था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 17 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1036 पर था। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 48.09% उछलकर 9 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1534.25 पपर पहुंच गया था जिससे फिलहाल यह 30.32% डाउनसाइड है।

Motilal Oswal ने क्या टारगेट फिक्स किया है Lodha का?

लोढ़ा के शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1,888 फिक्स किया है जो मूौजूदा लेवल से करीब 77% अपसाइड है। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि हेल्दी कलेक्शंस और बेहतर लेवरेज के दम पर कंपनी की प्रीसेल्स 22% की रफ्तार से बढ़ सकती है।


ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पुणे में इसके बिजनेस की मजबूत रफ्तार आगे भी जारी रहेगी और सालाना आधार पर सेल्स 40% की रफ्तार से बढ़ सकती है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जिक्र है कि कंपनी ने बेंगलुरु में अपना पायलट फेज पूरा कर लिया है और अब यह ग्रोथ फेज में है जिसके साथ ही इस दशक के आखिरी तक शहर में इसका 12% मार्केट पर कब्जा हो सकता है।

कंपनी दिल्ली एनसीआप में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है। रेंटल ग्रोथ में तेजी लाने के लिए यह कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। इस बीत पलावा भी सालाना आधार पर सेल्स को 20% बढ़ाने को तैयार है जिसे वित्त वर्ष 2026 के आखिरी तक ऐरोली कटई (Airoli Katai) के पूरा होने और चल रहे दूसरे इंफ्रा डेवलपमेंट से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि कंपनी को लगातार प्रोजेक्ट मिल रहा है और आगे भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है।

क्या हैं रिस्क?

लोढ़ा डेवलपर्स को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल काफी बुलिश है। इसके बावजूद कुछ रिस्क को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को सतर्क किया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की मांग में कमी, आने वाले प्रोजेक्ट्स के मोनेटाइजेशन में देरी और कारोबारी गतिविधियों में उम्मीद से धीमी गति से विस्तार से इसके कारोबार को झटका लग सकता है।

Sun Pharma के लिए अमेरिका से आई आफत! शेयरों में आई 3% की भारी गिरावट

AMC Stocks: SEBI की इस मंजूरी ने भरा जोश, HDFC AMC और Canara Robeco में आया 9% तक उछाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।