लंबी अवधि के निवेशकों को मार्केट में गिरावट से डरने की जरूरत नहीं, इन 5 स्टॉक्स में निवेश से होगी दमदार कमाई

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार तेजी के बाद यह मार्केट में आने वाला स्वाभाविक करेक्शन है। निवेशकों को यह समझने की जरूरत है। लंबी अवधि में स्टॉक मार्केट का रिटर्न शानदार रहने का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
बाजार में बड़ी गिरावट का इस्तेमाल लंबी अवधि के निवेश के मौके के रूप में किया जा सकता है।

स्टॉक मार्केट में गिरावट से निवेशक मायूस है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार तेजी के बाद यह मार्केट में आने वाला स्वाभाविक करेक्शन है। उनका यह भी कहना है कि हर बाजार में तेजी के बाद गिरावट आती है। निवेशकों को यह समझने की जरूरत है। लंबी अवधि में स्टॉक मार्केट का रिटर्न शानदार रहने का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है। निवेशक अगर लंबी अवधि में मोटी कमाई कमाई करना चाहते हैं तो वे गिरावट के इस मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश से लंबी अवधि में जोरदार कमाई हो सकती है।

Cera Sanitaryware

यह सेनिटरीवेयर मार्केट का जानामाना नाम है। कंपनी ने प्रीमियम और हाई-एंड प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। कंपनी की कोशिश टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पैठ बनाने की भी है। होटल इंडस्ट्री की तरफ से अच्छी डिमांड जारी है, जिससे कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी के शेयरों में निवेश से लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

Cello


सेलो ग्लासवेयर और ओपलवेयर में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। यह अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क भी बढ़ा रही है। दिसंबर में कंपनी के 20,000 MT कैपेसिटी वाले ग्लासवेयर प्लांट में उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। बीआईएस रेगुलेशन से सेलो जैसी कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद है। कंपनी ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर भी फोकस बढ़ाया है। इसका असर रेवेन्यू पर देखने को मिलेगा। लंबी अवधि में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है।

Saregama India

यह इंडिया का सबसे पुराना म्यूजिक लेवल है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 19 फीसदी है। इसके IP पोर्टफोलियो में 1,60,000 से ज्यादा गाने, 70 फिल्म्स और 45 डिजिटल सीरीज हैं। कंपनी फ्री से पेड-सब्सक्रिप्शन पर फोकस बढ़ा रही है। कंपनी ने अगले तीन साल के दौरान कंटेंट एक्विजिशन पर 10 अरब डॉलर इनवेस्ट करने का प्लान बनाया है। मॉनेटाइजेशन स्ट्रेटेजी पर फोकस बढ़ाने का फायदा कंपनी को मिलेगा। लंबी अवधि के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।

Senco Gold

कंपनी पूर्वी भारत में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसने पश्चिम और उत्तर भारत के मार्केट में भी उतरने का प्लान बनाया है। लैब में विकसित होने वाले डायमंड पर कंपनी के फोकस का फायदा मिलेगा। यह मार्केट को खुद को लाइटवेट और एवरीडे वीयर ज्वैवरी रिटेलर के रूप में भी स्थापित करने की कोशिश कर रही है। ब्रांडेड ज्वैलरी में ग्राहकों की बढ़ती का फायदा कंपनी को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता ई-स्कूटर, शेयर 9% चढ़े, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' की सलाह 

InterGlobe Aviation

यह एयरलाइंस कंपनी IndiGo ब्रांड नाम से सेवाएं देती है। एयरलाइंस मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बावजूद इसने अपनी मार्केट हिस्सेदारी बनाए रखी है। उधर, एविएशन मार्केट में भी अच्छी ग्रोथ दिख रहा है। इंडिया में लोग ट्रेन की जगह प्लेन से सफर कर रहे हैं। भविष्य में हवाई सेवाओं की मांग स्ट्रॉन्ग बने रहने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा फायदा इंडिगो को मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।