Credit Cards

Share Market: इंट्राडे में ढूंढ रहे हैं कमाई का मौका, जानिए ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर हो सकता है तगड़ा मुनाफा

अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से इंफोसिस में तेजी संभव है । 13 अक्टूबर कंपनी के Q2 की रिजल्ट डेट आएंगे

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है।

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. INFOSYS <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है। 13 अक्टूबर कंपनी के Q2 की रिजल्ट डेट आएंगे।


2. WIPRO <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है।

3. MGL <GREEN>

कंपनी ने मुंबई में CNG के दाम 6 और PNG के दाम 4 बढ़ाए है।

4. IGL <GREEN

जेफरीज के मुताबिक कंपनियां CNG के दाम बढ़ा सकती हैं। IGL 8/kg और 9/kg दाम बढ़ा सकती है

5. FSN ECOMMERCE <GREEN>

कंपनी 6 अक्टूबर को स्ट्रैटजिक ऐलान कर सकती है।

6. M&M FINANCIAL <GREEN>

Q2 में डिस्बर्समेंट ग्रोथ 4080 करोड़ रुपये रही है।

7. KIRLOSKAR ELECTRIC <GREEN>

कंपनी कर्नाटक में `95 करोड़ की जमीन बेचेगी ।

8.KEC INTERNATIONAL <GREEN>

कंपनी को 1407 करोड के नए ऑडर मिले है।

9. MUTHOOT FINANCE <GREEN>

कॉमेक्स पर सोने का भाव चढ़कर $1706 के पार निकला है।

10. SBI <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों से शेयर में तेजी की उम्मीद है।

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HIND ZINC (GREEN)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी बढ़कर 20.7 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा है। Q2 में रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 18% बढ़कर 2.46 Lk टन रहा है।

2-HIND COPPER (GREEN)

टेक्निकल चार्ट पर डबल बॉटम बना है।

3- VEDANTA (GREEN)

Q2 एल्युमिनियन प्रोडक्शन 2% बढ़कर 5.84 Lk टन (YoY)

घरेलू जिंक प्रोडक्शन 16% बढ़कर 1.89 Lk टन (YoY)

4- TATA STEEL (GREEN)

अमेरिका में कल BHP में 3.2% की तेजी रहे है। Q4 में मांग बढ़ने की उम्मीद से BHP चढ़ा है।

5- JSW STEEL (GREEN)

अमेरिका में कल स्टील शेयरों में अच्छी तेजी रही

6- JSPL (GREEN)

अमेरिका में कल स्टील शेयरों में अच्छी तेजी रही

7-- DELHIVERY (Red)

गोल्डमैन सैक्स ने डाउनग्रेड कर Neutral रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 520 रुपये से घटाकर 480 रुपये तय किया है।

8- MARICO (Red)

Q2 भारतीय कारोबार में लो सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही है।

9- INDUS IND BANK (Red)

Q2 में डिपॉजिट 15% बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रहा है जबकि Q2 में एडवांसेज 18% बढ़कर `2.59 Lk Cr हुआ।

10- D-MART (Green)

मॉर्गन स्टेनली ने Overweight की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,590 रुपये तय किया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।