Hydroelectric power project की पूरी हिस्सेदारी Renew Power को बेचेगी L&T

इस लेन-देन या बिक्री की कीमत 985 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Aug 12, 2021 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro(L&T) ने बुधवार को यानी आज ऐलान किया कि वह अपनी सहायक कंपनी एलएंडटी उत्तरांचल हाइड्रोपावर लिमिटेड (L&T Uttaranchal Hydropower Limited (LTUHPL) के स्वामित्व वाले रिवर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट (river hydroelectric power plant) के 3 x 33 मेगावाट (99 मेगावाट) में 100% हिस्सेदारी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड (Renew Power Private Limited) के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Renew Power Services Private Limited) को बेचेगी।

    यह विनिवेश non-core assets के विनिवेश और शेयरधारकों के पैसे को बढ़ाने के L&T फोकस का ही एक भाग है। ये लेन-देन customary closing conditions के पालने होने पूरा होगा और यह लेन-देन 30 सितंबर 2021 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। Reuters के हवाले से मिंट में छपी खबर के अनुसार इस लेन-देन या बिक्री की कीमत 985 करोड़ रुपये है।

    After The Bell: सपाट बंद हुआ बाजार, अब गुरुवार को क्या हो बाजार में निवेश रणनीति

    लार्सन एंड टुब्रो के पूर्णकालिक निदेशक डी के सेन (D K Sen, Whole-time Director, Larsen & Toubro) ने एसेट की बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कदम हमारे कुछ power development assets के मूल्य को अनलॉक करने और हमारे शेयरधारकों को लंबी अवधि के लिए पूंजी आवंटित करने के लिए उठाया गया है। यह कदम हमारे मुख्य क्षमता पर फोकस करने और ज्यादा asset-light organization बनने के लिए उठाया गया है।

    ReNew Power के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ सुमंत सिन्हा (Sumant Sinha, Founder, Chairman, and CEO of ReNew Power) ने अधिग्रहण के बारे में कहा कि यह एसेट पहले से ही ऑपरेशनल यानी कि चल रहा है इसलिए यह अधिग्रहण केवल हमारे लिए वैल्यू बढ़ाने वाला ही नहीं है बल्कि इसमें जोखिम भी कम है।

    शेयरों में उछाल को लेकर BSE की सख्ती से दिखी मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट, जानिये क्या है सर्कुलर 

    सिन्हा ने कहा कि यह ग्रिड को दृढ़ रूप से चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने की हमारी क्षमता को मजबूत करता है और हमारे पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण पोजीशन बनाते हुए हमारी solar and wind assets के लिए अच्छा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि हम भविष्य में और अधिक hydro assets का अधिग्रहण करना चाहेंगे क्योंकि ये renewable energy के लिए सबसे अच्छे स्रोत हैं।


    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Aug 11, 2021 6:03 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।