सरकार ने यूनियन बजट में म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों और शेयरों के निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के ट्रेडर्स के लिए सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स यानी एसटीटी बढ़ाया गया है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने की चर्चा बजट पेश होने से पहली चल रही थी। लेकिन, एक साथ तीन टैक्स बढ़ने का अंदाजा मार्केट को नहीं था। सवाल है कि क्या इस झटके के बाद निवेशक निवेश का प्लान बदल रहे हैं? जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच एक सर्वे किया। आइए इसके नतीजे जानते हैं।
80% लोगों ने कहा कि इससे असर नहीं पड़ेगा
सर्वे में शामिल 80 फीसदी से ज्यादा मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना था कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गैंस टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने से उनके इनवेस्टमेंट प्लान पर कोई असर नहीं पड़ा है। ज्यादातर लोगों ने कहा है कि मार्केट को लेकर अब भी उनका नजरिया पॉजिटिव है। सर्वे में शामिल करीब 65 फीसदी लोगों ने कहा कि बजट के बाद Sensex और Nifty का टारगेट रिवाइज करने का उनका कोई प्लान नहीं है।
एफएंडओ ट्रेडिंग में वॉल्यूम घटने की उम्मीद नहीं
सरकार ने कहा है कि एलटीसीजी और एसटीसीजी टैक्स में हुई बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है, जबकि डेरिवेटिव पर एसटीटी में वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू होगी। सरकार का कहना है कि पिछले कुछ सालों में डेरिवेटिव ट्रेड में जिस तरह से लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है वह चिंता पैदा करने वाली है। माना जाता है कि इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने एफएडओ ट्रेड पर एसीटीटी बढ़ाया है। लेकिन, सर्वे में शामिल ज्यादातर मार्केट पार्टिसिपेंट का कहना है कि एसटीटी बढ़ाने का एफएंडओ के वॉल्यूम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Ola Electric IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, 1 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए खुल सकता है इश्यू
निवेशकों लंबी अवधि के निवेश पर बढ़ा सकते हैं फोकस
एक भी पार्टिसिपेंट ने यह नहीं माना कि एसटीटी बढ़ने का असर एफएंडओ के वॉल्यूम पर पड़ेगा। 45 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, जबकि 55 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका असर हो सकता है। लेकिन, वे लिए इंतजार करो और देखों की पॉलिसी अपनाएंगे। हालांकि, पार्टिसिपेंट्स का यह कहना था कि एसटीसीजी टैक्स 15 से बढ़कर 20 फीसदी होने पर निवेशकों की सोच में बदलाव आ सकता है। वे लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर फोकस बढ़ा सकते हैं।