एक साल से गिर रहा था स्टॉक, अब सरकार से मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट; शेयरों में दिखी बड़ी हलचल

LTIMindtree PAN 2.0 News: दिग्गज आईटी फर्म LTIMindtree के स्टॉक ने पिछले 1 साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है। अब कंपनी को सरकार से PAN 2.0 प्रोजेक्ट मिला है। इससे LTIMindtree के शेयरों में हलचल दिखी है। जानिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट और LTIMindtree के शेयरों की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
PAN 2.0 प्रोजेक्ट मिलने की खबर का LTIMindtree के स्टॉक पर पॉजिटिव असर हुआ है।

LTIMindtree PAN 2.0 News: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes - CBDT) ने आयकर विभाग के महत्वाकांक्षी PAN 2.0 प्रोजेक्ट का जिम्मा आईटी फर्म LTIMindtree को सौंप दिया है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रोजेक्ट को अगले 18 महीनों में पूरा करना है। इसका मकसद PAN और TAN से जुड़ी सभी सेवाओं को एकीकृत करके अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाना है।

क्या है PAN 2.0

PAN 2.0 को एक पेपरलेस और वन-स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन के रूप में डिजाइन किया गया है। यह e-Filing पोर्टल, UTIITSL और Protean e-Gov पर अलग-अलग फैली सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाएगा। इस सिस्टम में PAN के आवेदन, अपडेट, करेक्शन, आधार-पैन लिंकिंग, री-इश्यू रिक्वेस्ट और ऑनलाइन वेरिफिकेशन जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


नवंबर 2024 में जारी एक PIB नोट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य PAN को अलग-अलग सरकारी डिजिटल सिस्टम्स में एक सामान्य पहचानकर्ता (Common Identifier) के रूप में स्थापित करना भी है। इसके तहत तेज और पेपरलेस प्रोसेसिंग के साथ-साथ सुरक्षित PAN Data Vault जैसे एडवांस डेटा सिक्योरिटी उपायों की व्यवस्था की जाएगी।

PAN 2.0 की मुख्य विशेषताएं

  • PAN और TAN से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए एकीकृत पोर्टल
  • पूरी तरह पेपरलेस और एनवायरमेंट-फ्रेंडली प्रोसस
  • नि:शुल्क पैन जारी करने की सुविधा और कम समय में सेवा प्रदान
  • यूजर की मदद के लिए विशेष हेल्पडेस्क और कॉल सेंटर
  • डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के लिए एडवांस प्रोटोकॉल

बेहतर होगा टैक्सपेयर्स का एक्सपीरियंस

सरकार की डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप यह अपग्रेड नागरिकों को बेहतर टैक्स अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे आयकर विभाग का कामकाज तेज और आधुनिक तरीके से हो पाएगा। साथ ही, टैक्सपेयर्स को एक ही मंच पर PAN से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी, जिससे पारदर्शिता और प्रक्रिया की रफ्तार दोनों में सुधार होगा।

LTIMindtree के शेयरों का हाल

इस खबर का LTIMindtree के स्टॉक पर पॉजिटिव असर हुआ है। सोमवार को स्टॉक लाल निशान में खुला था। लेकिन, PAN 2.0 प्रोजेक्ट मिलने के बाद उछाल आया। दोपहर 2.40 बजे तक स्टॉक 1.39% की तेजी के साथ 5,087.00 पर कारोबार कर रहा था। पिछले 1 साल में 5.62% और इस साल यानी 2025 में अब तक 10.34% नीचे आया है।

यह भी पढ़ें : Tata Group Stocks: 10 हिस्सों में टूटेगा यह टाटा शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।