Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक में आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर भी विचार हुआ और इसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पहली बार टाटा इंवेस्टमेंट के बोर्ड ने स्प्लिट को मंजूरी दी है। शेयरों के चाल की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.06% की बढ़त के साथ ₹6986.00 के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.58% उछलकर ₹7156.55 तक पहुंच गया था।
किस रेश्यो में टूटेंगे Tata Investment के शेयर?
जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ टाटा इंवेस्टमेंट के स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान हुआ है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने की मंजूरी दी है। टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर पहली बार स्प्लिट होंगे और कंपनी ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किए हैं। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी अपने मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज और ऑर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संबंधित कैपिटल क्लॉज में बदलाव करेगी। इन बदलावों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी लेनी होगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं हुआ है और कंपनी का कहना है कि शेयरहोल्डर्स से जरूरी मंजूरी लेने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर टाटा इंवेस्टमेंट का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.11% उछलकर ₹145.46 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 11.62% उछलकर ₹146.30 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी की ग्रोथ धमाकेदार रही। मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 287.86% बढ़ा यानी कि तिमाही आधार पर मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़ गया और रेवेन्यू की बात करें तो यह भी 8 गुना से अधिक बढ़ गया। मार्च 2025 तिमाही में इसे ₹145.46 करोड़ का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 28 अगस्त 2024 को ₹8075.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 36.27% फिसलकर 17 फरवरी 2025 को ₹5147.15 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से शेयरों में रिकवरी शुरू हुई और फिलहाल यहां से अब तक छह महीने में यह करीब 36% रिकवर हो चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।