Credit Cards

LTIMindtree Share: ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ने LTIMindtree के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 19 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 7400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
LTIMindtree के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं।

LTIMindtree के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6373.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस मामूली गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर को अपनी वॉचलिस्ट में रख सकते हैं। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,575 रुपये और 52-वीक लो 4,518.35 रुपये है।

कितना है LTIMindtree का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LTIMindtree के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 19 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 7400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी की संभावना है।


कैसे रहे LTIMindtree के तिमाही नतीजे

FY25 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1135 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1152 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

LTIMindtree का रेवेन्यू तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8,702 करोड़ रुपये है। कंपनी का रेवेन्यू मनीकंट्रोल के 9030 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 1,138 करोड़ रुपये के अनुमान के मुताबिक रहा।

EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन पिछली तिमाही के 14.7 फीसदी से तिमाही आधार पर बढ़कर 15 फीसदी हो गया, जो मनीकंट्रोल के 15 फीसदी के अनुमान के मुताबिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7 फीसदी था।

कैसा रहा है LTIMindtree के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में LTIMindtree के शेयरों में 11.49 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल अब तक शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में शेयरों में 18 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 317 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।