LTIMindtree के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म की मिलीजुली राय है। कंपनी के शेयरों में आज 27 नवंबर को 0.56 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6258.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.85 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 6575 रुपये और 52-वीक लो 4518.35 रुपये है। LTIMindtree मैनेजमेंट को मौजूदा डील की गति को बनाए रखने की उम्मीद है।