Credit Cards

Lupin Share Price: कमजोर मार्केट में भी चढ़ रहे थे शेयर, अमेरिकी चेतावनी ने आज बिगाड़ दी चाल

Lupin Share Price: दिग्गज एमएनसी फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
ल्यूपिन ब्रांडेड और जेनेरिक दवाइयां, एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स) तैयार करती है। (Image- Lupin)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Lupin Share Price: दिग्गज एमएनसी फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। कंपनी को महाराष्ट्र के तारापुर फैसिलिटी के लिए अमेरिकी दवा नियामक से चेतावनी मिली तो इसके चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ी। इसके चलते इंट्रा-डे में आज ल्यूपिन के शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 645 रुपये के भाव पर फिसल गए।

    हालांकि कारोबार बंद होने तक भाव में कुछ रिकवरी हुई और यह 654 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले चार कारोबारी दिनों में ल्यूपिन के शेयर करीब 3.4 फीसदी उछले थे जबकि उस दौरान बाजार में बिकवाली का दबाव था।

    Torrent Pharma Share Price: एक डील ने बढ़ाई शेयरों में हलचल, मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी 


    क्या है पूरा मामला और कंपनी की प्रतिक्रिया

    कंपनी ने अमेरिकी दवा नियामक की चेतावनी की जानकारी आज शेयर बाजारों को दी है। जानकारी के मुताबिक ल्यूपिन को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने तारापुर फैसिलिटी के वार्निंग लेटर दिया है। यह वार्निंग लेटर 22 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 के बीच एफडीए के निरीक्षण के बाद आया है।

    Google Search में आपका पर्सनल फोन नंबर दिखने पर तुरंत मिलेगा एलर्ट, आने वाले हैं ये खास तगड़े फीचर्स

    हालांकि कंपनी का मानना है कि इस वार्निंग लेटर से सप्लाई या इस फैसिलिटी के ऑपरेशनल रेवेन्यू पर असर नहीं होगा। कंपनी ने आगे कहा कि वह अमेरिकी एफडीए का आपत्तियों को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेगी।

    720 रुपये का है टारगेट प्राइस

    ल्यूपिन को एफडीए से जो आपत्तियां मिली हैं, अगर वह दूर हो जाती हैं तो एक बार फिर इसके शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख सकता है। पिछले महीने 11 अगस्त को घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसकी होल्ड रेटिंग को बरकरार रखते हुए 720 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी थी यानी करीब 10 फीसदी अपसाइड।

    Short Term Stock Tips: महज एक महीने में 9% रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस एनबीएफसी में दी निवेश की सलाह

    एक्सपर्ट्स ने इसे होल्ड रेटिंग इसलिए दिया है क्योंकि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है, यह नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है और यह अपने भारतीय कारोबार को तेजी से बढ़ा रही है। ल्यूपिन ब्रांडेड और जेनेरिक दवाइयां, एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स) तैयार करती है। इसके दुनिया भर में 18 मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स और 9 आरएंडडी साइट्स हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।