Credit Cards

Torrent Pharma Share Price: एक डील ने बढ़ाई शेयरों में हलचल, मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी

Torrent Pharma Share Price: एक सौदे के चलते टोरेंट के शेयर फिसल गए लेकिन फिर इसमें खरीदारी का मजबूत रूझान दिख रहा

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
Torrent Pharma क्यूरेश्यो को 2 हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इससे पहले जो सौदे किए हैं, उसके मुकाबले यह महंगा है लेकिन कंपनी को पोर्टफोलियो में तगड़ा क्रॉस लीवरेज मिलेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Torrent Pharma Share Price: टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) की दिग्गज एमएनसी फार्मा कंरनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) डर्मेटोलॉजी की दिग्गज कंपनी क्यूरेश्यो हेल्थकेयर (Curatio Healthcare) को खरीदेगी। इस खरीदारी के बाद टोरेंट का डर्मेटो फील्ड में हिस्सेदारी बढ़ेगी और इस सेग्मेंट में वह 21वें स्थान से 10वें स्थान पर आ जाएगी।

    हालांकि शुरुआत में इस सौदे को लेकर कल बुधवार को निवेशकों का निगेटिव रूझान दिखा था लेकिन फिर यह संभला और खरीदारी बढ़ी। इसके शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख रहा है। बुधवार को सुबह 09:30 बजे टूटकर यह बीएसई पर 1476.70 रुपये पर आ गया था लेकिन फिर यह संभला और आज बीएसई पर 1549 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इस सौदे को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है और 1771 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    Google Search में आपका पर्सनल फोन नंबर दिखने पर तुरंत मिलेगा एलर्ट, आने वाले हैं ये खास तगड़े फीचर्स


    सौदे को लेकर क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव

    टोरेंट फार्मा क्यूरेश्यो हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का 2 हजार करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर रही है। घरेलू ब्रोकेरज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी ने इससे पहले जो सौदे किए हैं, उसके मुकाबले यह महंगा है लेकिन कंपनी को पोर्टफोलियो में तगड़ा क्रॉस लीवरेज मिलेगा। क्यूरेश्यो बाल, नाखून और स्किन से जुड़ी दिक्कतों (डर्मेटोलॉजी) में दिग्गज कंपनी है और इसका 84 फीसदी रेवेन्यू कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी से आता है।

    TIME100 Next: आकाश अंबानी टाइम के उभरते सितारों की सूची में, भारत से शामिल होने वाले इकलौते शख्स

    टोरेंट फार्मा के दावे के मुताबिक इसे खरीदने के बाद की उसकी डर्मा मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी और इस सेग्मेंट में 21वें स्थान से 10वें स्थान पर आ जाएगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक टोरेंट को इससे फायदा मिलेगा लेकिन अधिक ब्याज डेप्रिसिएशन/एमॉर्टाइजेशन चार्जेज के चलते इसका ईपीएस (प्रति शेयर आय) कम होगा। इस कारण इसके टारगेट प्राइस में मामूली कटौती कर 1771 रुपये से 1769 रुपये किया गया है। हालांकि खरीदारी की रेटिंग बरकरार है।

    Short Term Stock Tips: महज एक महीने में 9% रिटर्न, एक्सपर्ट ने इस एनबीएफसी में दी निवेश की सलाह

    एक साल के निचले स्तर से 25% मजबूत

    टोरेंट फार्मा के शेयर इस साल अब तक 4 फीसदी से अधिक टूटे हैं। पिछले साल 31 दिसंबर को यह 1652.23 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर था। उसके बाद इसमें बिकवाली रही और 12 मई 2022 को यह 1,242.50 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि उसके बाद टोरेंट फार्मा में खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 25 % मजबूत हो चुका है।  आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर इसमें 14% मुनाफा कमाया जा सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।