बाजार के लिए मैक्रो सेटअप हुआ काफी अच्छा, अच्छे वैल्यूएशन वाले शेयरों पर रखें फोकस- गुरमीत चड्ढा

गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार की ओवरऑल ब्रेंथ अच्छी नजर आ रही है। जहां अर्निंग बेहतर आ रही है और वैल्यूएशन अच्छे है। उन शेयरों में एक्शन साफ नजर आ रहे है। मैक्रो सेटअप भी काफी अच्छा है। बाजार का सेकेंड हाफ काफी अच्छा रह सकता है

अपडेटेड May 14, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
गुरमीत चड्ढा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर बैंक में लीडर बैंकों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी। जैसे आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 4-5 सालों में लीडरशिप बिल्डअप किया है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि बाजार की ओवरऑल ब्रेंथ अच्छी नजर आ रही है। जहां अर्निंग बेहतर आ रही है और वैल्यूएशन अच्छे है। उन शेयरों में एक्शन साफ नजर आ रहे है। मैक्रो सेटअप भी काफी अच्छा है। बाजार का सेकेंड हाफ काफी अच्छा रह सकता है। डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में फिर से मोमेंटम लौटा है। डिफेंस सेक्टर में सोलार इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजी, भारत इलेक्टोनिक्स, एचएएल का शेयर हमारे पोर्टफोलियो में मौजूद है। बजट एलोकेशन तो बढ़ेगा ही । साथ ही इंटरनेशनल एक्सपोर्ट ऑर्डर्स भी बढ़ने की भी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही है। इस सेक्टर में अपॉर्चुनिटी तलाशने के लिए आपको उन शेयरों पर ध्यान देना होगा जिनके वैल्यूएशन अच्छे है। क्योंकि इस सेक्टर के वैल्यूएशन काफी मंहगे है। इस सेक्टर में शॉर्ट टर्म के लिए वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है लेकिन अगर आपका नजरिया 2-3 सालों का है तो यह सेक्टर अच्छे रिटर्न देगा।

इन सेक्टर पर रखें नजर

एनर्जी स्पेस, कैपिटल मार्केट प्ले स्पेस में वैल्यूएशन कंफर्ट नजर आ रहा है। कैपिटल मार्केट प्ले में काफी अच्छा करेक्शन देखने को मिला है। बीएसई को छोड़कर अगर इस स्पेस में CDSL, CAMS के शेयर देखें तो इनमें अच्छी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि चुनिंदा बैंकिंग औऱ एनबीएफसी अच्छे लग रहे है।


आईटी सेक्टर में न्यूट्रल नजरिया बना हुआ है। यूएस में आईटी कंपनियों के लिए थोड़ी मुश्किल रह सकती है। चुनिंदा आईटी कंपनियों में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि चुनिंदा सेमीकंडक्टर शेयरों में निवेश संभव है। केमिकल शेयरों में वैल्यूएशन काफी अच्छे हुए है।

लीडर बैंक शेयरों पर लगाए दांव

प्राइवेट सेक्टर बैंक पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर बैंक में लीडर बैंकों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी। जैसे आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 4-5 सालों में लीडरशिप बिल्डअप किया है। हालांकि शेयर भले इतनी तेजी से ना चढ़ा हो, लेकिन यह शेयर आगे लीड कर सकता है। वहीं एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक का शेयर भी लंबी अवधि के लिए काफी अच्छा लग रहा है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।