Macrotech Developers share price: मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर आज गुरूवार 14 सितंबर को 2 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। हायर वॉल्यूम में ट्रेडिंग होने और रियल-एस्टेट डेवलपर के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक आने से शेयर में उछाल नजर आया। आज एनएसई (NSE) पर दोपहर 12.30 बजे, मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक 1.61 प्रतिशत या 12.75 रुपये की बढ़त के साथ 806.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक महीने में औसतन 15 लाख शेयरों की तुलना में दोनों एक्सचेंजों पर कंपनी के लगभग 19 लाख शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में करीब 46 प्रतिशत की तेजी नजर आई है।
अप्रैल से जून तिमाही के अपने नतीजों में, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने रेवन्यू में सालाना आधार पर 39.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,617 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया था। इसी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.94 प्रतिशत घटकर 179 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 300 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई।
जेफरीज ने कंपनी के स्टॉक पर 860 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदारी' करने की सिफारिश की है।
शेयर प्राइस में अपसाइड की संभावना को देखते हुए, ब्रोकरेज ने कहा, “चालू वित्त वर्ष के लिए प्री-सेल्स और कैश कलेक्शन लक्ष्य ट्रैक पर नजर आ रहा है। कर्ज में कटौती किये जाने के बाद भी, कंपनी के मैनेजमेंट को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक अतिरिक्त कैश सरप्लस होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
रेजिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स बनाने में एक्सपर्ट्
बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) रियल एस्टेट डेवलपमेंट और निर्माण का कारोबार करती है। कंपनी आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स बनाने में माहिर है। इन प्रोजेक्ट्स में आवासीय परिसर, कार्यालय और रिटेल डेवलपमेंट्स शामिल हैं।
आज यानी 14 सितंबर 2023 को बाजार बंद होने पर Macrotech Developers का शेयर एनएसई पर ये शेयर 0.89 प्रतिशत या 7.05 अंक चढ़कर 800.50 के स्तर पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 821.20 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 355.50 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 79345 का लो और 821.20 का हाई स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)